01 जून से शुरु हुआ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का हैंगओवर अपने शबाब पर है. सबकी नजरें इस बार के विजेता पर टिकी हुई हैं. गली, मोहल्लों और बाजारों में हर जगह एक ही चर्चा है कि भईया इस बार आखिर कौन बनेगा चैम्पियन? आंकड़े कहते हैं कि भारत जीत सकता है, क्योंकि अब तक दो बार खिताब जीत चुका है. पहले 2002 में और फिर 2013.
पर इंग्लैंड को कम नहीं आंका जा सकता, जिसने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा. ऊपर से उसके बल्लेबाज रन-मशीन बने हुए हैं.
पर क्या आप जानते हैं कि यह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी है क्या? कब शुरु हुई? लोग क्यों दीवाने हैं इसके आदि?
तो आइये जानते हैं इसका पूरा बही खाता…
क्या है आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी?
आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी विश्व क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता को ‘मिनी वर्ल्ड कप’ के रूप में भी जाना जाता है. इसे पहले हर दो साल में आयोजित किया जाता था. फिर समय के साथ 2006 के बाद इसे तीन साल में आयोजित किया गया और 2009 के बाद 4 साल में आयोजित किया जाने लगा. सबसे पहले इसे 1998 में शुरु किया गया था.
इस टूर्नामेंट को 2009 तक आईसीसी नॉक आउट टूर्नामेंट के नाम से जाना जाता था. इसमें हर वर्ष रैकिंग के हिसाब से शीर्ष 8 टीमों को चुना जाता है. फिर इन टीमों को दो ग्रुप ‘ए’ व ‘बी’ में बांटा जाता है. शुरुआती मैचों में हर टीम को 3 मैच खेलने को मिलते हैं और शीर्ष 4 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलती है. सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों का सामना फाइनल में होता है. इस तरह हर सीजन को एक विजेता मिल जाता है.
History of the champions trophy, All Teams (Pic: arynews.tv)
कौन कब-कब बना विजेता?
अभी तक इस टूर्नामेंट को कुल 7 बार आयोजित किया जा चुका है. मौजूदा सीजन यानी 2017 इस टूर्नामेंट का आठवां संस्करण है. इसे समयवार क्रम में, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, भारत तथा श्रीलंका (संयुक्त), वेस्ट इंडीज़ तथा ऑस्ट्रेलिया ने जीता है.
- 1988 का टूर्नामेंट बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ़्रीका ने अंतिम मुकाबले में वेस्टइंडीज़ को हराकर खिताब अपने नाम किया.
- 2000 में टूर्नामेंट का आयोजन केन्या में किया गया. इसमें फाइनल मुकाबला न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच था. न्यूज़ीलैंड इसमें विजेता रहा.
- 2002 में श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में मेजबानी की और वह फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहा, लेकिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया इस कारण उसे और भारत को संयुक्त विजेता चुना गया.
- 2004 में इस टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैण्ड में किया गया. इसमें वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैण्ड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.
- 2006 में यह प्रतियोगिता भारत में आयोजित की गई. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को हराते हुए प्रतियोगिता अपने नाम की.
- 2009 की मेजबानी दक्षिण अफ़्रीका ने की और इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी. न्यूज़ीलैंड इसमें उपविजेता रहा.
- 2013 की प्रतियोगिता इंग्लैण्ड में आयोजित की गई जिसमें भारत ने धोनी की कप्तानी में इंग्लैण्ड को उसके घर में मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की.
- 2017 का टूर्नामेंट भी पिछली साल की तरह इंग्लैण्ड में खेला जा रहा है. जिस तरह से भारत का प्रदर्शन रहा है अभी तक उस लिहाज से वह विजेता की दौड़ में सबसे आगे देखा जा रहा है.
India win Champions Trophy 2013 (Pic: dailymail.co.uk)
बल्लेबाजी के सुपर स्टार
वेस्टइंडीज के तेज़-तर्रार बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. गेल ने साल 2002 से 2013 के बीच कुल 17 मैचों 791 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया. चूंकि इस बार उनकी टीम टूर्नामेंट में क्वालीफाई नहीं कर पाई है, इसलिए गेल इस संस्करण का हिस्सा नहीं हैं.
श्रीलंका के महेला जयवर्धने चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जयवर्धने ने साल 2000 से 2013 तक चैंपियंस ट्रॉफी में 22 मैचों में 742 रन बनाए हैं. श्रीलंका की संगकारा इस कड़ी में चौथे नंबर पर हैं. संगकारा ने साल 2000 से 2013 के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 22 मैचों खेले जिसमें उन्होंने 683 रन बनाए हैं.
गांगुली साल 1998 से 2004 तक चैंपियंस ट्रॉफी में खेले. इस दौरान उन्होंने 13 मैचों में 665 रन बनाए. टॉप पांच बल्लेबाजों में गांगुली का रन बनाने का औसत सबसे बढ़िया है. गांगुली ने इस दौरान तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए.
गेंदबाजी के हुनरबाज
न्यूजीलैंड के गेंदबाज कायले मिल्स सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उनके नाम 15 मैचों में 28 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के टॉप स्पिनर रहे मुरलीधरन का नाम आता है. उन्होंने 17 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. इसके अलावा मलिंगा का नाम भी इस सूची में आता है. उनके नाम भी 15 मैचों में 24 विकेट लेने का कीर्तिमान है. टूर्नामेंट में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बात की जाए तो श्रीलंकाई माहरूफ का नाम सबसे आगे आता है. उन्होंने 2006 में 14 रन पर 6 विकेट झटके थे.
अन्य आंकड़ों पर एक नजर
- सबसे बड़ा (145) स्कोर एशले नाथन, न्यूजीलैंड के नाम.
- सबसे ज्यादा (17) छक्के सौरभ गांगुली (भारत) और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) के नाम.
- सबसे ज्यादा (101) चौके वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने मारे हैं.
- सबसे ज्यादा (03) शतक और सबसे ज्यादा अर्धशतक (06) शिखर धवन (भारत) के नाम.
- सबसे ज्यादा (15) कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं श्रीलंका के महिला जयवर्धने.
- विकेट के पीछे सबसे ज्यादा (28) कैच श्रीलंका के विकेटकीपर रहे संगकारा ने पकड़े हैं.
- बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा (85.60) औसत विराट कोहली के नाम दर्ज है.
Virat Kohli and Shikhar Dhawan (Pic: intoday.in)
यह था आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा एक संक्षिप्त इतिहास. चूंकि इस साल का टूर्नामेंट अभी चल रहा है. इसलिए ऊपर दिए गये आंकड़ों में फेरबदल संभव है. हमारी यह पेशकश आपको कैसी लगी, नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर बताईयेगा.
Web Title: A Short History of the Champions Trophy, Hindi Title
Keywords: Bangladesh, ICC Champions Trophy, ICC Champions Trophy 2017, Pakistan, England, Team , Bangladesh India, India National cricket team, Australia National Cricket Team, International Cricket Council, 1998 ICC KnockOut Trophy, Scores & Schedule, Team News, Analysis, Australia, BangladeshEngland, New Zealand, South Africa, Sri Lanka, Results
Featured image credit / Facebook open graph: cricmafia.com