वैसे तो इस दुनिया में अनेकों खेल खेले जाते हैं, लेकिन अगर बात सबसे लोकप्रिय खेलों की हो, तो सबकी जुबां पर फुटबॉल और क्रिकेट का ही नाम आता है.
इन दोनों स्पोर्ट्स के फैंस आपको दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे. ये स्पोर्ट्स ऐसे हैं, जिन्होंने विश्व को एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी दिए हैं. इसी क्रम में आईए कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जानते हैं, जो इन दोनों खेलों में अपना नाम कमा चुके हैं—
सर डॉन ब्रैडमैन
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन दुनिया के महानतम बल्लेबाज हैं. इनकी बैटिंग की मिसाल दी जाती हैं. क्रिकेट के गॉड के नाम से फेमस सचिन तेंदुलकर भी इन्हें अपना गुरू मानते हैं.
ब्रैडमैन एक क्रिकेटर होने के साथ ही एक बेहतरीन स्क्वैश खिलाड़ी भी हैं. इन्होंने वर्ष 1939 में डी.पी. टर्नबुल से हुए कड़े मुकाबले में दक्षिण ऑस्ट्रेलियन स्क्वैश चैंपियनशिप अपने नाम की थी. यही नहीं वो तो टेनिस और गोल्फ जैसे खेलों में भी अपनी महारत दिखा चुके हैं.
Statue – Bradman (Pic: thequint)
सुबिमल गोस्वामी
सुबिमल गोस्वामी उर्फ चुनी दा भारत के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. आजकल की जेनरेशन पद्मश्री से सम्मानित इस प्रतिभावान शख्सियत के बारे में ना जानती हो, लेकिन ये भारत का नाम कई खेलों में रोशन कर चुके हैं.
इन्होंने फुटबॉल की जर्सी पहनने के साथ ही क्रिकेट के पैड भी बांधे हैं. यही नहीं ये तो ओलिंपिक में भारत को रिप्रेजेंट भी कर चुके हैं.
ये तो कुछ भी नहीं इन्होंने टेनिस और हॉकी खेलने के साथ ही राजनीति और एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया है.
क्रिस बाल्डर्स्टोन
क्रिस बॉल्डस्टोन दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक ही दिन में क्रिकेट और फुटबॉल दोनों टीम को रिप्रेजेंट कर चुके हैं.
इन्होंने साल 1975 में इन्होंने 17 सितंबर को लंक्शायर की तरफ से क्रिकेट मैच खेला और शाम को डानकास्टर के लिये फुटबॉल मैच खेला था. ये एक इतिहासिक मोमेंट था.
क्रिस एक आलराउंडर क्रिकेटर थे और वे फुटबॉल में बतौर मिडफिल्डर खेलते थे.
जोंटी रोड्स
साउथ अफ्रीकी टीम के इस फुर्तिले क्रिकेटर के बारे में तो आपने सुना ही होगा. इनकी कमाल की फील्डिंग की वजह से इनकी टीम ने कई कांटे की टक्कर के मुकाबले अपने नाम किए हैं.
क्रिकेट की दुनिया में अपनी तेज तरार फील्डिंग के लिये फेमस जोंटी रोड्स अपने देश की हॉकी टीम में भी अपना जलवा दिखाया है. इन्होंने बतौर हॉकी खिलाड़ी साल 1992 के ओलिंपिक में हॉकी मैच भी खेले हैं.
इन्होंने फील्डिंग और कैच लपकने के पारंपरिक तरीकों को मात देते हुए नये आयाम गढ़े. साथ ही वह क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी बेटी के जन्म के समय पैतृक अवकाश लिया था.
Jonty Rhodes (Pic: TOI)
सर विव रिचर्ड्स
सर विवि रिचर्ड्स कितने महान क्रिकेटर हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन्हें साल 2000 में 100 सदस्यों के एक्सपर्ट पैनल ने सदी के 5 सबसे महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया था.
इस लिस्ट में ब्रैडमैन, गैरी सोबर्स, शेन वॉर्न और जैक हॉब्स जैसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली थी. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ये जितने अच्छे क्रिकेटर हैं उतने ही बेहतरीन फुटबॉल प्लेयर भी.
रिचर्ड्स ने साल 1974 में एंटिगा की तरफ से फुटबॉल विश्वकप क्वालीफायर भी खेला है.
एलिस पैरी
एलिस पैरी दुनिया की पहली और एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो क्रिकेट में डबल सेंचुरी के साथ ही फुटबॉल वर्ल्डकप क्वाटर फाइनल में गोल कर चुकी हैं.
साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया की एक मात्र महिला खिलाड़ी हैं जो दो खेलों के विश्वकप में हिस्सा ले चुकी हैं. यही नहीं इस ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने राइटिंग में भी अपना हाथ आजमाया है और ये एक रेडियो प्रोग्राम भी होस्ट करती हैं.
