लोग होठों पे सजाये हुए फिरते हैं मुझे
मेरी शोहरत किसी अखबार की मोहताज नहीं
राहत इंदौरी का यह शेर महेंद्र सिंह धोनी पर बिल्कुल सटीक बैठता है. मैदान पर बल्ले की हनक हो, भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी के गुर हो या फिर परिवार के लिए समर्पण की बात हो. धोनी हर जगह हिट हैं. उनकी लाइफ पर ‘एम एस धोनी द अंटोल्ड स्टोरी’ नामक फिल्म बनी, तो दुनिया ने उनके पहले प्यार प्रियंका और उनकी पत्नी साक्षी से प्यार के बारे में जाना. इसी कड़ी में आईये जानने की कोशिश करते हैं कि प्रियंका के अलावा धोनी किस-किस के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए:
प्रियंका संग पहला-पहला प्यार
किस्सा उस समय का है जब धोनी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. उनकी उम्र 20 के आसपास रही होगी. वह अक्सर अपनी दोस्त प्रियंका के साथ वक्त बिताया करते थे. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. वह एक दूसरे के लिए स्पेशल फील करने लगे थे. जल्दी ही दोनों को एहसास हो गया कि वह प्यार में हैं. फिर हुआ इकरार और इस जोड़े ने प्यार के समुद्र में गोता लगाना शुरु कर दिया.
कुछ ही वक्त में दोनों के बीच रिश्ता इतना ज्यादा मजबूत हो गया कि दोनों ने हमेशा के लिए एक-दूजे का हो जाने का मन बना डाला. वह शादी के बंधन में बंधने ही वाले थे कि धोनी का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में कर लिया गया. उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए भारत से बाहर जाना पड़ा. वहां धोनी के सितारे चमके और वह एक शानदार खिलाड़ी के रुप में उभरे. वह तेजी से आगे बढ़ ही रहे थे कि उन्हें ऐसी खबर मिली, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी.
प्रियंका की कार का एक्सीडेंट हो गया है, वह अस्पताल में अपनी ज़िन्दगी के लिए जूझ रहीं थी. धोनी परेशान थे. वह अपनी प्रियंका के पास जल्द से जल्द पहुंचना चाहते थे, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी. प्रियंका दुनिया को अलविदा कह चुकी थी. इस खबर ने धोनी को अंदर से कमजोर कर दिया था. उन्हें प्रियंका के लिए भावुक होकर रोते हुए देखा गया था. माना जाता है कि इस हादसे के बाद उनके मन में एक पल के लिए क्रिकेट को छोड़ देने का ख्याल आ गया था. वह एक लंबे समय तक इस सदमे से बाहर नहीं आ पाए. प्रियंका उन्हें याद न आये इसलिए बाद में उन्होंने खुद को पूरी तरह से क्रिकेट में बिजी कर लिया.
Disha Patani plays Priyanka Jha in MS Dhoni – The Untold Story (Pic: bollywood)
दीपिका की ‘पारी में हुए रनआउट’
प्रियंका के जाने के बाद कई सालों तक वह किसी दूसरी लड़की के संपर्क में नहीं आए. चर्चाओं का बाजार गर्म था कि धोनी की लाइफ में कोई क्यों नहीं है. इसी बीच दीपिका पादुकोण का नाम उनके साथ जुड़ा. दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियां बनी. पहले तो इसे सिर्फ खबर माना गया, लेकिन एक इवेंट के दौरान जब धोनी ने इस बात को स्वीकार किया कि वह दीपिका के बहुत बड़े फैन हैं, तो माना गया कि कुछ तो है इनके बीच.
बाद में कई मौकों पर दोनों की एक साथ मौजूदगी ने इस खबर को हवा दी. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका. माना जाता है कि दोनों के बीच में युवराज के आने से धोनी इस पारी में रनआउट हो गये.
राय लक्ष्मी संग डेट की सुर्खियां
दीपिका पादुकोण संग धोनी की अफेयर की खबरें थमी ही थी कि, तमिल की अभिनेत्री राय लक्ष्मी ने उनके साथ डेट की बात कहकर एक नया चैप्टर ओपन कर दिया. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, मैं धोनी को डेट कर चुकी हूं. हमारा रिश्ता एक दाग की तरह था, जिसे खत्म हुए काफी वक्त हो चुका है, लेकिन पता नहीं क्यों लोग आज भी इसके बारे में बात करना पंसद करते हैं.
