क्रिकेट की खुमारी हर देश में छा चुकी है. समय के साथ क्रिकेट में काफी बदलाव हुआ है. पहले टेस्ट मैच, वनडे मैच और फटाफट टी-20 क्रिकेट ने क्रिकेट के रोमांच को और बढ़ा दिया है.
क्रिकेट इतिहास पर नज़र डालें तो शुरूआत से ही कुछ खिलाड़ियों का इस खेल में काफी दबदबा रहा है. जब दुनिया के महान बल्लेबाजों का नाम लिया जाता है, तो तुरंत ज़ुबान पर नाम भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का आता है.
ठीक इसी तरह जब क्रिकेट जगत के सफल तेज़ गेंदबाज़ो की होती है तो क्रिकेट लीजेंड वसीम अकरम का नाम लिया जाता है. इसी क्रम में अगर कोई आपसे पूछे कि क्रिकेट दुनिया का सबसे महान लेग स्पिनर कौन है…
तो यकीनन आपके दिमाग़ में कई नाम आएंगे, पर इनमें ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न का नाम न आए संभव ही नहीं!
आखिर क्यों आईए जानते हैं-
कम उम्र से ही बहाया पसीना
शेन वॉर्न का जन्म ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में 13 सितंबर साल 1969 को हुआ. उनका पूरा नाम शेन कीथ वॉर्न है. कहते हैं कि शेन वॉर्न ने अपने हुनर को कम उम्र में ही पहचान लिया था. उन्होंने स्कूली दिनों के दौरान क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया.
हैरानी की बात यह है कि वह तब भी लेग स्पिन गेंदबाज़ी करते थे. शेन वॉर्न स्कूल के दिनों में जब लेग स्पिन करते थे, तब लोग गेंदबाजी की इस कला से परिचित नहीं थे. किसी को अंदाजा नहीं था कि शेन वॉर्न का यह हुनर उन्हें एक दिन क्रिकेट की ऊंचाइयों पर पहुंचा देगा.
खैर, वार्न निरंतर मैदान में पसीना बहाते रहे, जिसका फल उन्हें मिला. वह मौका उनके करियर का खास मौका बनकर आया, जब उन्हें ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम का सदस्य बनाया गया. वहां उन्होंने चयनकर्ताओं के भरोसे को जीता और आगे बढ़े.
Shane Warne Great Leg Spinner (Pic: heraldsun)
आख़िर क्या है लेग स्पिन बॉलिंग?
वॉर्न की उपलब्धियों के बारे में जानने से पहले यह जानना बेहद ज़रुरी है कि आख़िर लेग स्पिन बॉलिंग क्या है, जिसका शेन वॉर्न को सबसे बड़ा मास्टर माना जाता है.
‘लेग स्पिन बॉलिंग’, स्पिन बॉलिंग का ही के प्रकार है. ठीक जिस तरह ऑफ स्पिनर उंगलियों के सहारे बॉल को टर्न कराते हैं, वैसे ही लेग स्पिन गेंदबाज़ कलाई के सहारे बॉल को टर्न कराता है.
माना जाता है कि ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी की तुलना में लेग स्पिन गेंदबाज़ी काफी मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि लेग स्पिन गेंदबाज़ी में गेंदबाज़ को अपनी कलाईयों को पूरा घूमाना होता है जो काफी मुश्किल भरा होता है.
लेग स्पिन गेंदबाज़ी करते हुए गेंदबाज़ कलाई को घुमाते हुए गेंद को लेग विकेट पर टप्पा खिलाता है. पिच पर गेंद पड़ते ही गेंद तेजी से ऑफ स्टंप की तरफ टर्न लेती है, तो गेंदबाज की इस कला को ही लेग स्पिन की संज्ञा मिल जाती है.
कहते हैं इस गेंद के दौरान क्रीज पर बल्लेबाज़ी कर रहा बल्लेबाज़ समय रहते गेंद का टप्पा खाने के बाद गेंद को समझ ले तो ठीक है, वर्ना इसके जाल में उसका फंसना तय है. यही नहीं कई बार तो उन्हें अपने विकेट से हाथ धोना पड़ जाता है.
विश्व क्रिकेट में ऑफ स्पिनर्स की तुलना में लेग स्पिनर्स काफी कम हैं. वहीं भारत की भारत करें तो बतौर लेन स्पिनर अनिल कुंबले का नाम शीर्ष में लिया जाता है.
Shane Warne Great Leg Spinner (Pic: standard)
धमाकेदार नहीं रहा आगाज, पर…
शेन वॉर्न का नाम आज भले ही क्रिकेट की दुनिया में काफी अदब से लिया जाता हो, लेकिन क्रिकेट की शुरूआती दुनिया में वह काफी बेअसर रहे.
साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया टूर पर गई भारतीय टीम के खिलाफ़ शेन वॉर्न ने अपने क्रिकेट करियर का आगाज़ किया था. इस दौरे में उन्होंने 150 रन खर्च करते हुए रवि शास्त्री के रूप में अपना पहला विकेट लिया था.
