आईसीसी चैंपिंयस ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में बांग्लादेश को सेमीफाइनल में 9 विकेट से करारी हार देने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं. जाहिर है कि उसका एकमात्र लक्ष्य ट्रॉफी को अपनी झोली में डालने का है. 2013 का खिताब भी टीम इंडिया के ही नाम है. ऐसे में उसका लक्ष्य इसे अपने पास बरकरार रखना है. पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी चैंपियंस ट्रॉफी की 8 टीमें दो ग्रुप में बांटी गईं. सभी ने खिताब तक पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया. लेकिन सबको पीछे छोड़ते हुए आगामी 18 जून को भारत और पाकिस्तान आपस में फाइनल के खिताब के लिए भिड़ेंगे. इस मुकाबले में कौन जीतता है? देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल हम नजर डालते हैं इस सीजन के अब तक के सफर पर…
टीम इंडिया (मैच-4: जीत-3, हार-1)
टीम इंडिया ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया है. पहली बार 2002 में भारतीय टीम श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनी थी और उसके बाद 2013 में एम एस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब जीता था. 2013 में टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं गंवाया था और उसने श्रीलंका, वेस्टइंडीज, द.अफ्रीका, पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमों को मात दी थी. इस बार की बात करें तो श्रीलंका को छोड़कर वह किसी से नहीं हारी है.
सेमीफाइनल में भी उसने बांग्लादेश को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. विराट और रोहित शर्मा की लाजवाब बल्लेबाजी के सामने बांग्लादेश के गेंदबाज पानी मांगते दिखे. आगामी 18 जून को वह खिताब जीतने की उम्मीद से पाकिस्तान से भिड़ेगी. चूंकि टीम पूरी लय में दिख रही है और लीग मैच मेंं पाकिस्तान को हरा चुकी है, इसलिए भारत का पलड़ा ज्यादा मजबूत माना जा रहा है.
India VS Bangladesh (Pic: schedule.com)
बांग्लादेश (मैच-4: जीत-1, हार-2, बेनतीजा-1)
बांग्लादेश को उलटफेर करने के लिए जाना जाता है. वह पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. यहां तक पहुंचने में उसे बारिश का सहारा भी मिला. बांग्लादेश को इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी, तो वहीं उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके बाद टीम ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर बता दिया कि वह किसी से कम नहीं है.
सेमीफाइनल में उसका मुकाबला भारत के साथ था, जिसमें उसको करारी हार मिली. इस तरह से इस बार खिताब जीतने का उसका सपना धरा का धरा रह गया. हालांकि, टीम इंडिया की मजबूत गेंदबाजी के सामने वह 264 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही. लेकिन उनके हर गेंदबाज को पहले शिखर-रोहित और बाद में विराट-रोहित की जोड़ी ने जमकर पीटा और मैच एकतरफा कर दिया. बंगलादेश जैसी टीम के लिए हाल-फिलहाल यह सफलता बड़ी मानी जा रही है.
पाकिस्तान (मैच-4: जीत-3, हार-1)
पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में जिस तरह का रहा है वह कुछ अटपटा सा रहा. भारत ने उसे पहले ही मैच में बुरी तरह पीटा था. उसके बाद किसी ने नहीं सोचा था कि वह सेमीफाइनल तक पहुंचेगी. लेकिन, दक्षिण अफ्रीका को हराकर उसने सभी को हैरान कर दिया और फिर श्रीलंका को हराकर आगे का सफर भी तय किया. वह सेमीफाइनल तक पहुंची तो उसका मुकाबला टूर्नामेंट की अजेय टीम इंग्लैण्ड के साथ हुआ.
माना जा रहा था कि पाकिस्तान इस मुकाबले को नहीं जीत पायेगी, लेकिन पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने इंग्लैण्ड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और टीम सिर्फ 211 रन ही बना पाई. बाद में जब पाकिस्तान बल्लेबाज मैदान पर खलने उतरे तो इंग्लैण्ड के गेंदबाज भी बेअसर साबित हुए. नतीजन पाकिस्तान ने आसानी से मैच पर अपना कब्जा जमा लिया और फाइनल में एंट्री की.
