आईपीएल 2018 का महोत्सव जारी है. हर एक क्रिकेट प्रशंसक इसके रंग में नज़र आ रहा है. अभी तक आप गेल का तूफान, धोनी के लंबे-लंबे छक्के, आदि देख चुके हैं. किसी की टीम बढ़िया खेल रही है, तो किसी टीम ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है.
इस सबके बीच बहुत कुछ ऐसा है, जो आईपीएल के इतिहास में पहली बार हो रहा है. वह क्या हैं, आईए जानने की कोशिश करते हैं-
‘यो-यो टेस्ट’ पास करने के बाद मिली एंट्री
क्रिकेट में फिटनेस का अहम रोल है. यही कारण रहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस साल आईपीएल की सभी टीमों के खिलाड़ियों के लिए यो-यो टेस्ट पास करना अनिवार्य किया था.
मतलब, जितने भी खिलाड़ी आपको आईपीएल खेलते दिख रहे हैं, सभी ने एक खास किस्म का टेस्ट, यानि यो-यो टेस्ट को पास किया है. इससे पहले सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैचेस के लिए क्रिकेटर्स को यो-यो टेस्ट पास करना अनिवार्य था.
IPL Yo Yo Test (Pic: sify)
एक आईपीएल टीम के पास दो जर्सी
विराट कोहली को आपने पहले मैच में उनकी लाल जर्सी में देखा होगा. फिर अचानक हरी जर्सी में देखा होगा. यह देखकर हो सकता है कि कुछ पल के लिए आपना दिमाग चकरा गया होगा. सवाल भी पनपा होगा कि आखिर यह कैसे…तो आपको बता दें कि इस बार के आईपीएल में यह खास प्रयोग किया गया है.
इसके तहत 2018 के आईपीएल में सभी टीमों के खिलाड़ी दो जर्सी पहनेंगे!
अगर कोई आईपीएल की टीम अपने होम गाउंड पर मैच खेल रही है, तो उस समय वह दूसरे रंग की जर्सी पहनेगी. फिर जैसे ही वही टीम, जब अपना मुकाबला दूसरे मैदान पर खेलेगी तो उसकी जर्सी का रंग बदल जाएगा.
यही कारण रहा कि विराट दो अलग-अलग रंग की जर्सी में मैदान पर खेलते देखे गए.
That Things Will Make IPL 2018 Very Special (Pic: newindianexpress)
मध्य सत्र में प्लेयर ट्रांसफर करने का प्रावधान
फुटबॉल लीग के आधार पर खेले जा रहे, आईपीएल 2018 में टीमें अपने खिलाड़ी को दूसरी टीम में ट्रांसफर कर सकती है. यह नियम उस समय लागू होगा, जब कोई टीम कम से कम लीग में 25 मैच खेल चुकी हो.
अनकैप्ड खिलाड़ियों और लीग का आधा चरण समाप्त होने तक दो से अधिक मैच न खेलने वाले क्रिकेटर्स के लिए बीच सत्र में दूसरी फ्रेंचाइजी में ट्रांसफर करने का प्रावधान किया गया है.
खास बात यह है कि ये नियम अनकैप्ड और विदेशी खिलाड़ियों पर ही लागू होगा.
टिकट नहीं तो नो टेंशन!
क्रिकेट मैच देखने का जो आनंद स्टेडियम में मिलता है, वह घर पर कभी नहीं.
अगर इस बार आपको टिकट न मिले तो पछताइए मत. आईपीएल के इस सीज़न में प्रत्येक स्टेडियम में चारों तरफ VRT यानी वर्चुअल रियल्टी टेक्नोलॉजी वाले कैमरे लगाए जाएंगे. वीआरटी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स बगैर ग्राउंड पर पहुंचे इन मैचेस का जीवंत लुत्फ उठा सकते हैं.
इस तकनीक को आईपीएल के लिए एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है.
That Things Will Make IPL 2018 Very Special (Pic: gqindia)
पहली बार लागू हुआ DRS सिस्टम
पिछले सीजन में देखा गया कि आईपीएल में कई बार अंपायर गलती करते दिखे. इसको ध्यान में रखते हुए आईपीएल 2018 के दौरान DRS सिस्टम को लागू किया गया है, जिसका प्रयोग आप पहले ही मैच से देख आ रहे होंगे!