जानकर हैरानी होगी कि पूरी सीरीज़ में यह गेंदबाज़ विकेटों के लिए तरसता रहा. उनके प्रदर्शन से नाखुश होकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के चयनकर्ताओं ने उन्हें पांचवें टेस्ट के लिए नहीं चुना था.
खैर, इस सबसे पार पाते हुए 1993 वॉर्न के लिए खुशियां लेकर आया. एशेज सीरीज़ खेलने के लिए इंग्लैंड टूर पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम में उन्हें जगह दी गई. वॉर्न ने इस मौके को हाथ से निकलने नहीं दिया और अपनी लेग स्पिन से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को न सिर्फ छकाया, बल्कि उन पर कहर बनकर बरपे!
इस पूरी सीरीज़ में शेन वॉर्न ने 34 विकेट लिए. सिलसिला आगे की सीरीज में भी जारी रहा. इसके चलते 1993 के सालाना क्रिकेट कलेंडर में उन्होंने 71 विकेट अपने नाम किए. यह उस दौर में किसी स्पिन बॉलर का बनाया गया यह एक अनोखा रिकॉर्ड था.
आगे 1999 आते-आते वह अपने खाते में 300 विकेट अपने नाम कर चुके थे.
Shane Warne Great Leg Spinner (Pic: azizulqadir)
डोप टेस्ट में फंसे और…
क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ियों का विवादों से नाता पड़ना लाज़मी है. बहुत कम ही ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो अपने करियर को विवादों से बचा पाए हैं. शेन वॉर्न इस मामले में काफी दुर्भाग्यशाली रहे. 2003 उनके लिये काफी कड़वी यादें लेकर आया.
साल 2003 के वर्ल्ड कप से पहले डोप टेस्ट में पॉज़िटिव आने के बाद शेन वॉर्न को वापिस ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने माना कि वॉर्न ने मैदान पर फुर्ती बढ़ाने के लिए प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल किया था.
हलांकि, वॉर्न ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने जिस दवा का सेवन किया था, वह दवा उन्हें उनकी मां ने दी थी. खैर, वॉर्न का डोप टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इसे गंभीरता से लिया. इस कारण उन्हें पूरे एक साल का कड़ा प्रतिबंध लगा दिया था. इस दौरान वह केवल लोकल स्तर पर सिर्फ चैरिटी मैच ही खेलते दिखे.
Shane Warne Great Leg Spinner (Pic: ibtimes)
वापसी के बाद मचा दिया तहलका
एक साल के लंबे समय का प्रतिबंध झेलने के वॉर्न जब मैदान पर लौटे, लोगों की जुबान पर उन्हीं का नाम था. श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने खेलते हुए वेस्टइंडीज़ के महान तेज़ गेंदबाज़ कोर्टनी वॉल्श के टेसट मैच में 500 विकेट लेने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. कोर्टनी वॉल्श को पीछे करने के बाद अब उनके आगे श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीथरन रह गए थे, जिनके उनसे अधिक विकेट थे.
इस पूरी सीरीज़ में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपनी गुगली में फंसाते हुये शेन वॉर्न ने विकटों की झड़ी लगा दी थी. इस सीरीज में वह ‘मैन ऑफ दी सीरीज़’ भी चुने गए.
इसी क्रम में 15 अक्टूबर 2004 को इस स्पिनर ने वर्ल्ड क्रिकेट में तूफान ला दिया. चेन्नई में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में जैसे ही शेन वॉर्न ने इरफान पठान को आउट किया. पूरा स्टेडियम तालियों के शोर से गूंज उठा. वह इसलिए क्योंकि वॉर्न ने मुरलीथरन के टेस्ट मैच में 532 विकेट लेने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था.
आगे साल 2006 में इस करिश्माई गेंदबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 700 विकेट लेने का अनूठा रिकॉर्ड बनाया. 700 का आंकड़ा छूते ही स्टेडियम में बैठे लोगों ने उन्हें खड़े होकर सम्मान दिया था. हलांकि, उनका यह रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिनर मुरलीथरन ने बाद में तोड़ा दिया था, जो वॉर्न के संन्यास के बाद भी क्रिकेट खेलते रहे.
जनवरी 2 साल 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के बाद इस करिश्माई गेंदबाज़ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
हालांकि, आईपीएल के पहले सीज़न में इस गेंदबाज़ ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए पहला आईपीएल खिताब दिलाया था.
Shane Warne Great Leg Spinnern (Pic: cricketapna)
क्रिकेट में शेन वॉर्न जैसे बॉलर सदी में एक ही बार आते हैं.
उतार-चढ़ाव हर खिलाड़ी के जीवन का एक हिस्सा है. किन्तु सही मायने में खिलाड़ी वही है, जो इन उतार-चढ़ाव से पार जाकर अपने खेल से दुनिया जीत ले.
क्यों सही कहा न?
Web Title: Shane Warne Great Leg Spinner, Hindi Article