अगर आप टेनिस में थोड़ी बहुत दिलचस्पी भी रखते हैं, तो आप टेनिस स्टार रोजर फेडरर को जरूर जानते होंगे. वही फेडरर, जिनके नाम टेनिस के कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. वही फेडरर, जो 20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब के मालिक हैं, और वही फेडरर जिनके लिए उनके प्रशंसक कहते हैं कि वह खेल के दौरान कभी गलती नहीं करते!
शायद यही कारण है कि बड़े से बड़ा टेनिस खिलाड़ी भी उनके सामने बौना नज़र आता है. किन्तु, क्या आप जानते हैं कि जिस टेनिस कोर्ट पर उन्होंने अपने चाहने वाले का दिल जीता, उसी कोर्ट पर किसी को वह किसी को अपना दिल दे बैठे थे.
वह लड़की कौन थी और क्या रहा उनके रिश्ते का भविष्य आईए जानते हैं-
सिडनी ओलंपिक से शुरु हुई कहानी
टेनिस कोर्ट में फेडरर जिस लड़की पर अपना दिल हार बैठे थे, वह कोई और नहीं बल्कि पहले उनकी प्रेमिका और बाद में पत्नी बनी मिर्का थीं.
चूंकि, मिर्का भी एक टेनिस प्लेयर थी. इस लिहाज से फेडरर उन्हें 1997 से जानते थे, किन्तु उस वक्त उन्होंने उनके लिए स्पेशल फील नहीं किया. अक्सर टेनिस कोर्ट में उनकी मुलाकात होती रहती थी. इसी क्रम में साल 2000 में हुए सिडनी ओलंपिक के दौरान फेडरर की नज़र मिर्का पर पड़ी. इस समय फेडरर महज 18 के रहे होंगे.
एक दिन वह टेनिस कोर्ट पर खड़े थे, तभी उनकी नज़र मिर्का पर पड़ी. कहते हैं यह पहला मौका था, जब फेडरर ने मिर्का के लिए कुछ स्पेशल फील किया. दिलचस्प बात यह थी कि इस सीरीज में मिर्का कोई भी पदक नहीं जीत सकी थी, लेकिन वह फेडरर को दिल जरूर चुकी थी, जिसकी खबर उन्हें उस वक्त नहीं थी.
Mirka And Roger Federer (Pic: pinterest)
8 साल तक चला गर्मजोशी से रोमांस
सिडनी ओलंपिक खत्म हो चुका था, लेकिन फेडरर का दिल अभी भी वहीं था. उनसे न रहा गया तो वह हर उस मौके की तलाश में रहने लगे, जब उन्हें मिर्का के पास जाने का मौका मिले. धीरे-धीरे वह उनके नजदीक जाते और खूब बातें करते.
पहले मिर्का को समझ नहीं आ रहा था कि फेडरर ऐसा क्यों कर रहे है. फिर वक्त के साथ-साथ दोनों के अंदर एक-दूसरे को लेकर भावनाएं पनपने लगीं. एक ऐसा दौर भी आया, जब दोनों अक्सर एक-साथ नजर आने लगे.
कई बार तो वह मीडिया के कैमरों में कैद हुए और सुर्खियां बने, किन्तु इस सबसे बेफिक्र यह प्रेमी जोड़ा प्यार में गोते लगाता रहा. इसी बीच 2002 में एक टूर्नामेंट के दौरान मिर्का को काफी गहरी फुट इंजरी हुई, जिसके बाद टेनिस से उनका साथ हमेशा-हमेशा के लिए छूट गया, लेकिन नहीं छूटा तो फेडरर का साथ.
करीब 9 साल तक दोनों एक दूसरे को डेट करते रहे. इस बीच 2008 के अंत में मिर्का गर्भवती हुईं, तो फेडरर ने आधिकारिक घोषणा करते हुए शादी का ऐलान कर दिया. इस तरह 11 अप्रैल 2009 को दोनों ने हमेशा के लिए एक हो गए.
Mirka And Roger Federer Love Story (Pic: justjared)
शादी के बंधन में बंधने के बाद क्या!
