क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल जगत का वह नाम है जिसकी पूरी दुनिया दीवानी है!
पिछले कई सालों में रोनाल्डो ने अपना नाम अपने खेल से बेहद ऊँचा कर लिया है. आज दौलत और शोहरत रोनाल्डो के पास बेहिसाब हैं, लेकिन इन सब को पाना उनके लिए पहले बहुत ज्यादा आसान नहीं था. कामयाबी पाने के लिए रोनाल्डो ने कई चीजें पीछे छोड़ी हैं. तो चलिए जानते हैं रोनाल्डो के दिलचस्प सफ़र और उनकी कुछ अनजानी बातों के बारे में–
पिता के कहने पर शुरू किया ‘फुटबॉल’ खेलना
रोनाल्डो का जन्म पुर्तगाल के एक शहर में हुआ था. उनका परिवार बहुत आम था. माना जाता है कि रोनाल्डो के शुरूआती दिन बेहद कठिन थे. पिता नौकरी करते थे, लेकिन उनकी कमाई इतनी नहीं थी कि परिवार को सारी सुविधाएं मुहैया करवा पाए.
कहते हैं कि उस समय रोनाल्डो और उनके बाकी भाई बहन सब मिलकर एक ही कमरे में रहते थे. उनके पास जो पैसा था वह सब परिवार के आम खर्च में ही निकल जाता था. बचपन के कई सालों तक रोनाल्डो ऐसे ही जिंदगी व्यतीत करते रहे.
रोनाल्डो शुरुआत में किसी आम बच्चे की तरह सड़कों पर ही फुटबॉल खेला करते थे. उनके पिता एक स्पोर्ट्स क्लब में काम करते थे. एक दिन उन्होंने देखा कि रोनाल्डो अच्छा खेलते हैं तो उन्होंने रोनाल्डो को क्लब में खेलने के लिए बुला दिया. रोनाल्डो ने अपने पिता के क्लब में जा कर फुटबॉल खेलना और उसके साथ सीखना दोनों ही शुरू कर दिया. शुरूआती दिनों में उन्होंने भी नहीं सोचा था कि वह कभी फुटबॉल को अपना करियर बनाएंगे. वह तो बस एक बच्चे की तरह फुटबॉल को खेल ही समझते थे.
माना जाता है कि जब उन्हें क्लब में फुटबॉल खेलते हुए दो-तीन साल हो गए तब जा के उन्हें एहसास हुआ कि फुटबॉल से वह अपना करियर भी बना सकते हैं. फिर उन्होंने बाकी सभी चीजों से अपना ध्यान हटा दिया और जी लगा कर फुटबॉल सीखने लगे. देखते ही देखते फुटबॉल उनका जुनून बनने लगा. यहाँ से उन्होंने अपना फुटबॉल का असली सफर शुरू कर दिया.
Cristiano Ronaldo During His Early Days In Football (Pic: thesun)
कड़ी मेहनत!
रोनाल्डो को अपना पहला फुटबॉल ब्रेक मिला आठ साल की उम्र में. उस समय उन्होंने एक लोकल टीम के लिए खेलना शुरू किया. उन्होंने तीन दिन तक टीम में शामिल होने के लिए ट्रायल दिए और आखिर में उन्हें चुन लिया गया. इस दौरान ही उन्होंने अपने जीवन का पहला 1500 पाउंड भी कमाया. उस टीम की तरफ से खेलने पर रोनाल्डो को वर्ल्ड अंडर-17 टूर्नामेंट में जगह मिली जहां से उनका वक़्त बदलना शुरू हुआ.
कहते हैं कि उस टूर्नामेंट में रोनाल्डो इतना बेहतरीन खेले कि हर कोई उनका कायल हो गया!
टूर्नामेंट खत्म होने तक रोनाल्डो के सामने पुर्तगाल की नेशनल टीम और कई क्लब की तरफ से खेलने का प्रस्ताव आ गया. देखते ही देखते रोनाल्डो का नाम प्रसिद्ध होने लगा और इस बीच उन्हें इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से एक बहुत बड़ा ऑफर मिला. मैनचेस्टर में खेलने के लिए रोनाल्डो को अपना देश छोड़ कर जाना था.
यह फैसला उनके लिए बेहद मुश्किल था, लेकिन कहीं पहुँचने के लिए कहीं से निकलना जरूरी होता है. अपने परिवार से विदा लेते हुए रोनाल्डो निकल पड़े इंग्लैंड की तरफ.
