यूपी में मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का इंटरव्यू लेने पहुंचे बच्चा भैय्या को उनके समर्थकों ने यह कहकर भगा दिया कि सरकार का अभी ‘हनीमून पीरियड’ चल रहा है, छः महीने के बाद कुछ पूछियेगा. अभी महंथ जी के संगी-साथियों से बच्चा भैय्या कोई तर्क देते ही कि चचा रामगोपाल यादव का भी टीवी पर बयान आ गया कि छः महीने बाद ही योगी सरकार के बारे में वह कुछ बोलेंगे.
अब करें तो का करें, इंटरव्यू तो लेना ही था किसी का. अपने संपादक को वह किसी बाहुबली का इंटरव्यू लाने का वादा कर चुके थे… बाहुबली, बाहुबली… कहाँ से…
आ… असली न सही, परदे के बाहुबली का ही इंटरव्यू ले लेते हैं.
आइडिया आते ही उछल पड़े बच्चा भैय्या. वैसे भी राजामौली साहब ‘बाहुबली 2’ का प्रचार प्रसार करने में जुटे ही हैं. फटाफट अपॉइंटमेंट फिक्स हुई और पहुँच गए उनके ऑफिस.
वहां राजामौली साहब के ऑफिस में बाहुबली, कटप्पा, भल्लाल देव, देवसेना, शिवगामी सहित दूसरे कलाकार उदास बैठे थे. खुद राजामौली साहब के चेहरे पर भी बारह बज रहे थे.
बच्चा भैय्या को बड़ा अजीब लगा कि बाहुबली, जिसकी धूम चहुंओर मची है, जिसका कटप्पा राष्ट्रीय चरित्र बन चुका हो और उसने बाहुबली को क्यों मारा, राष्ट्रीय सवाल बन चुका हो, उसकी टीम उदास…!
बिना फॉर्मेलिटी के ही पूछ बैठे कि ‘इतने सारे बाहुबली लोग उदास क्यों हैं’?
बाहुबली (प्रभास): मैं ही जवाब दे देता हूँ. बात ये है बच्चा जी कि हमारी फिल्म की चर्चा पूरे देश में चल ही रही थी. ट्रेलर तो आपने देखा ही होगा, कितना धमाल मचा रहा था, करोड़ों लोग देख चुके हैं. तब तक यूपी में असली बाहुबली को सीएम बना दिया. वो सीएम बनते ही राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छा गए हैं. हम सब इसीलिए चिंतित हैं कि कहीं ‘चार्म’ कम ना…
बच्चा भैय्या: अरे ऐसे कैसे कम होगा चार्म? कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, अभी भी सबके दिमाग में यह क्वेशन है. तो बताए दीजिये न हमें ‘कटप्पा’ ने…
कटप्पा (सत्यराज): देखो बच्चा, तुम पत्रकार तो तेज हो, लेकिन ई बात हमने अपने घरवालों तक को नहीं बताई. पर तुम इतने मन से पूछ रहे हो तो जरूर बताएंगे, लेकिन इंटरव्यू के अंत में. शुरू में ही बता देंगे तो तुम फेसबुक लाइव अपडेट कर दोगे और हमारी फिल्म के बारे में बात नहीं हो पायेगी. इसलिए पहले पूरा इंटरव्यू लो.
बच्चा भैय्या: बात तो समझदारी वाली है, लेकिन भूलियेगा नहीं कि आपने इंटरव्यू के अंत में… खैर, ‘बाहुबली 2 – दी कन्कलूजन’ के बारे में कुछ बताइये.
राजामौली: देखो सीधे-सीधे बता देंगे तो मजा ख़राब हो जायेगा. इसलिए कुछ यूं समझो बच्चा जी कि 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी थी न केंद्र में वह ‘बाहुबली- दी बिगिनिंग’ थी और 2017 में उतने ही धमाकेदार तरीके से यूपी में योगी की सरकार बनी वह ‘बाहुबली 2 – दी कन्कलूजन’ है.
बच्चा भैय्या: ये तो गोल-गोल घुमा रहे हैं आप. कुछ करेक्टर्स के बारे में खुलकर बताइये? जैसे ई हंक ‘भल्लाल देव’ का का होगा इस कनक्लूजन में?
भल्लाल देव (राणा दग्गुबाती): सबे जानते हैं कि ई दोसरका पार्ट में हमार कुल हंकई भुला जायेगी, जैसे अखिलेश की भुला गयी अभिये अभी… पर रंग खूब जमेगा ओसे पहले और ‘भौजी’ पर डोरा भी डालेंगे. बाद में उ बाहुबली भैया से कह देंगी और अइसे कहानी आगे बढ़ेगी. अब ई मत पूछियेगा कि बाहुबली भैया के बेटे ने हमें ठोका क्यों?