2009 में जुड़वां बच्चों के होने के बाद भी मिर्का ने हमेशा फेडरर का साथ दिया. ये उनका प्यार ही था, जो उन्हें फेडरर को हमेशा कोर्ट में उत्साहित करने पर मजबूर कर देता था. 2009 में जुड़वां बच्चों (लड़की) के माता पिता बनने के बाद 2014 में मिर्का ने एक-बार फिर जुड़वां बच्चों (लड़का) को जन्म दिया.
इस तरह मिर्का पर 4 बच्चों की जिम्मेदारी थी, किन्तु इसके बाद भी फेडरर के लिए उनका प्यार वही रहा, जो शादी से पहले था. करीब-करीब फेडरर के हर मैच में मिर्का कोर्ट में उनको चीयर्स करती देखी गईं!
दूसरी तरफ फेडरर भी किसी भी मौके पर मिर्का को नहीं भूलते. उन्हें कई बार कहते हुए सुना गया है कि मेरी हर जीत के पीछे मेरी पत्नी मिर्का का हाथ होता है. हर रास्ते पर उन्होंने मुसे प्रेरित किया और मेरी साथ खड़ी रहीं.
‘वह मेरे साथ तब भी खड़ी थी, जब मेरे पास कोई टाइटल नहीं था और वह आज भी मेरे पास खड़ी हैं, जब मैं 90 से भी ज्यादा टाइटल हैं. उनके कारण ही मैं 36 साल की उम्र में भी मैं इतना मजबूत हूं.’
खास बात तो यह है कि मिर्का और फेडरर दोनों एक दूसरे से दूर नहीं रहना चाहते. वह वर्षों से एक साथ है और आगे भी बिल्कुल ऐसे ही रहना चाहते हैं!
Mirka And Roger Federer Love Story (Pic: youtube)
मैदान के अंदर फिट, बाहर हिट
खिताबों की बात की जाएं तो फेडरर अब तक 20 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा 90 से भी ज्यादा अन्य खिताब उनके नाम दर्ज हैं.
यह खिलाड़ी कितना बड़ा है, इसे इसी से समझा जा सकता है कि इन्होंने खिलाड़ी ने अपने कैरियर में न सिर्फ अधिकांश मैच जीते हैं, बल्कि कई बार तो बिना कोई सेट हारे ही टूर्नामेंट भी जीते हैं.शायद यही कारण है कि जब भी संन्यास लेने के बारे में पूछता है तो उनका कहना होता है कि मैं अभी और खेलना चाहता हूं.
बताते चलें कि टेनिस के अलावा भी फेडरर की अलग दुनिया है, जहां वह उतने ही बेहतरीन नज़र आते हैं, जितने टेनिस के कोर्ट में. कम लोग जानते होंगे कि साल 2003 में गरीब बच्चों तक शिक्षा एवं खेल की पहुँच को सरल बनाने के लिए फेडरर ने एक फाउंडेशन की नींव डाली थी, जिसे ‘रोजर फेडरर फाउंडेशन‘ के नाम से जाना गया.
यही नहीं अगर आपको याद हो तो साल 2005 में आए समुद्री तूफ़ान हरीकेन के बाद लोगों की मदद के लिए फेडरर ने अपना वह रैकेट नीलाम कर दिया था, जिसके दम पर उन्होंने अपना यू.एस. खिताब जीता था.
2006 में यूनिसेफ फेडरर को सदभावना दूत भी बना चुका है. दिलचस्प बात यह है कि उनके इन पलों में उनकी पत्नी मिर्का साथ खड़ी रहीं और उन्हें प्रेरित करती रहीं.
Mirka And Roger Federer Love Story (Pic: pinterest)
रोजर मिर्का का प्रेम कहानी उस कहावत को सार्थक करती है, जिसमें कहा जाता है कि हर कामयाब इंसान के पीछे एक औरत का हाथ होता है.
फेडरर और मिर्का की प्रेम-कहानी पढ़कर शायद आप भी यही चाहेंगे कि आपकी कहानी भी ऐसी ही होनी चाहिए. अगर हां, तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में हमारे साथ अपने अनुभव जरूर सांझा करें.
Web Title: Mirka and Roger Federer Love Story, Hindi Article
Feature Image Credit: lrytas