फुटबॉल को एक क्लब गेम भी माना जाता है. दुनियाभर में हजारों लीग और लाखों खिलाड़ियों ने फुटबॉल को विश्व का सबसे रोचक खेल बना दिया है. कभी खिलाड़ी किसी मशहूर क्लब में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, तो कभी क्लब किसी मशहूर खिलाड़ी को अपने साथ जोड़कर अपना नाम उठाना चाहते हैं.
रियल मैड्रिड, एक ऐसे ही क्लब का नाम है, जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है.
116 वर्षों का लंबा इतिहास रियल मैड्रिड को फुटबॉल क्लबों की दुनिया का बेताज बादशाह बना देता है. इस स्पेनिश क्लब ने फुटबॉल की दुनिया में एक नया आयाम लिखा है.
इसने हमेशा अपनी सफलताओं से अपना लोहा मनवाया है. बार्सिलोना के साथ हमेशा से रियल मैड्रिड की तुलना होती है, लेकिन कई मामलों में रियल मैड्रिड की टीम बार्सिलोना से चार कदम आगे है.
तो आईए थोड़ा और करीब से जानते हैं इसके बारे में–
हर बड़ा खिताब इस क्लब के नाम है
छह मार्च 1902 को रियल मैड्रिड की स्थापना हुई और इसके तीन साल बाद ही उसने स्पेनिश कप का खिताब जीतकर तहलका मचा दिया.
तब एथलेटिक बिलबाओ एक मजबूत टीम हुआ करती थी. उसको ही रियल मैड्रिड ने फाइनल में शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था.
1929 में स्पेनिश फुटबॉल लीग की शुरुआत हुई जिसमें अपने आखिरी लीग मुकाबले में एथलेटिक बिलबाओ से हारने से पहले रियल मैड्रिड लगातार जीतकर आगे बढ़ी थी.
तब बार्सिलोना ने खिताब जीता था और रियल मैड्रिड को रनर्स-अप के रूप में संतोष करना पड़ा था. हालांकि दो साल बाद ही 1931-32 में उसने पहली बार स्पेनिश फुटबॉल लीग का खिताब जीता.
इसके बाद तो रियल मैड्रिड ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज रियल मैड्रिड की झोली में स्पेनिश लीग यानी 'ला लीगा' के 33 खिताब हैं, जो कि किसी भी दूसरी टीम से कहीं ज्यादा हैं.
बार्सिलोना से उसने आठ बार ज्यादा यह ट्रॉफी उठाई है. इतना ही नहीं रियल मैड्रिड ने सबसे ज्यादा 'यूएफा चैंपियंस लीग' का खिताब भी जीता है. करीब 13 बार उन्होंने अपने नाम इस खिताब को किया है.
1955-56 में पहला खिताब जीतने के बाद रियल मैड्रिड ने मौजूदा सत्र में भी खिताबी जीत हासिल की और यूरोपीयन फुटबॉल में अपना दबदबा दिखाया.
वहीं 'कोपा डेल रे' में भी यह टीम 19 बार चैंपियन बन चुकी है. तीन बार फीफा क्लब विश्व कप में भी रियल मैड्रिड को खिताबी जीत हासिल हुई है, जो कि उसकी सफलता की कहानी बयां करने के लिए काफी है.
सालों से साथ जुड़े हैं कई खिलाड़ी!
इतिहास गवाह है कि एक से बढ़कर एक दुनिया के नामी खिलाड़ी इस क्लब से जुड़े और इसकी सफलता के साथ अपना नाम जोड़ा.
ऑल टाइम सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने के मामले में स्पेन के राउल का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने 1994 से लेकर 2010 तक रिकॉर्ड 741 मुकाबले रियल मैड्रिड की ओर से खेले.
स्पेन के ही दिग्गज गोलकीपर आइकर कैसियास का नाम भी इस क्लब के साथ सबसे ज्यादा समय तक रहने वाले खिलाड़ियों में शुमार है.
कैसियास ने करीब 725 मुकाबलों में रियल मैड्रिड का प्रतिनिधित्व किया. रियल मैड्रिड के मौजूदा कप्तान सर्जियो रामोस के नाम भी 565 मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड है. वे क्लब के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले सक्रिय खिलाड़ी हैं.