बच्चा भैय्या: आप की लैंग्वेज तो बॉलीवुडिया होते होते भोजपुरिया हो गयी जी. क्या इरादा है आगे?
भल्लाल देव: देखिये, बॉलीवुड में साइड रोल करे रहे हैं और थोड़ा लैंग्वेज इम्प्रूव कर लिए तो पवन सिंह और खेसारी के संगे… बूझ रहे हैं न.
बच्चा भैय्या: कुछ महिला चरित्रों के बारे में बताइये. देवसेना का क्या किरदार है इस कंक्लूजन में?
देवसेना (अनुष्का शेट्टी): बच्चा भैय्या को नमस्कार. पिछले पार्ट ‘दी बिगिनिंग’ में हमको बुढ़िया बना दिए थे राजामौली और पंछियों को बोलने कहीं और भेज दिए थे. इस फिल्म में उसकी कोर कसर निकाल लेंगे हम. वैसे इस पार्ट में हमही हम हैं. यूपी चुनाव में स्मृति ईरानी को तो रोक दिए थे, लेकिन पार्ट 2 में हम नहीं रुकेंगे.
Why Kattappa killed Bahubali, Fake Interview in Hindi (Pic: comingtrailer.com)
बच्चा भैय्या: शिवगामी देवी का किरदार पार्ट 1 में बड़ा रूतबेदार दिखा था. इसमें…
शिवगामी (राम्या कृष्णन): आपको सोनिया गाँधी याद हैं न… पूरी कहानी इशारे में समझियेगा. यूपीए के पहले पार्ट में जैसे उन्होंने दौड़ धुप कर कांग्रेस को खड़ा किया, वैसे पार्ट 1 में मैंने भी किया. अब पार्ट 2 में वह पुत्र मोह में पड़कर… तो मैंने भी. बाकी कहानी नहीं बताउंगी आपको. ही ही ही 🙂
बच्चा भैय्या: बिज्जलदेव जी बड़े ख़ास रोल में थे पहले भाग में… तो दूसरे भाग में यह क्या करने वाले हैं?
बिज्जल देव (नासर): देखो अमर सिंह से मेरी तुलना मत करना. वैसे इस दूसरे भाग में मैंने ही चढ़ाया उतारा है भल्लाल को. पार्टी और राज्य बर्बाद हो तो हो, लेकिन अपने तो अपने होते हैं.
बच्चा भैय्या: अब तो बता दो ‘कट्टप्पा ने क्यों मारा इतने अच्छे बाहुबली को?
राजामौली: इस देश में पहली बार अच्छे लोग मारे गए हैं क्या? बस इसीलिए कटप्पा ने बाहुबली को मारा. अब मामला सीरियस हो जायेगा बच्चा भैय्या. सुनना है तो सुनिये… इस देश में जहाँ बेटियों को पैदा होने से पहले मार दिया जाता हो, वहां अगर कटप्पा ने बाहुबली को मार दिया तो आश्चर्य कैसा? अपनी आवाज़ उठाने से पहले ही जहाँ लोग ख़ामोश कर दिए जाते हों, वहां बाहुबली के मारने पर आश्चर्य कैसा?
ही, ही, ही…. 🙂
सीरियस मत होइए जियादा… बढ़िया सा इंटरव्यू छापिए और बाहर किसी को मत बताइयेगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.
बिचारे बच्चा भैय्या अब अपना क्वेश्चन ही भूल चुके थे कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. उनके दिमाग में तो वही घूम रहा था जो राजामौली ने इंटरव्यू के आखिर में कह डाला.
पर है शातिर निर्देशक, बताया नहीं कि आखिर क्यों… चलो देख कर पता कर लेंगे, अब कुछ ही दिन तो बचा है परदे की बाहुबली का राज खुलने में!
Web Title: Why Kattappa killed Bahubali, Fake Interview in Hindi
Keywords: Bahubali and Indian Politics, Real Bahubali, Yogi Adityanath, Bahubali 2: The Conclusion, Prabhas, Rana Daggubati, S S Rajamouli, Sakshatkar, Hindi Satire, Bachcha Bhaiya, Controversial Hindi Articles, Exclusive Interview, Fake Talk in Hindi, Bachcha Bhaiyya, Fake Interviews in Hindi, Satire
Featured image credit / Facebook open graph: (Creative: Team Roar, Pic Credit: cinestaan.com)