इस समय वाट्सऐप दुनिया भर में फेमस है. दिन ब दिन नए यूजर्स इससे जुड़ते जा रहे हैं. माना जा रहा है कि एक बिलियन यूजर्स रोजाना वाट्सऐप चलाया करते हैं.
‘पर क्या आप जानना चाहेंगे कि वाट्सऐप आखिर पैसे कैसे कमाता है?’
यह न तो तमाम दूसरे मेसेजिंग ऐप्स की तरह हर मिनट बेकार के विज्ञापन दिखाता है और न ही ऐप को यूज करने के लिए अतिरिक्त पैसे ही मांगता है. अब आप यही सोच रहे होंगे कि अगर यह पैसे नहीं कमाता तो भला क्यों मार्क ज़ुकेरबर्ग ने इसे खरीदा है?
चलिए तो आपको बताते हैं वाट्सऐप का पैसे कमाने का राज़.
वाट्सऐप रखता है सब पर नज़र!
वाट्सऐप ने अपना हथियार सबसे छुपा कर रखा हुआ है. वाट्सऐप के नियमों के तहत वह किसी भी यूजर के मेसेज को न तो अपने सर्वर पर स्टोर कर सकता है और न ही उन्हें पढ़ सकता है. इसी वजह से अब वाट्सऐप ने मेसेज ‘एनक्रिप्शन‘ भी शुरू कर दी है जिससे सिर्फ मेसेज करने वाला और मेसेज प्राप्त करने वाला ही मेसेज को देख सकता है.
खुद वाट्सऐप भी आपके मेसेज पर नज़र तक नहीं डाल सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए वाट्सऐप यूजर की प्राइवेसी में न जाकर उसकी हरकतों पर नज़र रखता है.
मतलब वाट्सऐप यह देखता है कि आखिर उसका यूजर कब ज्यादा एक्टिव रहता है. दिन भर में कितना समय यूजर वाट्सऐप पर बिताता है. ऐसे बहुत से छोटे-छोटे टेस्ट वाट्सऐप करता रहता है अपने यूजर्स की जानकारी प्राप्त करने के लिए. अब आप सोचेंगे कि भला इस जानकारी से वाट्सऐप क्या करता है. तो चलिए आपको उसके बारे में भी बताते हैं.
वाट्सऐप हमारे डाटा को समझकर एक डाटाबेस बनाता है. उस डाटाबेस पर फिर रिसर्च होती है. यह रिसर्च बताती है कि आखिर हमारी पसंद क्या है और क्या नहीं है.
यह सारी जानकारी बाद में विज्ञापन कंपनियों को दे दी जाती है, ताकि वह उसके हिसाब से अपने ग्राहकों के लिए प्रोडक्ट लेकर आएं. यूजर्स का यह डाटा लेने के लिए बहुत सारी कंपनियां लाइन में लगी रहती हैं.
वाट्सऐप के जरिए फेसबुक भी जान जाता है कि कब आप एक्टिव रहते हैं और उसी समय वह भी आपको विज्ञापन दिखा देता है. ऐसी ही छिपी-छिपी चीज़ों के जरिए वाट्सऐप यूजर्स से डाटा इकठ्ठा करके पैसे कमाता है और आपको पता भी नहीं चलता है.
How Whatsapp Earn Money & Its Future Plans (Pic: hackers-arise)
सीधे व्यापार की ओर बढ़ रहा है वाट्सऐप
वैसे अब वाट्सऐप व्यापार में सीधे तौर पर एंट्री करने की तैयारी में है. वाट्सऐप ने यह बात स्वीकारी है कि वह भविष्य में वाट्सऐप मेसेजिंग के जरिए व्यापार का विस्तार करने की सोच रहा है.
इस कड़ी में वाट्सऐप व्यापारियों को एक बिल्कुल ही अलग तरीके से ग्राहक से जोड़ने का प्लान कर रहा है. माना जा रहा है कि वाट्सऐप पर लाइव चैट के जरिए ग्राहक और व्यापारी एक दूसरे से जुड़ सकेंगे. इसके लिए वाट्सऐप अलग से कमर्शियल सर्विस शुरू करने का प्लान कर रहा है.
इसमें ग्राहक सीधे-सीधे मेसेज के जरिए व्यापारी से अपनी किसी भी परेशानी का हल पा सकेंगे. हर नए अपडेट के बारे में ग्राहक को मेसेज के जरिए पता चलता रहेगा. वाट्सऐप ने अपनी इस सर्विस को शुरू भी कर दिया है. वैसे अभी तो यह बीटा टेस्टिंग पर है ताकि इसके अंदर की सारी खामियां दुरुस्त कर ली जाएँ.
अपनी इस टेस्टिंग की शुरूआत में वाट्सऐप ने छोटे व्यापारियों को पहली अहमियत दी है. यह सर्विस अभी तो उन्हें बिना किसी फीस के मिल रही है लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले वक़्त में यह पेड हो जाएगी. अगर यह टेस्टिंग सफल रही तो हो सकता है कि वाट्सऐप पर यह हर छोटे-बड़े व्यापारी के लिए उपलब्ध हो जाए.
How Whatsapp Earn Money & Its Future Plans (Pic: neutronstar)
डिजिटल पेमेंट की शुरुआत
भारत में हो रही डिजिटल क्रांति से कोई भी बेखबर नहीं है. हर कोई इसकी बहती गंगा में हाथ डालना चाहता है. अभी गूगल ने भी अपना नया ऐप ‘तेज़‘ लांच किया है.
वाट्सऐप भी डिजिटल पेमेंट के इस मैदान में अपना हाथ मारना चाहता है. अभी थोड़े वक़्त पहले ही वाट्सऐप ने कहा है कि वह जल्द ही भारत में यूपीआई पेमेंट ऑप्शन लेकर आने वाला है. डिजिटल पेमेंट लाने से सीधे तौर पर वाट्सऐप की कमाई पर असर पड़ेगा और वह बढ़ने लगेगी.
Digital Payment Through Whatsapp (Representative Pic: techwireasia)
वाट्सऐप की बढ़ती लोकप्रियता ही इसका सबसे बड़ा हथियार है. यह अब हर स्मार्टफोन चलाने वाले की जरूरत बन चुका है. फेसबुक ने यूँ ही इसे खरीदने के लिए करोड़ों डॉलर खर्च नहीं किए हैं. वह इससे कमाई के नए रस्ते खोल रहा है और जाहिर है आज के उपभोक्तावाद के युग में जिसके पास जितने यूजर हैं, उसकी कमाई उतनी ही बड़ी होने के रास्ते खुल रहे हैं.
तो इस पैमाने पर वाट्सऐप डायरेक्ट बिजनेस में बेहद जल्द बड़ी पहचान बना सकता है.
Web Title: How Whatsapp Earn Money & Its Future Plans, Hindi Article
Featured image credit / Facebook open graph: Techie SDS