फीफा वर्ल्ड कप 2018 चल रहा है और हर कोई उसके खुमार में खोया हुआ है. फैंस एक दूसरे से इस बात पर भिड़ रहे हैं कि कौनसा प्लेयर बेस्ट है या कौनसी टीम बेस्ट है.
कहते हैं कि अच्छे फुटबॉलर की पहचान होती है उसका गोल स्कोर. यही बताता है कि आखिर खिलाड़ी कितना प्रभावशाली है.
यूं तो फुटबॉल इतिहास में बहुत से खिलाड़ी हैं जिनके पास बड़े गोल स्कोर हिं मगर हम बात करेंगे एक्टिव खिलाड़ियों की.
तो चलिए जानते हैं दुनिया के टॉप एक्टिव गोल स्कोरर के बारे में–
क्लिंट डेम्पसे
क्लिंट डेम्पसे अमेरिका के सबसे बड़े फुटबॉल खिलाड़ी माने जाते हैं. अपने अभी तक के इंटरनेशनल फुटबॉल करियर में उन्होंने करीब 57 गोल किए हैं. अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ियों की लिस्ट में ये सबसे ज्यादा गोल हैं.
अपने 141वें इंटरनेशनल मैच में उन्होंने अपना 57वां गोल दागा था. इस गोल के लिए क्लिंट को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. USA vs Costa Rica मैच चल रहा था.
अमेरिका एक गोल दाग चुका था. विरोधी टीम भी लगातार गोल करने की कोशिश में लगी हुई थी. हालांकि अमेरिकन टीम ने उन्हें अपने गोल पोस्ट तक पहुँचने नहीं दिया.
इसके बाद मैच खत्म होने ही वाला था कि क्लिंट बॉल को लेकर दौड़ते हुए कोस्टा रिका की गोल पोस्ट तक गए. कोई भी खिलाड़ी उन्हें रोक ही नहीं पाया.
पल भर में उन्होंने बॉल को गोल पोस्ट के अंदर डाल दिया. इस गोल के साथ उन्होंने अपने जीवन का सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कोर हासिल कर लिया.
इसके बाद भी क्लिंट लगातार कोशिश करते रहे मगर अभी तक उन्होंने कोई गोल नहीं किया. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही वह इस स्कोर को 60 गोल पर ले जाएंगे.
डेविड विला
डेविड विला स्पेन की टीम से खेलने वाले प्रसिद्ध स्ट्राइकर हैं. कहते हैं कि स्पेन की नेशनल टीम में अभी तक कोई भी डेविड विला जैसा खिलाड़ी नहीं आया है.
जिस रफ्तार और फुर्ती से ये गोल पोस्ट की तरफ भागते हैं, उसके सहारे ये कितने ही खिलाड़ियों को चकमा दे देते हैं. सामने खड़ा खिलाड़ी बस देखता ही रह जाता है और डेविड गोल कर देते हैं.
आज के समय में ये स्पेन के सबसे बढ़िया प्लेयर के रूप में जाने जाते हैं. स्पेन की टीम से खेलते हुए डेविड ने अब तक 59 गोल अपने नाम किए हैं.
यह स्पेन के किसी भी खिलाड़ी द्वारा किया गया सबसे ज्यादा स्कोर माना जाता है. अपने 98 मैच के करियर में डेविड ने ये कारनामा करके दिखाया है.
सिर्फ स्पेन ही नहीं क्लब मैचों में भी डेविड का बोलबाला है. क्लब मैच में तो वो किसी रोकेट की तरह हैं जिसे कोई भी नहीं रोक पाता है. क्लब मैच खेते हुए अभी तक उन्होंने करीब 400 गोल अपने नाम किए हैं.
सुनील छेत्री
कई सालों से इंटरनेशनल फुटबॉल में भारत को कोई खास पहचान नहीं मिल रही थी. हालांकि सुनील छेत्री ने इस बात को बदल दिया.
