प्रियंका चोपड़ा निक जोनस के साथ सगाई के बाद सुर्खियों में हैं. लोगों के जुबान पर उनकी प्रेम कहानी किस्से आम हो चले हैं, किन्तु क्या आप जानते हैं कि विश्व क्रिकेट में भी कई ऐसे नाम हुए जो मोहब्बत की पारी में भारतीय महिला के हाथों क्लीन बोल्ड हो हुए.
वह खिलाड़ी कौन से थे और वह कैसे क्लीन बोल्ड हुए आइए जानते हैं?
मोहसिन खान-रीना राय
मोहसिन खान पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में दुनिया भर में मशहूर हुए, मगर अपने खेल से ज्यादा अपने लव अफेयर को लेकर काफी चर्चा में रहे. उनके समय में बॉलीवुड में कई मशहूर अदाकारा अपनी नायाब अदाकारी व हुस्न के जलवों से लाखों दिलों पर राज कर रहीं थी.
उसी दौरान इनकी नजरें मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय पर पड़ी. उस वक़्त रीना के अफेयर की ख़बरें प्रसिद्ध एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ खूब चर्चा में थी. बॉलीवुड दर्शक भी इन दोनों को एक साथ फिल्मों में देखना पसंद करते थे. इसके बाद अचानक शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया. रीना बिलकुल अकेली हो चुकी थी.
मगर, वो ज्यादा दिनों तक अकेली नहीं रही. उनका अफेयर मोहसिन खान से चलने लगा. दोनों ने 1983 में शादी कर ली. रीना ने शादी के बाद बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कहकर पाकिस्तान चली गई.
भारतीय सिनेमा जगत की चकाचौंध से रीना ज्यादा दिनों तक दूर नहीं रह सकी. इस बार वो अपने पति मोहसिन खान को भी साथ लेकर भारत वापस आ गई. इनके अलावा मोहसिन ने भी लगभग दर्जनों फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा.
इसके बावजूद दोनों के रिश्ते पर किसी की बुरी नज़र लग गई. दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया. इसके बाद मोहसिन अपनी एक बेटी व पत्नी को छोड़कर पाकिस्तान वापस चले गए.
ग्लेन टर्नर-सुखविंदर कौर गिल
न्यूजीलैंड के शानदार ओपनर बल्लेबाज रह चुके ग्लेन टर्नर ने पंजाबी सुखविंदर कौर गिल से शादी की. ग्लेन जहां वर्तमान में न्यूजीलैंड क्रिकेट सिलेक्शन कमेटी के हेड हैं वहीं सुखविंदर न्यूजीलैंड में फेमस नेता हैं.
जब सुखविंदर ने गिल को देखा तो खुद पर काबू न कर सकी. वो उनको अपना दिल दे बैठी. इसके बाद इन प्रेमी जोड़ियों ने 1973 में शादी करने का फैसला किया और एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंध गए.
आज डुनेडिन में सुखविंदर सुखी टर्नर के नाम से मशहूर हैं. इन दोनों के दो बच्चे भी हैं.
माइक बेअर्ली-माना साराभाई
भारत के मशहूर बिजनेसमैन गौतम साराभाई की बेटी माना साराभाई और इंग्लैंड टीम के कप्तान माइक बेअर्ली को एक-दूसरे से प्रेम हो गया था. मगर कई कोशिशों के बाद दोनों की शादी हुई.
दरअसल,सारा भाई के पिता ने बेअर्ली के सामने एक शर्त रखी. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूँ कि मेरा दामाद हमारी संस्कृति को अच्छी तरह जानता हो. बेअर्ली भी सारा को पाने के लिए हर मुश्किलों का सामना करने को तैयार थे. उन्होंने वहां रहकर गुजराती सीखी.
अपने ससुर की शर्त पूरा करने के बाद ही बेअर्ली ने सारा से शादी रचाई. आज ये प्रेमी जोड़ा अपने दो बच्चों के साथ लंदन में अपनी जीवन यापन कर रहा है.
जहीर अब्बास-रीता लूथरा
पाकिस्तानी क्रिकेट के फेमस क्रिकेटर सैयद जहीर अब्बास ने भारतीय महिला रीता लूथरा से शादी की. पाकिस्तान के इस बेहतरीन बल्लेबाज और रीता की मुलाकात इंग्लैंड में हुई. रीता वहां पर पढ़ाई कर रही थीं.
जहीर वहां पर काउंटी क्रिकेट खेलने आते थे. यही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गईं. इसके बाद दोनों लगातार एक दूसरे से मुलाकात करने लगे.
दोनों की लगातार मुलाकात ने एक दूसरे को काफी करीब कर दिया था. वे इक दूसरे को प्यार करने लगे थे.
आगे, इस जोड़ी ने शादी करने का फैसला किया. विवाह के बाद रीता अपने पति के साथ पाकिस्तान चली गई. आज रीता कराची में अपने पति व दो बच्चों के साथ अपना खुशहाल जीवन बिता रही हैं.
मुथैया मुरलीधर-मधीमलार राममूर्ति
श्रीलंका के सफल फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने चेन्नई की मधीमलार राममूर्ति से वर्ष 2005 में शादी की. मधीमलार, मलार हास्पिटल्स के स्वर्गीय डा. एस राममूर्ति और उनकी पत्नी डा. नित्या राममूर्ति की बेटी हैं.
अपनी फिरकी गेंदबाजी से अच्छे अच्छे बल्लेबाजों को आउट करने वाले मुरलीधरन खुद मधीमलार के प्यार में बोल्ड हो चुके थे. इसके दोनों ने शादी करने का फैसला किया.
आज मुथैया और मधीमलार का एक बेटा भी है, जिसका नाम है नरेन.
शोएब मलिक-सानिया मिर्जा
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की. अप्रैल 2010 में शोएब और सानिया शादी के बंधन में बंध गए. उनकी शादी हैदराबाद के एक होटल में हुई. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें भी हुई थी.
आज भी ये जोड़ा दोनों देशों में चर्चा का विषय बना रहता है और हो भी क्यूँ न सानिया ने अपने बचपन के दोस्त के साथ सगाई तोड़कर शोएब के साथ शादी करने का फैसला लिया था. वहीं शोएब के बारे में दिलचस्प यह है कि उनकी पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी भी भारत के हैदराबाद से थीं.
इन दोनों को उनके अपने खेल के दौरान एक दूसरे का प्रोत्साहन करते हुए देखा जाता रहा है.
शान टेट-माशूम सिंघा
आस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शान टेट ने भारतीय महिला माशूम सिंघा से शादी की. उन्होंने 2014 में मुंबई में एक हफ्ते तक चले ग्रैंड वेडिंग वीक में शादी कर ली. शादी में जहीर खान और युवराज सिंह ने भी भाग लिया था.
शान और माशूम एक दूसरे के साथ कई सालों से डेटिंग कर रहे थे. दोनों कई अवसरों आदि पर एक दूसरे के साथ अक्सर देखे जाते रहे.
आगे, शान ने 2013 में माशूम को शादी के लिए प्रपोज कियाऔर दोनों एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंध गए. आज ये खूबसूरत जोड़ा समय समय पर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है.
तो ये थे कुछ विदेशी खिलाड़ी जो भारतीय लड़कियों पर अपना दिल हार बैठे और उनके प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए. अगर आप भी किसी ऐसे प्रेमी जोड़े का नाम जानते हैं, तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Web Title: Cricket Stars Who Married Indian Girls, Hindi Article
Feature Image Credit: DNA India