क्रिकेट!
भारत में एक धर्म की तरह माने जाने वाला यह खेल लोगों को बहुत रोमांचित करता है. इस खेल और इसके खिलाड़ियों के लिए लोगों में अलग ही तरह की दीवानगी होती है.
इसमें लगने वाले चौके, छक्के और विरोधी टीम के खिलाडियों के आउट होने वाला पल क्रिकेट के चहेतों में उमंग भर देता है.
क्रिकेट मैच को लाइव देख रहे लोगों के लिए हर बॉल एक अलग ही तरह का रोमांच लिए होती है. ऐसे में, हाल ही में ट्रेंटब्रिज ग्राउंड में इंग्लैंड की टीम से खेले जा रहे एक-दिवसीय मैच में कुलदीप यादव ने सारे क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
अपने ज़बरदस्त प्रदर्शन से वो भारत के उन चुनिंदा खिलाडियों में शुमार हो गए जिन्होंने एकदिवसीय मैच में 6 विकेट लेकर चल रहे मैच को आसानी से जीता दिया हो़.
ऐसे में, भारत के क्रिकेट इतिहास में इस कीर्तिमान को स्थापित करने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानना काफी दिलचस्प रहेगा.
जानते हैं, वन-डे मैच में अकेले 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड किन खिलाडियों के नाम है-
अनिल कुंबले (12/6), 1997
साल 27 नवंबर, 1997 को इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच हुए मैच में अनिल कुंबले ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया था.
कोलकाता के ईडन गार्डन में हज़ारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दिन बहुत रोमांचित करने वाला था. दरअसल, ये सीएबी जुबली टूर्नामेंट का फाइनल मैच था, जिसमे इंडिया और वेस्ट इंडीज की टीम आमने-सामने थी.
क्रिकेट मैदान में सिक्का उछाला गया और टॉस वेस्ट इंडीज की टीम जीत गयी. उन्होंने पहले फील्डिंग करना चाहा. लिहाज़ा, भारतीय टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी. इस मैच में टीम इंडिया ने सात विकेट गंवाकर 225 रन का लक्ष्य उनके सामने रखा.
इस मैच में विनोद कांबली ने 68 रन बनाए थे. अब मैदान पर वेस्ट इंडीज़ की टीम बैटिंग करने उतरी. लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने अपनी ज़बरदस्त गेंदबाजी से वेस्ट इंडीज़ के किसी भी खिलाड़ी को टिकने ही नहीं दिया. इस मैच में उन्होंने एक के बाद एक कर 6 विकेट चटकाए. अनिल ने विरोधी टीम का हाल इतना बुरा कर दिया कि वो पूरे पचास ओवर भी नहीं खेल पाए. उनकी पूरी टीम महज़ 123 रन पर ही आल आउट हो गयी़.
इस मैच के हीरो बन गए थे अनिल कुंबले जिन्होंने मात्र बारह रन देकर 6 विकेट झटक लिए थे. इसी के साथ टीम इंडिया ने 102 रनों से एक बड़ी जीत हासिल की और ‘मैन ऑफ़ थे मैच' भी बने.
आशीष नेहरा (23/6), 2003
साल 26 फरवरी, 2003 को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ख़ास माना जाता है. इसी दिन आशीष नेहरा ने इंडिया को एक बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी.
डर्बन में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और इंडियन टीम आमने-सामने थे. टॉस जीतकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लेकर मैदान पर उतरी.
जिसमें सचिन और राहुल द्रविड़ ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 50 और 68 रन बनाये. एक अच्छी पारी खेलते हुए भारत ने इंग्लैंड को 251 रनों का लक्ष्य दिया. टीम ने नौ विकेट गंवाकर ढाई सौ रन बनाए थे.
इसके बाद इंग्लैंड की टीम बैटिंग करने मैदान पर उतरी. इंग्लैंड के खिलाड़ी फ़ास्ट बालर आशीष नेहरा की गेंद की रफ़्तार के सामने टिक ही नहीं पाए. उस दिन नेहरा ने अपनी ज़बरदस्त गेंदबाजी से अपने नाम का कीर्तिमान स्थापित किया.
दरअसल, नेहरा ने इस मैच में महज़ 23 रन देकर 6 विकेट झटक लिए और इंग्लैंड की टीम पचास ओवर तक खेल ही नहीं पायी. उनकी टीम 168 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गयी.
इसी के साथ भारत की एक बेहद बड़ी जीत हुई जिसमें इंग्लैंड 82 रनों से हार गयी और नेहरा ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुने गए.
स्टुअर्ट बिन्नी (4/6), 2014
17 जून, 2014 को बांग्लादेश और भारत के बीच एक बेहद रोमांचक या फिर कहे तो एक तरफा मैच हुआ. इस मैच के साथ ही स्टुअर्ट बिन्नी का नाम क्रिकेट दुनिया में एक बार फिर चमक गया था.
यह मैच बांग्लादेश की राजधानी के ढाका के शेरे बंगला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था. जहाँ इंडिया और बांग्लादेश के क्रिकेट प्रेमियों का हजूम था. अंपायर ने टॉस करते हुए सिक्का उछाला और बांग्लादेश टॉस जीत गयी. उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला किया.
लिहाज़ा, पहले बैटिंग के लिए भारतीय टीम मैदान पर उतरी. मैच के दौरान इंडिया का कोई भी बल्लेबाज़ मैदान पर टिक नहीं पाया, शुरुआत में देखकर यही लगा मानो इंडिया मैच हार जाएगी. महज़ 125 रन बनाकर इंडिया की टीम आल आउट हो गयी. टीम इंडिया सिर्फ पच्चीस ओवर ही खेल पायी थी, इस मैच में कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं पाया था.
बांग्लादेश ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. लेकिन, मामला तब उल्टा पड़ गया जब बिन्नी ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया. दरअसल, इस मैच में बिन्नी के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से इंडिया ने ना सिर्फ अपने कम रनों को डिफेंड किया. बल्कि, बड़ी जीत भी हासिल की.
इस मैच में स्टुअर्ट ने मात्र चार रन देते हुए 6 विकेट झटके और बांग्लादेश की टीम पूरे 18 ओवर भी नहीं खेल पायी. विरोधी टीम 58 रन पर ही आल आउट हो गयी. इसी के साथ टीम इंडिया जीत गयी और स्टुअर्ट ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुने गए.
कुलदीप यादव (25/6), 2018
12 जुलाई, 2018 में इंग्लैंड में खेले गए इस मैच से कुलदीप यादव ने अपनी और सबका ध्यान खींचा. उनकी और रोहित शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ यह मैच 8 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया.
इस मैच में उन्होंने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने छह विकेट चटके.
इस मैच का टॉस जीतते हुए भारत ने पहले फील्डिंग करना चुना.
इसके बाद इंग्लैंड के खिलाडियों को कुलदीप ने मैदान पर टिकने ही नहीं दिया. ट्रेंटब्रिज ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में उन्होंने 25 रन देकर छह विकेट लेते हुए इंग्लैंड को 268 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया.
...और, जब टीम इंडिया बैटिंग करने मैदान पर उतारी.
तब उन्होंने 269 रन के टारगेट को 40.1 ओवर में केवल दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.
इस मैच में रोहित शर्मा ने 114 गेंदों पर 15 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 137 रन की पारी खेली. इस तरह टीम इंडिया ने ज़बरदस्त जीत हासिल की.
ये थे कुछ भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से अपने नाम का कीर्तिमान स्थापित किया.
Web Title: Indian Ballers Who have Taken Six Wickets In A Inning, Hindi Article
Feature Image Credit: cricindeed