आईपीएल का आगाज होने वाला है. इस बार का आईपीएल पहले वाले आईपीएल के मुकाबले में ज्यादा मजेदार होने वाला है. इस बार की आईपीएल की बोली में कई नए चेहरे सामने आए, तो कई खिलाड़ियों को आईपीएल से बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
पुराने खिलाड़ियों को तो सब ने देख लिया है, मगर इस बार सब की नजर है आईपीएल के नए चेहरों पर. जोश से भरे युवा आईपीएल में अपने करियर का आगाज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
तो चलिए आईपीएल शुरू होने से पहले एक नजर डालते हैं इस साल के डेब्यू आईपीएल प्लेयर पर–
तजिंदर सिंह
तजिंदर सिंह भारतीय क्रिकेट के युवा खिलाड़ी हैं, जो अभी बहुत तेजी से उभर रहे हैं. तजिंदर सिंह ने अपने करियार की शुरुआत राजस्थान में हुए टी-20 मैच से की थी.
तजिंदर सिंह की किस्मत तब बदल गई, जब उनको पता चला कि उनको मुंबई इंडियंस टीम में 55 लाख रूपये में खरीदा गया है.
तंजिदर सिंह एक ऑलराउंडर
हैं. अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के हुनर से उन्होंने बहुत ही जल्दी रणजी में अपनी जगह बना ली थी. रणजी में भी उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा, जिसके बाद मुंबई इंडियंस का ध्यान उनके ऊपर गया.
आने वाले कुछ दिनों में सभी उनको मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए देख सकेंगे.
Tajinder Singh (Pic: dnaindia)
कमलेश नागरकोटी
कमलेश नागरकोटी अंडर 19 विश्वकप में जीतने के बाद दुनिया की नजरों में आए थे. पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया था. विकटें उन्होंने भले ही ज्यादा नहीं लीं मगर रन रोकने में वह काफी अच्छे साबित हुए.
वह अपनी इस कामयाबी का श्रेय राहुल द्रविड़ को देते हैं. द्रविड़ ही थे जिन्होंने अंडर-19 की टीम को कोचिंग दी थी.
कमलेश 149 किलोमीटर की तेज रफ़्तार से भी गेंदबाजी कर सकते हैं. उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनको आईपीएल की नीलामी में केकेआर ने 3.2 करोड़ में खरीदा है.
अब तो बस यह देखना है कि कमलेश आईपीएल में आखिर कितने बल्लेबाजों की विकेट उखाड़ते हैं.
Kamlesh Nagarkoti (Pic: cricbuzz)
मंजूर दार
मंजूर दार 24 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी हैं. वह कश्मीर के एक बेहद ही छोटे गांव से हैं. मंजूर दार अपनी प्रतिभा के चलते आईपीएल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.
माना जाता है वह दूसरे ऐस व्यक्ति हैं, जो कश्मीर से हैं और जिसका चयन आईपीएल के लिए किया गया है.
इस बार के आईपीएल में मंजूर दार आपको किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते दिखाई देंगे. मंजूर दार एक किसान परिवार में पैदा हुए हैं.
उनके परिवार में कुल 12 भाई-बहन हैं, जिसमें वह सबसे बड़े हैं. मंजूर दार अपने खर्चो को पूरा करने के लिए लकड़ी का काम किया करते हैं. इसके आलाव उन्होंने एक सुरक्षा गार्ड के रूप में भी काम किया है.
मंजूर दार क्रिकेट खेलना चाहते थे इसलिए उनके परिवार ने उनका समर्थन किया. उन्होंने अपनी कठिनाइयों से ल़ड़ते हुए मेहनत की और आज वह आईपीएल के लिए तैयार हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब ने मंजूर दार को 20 लाख रुपये में खरीदा है.
आपको याद दिला दे मंजूर दार ने 2017 में जम्मू-कश्मीर के विजय हजारे ट्रॉफी से लोगों की वाह-वाही लूटनी शुरू की थी. इसकी बदौलत वह आज यहां पहुंच सके हैं. मंजूर दार दांए हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.
Manzoor Dar (Pic: jksportstime)
पवन देशपांडे
पवन देशपांडे अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पवन का जन्म 16 सिंतबर 1989 को कर्नाटक में हुआ था. पवन को बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था. जब वह 15 साल के हुए तो 2004 में उन्होंने कर्नाटक अंडर 15 में अपनी जगह बनाई और बेहतरीन प्रदर्शन से सब को हैरान कर दिया.
बड़े होकर पवन को 2015 में कर्नाटक की टीम में खेलने का मौका मिला. वहां उनका मुकाबल टी-20 मैच में केरल के खिलाफ था. इसके बाद ही पवन देशपांडे को 2016-2017 रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला, जहां पर उनका मुकाबल महाराष्ट्र की टीम से था.
कर्नाटक की टीम से वह सीधे आईपीएल के लिए चुने गए हैं. इस बार के आईपीएल नीलामी में पवन देशपांडे को 20 लाख में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए चुना गया है.
Pavan Deshpande (Pic: sportswallah)
आर्यमन बिड़ला
आर्यमन बिड़ला के पिता का नाम देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक में आता है. आर्यमन चाहते, तो वह अपने पिता के व्यवसाय में शामिल हो सकते थे पर वह अपने दम पर अपना नाम कमाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाया.
उनकी मेहनत सफल रही और उनको आईपीएल की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रूपये में चुना लिया.
आईपीएल में चुने जाने से पहले उन्होंने आर्यमन मध्य प्रदेश की टीम से खेला करते थे. वहां पर उनका प्रदर्शन इतना अच्छा था कि उन्हें सीधा आईपीएल की टिकेट मिल गई.
Aryaman Birla (Pic: sportswallah)
जतिन सक्सेना
जतिन सक्सेना का जन्म 4 अगस्त 1982 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था. किसी ने नहीं सोचा था बड़े होकर वह अपने माता पिता का नाम राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह रौशन करेंगे.
जतिन सक्सेना ने अपने क्रिकेट की शुरुआत मध्य प्रदेश की टीम से खेलते हुए की. वह खासतौर से अपनी बेल्लबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.
आगे चलकर वह छत्तीसगढ़ की टीम में शामिल हो गए. उनके अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्होंने बड़े बल्लेबाजों के बीच अपनी जगह बनाई.
इस बार के आईपीएल में जतिन को 20 लाख में खरीदा गया और इस बार के आईपीएल में जतिन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे.
Jatin Saxena (Pic: starsunfolded)
मोनू कुमार
मोनू कुमार का जन्म 5 नवम्बर 1994 को रांची, झारखंड में हुआ था. 23 साल के मोनू झारखंड की टीम का हिस्सा हैं. मैदान में वह अपनी बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं.
उन्होंने 3 जनवरी 2016 को झारखंड की टीम से टी 20 मैच की शुरुआत की थी. वहां पर उनका मैच त्रिपुरा से था. झारखंड की ओर से खेलते हुए मोनू ने कई बार अपनी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन दिया है.
उनके बेहतरीन बॉलिंग को देखते हुए इस बार की आईपीएल में उनको 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीद लिया है.
Monu Kumar (Pic: starsunfolded/espncricinfo)
तो यह थे कुछ नए क्रिकेट जगत के उभरते हुए खिलाड़ी, जिनको इस बार आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा. देखते हैं कि इस आईपीएल में यह खिलाड़ी क्या कमाल दिखा पाते हैं.
आपका क्या सोचना है इनके बारे में, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Web Title: First Time Debut Players In IPL, Hindi Article