करीब 12 मिलियन पौंड के दाम पर रोनाल्डो को मैनचेस्टर यूनाइटेड में खेलने का मौका मिला. इंग्लिश फुटबॉल के इतिहास में इतना पैसा किसी नए खिलाड़ी को नहीं मिला था. कहते हैं रोनाल्डो पर इतना पैसे लगाने पर बहुत सवाल उठे थे, लेकिन उन्होंने लोगों के हर सवाल का जवाब अपने खेल से दिया.
वह निरंतर ही मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते रहे और उनके सबसे बढ़िया प्लेयर के पायदान पर आने लगे. कहते हैं कि शुरुआत से ही रोनाल्डो सबको कहते थे कि वह नंबर वन प्लेयर बनेंगे. इसके लिए वह शरीर तोड़ देनी वाली मेहनत भी करते थे. वह कभी भी अपनी ट्रेनिंग से पीछे नहीं भागे… शायद यही कारण था कि उनका खेल इतना अच्छा हो पाया.
2009 तक रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से खेलते रहे. उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड को लीग भी जिताई, लेकिन इसके बाद वह स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड से जुड़ गए.
80 मिलियन पाउंड में रियल मेड्रिड ने रोनाल्डो को खरीदा. मेड्रिड में जाना रोनाल्डो के लिए एक सफल कदम रहा. उसके जरिए ही रोनाल्डो ने अपनी असली पहचान पाई. उन्होंने मेड्रिड से खेलते हुए करीब 350 से भी ज्यादा गोल मारे. उन्होंने आज तक मेड्रिड का साथ नहीं छोड़ा है. आज भी जब वह मेड्रिड की जर्सी पहनकर मैदान में उतरते हैं तो पूरा स्टेडियम उनके नाम से गूँज उठता है. अपने लाजवाब खेल के कारण ही रोनाल्डो का नाम आज इतना बड़ा हो गया है. उनकी मेहनत आखिरकार रंग लाई.
From Real Madrid Cristiano Ronaldo Become A World Famous Football Player (Pic: pinterest)
निजी जिंदगी में भी हैं ‘दी बेस्ट’
रोनाल्डो उन खिलाडियों की श्रेणी में आते हैं जिन्होंने सिर्फ मैदान में ही नहीं उसके बाहर भी नाम कमाया है. मैदान पर अपने खेल के लिए रोनाल्डो को दो बार फीफा की तरफ से ‘प्लेयर ऑफ़ दी इयर’ का अवार्ड तो मिल चुका है.
एक बार उन्होंने सबसे ज्यादा गोल मारने का अवार्ड भी अपने नाम किया हुआ है. यह सब तो रोनाल्डो की प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ में भी रोनाल्डो किसी से कम नहीं हैं.
अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा रोनाल्डो दान कर देते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ‘Dosomething.org’ नाम से एक संस्थान भी खोला हुआ है जिसने उन्हें दुनिया का सबसे ज्यादा दान करने वाला खिलाड़ी भी बना दिया है. रोनाल्डो की यह वेबसाइट विभिन्न तरह की परेशानियों के लिए पैसा जमा करती है. इसमें एक बड़ी मात्रा में पैसा कैंसर पीड़ितों के लिए भी जाता है.
जहां आज कल हर दूसरा फुटबॉल प्लेयर खुद पर टैटू बनवाए फिरता है.
वहीं दूसरी ओर रोनाल्डो ने आज तक खुद पर कोई टैटू नहीं बनाया. ऐसा नहीं है कि रोनाल्डो को टैटू पसंद नहीं, लेकिन वह एक कारण से टैटू नहीं बनवाते हैं. माना जाता है कि रोनाल्डो समय-समय पर रक्त दान करते रहते हैं. यही कारण है कि वह कभी टैटू नहीं बनवाते क्योंकि वह हमेशा ब्लड डोनेट करना चाहते हैं.
Ronaldo Is Involved In Many Charity Programs Which Help Children (Pic: TheCRonaldoFan)
देखा आपने रोनाल्डो यूँ ही दुनिया भर में प्रसिद्ध नहीं हैं. अच्छे खेल और पाक दिल के कारण रोनाल्डो को पूरी दुनिया पसंद करती है. गरीबी के दिन से आज रोनाल्डो खुद को जिस मुकाम पर लेकर आए हैं, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है!
Web Title: Why Cristiano Ronaldo Is Most Famous Football Player, Hindi Article
Featured Image Credit: ronaldomessiwallpaper/pinterest/wallpapermade