वैसे तो यह एक महज खबर थी, लेकिन धोनी ने इस पर कभी कुछ नहीं कहा तो माना गया, दाल में कुछ तो काला था.
Affair of Mahendra Singh Dhoni with Raai Laxmi (Pic: desimartini.com)
आसिन संग भी हुई आंखें चार!
धोनी क्रिकेट की बेहतरीन पारियों की तरह अफेयर की पारियां भी खेलते रहे. लक्ष्मी राय के बाद उनका नाम साउथ की मशहूर अभिनेत्री आसिन के साथ जोड़ा गया. इन दोनों के बीच अफेयर की खबरें सुर्खियां बनी. इनके पीछे वाजिब कारण भी थे. असल में धोनी और आसिन कई मौकों पर एक साथ हैंगआउट करते हुए देखे गये थे.
यहां तक की 2010 के आईपीएल सीजन के सेमीफाइनल के दिन धोनी आसिन के फ्लैट पर स्पॉट किए गए थे. माना जा रहा था कि यह रिश्ता लम्बा चलेगा, लेकिन बाकी अफेयर्स की तरह यह भी मंजिल तक नहीं पहुंच सका. साक्षी की इंट्री ने इस पर विराम लगा दिया.
आखिर में साक्षी बनीं वाइफ
साक्षी और धोनी बचपन से एक-दूसरे को जानते थे. दोनों के पिता रांची में एक ही कंपनी में काम करते थे. इस लिहाज से दोनों परिवारों के बीच अच्छे संबंध थे. दोनों एक साथ स्कूल भी गये, लेकिन ज्यादा वक्त तक साथ नहीं रहे. साक्षी का परिवार देहरादून में स्थानांतरित हो गया.
इसके बाद दोनों की मुलाकात कोलकात्ता के मशहूर होटल ‘ताज बंगाल’ में हुई. धोनी इस होटल में अपनी टीम के साथ रुके हुए थे. साक्षी यहां इंटर्न थी. इत्तेफाक से जिस दिन इन दोनों की मुलाकात हुई थी वह दिन साक्षी का होटल में अंतिम दिन था. उनकी इंटर्नशिप खत्म हो चुकी थी. साक्षी के जाने के बाद धोनी ने होटल के मैनजर से साझी का नंबर लिया और टेक्स्ट कर दिया.
शुरुआत में साक्षी को यकीन नहीं हुआ कि धोनी ने उन्हें मैसेज किया. बाद में वह जानकर बहुत खुश हुईं कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान धोनी ने उन्हें मैसेज किया है. धोनी के लिए मुश्किल नहीं था साक्षी को दोस्त बनाना. देखते ही देखते दोनों नजदीक आये और फाइनली 2008 में दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया. उसी साल धोनी के जन्मदिन की पार्टी में साक्षी शामिल हुई तो धोनी ने उन्हें अपने सभी रिश्तेदारों से परिचय कराया. फिर अंदर ही अंदर दोनों की शादी की तैयारियां शुरु हो गई. दिलचस्प बात तो यह थी कि इसके बारे में मीडिया तक को भनक नहीं थी.
अंतत: 4 जुलाई 2010 को यह दोनों प्रेमी एक दूजे के हो गये. खेल, राजनीति और फिल्म से जुड़े ढ़ेर सारे नामचीन लोग इस शादी के गवाह बने. इनकी शादी को कई साल हो चुके हैं. इस दौरान साक्षी ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम जीवा धोनी रखा गया.
Mahendra Singh Dhoni With Sakshi (Pic: dnaindia.com)
अफेयर्स से शादी तक के इस सफर में धोनी ने क्रिकेट को कभी नजरअंदाज नहीं किया. वह शानदार खिलाड़ी के साथ-साथ एक सफल कप्तान बनकर निखरे. अभी भी उनके छक्कों को देखकर मैदान में उनके चाहने वाले झूम उठते हैं. क्रिकेट का यह सितारा यूं ही जगमगाता रहे, इस बात की उम्मीद हर एक भारतीय को है.
Web Title: Affair of Mahendra Singh Dhoni, Hindi Article
Keywords: Indian Cricket, World Cup Winner Captain, M S Dhoni, Mahi, Team Leader, Controversy, Sports, Love Stories, Captain Cool, Sport Articles in Hindi, Dhoni Love Life, Celebrities, Celebs, Priyanka Jha, Sakshi Dhoni, Deepika Padukone, Aasin, Laxmi Rai, Affair
Featured image credit / Facebook open graph: Bollywood Tabloid