कल तक लेटेस्ट फैशन ट्रेंड से खुद को अपडेट रखने के लिए हमारे पास दो विशेष विकल्प होते थे. पहला यह कि हम टीवी पर एंटरटेनमेंट चैनल को देंखे, या फिर लाइफस्टाइल की मैगजीन के पन्नों को पलटकर देंखे.
लेकिन आज ट्रेंड बदल गया है. डिजिटल के तेज़-तर्रार दौर ने फैशन और स्टाइलिंग को समझने और जानने को नया आयाम दिया है.
इसे एक खास नाम दिया गया है, जिसे ‘फैशन ब्लॉगिंग’ के नाम से जाना जाता है.
गजब की बात तो यह है कि यह सिर्फ हमें लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के बारे में नहीं बताता, बल्कि हमें रोजगार का भी एक बड़ा अवसर देता है. इससे आप पैसे कमा सकते हैं.
अब आप कहेंगे कैसे?
तो पढ़िए यह खास पेशकश:
क्या है फैशन ब्लॉगिंग?
फैशन ब्लॉग का सीधा मतलब, उन ब्लॉग्स से है, जो लेटेस्ट फैशन ट्रेंड, स्टाइलिंग और ब्यूटी से संबंधित कटेंट की जानकारी देते हैं. आप इंटरनेट पर खोजने निकलेंगे, तो पायेंगे कि इस डिजिटल दौर में फैशन ब्लॉग्स की भरमार है.
गौर करने वाली बात यह है कि ज्यादातर ब्लॉग्स लड़कियों के फैशन से जुड़े है. ‘मेन्स फैशन ब्लॉग्स’ की संख्या इनकी तुलना में बेहद कम है.
ऐसे में ‘मेन्स फैशन ब्लॉगिंग‘ आपके लिए एक बेहतर करियर हो सकता है. इसमें आगे बढ़कर आप अपनी 9 से 5 की रूटीन जॉब से हमेशा के लिए छुट्टी ले सकते हैं.
अगर आपके अंदर फेल होने का डर आता है, तो आप अपनी नौकरी के साथ ‘पार्ट टाइम जॉब’ की तरह ‘मेन्स फैशन ब्लॉगिंग’ को चुनना अच्छा विकल्प होगा.
कम से कम एक साल तक आपको इसमें खुद को झोंकना पड़ेगा. इस बीच आप नियमित रहते हैं, तो आपके ब्लॉग को अच्छा रिस्पोंस मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं. धीरे-धीरे जब आपके ब्लॉग पर रिस्पोंस एक अच्छी स्थिति पर पहुंच जाये, तो आप इसे फुल टाइम जॉब बना सकते हैं.
बशर्ते, आपको फैशन, ब्रैंड और स्टाइलिंग की अच्छी समझ होनी चाहिए. साथ ही दिलचस्पी भी.
आज ऐसे कई फैशन ब्लॉगर मौजूद हैं, जिन्होनें अपने फैशन ब्लॉग के ज़रिये कुछ नया करने की शुरुआत की. उदाहरण के लिए आप ‘अरबनआई’ के रियान, ‘हि इज़ गोट दॉ स्टाइल’ के सारंग, ‘बोटाईस् एंड बोन्स’ के एलेन क्लॉडस, आदि का उदाहरण ले सकते हैं.
ये कुछ ऐसे नाम हैं, जो अपने फैशन कंटेंट के जरिये लोगों के विचारों को प्रभावित करने में सफल रहे हैं. आज इनके पास एक अच्छी संख्या में पाठक हैं और यह इससे एक मोटी रकम कमा रहे हैं.
Mens Fashion Blogging (Pic: theunstitchd)
इस तरह कर सकते हैं शुरुआत…
शुरुआत करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप डिजिटल माध्यम को अच्छे से समझें. ताकि, आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पंहुच बना सकें. इसके लिए शुरू में आप फ्री वर्डप्रेस या ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाने से शुरुआत कर सकते हैं.
और भी कई ब्लॉगिंग प्लेटफोर्म मौजूद हैं, जहां आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं.
ब्लॉग बनाने के बाद आप उस पर नियामित रूप से कंटेंट लिखते रहें. वह भी बिना कॉपी पेस्ट वाला. एकदम फ्रेश, ताजा और ओरिजनल.
कोशिश करें कि जो भी पोस्ट आप लिखें, वह रोचक और बाकी लोगों के कंटेंट से बिल्कुल अलग हो. ऐसे टॉपिक्स का चुनाव करें, जिनको पढ़ने की रुचि लोगों के अंदर हो. खुद को फैशन की जानकारी से अपडेट रखें, ताकि आप नए आइडिया सोच सकें. कुछ भी नया लिखने से पहले टॉपिक पर अच्छे से रिसर्च करना जरुरी है.
Men’s Fashion Blogging (Pic: studioninja)
आपके ब्लॉग का मकसद तभी पूरा होगा, जब आप अपने कंटेंट को टारगेट ऑडियंस तक पंहुचा पायेंगे. इसके लिए नेटवर्किंग बेहद ज़रूरी है.