इंग्लैंड (मैच-4: जीत-3, हार-1)
इंग्लैंड की टीम का पिछला सीजन अच्छा बीता. हालांकि, वह खिताब नहीं जीत सकी थी और उप विजेता रही थी. वह इस बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. इंग्लैंड को सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और टीम ने आसानी से सेमीफाइनल का रास्ता तय कर लिया.
वह टूर्नामेंट की एकमात्र टीम रही, जिसने खेले गए तीनों लीग मैच जीते. उसने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को हराया. जिस तरह का उसका प्रदर्शन रहा था, उसे फाइनलिस्ट के तौर पर देखा जा रहा था, पर सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने उसे हराकर उसके विजय रथ पर पूर्ण विराम लगा दिया.
Pakistan VS England (Pic: cricketcountry.com)
साउथ अफ्रीका (मैच-3: जीत-1, हार-2)
इसे साउथ अफ्रीका का दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि लगातार एक अच्छी टीम होने के बावजूद महत्वपूर्ण मौकों पर वह हार जाती है. मौजूदा टूर्नामेंट में भी जिस तरह उसने पहले पाकिस्तान और बाद में भारत के सामने अपने घुटने टेक दिए, वह इसके प्रशंसकों के लिए निराश करने वाला है. डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के होने के बावजूद वह अंतिम मैच में भारत जैसी मजबूत टीम के सामने सिर्फ 192 रन का ही लक्ष्य दे पाई. वह श्रीलंका के खिलाफ ही एक मात्र जीत हासिल कर पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
श्रीलंका (मैच-3: जीत-1, हार-2)
श्रीलंका ने जिस तरह से भारत के खिलाफ बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और 321 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी. उससे माना जा रहा था कि वह इस बार कम से कम शीर्ष 4 में तो पहुंचेगी. लेकिन पाकिस्तान के आगे वह आखिरी समय में हांफती दिखी. अतः उसे हार के साथ-साथ टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता भी देखने को मिला. वह साउथ अफ्रीका का किला भेदने में भी नाकामयाब रही थी.
आस्ट्रेलिया (मैच-3: हार-1, बेनतीजा-2)
न्यूजीलैंड के साथ खेला गया, आस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला बेनतीजा रहा. बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं हो सका और दोनों टीमों के हाथ मायूसी लगी. दूसरे मैच में भी आस्ट्रेलिया के साथ कुछ ऐसा ही हुआ और बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. अपना तीसरा मैच इस टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला, जिसमें बारिश फिर खलनायक बनी और अंतत: उसने डीएलएस नियम के चलते 40 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह आस्ट्रेलिया को न चाहते हुए भी टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
न्यूजीलैंड (मैच-3: हार-2, बेनतीजा-2 )
आस्ट्रेलिया के साथ खेला गया पहला मैच न्यूजीलैंड के लिए बारिश के चलते बेनतीजा रहा. अगले मैच में उसका मुकाबला इंग्लैंड से हुआ, जिसमें 87 रन से उसे हार का मुंह देखना पड़ा. तीसरे मैच में वह बांग्लादेश के खिलाफ उतरी, लेकिन बांग्लादेश ने इस मैच में भी उसके मुंह से जीत छीन ली.
Journey of ICC Champions Trophy (Pic: rapidleaks.com)
यह था अब तक तक का सफर, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहीं. दोनों टीमें 10 साल बाद आमने-सामने हैं. बताते चलें कि भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है. ऐसे में मुकाबला रोमांचकारी होने की उम्मीद है. देखना दिलचस्प होगा कि इनमें आगे निकलकर विजेता कौन बनता है. अभी तो भारत को ही मजबूत बताया जा रहा है, पर पाकिस्तान भी खेल बिगाड़ने के लिए जानी जाती है, इसलिए कुछ भी कहना कठिन होगा.
Web Title: Journey of ICC Champions Trophy, Hindi Article
Keywords: Bangladesh, ICC Champions Trophy, ICC Champions Trophy 2017, Pakistan, England, Team , Bangladesh India, India National Cricket Team, Australia National Cricket Team, International Cricket Council, 1998 ICC KnockOut Trophy, Scores & Schedule, Team News, Analysis, Australia, Bangladesh, England, New Zealand, South Africa, Sri Lanka, Results
Featured image credit / Facebook open graph: icc-cricket.com / Every Tips Hub/youtube