उन्होंने अपने गेम से इतनी जल्दी सक्सेस हासिल की है कि आज पूरी दुनिया में उनका और भारत का नाम रोशन हो गया है.
अपने 101 इंटरनेशनल मैच में सुनील छेत्री ने अब तक 64 गोल कर दिए हैं. सबसे हैरात की बात तो ये है कि इसके साथ ही अब सुनील छेत्री फुटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी मेस्सी के बराबर आ चुके हैं.
उनका और मेस्सी का स्कोर एक ही है मगर इसके बाद भी उन्हें लिस्ट में तीसरा स्थान मिला. हालांकि सुनील छेत्री लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं. उनका खेल दिन ब दिन और भी बेहतर होता जा रहा है.
अब गोल स्कोर के मामले में वो सिर्फ रोनाल्डो से पीछे हैं. देश में हर किसी को उम्मीद है कि सुनील जल्द ही वह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर ही लेंगे.
भारत में फुटबॉल को एक नई पहचान देने का श्रेय भी सुनील छेत्री को ही दिया जा रहा है. उनके कारण ही देश में एक फुटबॉल रेवोलुशन शुरू हो पाया है.
मेस्सी
अपने गोल स्कोर का रिकॉर्ड तोडना तो कोई मेस्सी से सीखें. सिर्फ एक मैच में उन्होंने इतने रिकॉर्ड तोड़ दिए कि शायद ही कोई और ऐसा कर पाए.
मेस्सी अपना 124वां मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे थे. उनका मैच था हैती से. मैच शुरू हुआ और शुरुआत से ही अर्जेंटीना हैती पर हावी होना शुरू हो गयी.
मैच को शुरू हुए थोड़ा ही समय हुआ था कि मेस्सी अपने रंग में आ गए. वह धीरे-धीरे हैती के गोल पोस्ट तक बढ़ने लगे. कुछ एक कोशिशें विफल रहीं मगर आखिर में मेस्सी ने अपना पहला गोल कर ही दिया.
इसके बाद पूरे मैदान में मेस्सी का नाम गूंजने लगा. मेस्सी यहीं नहीं रुके. उन्होंने गोल के प्रयास जारी रखे. ऐसे ही करते-करते मैच खत्म होने तक उन्होंने 2 और गोल दाग दिए.
अर्जेंटीना ने विरोधी टीम को 4-0 से बहुत बड़ी मात दे दी थी. इसके साथ ही मेस्सी ने अपना गोल स्कोर तोड़ दिया. उनका स्कोर अब 64 गोल का हो गया था. इतना ही नहीं इसके साथ ही वह स्कोरिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए.
वहीं इन सबके बीच मेस्सी ने अपनी छठी इंटरनेशनल हैट्रिक भी पूरी की.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
अपने 152वे मैच में मोरक्को के खिलाफ खेल रहे रोनाल्डो ने 85वां गोल करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया. यह गोल रोनाल्डो ने फीफा वर्ड कप के दौरान ही लगाया.
इसके साथ ही रोनाल्डो ने अपना और अपने देश का नाम शीर्ष पर ला दिया. सालों से फुटबॉल में अपना दम दिखाने वाले रोनाल्डो इस समय सबसे टॉप स्कोरर हैं.
गोल के मामले में उनका स्कोर बहुत ही ज्यादा है. माना जाता है कि मेस्सी के लिए भी ये रिकॉर्ड तोड़ पाना काफी मुश्किल रहेगा.
रोनाल्डो बहुत ही तेजी से स्कोर करते हुए इस मुकाम तक पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि अपना करियर खत्म होने से पहले वह इंटरनेशनल गोल का शतक जरूर बना लेंगे.
तो ये हैं इस समय के टॉप इंटरनेशनल गोल स्कोरर. इन सभी ने अपने खेल से यह मुकाम हासिल किया है. आज दुनिया इन सब की फैन है. यह इनकी मेहनत ही है जिसने इन्हें इतना बड़ा बनाया है.
Feature Image: santabanta