एक बार फिर लाये हैं बच्चा भैय्या आपके लिए एक्सक्ल्यूसिव इंटरव्यू. टहलते-टहलते इस बार वह चेन्नई की ओर निकल गए थे, जहाँ ‘जल्लीकट्टू’ का बवाल चल रहा था. उनके जाते-जाते जल्लीकट्टू का मामला तो ठंडा हो गया था, किन्तु अचानक से पता चला कि वहां के मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम का ‘कड़ाही पनीर’ बनाने की कोशिश हो रही है!
इंटरव्यू तो वह पनीरसेल्वम का ही लेना चाहते थे, किन्तु दबंग शशिकला के ‘ख़ास’ विधायक उनको धकियाते हुए ‘पोएस गार्डन’ ले गए. बच्चा भैय्या को शशिकला के चरणों में झुकने का इशारा किया गया, लेकिन इस ‘सत्यमेव जयते’ टाइप पत्रकार ने उस इशारे को अनदेखा कर दिया. फिर क्या था, साउथ इंडियन फिल्मों के मुस्टण्डे विलेन्स की तरह दो विधायक बच्चा भैय्या की गर्दन पकड़कर शशिकला के चरणों में झुका चुके थे…
Sasikala Politics in Tamil Nadu, Hindi Satire, Sasikala (Pic: IndianExpress)
यह सब कुछ पलक झपकते घटित हो गया था.
खैर, दुःखती गर्दन के साथ बच्चा भैय्या ने सवाल-जवाब शुरू किया
बच्चा भैय्या: … तो पनीर खाना पसंद है आपको?
शशिकला: पनीर खाना किसे पसंद नहीं होता है. आप इंटरव्यू ले रहे हैं, किन्तु आप बताइये, आपको पनीर पसंद है कि नहीं? मसाले में लपेट कर पनीर खाने की बात ही कुछ और है. यही करने वाली हूँ मैं ..
बच्चा भैय्या: इतनी जल्दी क्या थी आपको सीएम बनने की?
शशिकला: जल्दी कहाँ, 36 साल इन्तजार किया और आपको जल्दी लग रही है. बॉलीवुड का वो गाना नहीं सुना ‘इन्तेहाँ हो गयी इन्तजार की’ … बच्चा जी, इतने सालों तक जयललिता जैसी ‘अम्मा’ के पीछे लगे रहना आपको ‘जल्दी’ लगे तो क्या कह सकती हूँ. ताउम्र इन्तेजार किया है मैंने…!!
बच्चा भैय्या: अम्मा की नेचुरल मौत पर सवाल उठ रहे हैं?
शशिकला: ये सब विरोधियों की साजिश है. अरे अस्पताल में थीं वह, बीमार थीं … उनका भारत, ब्रिटेन के डॉक्टर्स ने इलाज किया. अब कौन सी नेचुरल मौत चाहिए उन्हें! मैं तो कह रही हूँ, सबकी जली हुई है, इसलिए सब मिलकर शशिकला के खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं. पनीरसेल्वम अब कह रहे हैं कि उन्हें 75 दिनों तक अम्मा से मिलने नहीं दिया गया, लेकिन मैं पूछती हूँ कि तब उनके मुंह में ‘दही’ जमी थी क्या? अब सब मौका देखकर ‘चौका’ मारने की फ़िराक में हैं, किन्तु मैं भी कोई कच्ची खिलाड़ी नहीं हूँ!
Sasikala Politics in Tamil Nadu, Sasikala Age (Pic: IndianExpress)
बच्चा भैय्या: अम्मा की भतीजी दीपा बगावत के मूड में हैं?
शशिकला: हाँ, जब तक अम्मा जीवित थीं, तब तक तो उसका अता पता नहीं था. अब उसे लगने लगा है कि अम्मा की रिश्तेदार बनकर वह राजनीति कर लेगी. दुःखी तो मैं अम्मा से भी हूँ… काश कि जाते-जाते वह मुझे ही सीएम की जिम्मेदारी दे जातीं… लेकिन नहीं, उन्हें भी तो ‘पनीर’ पसंद था!
बच्चा भैय्या: अब पनीरसेल्वम की बगावत से कैसे निपटेंगी?
शशिकला: पनीरसेल्वम चाय वाले हैं तो बीजेपी के ‘सीनियर चाय वाले’ ने उन्हें भड़काया है. सब जानती हूँ मैं… इसीलिए पतिदेव को दिल्ली भेजा है. वह कपिल सिब्बल से मिल रहे हैं… शायद कोई ‘जीरो लॉस थियरी’ समझा दें वह!
बच्चा भैय्या: पनीरसेल्वम कहते हैं ‘अम्मा’ की आत्मा ने उनसे बात की?
शशिकला: कुछ दिन रुकें पनीरसेल्वम, खुद उनकी आत्मा भी उनसे बात नहीं करेगी. इतना बड़ा धोखेबाज मैंने अपने जीवन छोड़िये, इतिहास में नहीं देखा. कभी पनीर ‘भीष्म’ की तरह शपथ लेकर कहते थे कि वह ‘सिंहासन’ की रक्षा करेंगे … आखिर, उनके लिए अम्मा, चिनम्मा में क्या अंतर है? वैसे भी, उन्हीं ने “लेडीज फर्स्ट” कहकर सीएम की सीट खाली किया था. वैसे, अम्मा की आत्मा ने मुझसे भी बात की और कहा कि इस पनीर को मसाले में लपेट कर खा जाऊं.