बीसीसीआई सहित आईपीएल आयोजकों ने मैच के दौरान इस तकनीक के इस्तेमाल करने के लिए हरी झंडी दे दी थी. इसी कारण आईपीएल के इस सीजन में खिलाड़ी अंपायर के फैसले के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते दिख रहे हैं.
आईपीएल में डीआरएस लागू करने के नियम को खास सराह रहे हैं!
आईपीएल 2018 में 7 भारतीय कप्तान
आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है, जब आईपीएल फ्रेंचाइजी सन राइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को छोड़कर बाकी सभी आईपीएल टीमों की कप्तानी भारतीय खिलाड़ियों के हाथ में है.
सबसे मज़ेदार बात यह है कि 6 आईपीएल टीमों के कप्तान मौजूदा चेन्नई सुपरकिंग के कैप्टन और पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं.
यह आईपीएल में पहली बार हुआ है, जब धोनी से ही कप्तानी के गुर सीखने वाले इंडियन क्रिकेटर्स उनको ही चित करने के लिए नई-नई गोटियां बिछाते दिख रहे हैं.
Dhoni 2018 IPL (Pic: wisdenindia)
ऑस्ट्रेलियन्स कैप्टन का नामो-निशां तक नहीं
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. तब से लेकर 2017 तक ऑस्ट्रेलिया का कोई न कोई खिलाड़ी आईपीएल टीम का कप्तान ज़रूर रहा.
किन्तु, 2018 में यह पहला सीजन है, जब कोई भी आस्ट्रेलियन खिलाड़ी किसी आईपीएल की टीम की कप्तानी करता नहीं दिख रहा है.
गौरतलब, हो कि 2008 में तीन फ्रेंचाइजी की कप्तानी ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स ने की थी.
That Things Will Make IPL 2018 Very Special (Pic: iplanalysis)
स्टार इंडिया नया ब्रॉडकास्टर
बीते 10 सालों तक आईपीएल का प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क के पास रहा. वर्ष 2008 में जब पहली बार आईपीएल का आयोजन हुआ था, तब सोनी नेटवर्क और वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने मिलकर प्रसारण अधिकार खरीदे थे.
इस डील के बाद सोनी इंटरटैन्मेंट टेलीविज़न इंडिया के सीईओ कुनाल दास गुप्ता ने कहा था कि सोनी नेटवर्क भारत में जबकि, वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप विदेशों के लिए आईपीएल मैचेस का प्रसारण करेगा.
अगले ही साल 2009 में सोनी नेटवर्क ने वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप से आईपीएल के प्रसारण अधिकारों को 1.63 अरब डॉलर में 9 सालों के लिए खरीद लिया था.
सोनी नेटवर्क के साथ आईपीएल प्रसारण करार पूरा होने के बाद सितंबर 2017 में आईपीएल के प्रसारण आधिकारों की बोली लगाई गई.
आईपीएल प्रसारण अधिकार खरीदने के लिए 24 कंपनियों ने अपना पंजीकरण कराया था. जिनमें फेसबुक, अमेजॉन, ट्विटर, याहू, रिलायंस जियो, स्टार इंडिया, सोनी पिक्चर्स, डिस्कवरी, स्काई, ब्रिटिश टेलीकॉम और इएसपीएन जैसी जानी मानी कंपनियां शामिल थीं.
किन्तु, स्टार इंडिया ने सभी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए बीसीसीआई से 16,347.5 करोड़ में आईपीएल के प्रसारण अधिकार खरीद लिए. इस तरह स्टार इंडिया के पास 2018 से लेकर 2022 तक आईपीएल के प्रसारण अधिकार आ गया.
स्टार इंडिया को मिले इन मीडिया अधिकारों में मोबाइल, इंटरनेट और डिजिटल अधिकार भी शामिल हैं.
यही कारण है कि इस बार के मैच स्टार इंडिया में प्रकाशित हो रहे हैं.
Star IPL New Broadcast (Pic: ipl-2018)
तो ये थे कुछ बड़े प्रयोग, जो आईपीएल इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहे हैं!
अगर आप भी किसी ऐसे प्रयोग को जानते हैं, तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएंं.
Web Title: That Things Will Make IPL 2018 Very Special, Hindi Article
Feature Image Credit: iplt20