नेटवर्किंग के लिए सबसे पहले आप अपने ब्लॉग को दोस्तों और रिश्तेदारों से जोड़ सकते हैं. शुरुआत में शायद लोग आप पर ध्यान ना दें, लेकिन अगर आप लगातार अच्छा कंटेंट लिखते हैं, तो आप जल्दी ही पॉपुलर हो सकते हैं.
मॉर्केटिंग है बेहद ज़रुरी
फैशन ब्लॉगिंग के लिए सबसे ज्यादा अहम है सोशल मीडिया!
सोशल मीडिया के ज़रिये आप अपने ब्लॉग की पंहुच कई गुना तक बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आप अपने फोटोज़ और वीडियो की मदद से कंटेंट को अधिक रोचक और दिलचस्प बना सकते हैं. वहीं, आप अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए दूसरे फैशन ब्लॉगर के साथ मिलकर कंटेंट बना सकते हैं. कंटेंट में आप उनके ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट या विडियो कोलेबरेशन कर सकते हैं.
आजकल यूट्यूब का दौर है. लोग टीवी देखने से ज्यादा यूट्यूब पर विडियो देखना अधिक पसंद करते हैं. इसके चलते यूट्यूब चैनल बनाने का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है. आप भी इस विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं. इसे विलोगिंग के नाम से जाना जाता है.
विलोगिंग के ज़रिये अक्सर ब्लॉगर अपने आऊटफिट, ट्रैवल, ड्रैसअप वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डालते हैं. इस तरह का कंटेंट यूथ दर्शक काफ़ी पसंद करते हैं. सोशल नेटवर्किंग का सबसे ज्यादा फायदा ब्लॉग से पैसा कमाने में होता है.
Digital Marketing (Pic: Digigrapes)
कैसे आयेगा पैसा?
भारत में ऐसे कितने ब्लॉगर हैं, जिन्होनें ब्लॉगिंग शौकिया तौर पर शुरु की थी, किन्तु आज वह उनकी फुल टॉइम जॉब है. ब्लॉगिंग से पैसा कमाने में थोड़ा समय जरुर लगता है, लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग को लेकर गंभीर हैं, तो नामुमकिन भी नहीं है. अच्छा व ट्रेंडी कंटेंट आपके लिए विज्ञापन के द्वार खोल सकता है. इससे एक अच्छी-खासी कमाई हो सकती है.
बताते चलें कि विज्ञापन का दायरा इंटरनेट की वजह से काफ़ी बढ़ गया है. हर ब्रैंड अपनी पंहुच बढ़ाना चाहता है. इसके लिए टीवी से सस्ता और प्रभावित माध्यम है सोशल मीडिया मॉर्केटिंग.
इसमें ब्रैंड सोशल मीडिया इन्फ्लूअंसर की मदद लेते हैं. अक्सर सोशल मीडिया इन्फ्लूअंसर उन लोगों को कहा जाता है, जो सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाते हैं. इन्फ्लूअंसर्स के कंटेंट से लोग इनके ब्लॉग और सोशल मीडिया प्लेटफॉम से जुड़ते हैं. चूंकि, ये लोगों की राय और विचारों को प्रभावित करते हैं, इसीलिए इन्हें इन्फ्लूअंसर कहा जाता है.
ब्रैंड अक्सर ऐसे सोशल मीडिया इन्फ्लूअंसर की तलाश में रहते हैं, जिनके सोशल मीडिया पर ज्यादा फॉलोअर्स हो, ताकि उनका प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके. इसके साथ ही ब्लॉग पर विज्ञापन के लिए जगह देने और यूट्यूब पर विज्ञापन आने से पैसा कमाया जा सकता है.
वहीं, दूसरी ओर कंपनी आजकल सेलेब्रिटी से विज्ञापन करवाने के बजाय सोशल मीडिया इन्फ्लूअंसर से ये काम करवाना पसंद करती हैं. इससे कंपनी कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा लोगों में अपनी पहुँच बनाने में कामयाब होती हैं.
कुल मिलाकर मेन्स फैशन ब्लॉगिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें अगर आप फैशन को लेकर जुनूनी हैं, तो आपके लिए एक अच्छी शुरुआत साबित हो सकती है. वहीं आने वाले समय में इसकी मांग बढ़ने की काफ़ी संभावनाएं भी हैं.
Men’ Wear Shop (Pic: coolmaterial)
अब अगर आपको लगता है कि आपके अंदर एक ब्लॉगर छिपा हुआ है, तो उसे बाहर निकालिये और निकलिए ‘मैन्स फैशन ब्लॉगिंग’ की ओर. गौर से देखने की कोशिश करिये, वह बाहें फैलाकर आपके स्वागत में खड़ा हुआ है.
Web Title: How to Earn Money from Fashion Blogging, Hindi Article
Featured image credit / Facebook open graph: raindropsofsapphire