पूरी दुनिया में इन्हें ऑस्ट्रेलियन गोल्डन गर्ल के नाम से जाना जाता है. ये बला की खूबसूरत क्रिकेटर आजकल बतौर मॉडल भी कई मशहूर मैगजीन्स के कवर पेज की शोभा बढ़ा रही हैं.
एबी डीविलिएर्स
दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी एबी डीवीलियर्स पूरी दुनिया में मिस्टर 360 के नाम से जाने जाते हैं. वजह है इनका बहुत ही अच्छा मैच फिनिशर होना. ये जब तक मैदान में रहते हैं, अपनी टीम को जीताने के लिये जी-जान लगा देते हैं.
डीवीलियर्स एक मल्टी टैलेंडेट खिलाड़ी हैं. ये क्रिकेट के साथ ही गोल्फ, हॉकी, रग्बी, बैडमिंटन, टेनिस और स्विमिंग जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा चुके हैं.
इन्होंने अपनी अंडर-19 बैडमिंटन टीम के लिये चैंपियनशिप भी जीती है.
AB de Villiers (Pic: deccanchronicle)
इयान बॉथम
इयान बॉथम की गिनती इंग्लैंड के आल टाइम बेस्ट आल राउंडर्स में की जाती है. इन्होंने अपने करियर में 14 सेंचुरी और 333 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके साथ ही इयान एक उम्दा क्लास के फुटबॉलर भी हैं. इन्होंने स्कुन्थोर्पे यूनाइटेड नाम की टीम की तरफ से इंग्लैंड की एक फेमस फुटबॉल लीग के लिये कई मैच खेले हैं.
ये अपने दौर के सेलेब्रिटी खिलाड़ी थे, जो अक्सर किसी ना किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में रहते थे. इनमें से एक कॉन्ट्रोवर्सी में तो बॉथम पर केस तक हो गया था. 1994 में बॉथम ने अपने एक आर्टिकल में पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान खान पर क्रिकेट को बदनाम करने का आरोप लगाया था.
इसके बाद इमरान ने बॉथम पर मानहानी का केस कर दिया था जो इमरान जीत गए थे.
गैरी नेविल
गैरी नेविल एक फुटबॉल खिलाड़ी होने के साथ ही एक उम्दा दर्जे के क्रिकेटर भी हैं. गैरी लंकाशायर की टीम के लिये क्रेकेट खेल चुके हैं.
इसके साथ ही ये ओल्ड ट्रैफर्ड के लिये 8 प्रीमियर लीग जीत चुके हैं. यही नहीं गैरी लंकाशायर की अंडर-14 टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.
गैरी ने अपने एक इंरव्यू में कहा था कि, अगर मैने बचपन में क्रिकेट नहीं खेला होता तो शायद आज मैं इतना सफल फुटबॉलर नहीं बन पाता. क्रिकेट की वजह से ही मैं इतनी सारे फुटबॉल मैच जीतने में कामयाब रहा हूं.
डेनिस कॉम्पटन
डेनिस कॉम्पटन का नाम उस वक़्त इंग्लैंड के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया जब इन्होंने दूसेरे विश्व युद्ध से हल्कान अपने देश की जनता को ऐशेज सीरीज़ में अपनी शानदार बल्लेबाजी से एंटरटेन किया.
यही नहीं इन्होंने अपनी टीम के लिये शतक जड़ा और अपने चिर-प्रतिद्वंदी की नाक में दम कर दिया था. वह भी एक मल्टी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं.
वह क्रिकेट के साथ ही आर्सेनल फुटबॉल टीम की तरफ से फुटबॉल भी खेल चुके हैं.
सी.बी. फ्राई
सी.बी. फ्राई एक मल्टी टैलेंटेड शख्सियत हैं. ये एक महान क्रिकेटर, राजनेता, राइटर, फुटबॉलर और टीचर हैं. फ्राई ने अपने देश इंग्लैंड के लिये फुटबॉल और क्रिकेट के वर्ल्डकप में हिस्सा लिया है. फुटबॉल के मैदान में ये अपनी टीम के लिये डिफेंसर का रोल निभाते थे.
क्रिकेट से संन्यास लेने के अंतिम दिनों में इनकी बल्लेबाजी से प्रभावित होकर इन्हें इंग्लैंड की टीम की कप्तानी करने का ऑफर दिया गया था, लेकिन उस वक्त इनकी उम्र अधिक थी, इसलिए उन्होंने इसे ठुकराते हुए किसी नौजवान खिलाड़ी को कप्तान बनाने की सलाह दी थी. इससे पता चलता है कि वो अपनी टीम के लिये निजी स्वार्थों को भी त्याग सकते थे.
C B Fry (Pic: historicuK)
तो ये थे दुनिया के कुछ ऑलराउंडर खिलाड़ी, जिन्होंने कई खेलों में अपना हुनर दिखाया.
इनमें से आपको कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा पसंद आया, कमेंट कर हमें बताना ना भूलें.
Web Title: Multi-Talented Sports Stars, Hindi Article
Featured Image Credit: Zimbio