क्रिकेट खेलते समय आपके जेहन में कई बार यह सवाल आया होगा कि यह अलग से क्यों खेला जाता है. बाकी खेलों की तरह यह ओलम्पिक खेल का हिस्सा क्यों नहीं है.
आपको बताते चलें कि एक वक्त था, जब क्रिकेट भी ओलम्पिक का एक हिस्सा था. क्रिकेट ही क्यों कई सारे ऐसे खेल रहे हैं, जो कभी ओलम्पिक की शान हुआ करते थे. दुर्भाग्य से कुछ कारणों की वजह से वह अब अलग से खेले जाते हैं. तो आईये जानने की कोशिश करते हैं कि वह खेल कौन से थे और किन कारणों की वजह से उन्हें ओलंपिक से अलग कर दिया गया…
क्रिकेट
क्रिकेट भले ही इंग्लैंड में जन्मा हो, पर भारत में इसकी दीवानगी सबसे ज्यादा देखने को मिलती है. छोटी उम्र से ही गलियों में बच्चे यहां क्रिकेट खेलते नज़र आते हैं. एक समय था जब ओलम्पिक में भी इसका डंका बजता था. 1900 (Link In English) में ओलम्पिक के दूसरे सत्र में क्रिकेट को ओलम्पिक से जोड़ने की कवायद की गई थी. यह प्रयास सफल रहा और क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा बनने में कामयाब रहा. हालांकि, उस वक्त क्रिकेट की लोकप्रियता आज के इतनी नहीं थी.
सिर्फ चार ही टीमों ने ओलम्पिक के इस सत्र में हिस्सा लिया था. उसमें से भी दो ने अपना नाम वापस ले लिया था. आखिर में इंग्लैंड और फ़्रांस की टीमों के बीच मुकाबला हुआ था. इस मैच में इंग्लैंड की जीत हुई थी. बाद में क्रिकेट में लगने वाले लम्बे समय और संसाधन के चलते इसे ओलम्पिक का हिस्सा बनाने के लिए उदासीनता दिखाई गई.
Discontinued Games From Olympics (Representative Pic: alloutcricket.com)
रस्सा-कस्सी
अगर आपका बचपन भी उस दौर में बीता है, जब स्मार्टफोन नहीं हुआ करते थे, तो आपने भी इस खेल का आनंद खूब लिया होगा. दिमाग और शारीरिक ताकत के मेल-जोल से खेला जाने वाला यह खेल आज कल कहीं खो सा गया है. शायद ही किसी के मुंह से सुनने को मिलता होगा कि उसे रस्सा-कस्सी खेलना है. आपको जानकर शायद हैरानी होगी कि यह खेल भी ओलम्पिक के शुरुआती समय में उसका हिस्सा था.
1900 से लेकर 1920 (Link In English) तक ओलम्पिक में इस खेल की अपनी धाक थी. अमेरिकी खिलाड़ियों को तो यह खेल बेहद ही पसंद था. शायद यही कारण रहा होगा कि 1904 के ओलम्पिक में अमेरिका ने रस्सा-कस्सी में सारे पदक अपने नाम किए थे. रस्सा-कस्सी को किन कारणों की वजह से ओलम्पिक से हटाया गया, इस बात का कोई सटीक जवाब नहीं मिलता. हां, इसमें दो राय नहीं कि अब इस खेल को कोई पूछता तक नहीं है. कम ही लोग होंगे, जो इस खेल को खेलने में दिलचस्पी दिखाते हैं.
Discontinued Games From Olympics (Representative Pic: playbuzz.com)
साइकिल पोलो
घोड़ों पर बैठ कर एक लम्बी डंडी से गेंद को गोल तक पहुंचाने वाला खेल पोलो कहलता है. यह खेल आज भी खेला जाता है. यह काफी खर्चीला खेल माना जाता है, इसलिए आम लोगों की पहुंच से यह दूर ही रहता है. पोलो को हम सालों से इसी रूप में देखते आ रहे हैं, लेकिन यह कभी दूसरे तरीके से खेला जाता था. चूंकि यह काफी खर्चीला खेल था, इसलिए इसे सस्ता बनाने के लिए घोड़ों की जगह साइकिल का प्रयोग शुरु कर दिया गया.
सन 1900 के आसपास यह खेल काफी ज्यादा लोकप्रिय रहा. कम पैसे वाले भी अब इस खेल का मज़ा लेने लगे थे. 1901 आते-आते इस खेल ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय पहचान भी बना ली थी. इसे 1908 के ओलम्पिक (Link In English) में जगह दी गई. हालांकि, इसका सफर लंबा नहीं रहा और इसके ओलम्पिक से बाहर कर दिया गया. इसके पीछे पहले विश्व युद्ध को बताया जाता है. कहते हैं कि उस समय अधिकतर खिलाड़ी जंग में चले गए थे और बाद में यह दोबारा कभी रंग में नहीं लौट पाया.
