फीफा फुटबाल विश्व कप विश्व में आयोजित होने वाली सबसे महँगी खेल प्रतियोगिताओं में से एक है.
इस बार इसको जीतने वाली टीम को 38 मिलियन डॉलर, जबकि उप-विजेता को 28 मिलियन डॉलर मिलेंगे.
कुल मिलाकर पूरी इनामी राशि पर 400 मिलियन डॉलर का खर्चा होगा.
ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस खेल में शामिल खिलाड़ी कुछ कम अमीर नहीं होंगे.
तो आइए नज़र डालते हैं इस फीफा विश्व कप में खेल रहे कुछ सबसे अधिक पैसा कमाने वाले खिलाड़ियों पर-
लियो मेस्सी
शायद ही ऐसा कोई फुटबाल प्रेमी होगा, जो लियो मेस्सी को न जानता हो.
फुटबाल जगत में उनके नाम न जाने कितने रिकार्ड्स दर्ज हैं. पिछले वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी टीम अर्जेंटीना को विश्व कप का खिताब लगभग दिला ही दिया था.
मेस्सी फुटबाल इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्लब फुटबाल के लगातार आठ संस्करणों में हर बार 40 से अधिक गोल किए हैं. उनके नाम एक साल में सर्वाधिक गोल करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है.
सन 2012 में मेस्सी ने कुल 91 गोल किए थे.
वहीं उन्हें कुल मिलाकर 11 बार फीफा की प्रो विश्व अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबाल में टीम में जगह मिल चुकी है. इसके साथ ही क्लब विश्व कप फाइनल में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड भी इनके नाम है.
इस बार के विश्व कप में ये सबसे अधिक पैसा कमाने वाले खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं.
इनके पास कुल मिलाकर 111 मिलियन डालर मौजूद हैं.
इसमें से 84 मिलियन डॉलर उन्हें सैलरी के रूप में, तो 27 मिलियन डॉलर एडिडास, मास्टर कार्ड और पेप्सी जैसी कंपनियों के साथ करार करके मिले हैं!
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो निर्विवाद रूप में फुटबाल इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.
वे पुर्तगाल की टीम के कप्तान भी हैं. फुटबाल के मैदान में वे इतने फुर्तीले हैं कि लगते ही नहीं कि 33 साल के हो चुके हैं.
ये एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्लब विश्व कप में दो बार गोल्डन बूट का खिताब जीता है.
इसके अलावा उनके नाम एक साल में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने 2017 में 32 अंतरराष्ट्रीय गोल दागे थे. साथ ही एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने किसी क्लब विश्व कप के फ़ाइनल में हैट्रिक मारी है.
इसके साथ ही मेस्सी की तरह उन्हें भी फीफा की प्रो अंतरराष्ट्रीय टीम में 11 बार जगह मिल चुकी है.
इस बार के विश्व कप में वे दूसरे सबसे अधिक पैसा कमाने वाले खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं. उनकी झोली में 108 मिलियन डॉलर आकर गिरे हैं.
इसमें से 61 मिलियन डॉलर सैलरी के रूप में और 47 मिलियन डालर नाइके और हेर्बालाइफ जैसी कंपनियों के साथ करार करके मिले हैं. दर्शकों को उम्मीद है कि रोनाल्डो इस बार अपने नाम के अनुसार ही प्रदर्शन करेंगे.
नेमार
नेमार ब्राजील की फ़ुटबाल टीम की जान हैं. वे टीम के स्ट्राइकर हैं, इसलिए मिडफील्डर्स की मेहनत को गोल में तब्दील करने की जिम्मेदारी उनकी ही होती है. क्लब फ़ुटबाल में वे बार्सेलोना की तरफ से खेलते आए हैं.
उनके नाम भी एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं. 2012- 13 में नेमार ने ‘फीफा गोल ऑफ़ दि इयर’ किया था. इसके साथ ही उन्होंने अपनी देश ब्राजील की टीम को 2012 और 2016 ओलम्पिक में क्रमश: रजत और स्वर्ण पदक जीतने में मदद की है.
इस प्रतियोगिता में उनके पास 90 मिलियन डॉलर की धनराशि मौजूद है.
इसमें 73 मिलियन डॉलर उन्हें सैलरी के रूप में और 17 मिलियन डॉलर विभिन्न कंपनियों के साथ करार करके मिले हैं.
पिछली बार इनकी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
इसलिए इस बार वह अपनी टीम को जितना जरूर चाहेंगे!
पॉल पोग्बा
पॉल पोग्बा फ़्रांस की फ़ुटबाल टीम के खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही ये मैनचेस्टर यूनाइटेड नामक फ़ुटबाल क्लब की तरफ से भी खेलते हैं. दोनों टीमों में ये मिडफील्डर की भूमिका निभाते हैं.
इस विश्व कप में ये सबसे कीमती खिलाडियों की लिस्ट में 13 वें स्थान पर हैं. मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 48 मैचों में 52 गोल किए हैं. यह एक मिडफील्डर के लिए खासा अच्छा प्रदर्शन कहा जा सकता है.
इसके साथ ही इन्हें 2013 में हुए अंडर- 20 फीफा विश्व कप में गोल्डन बाल का पुरस्कार भी मिल चुका है. इसी साल उन्हें गोल्डन बॉय के रूप में भी चुना गया था. वहीं 2016- 17 में इन्हें यूरोपा लीग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना जा चुका है.
उनके पास 29.5 मिलियन डॉलर रुपए हैं. इसमें 25 मिलियन डॉलर इन्हें सैलरी के रूप में और 4.5 मिलियन डॉलर एडिडास के साथ करार करके मिले हैं.
इनके पास ड्रिब्लिंग, पासिंग और पोजेसन जैसी महत्वपूर्ण फुटबाल स्किल हैं. ऐसे में उनकी टीम तो उनसे यही उम्मीद कर रही होगी कि, वे खिताब जिताने में अपना पूरा योगदान देंगे.
तो ये थे इस विश्व कप में खेल रहे सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले कुछ खिलाड़ी.
अगर आप भी किसी ऐसे खिलाड़ी का नाम जानते हैं, तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Web Title: Fifa World Cup: The Highest Paid Players, Hindi Article
Feature Image Credit: goal.com