रोनाल्डो हैं आज क्लब की शान
पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को क्लब स्तर का सबसे सफल खिलाड़ी माना जाता है. इनकी तुलना बार्सिलोना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी से की जाती है.
रोनाल्डो रियल मैड्रिड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. 2009 में पहली बार क्लब से जुड़ने वाले रोनाल्डो अब तक कुल 438 मुकाबलों में 450 गोल कर चुके हैं.
यानी उन्होंने प्रत्येक मैच में एक गोल तो किया ही है. उन्होंने बहुत पहले ही राउल के सबसे ज्यादा 323 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था.
इतना ही नहीं, रोनाल्डो के नाम ला लीगा में क्लब के लिए सबसे ज्यादा 311 गोल करने का भी रिकॉर्ड दर्ज है.
एल क्लासिको की लड़ाई का रोमांच
रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच किसी भी लीग में होने वाले मुकाबले को 'एल क्लासिको' कहा जाता है. क्लब स्तर पर इस मुकाबले को दुनिया के सबसे बड़े मुकाबले के रूप में देखा जाता है.
ओवरऑल प्रदर्शन में यहां भी रियल मैड्रिड की टीम बार्सिलोना पर हावी रही है. दोनों के बीच खेले गए एल क्लासिको के कुल मुकाबलों में से मैड्रिड ने 92 में जीत हासिल की है.
वहीं दूसरी ओर बार्सिलोना को 89 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं 39 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
क्लब को चमकाने में सबने की मदद
रियल मैड्रिड को दुनिया के सबसे सफल क्लब में शुमार कराने में दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा.
हर दौर के बेस्ट फुटबॉलर इस टीम के साथ खेलते दिखाई दिए. हंगरी से फेरेंस पुस्कस से लेकर इंग्लैंड के डेविड बेकहम और फ्रांस के जिनेदिन जिदान से लेकर ब्राजील के रोनाल्डो तक इस क्लब की शोभा बढ़ा चुके हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को तो इस क्लब का सबसे सफल खिलाड़ी का दर्जा पहले ही हासिल हो चुका है. इसके अलावा ब्राजील के रॉबर्टो कार्लोस और काका, जर्मनी के मेसुत ओजिल और डच फुटबॉलर आरेन रोबेन इस क्लब के नामी खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं.
इन सभी ने क्लब को बुलंदियों तक पहुंचाने का काम किया है. मौजूदा कप्तान रामोस की उपलब्धियों को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
गेरेथ बेल का नाम भी बुलंदियों पर रहा है. उन्होंने पिछले चैंपियंस लीग के फाइनल में रियल मैड्रिड को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
रियल मैड्रिड को एक सफल क्लब बनाने में इसके मैनेजरों का भी अहम योगदान रहा है. जिनेदिन जिदान ने इस क्लब को बुलंदियों तक पहुंचाया.
हालांकि हाल ही में चैंपियंस लीग का खिताब जीतने के बाद उन्होंने क्लब को अलविदा कह दिया. मौजूदा समय में जुलेन लोपेतेलुंगी मैनेजर का कार्यभार संभाल रहे हैं, जो कि स्पेन के दिग्गज कोच रह चुके हैं.
इन सभी कारणों की वजह से आज रियल मैड्रिड का नाम शिखर पर है.
बात साफ है कि रियल मैड्रिड को आज दुनिया का सबसे सफल क्लब माना जा रहा है. इसके लिए क्लब की सफलताओं को आधार बनाया गया है.
एक लंबे इतिहास से पर्दा हटाकर देखा जाए, तो क्लब स्तर पर इस टीम को हमेशा सबसे आगे गिना जाएगा. स्पेन के इस क्लब को चाहने वालों की संख्या भी बहुत बड़ी है.
इस क्लब के खिलाड़ी आज अगर अरबों रुपये का करार साइन कर रहे हैं, तो इसके पीछे क्लब की सफलता और इसका बेहतरीन प्रबंधन है.
दुनिया का हर फुटबॉलर रियल मैड्रिड के साथ एकबार खेलने का सपना जरूर देखता है. हालांकि यह खुशनसीबी चंद खिलाड़ियों को ही हाथ लगती है.
Feature Image: independent