Discontinued Games From Olympics (Pic: hardcourtbikepolo.com)
क्रॉकेट
अगर आपने कभी क्रॉकेट का खेल देखा है, तो आप जानते होंगे की यह कितना बोरिंग गेम है. यह खेल फ़्रांस में इजात हुआ था. वहां के लोग इसे खूब पसंद करते थे. सन 1900 (Link In English) के ओलम्पिक में इस खेल को जगह मिली थी. इस खेल की किस्मत भी क्रिकेट की तरह ही थी. इसे ओलम्पिक से इसलिए हटा दिया गया था, क्योंकि इसे खेलने के लिए टीम ही नहीं थीं. अधितकतर जो खिलाड़ी थे, वह सिर्फ फ़्रांस के ही थे. दर्शकों को भी यह खेल ज्यादा नहीं भाया और उन्होंने भी इसे नज़रअंदाज कर दिया था.
कबूतर निशानेबाजी
आज के समय में ओलम्पिक में निशानेबाजी के बहुत सारे खेल हैं. 1900 के ओलम्पिक में निशानेबाजी (Link In English) का एक अलग ही रूप देखने को मिला करता था. उस रूप को आज के समय में शायद ही कोई पसंद करेगा. आज के दौर में आपने देखा होगा कि निशानेबाजी के लिए किसी निर्जीव चीजों को चुना जाता है. जबकि, पहले के समय में कबूतरों पर निशाना लगाया जाता था. इस खेल में कबूतरों को हवा में उड़ाया जाता था और प्रतिभागी को उसको शूट करना होता था. बाद में कबूतरों की हत्या को रोकने के लिए इसको न सिर्फ ओलम्पिक में बंद किया, बल्कि बाहर भी कर दिया गया.
Discontinued Games From Olympics (Representative Pic: srspower)
दूरी तक डूबना
यह खेल ओलम्पिक के सबसे अनप्रोफेशनल खेलों में से माना जाता है. कहते हैं कि यह बच्चों के लिए बना हुआ कोई खेल था. इसे ओलम्पिक में गलत ही जगह दी गई थी. डूबना शब्द से आपको समझ आ गया होगा कि इसमें बात तैरने की हो रही है. स्वीमिंग खेलों की सूची में उस समय एक नाम इसका भी था. इस खेल में कोई ख़ास मेहनत नहीं लगाती थी, इसलिए इसे ज्यादा महत्व नहीं मिला.
इसमें खिलाड़ी स्वीमिंग पूल में कूदते थे और 60 (Link In English) सेकंड के लिए अपने शरीर को पूरा स्थिर कर देते थे. जैसे ही समय पूरा हो जाता है, खिलाड़ी को वापस तैरकर सतह पर आना पड़ता था. जो सबसे ज्यादा दूरी तक जाके वापस आता था, वह जीत जाता था. यह 1904 में ओलम्पिक का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन आगामी सीजनों के लिए इस पर रोक लगा दी गई.
रस्सी पर चढ़ना
आज के ज़माने में कोई अगर कहे कि रस्सी चढ़ना क्या है, तो एक ही जवाब मिलेगा की यह एक्सरसाइज का एक हिस्सा है. जिम और जिम्नास्टिक करने वालों के लिए तो यह चीज रोजाना की कोई छोटी-मोती बात है, जिस पर कोई खास ध्यान भी नहीं देता है. 1896 (Link In English) के ओलम्पिक के समय रस्सी चढ़ने को लेकर ऐसी बातें नहीं थीं. उस समय यह भी एक ओलम्पिक का खेल था. हां, यह बात अलग थी कि यह खेल किसी का दिल नहीं जी पाया था. गिने-चुने लोगों ने ही इसमें दिलचस्पी दिखाई थी. नतीजा यह रहा कि इसे ओलम्पिक से बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
Discontinued Games From Olympics (Representative Pic: manduka.com)
ओलम्पिक की शुरुआत बहुत ही ज्यादा उतार-चढ़ाव वाली रही. समय के साथ कई खेल इसका हिस्से बने, तो कईयों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा. बावजूद इसके ओलम्पिक का सफ़र चलता रहा. वह हर सीजन में लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा. यही कारण है कि इसकी खुमारी लोगों के सिर ने नहीं उतरती. वह हर सीजन का बेसब्री से इंतजार करते दिखते हैं. उम्मीद है आगामी 2020 टोक्यो ओलम्पिक अपने साथ एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेकर आयेगा.
Web Title: Discontinued Games From Olympics, Hindi Article
Keywords: Olympics, Games, Sports, Commonwealth, Players, India, Tokyo 2020, Tokyo, Japan, Paris, Paris Olympics, Discontinued Sports, Pigeon Shooting, Distance Plaguing, Rope Climbing, Cricket, Polo, Bicycle Polo, Tug Of War, World, Sportsman, Discontinued Games From Olympics, Hindi Article
Featured image credit / Facebook open graph: nycdatascience.com