बच्चा भैय्या: काफी विधायक आपके साथ हैं, क्योंकि टिकट बांटने में आपकी लंबे समय से भूमिका रही है?
शशिकला: विधायक मेरे साथ इसलिए हैं, क्योंकि वह पार्टी के प्रति वफादार हैं. वह जानते हैं कि पार्टी को शशिकला ही नेतृत्व दे सकती हैं तो सरकार शशिकला के हाथ में ही सुरक्षित रहेगी. सब अपनी मर्जी से मेरे साथ हैं. (फुसफुसाते हुए).. वैसे जिसने मेरे खिलाफ बगावत की, उसकी तो … ..
बच्चा भैय्या: अगर सब अपनी मर्जी से आपके साथ हैं तो फिर विधायकों को आपने किसी सीक्रेट प्लेस पर क्यों भेजा…
शशिकला (बात काटते हुए): तो क्या करती मैं? एक तो महिलाएं इस देश में आगे बढ़ नहीं पा रही हैं, ऊपर से मेरे जैसी कोई महिला कोशिश भी करती है तो उसकी टांग खींच दी जाती है. अब देखिये ना, जैसे ही मुझे शपथ लेना था, राज्यपाल महोदय राज्य से गायब हो गए. मैं सब समझती हूँ, अम्मा की सहेली रही हूँ! ये सब साजिश है मेरे खिलाफ विधायकों को भड़काने की. इसीलिए सबको बंधक … मेरा मतलब … संभालकर कहीं गुप्त जगह पहुंचा दिया.
Sasikala Politics in Tamil Nadu, O Paneerselvam (Pic: IndianExpress)
बच्चा भैय्या: ये डीएमके वाले बड़ा फड़फड़ा रहे हैं?
शशिकला: खुद का परिवार तो इनसे संभलता नहीं है. एक वो बुड्ढा है ‘काला चश्मा’ लगाकर… कबर में पाँव लटके हैं, लेकिन उससे पुत्र मोह नहीं छूटता… एक बार सीएम बन जाऊं फिर अम्मा की तरह ही इन सबको ‘घसीटकर’ …
बच्चा भैय्या: कहा जा रहा है कि पार्टी कॉडर आपके साथ नहीं है?
शशिकला: ये पार्टी कॉडर क्या होता है? जब ‘अम्मा की आत्मा’, उनका ‘पोयस गार्डन’ मेरे साथ है तो पार्टी कॉडर कौन होता है मुझे रोकने वाला… अम्मा ने मुझे सालों तक दिल से चिपकाये रखा, अब पार्टी कॉडर को भी मुझे मन मारकर ही सही, अपना लेना चाहिए. वैसे, उनके पास ‘एक ही रास्ता’ है, अन्यथा पार्टी छोड़कर …
बच्चा भैय्या: सुप्रीम कोर्ट में आय से अधिक संपत्ति मामले में खिलाफ फैसला आया तो ..?
शशिकला: बताया तो आपको… मेरे पति दिल्ली में कपिल सिब्बल के पास गए हैं न! वह जब 2 जी स्पेक्ट्रम में ‘जीरो लॉस थियरी’ निकाल सकते हैं, सुब्रत रॉय सहारा का केस लड़ सकते हैं तो फिर मेरा भी कल्याण कर सकते हैं. यदि मेरे खिलाफ फैसला आया भी, तो पनीर की बजाय किसी दूसरी ‘सब्जी’ को पकाऊंगी.
बच्चा भैय्या: चुनाव आयोग भी कुछ नियमों की बात कह रहा है?
शशिकला: हाँ, सुना है. वह अरविन्द केजरीवाल जैसों से ही ठीक रहता है. वो कहा था न अरविन्द ने पिछले हफ्ते उसे ‘बेहया और बेशरम’… तो फिर आप समझ लो! यूं तो आयोग ने इस संबंध में हमारी पार्टी को नोटिस जारी करते हुए मुझे महासचिव बनाने के जुड़े प्रस्ताव की कॉपी सहित दूसरे विवरण मांगे हैं, तो यह विवरण दे देंगे उन्हें. ज्यादा परेशान करेंगे तो केजरीवाल को संपर्क करूंगी.
और हाँ, अब काफी हो गए सवाल-जवाब… चलती हूँ, सीएम बनने की तैयारी करनी है. न जाने सीनियर/ जूनियर चाय वाले कौन सी चालें चल दें. वैसे बच्चा, तुम इंटरव्यू जरा ठीक से लगाना…
हाँ, हाँ… अपनी गर्दन सहलाते हुए बच्चा भैय्या जल्दी से बोल पड़े!
Sasikala Politics in Tamil Nadu, Hindi Satire, O Paneerselvam, BJP Angle (Pic: IndianExpress)
Web Title: Sasikala Politics in Tamil Nadu, Hindi Satire
Keywords: Assembly Members, Politics, Jaylalithaa, Amma, South Indian States, O Panneerselvam, Controversial Hindi Articles, Death Controversy, Exclusive Interview, Fake Talk in Hindi, Bachcha Bhaiyya, Fake Interviews in Hindi, Satire