डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में उस दिन सन्नाटा छाया हुआ था. कुछ लोग अपनी अंगुली को क्रॉस कर ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे, तो कुछ टेंशन में अपने नाखूनों को चबाये जा रहे थे. भारत द्वारा दिये गये 141 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान 141 रन बना चुका था. बस 1 गेंद और 1 रन का खेल बाकी था. क्रीज पर पाकिस्तान के हिटर मिस्बाह-उल-हक़ बैटिंग कर रहे थे और गेंदबाजी की कमान श्रीसंत के पास थी.
जैसे-जैसे श्रीसंत गेंदबाजी के लिए विकेटों की तरफ बढ़ रहे थे, वैसे-वैसे दर्शकों की सांसें तेज हो रही थीं. सभी अपनी कुर्सियां छोड़ चुके थे. तभी वह हुआ जिसको पाकिस्तान कभी नहीं भूल पायेगा.
मैच टाई हो चुका था!
कुछ याद आया आपको. नहीं तो सुनिये, यह टी -20 वर्ल्ड कप 2007 का दसवां मैच था. सांसें रोक देने वाले इस मुकाबले को भारत ने ‘बॉल आउट’ के जरिये 3-0 से अपने नाम कर लिया था. तो आईये एक बार दोबारा से आपको उस रोमांचक मुकाबले की यादों में ले चलते हैं, साथ ही समझते हैं ‘बॉल आउट की वह परंपरा जो अब क्रिकेट से गायब है…
क्या है बॉल आउट?
बॉल आउट क्रिकेट के टी-ट्वेंटी फॉरमेट में मैच टाई होने के बाद खेला जाने वाला एक नियम हुआ करता था. इसमें जीतने वाली टीम मैच जीतती थी. बाल ऑउट एक ओवर का मैच होता था. जिसमें बारी-बारी से दोनों टीमों को 5-5 गेंदें फेंकने का मौका दिया जाता था. इसमें जो टीम ज्यादा बार विकेट को अपना निशाना बना लेती था. वह मुकाबले का विजेता बन जाती थी.
नियम के अनुसार, जो मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते थे, वे ही बॉल आउट में पहले गेंदबाजी करते थे. कौन तीन गेंदबाद गेंदबादी करेंगे वो पहले तय करना होता था.
बताते चलें कि इस ओवर के दौरान विकेट एकदम खाली होते थे. मतलब, बल्लेबाज इस ओवर में बल्लेबाजी नहीं करते थे. बाद में 2008 के आसपास बॉल आऊट के नियमों में कुछ बदलाव कर दिये गए, जिसे आज सुपर ओवर कहा जाता है.
धोनी-पठान की जोड़ी भी चली थी ‘उस’ मैच में…
भारत-पाकिस्तान जब-जब आमने-सामने होते हैं, स्टेडियम के बाहर और अंदर दोनों जगह एक अलग किस्म का माहौल होता है. सभी अपनी-अपनी जगह पर मैच शुरु होने का इंतजार कर रहे थे. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. टॉस हारने के बाद धोनी वापस पवेलियन लौटे और सहवाग के साथ गौतम गंभीर को पैड बांधने को कहा.
कुछ ही देर बाद दोनों भारत के लिए शुरुआत करने के लिए क्रीज पर आ गये. चर्चा चल ही रही थी कि गंभीर और सेहवाग का एक अच्छी शुरुआत देनी होगी. इतने में गंभीर 0 के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौट गये. गंभीर के जाने के बाद उथप्पा क्रीज पर आये. वह लय में दिख रहे थे, तभी सेहवाग 5 के स्कोर पर अपना विकेट फेंक गये. इसके बाद तो जैसे टीम के विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा. महज 82 रन के स्कोर पर आधी भारतीय टीम पवेलियन वापस लौट चुकी थी.
हालांकि 5 विकेट गिर जाने के बाद कप्तान धोनी ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और इरफान पठान के साथ मिलकर एक अहम साझेदारी निभाई. इनके प्रयासों से स्कोर बोर्ड पर 100 रनों का आंकड़ा दिखा तो दर्शकों की जान में जान आई. इसमें धोनी ने 33 व पठान के 20 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था. अंत में अजीत अगरकर ने समय पर 14 रन जोड़कर 141 के सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचा दिया था.
Dhoni (Pic: awallpapersimages)
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाई ‘धार’
भारत की ही तरह पाकिस्तान के बल्लेबाजी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. आरपी सिंह ने 7 के निजी स्कोर पर इमरान नजीर को पवेलियन भेजकर दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ा दी. आगे सलमान बट और कामरान अकमल ने समझदारी से काम लिया और कुछ देर विकेट पर बिताना ज्यादा जरुरी समझा. हालांकि, जब तक उनकी आंखें गेंद पर जमती अगारकर ने बट को अपना शिकार बना लिया. वह महज 17 रन ही टीम के लिए जोड़ पाये थे.
कुछ मिनट बाद ही कामरान अकमल को युवराज ने वापस भेज दिया. पठान भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने यूनिस खान को सिर्फ उनके निजी 2 रन के स्कोर पर चलता कर दिया था. भारत की पकड़ मैच पर बनती जा रही थी. पाकिस्तान को बस अब मिस्बाह-उल-हक़ ही मैच जिता सकते थे. वह एकलौते ऐसे बल्लेबाज थे, जिनके सामने भारतीय बेअसर दिख रहे थे. वह आसानी से रन बना रहे थे.
अपने अर्धशतक के साथ मिस्बाह-उल-हक़ पाकिस्तान को जीत के करीब ले जाने में सफल रहे. वह भी इतना करीब की मैच पाकिस्तान की तरफ ही झुक गया था.
R.P. Singh (Pic: topyaps)
पाकिस्तान नहीं भूला होगा ‘यह’ ओवर
पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 12 रनों की जरूरत थी. धोनी ने आखिरी ओवर कराने के लिए श्रीसंत के हाथों में गेंद सौंपी. श्रीसंत की पहली गेंद पर यासिर अराफात ने 1 रन लेकर मिस्बाह को स्ट्राइक दे दी. मिस्बाह ने दूसरी गेंद पर बेहतरीन शॉट खेला और गेंद को 4 रनों के लिए भेज दिया. अब पाकिस्तान को 4 गेंदों पर 7 रन चाहिए थे. तीसरी गेंद पर मिस्बाह-उल-हक़ ने 2 रन लेकर अपनी टीम को जीत के और करीब पहुंचा दिया.
चौथी गेंद पर मिस्बाह-उल-हक़ ने चौका जड़कर अपनी टीम की जीत लगभग तय कर दी. अब पाकिस्तान को 2 गेंदों में सिर्फ 1 रन की जरूरत थी. पाकिस्तानी समर्थकों के चेहरे खिले हुए थे और भारतीय प्रशंसक मायूस नजर आने लगे थे. पर कहते हैं न कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल होता है, इसलिए लोग आखिरी बॉल तक कुछ भी हो सकता है के साथ मैच पर अपनी आंखें गड़ाये हुये थे.
श्रीसंत की पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना तो लोगों की उम्मीदें और बढ़ीं. अब पाकिस्तान को 1 गेंद पर 1 रन चाहिए था. फिर वह हुआ जिसके बारे में पाकिस्तान ने कभी सोचा भी नहीं होगा. आखिरी गेंद पर मिस्बाह-उल-हक़ का बल्ला तो लगा, लेकिन वह दौड़ पूरी नहीं कर सके. मैच एक बेहद रोमांचक मोड़ पर आकर खड़ा हो गया था. मैच टाई होने के बाद मुकाबले का फैसला बॉल आउट के जरिए हुआ.
Misbah-ul-Haq (Pic: Ndtv)
‘बॉल आउट’ ने पाकिस्तान को पीटा
इस क्रम में, भारत की तरफ से सहवाग ने पहले गेंद थामी और गेंद को स्टंप्स पर मार कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया. इसके जवाब में पाकिस्तान की तरफ से यासिर अराफात ने गेंद फेंकी, लेकिन वह स्टंप को निशाना बनाने से चूक गये.
दूसरी गेंद भारत की तरफ से हरभजन ने फेंकी. उनका निशाना भी सहवाग की तरह निशाने पर लगा. इस तरह से भारत 2-0 से आगे हो गया था. पाकिस्तान की तरफ से इसके मुकाबले में उमर गुल ने गेंद फेंकी थी. किन्तु वह भी असफल रहे. भारत 2-0 से आगे था. इसके बाद तीसरी गेंद से उथप्पा भी विकेट को हिट करने में कामयाब रहे. पाकिस्तान की तरफ से इस बार अफरीदी ने गेंद थामी थी पर वह भी स्टंप मिस कर गए.
इस तरह से भारत ने इस महामुकाबले को बॉल आउट में 3-0 से जीत लिया. इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी और प्रशंसक जश्न में डूब गए और जीत की खुशी मनाने लगे. स्टेडियम में जश्न का माहौल देखने लायक था. हर तरफ से ‘भारत माता की जय’ के नारे सुनाई दे रहे थे. वहीं कुछ दर्शक ‘चक दे इंडिया‘ के स्वरों को अपने होठों से लगाये हुए थे.
2007 T20 World Cup: A thrilling Bowl Out win (Pic: timesnownews)
इस जीत को पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे अनोखी जीत माना जाता है. बताते चलें कि धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने तब पहली बार पाकिस्तान को धूल चटाई थी.
Web Title: Pakistan Never Forget Bowl-Out, Hindi Article
Keywords: Cricket, Team India Created history, 24 September 2007, India win 2007 T20 World Cup, Joginder Sharma, Misbah ul Haq, S Sreesanth, MS Dhoni, Gautam Gambhir, RP Singh, Irfan Pathan, Cricket Sports News, First T20 World, cricket Series, Super Game
Featured image credit / Facebook open graph: icc-cricket