अपने जीवन में आपने ढ़ेर सारी कारों की सवारी की होगी, पर क्या आप किसी ऐसी कार पर बैठे हैं, जिसमें आपको ड्राइविंग सीट पर स्टीयरिंग व्हील ही न मिली हो?
चौकिए मत! यह सच है.
सड़कों पर ड्राइवर रहित कार का एक सफल परीक्षण हो चुका है. अपने इस परीक्षण में जो कार प्रयोग की गई थी, उसमें कोई भी स्टीयरिंग व्हील नहीं था. वह पूरी तरह नेविगेशन पर आधारित थी.
ड्राइवर रहित कारें स्टीरियोस्कोपिक कैमरे, रडार व लिडार, कृत्रिम बौद्धिकता (एआई) और मशीन लर्निंग एल्गोरिथ्म इत्यादि की सहायता से अपना रास्ता और अवरोध ढूंढने में सक्षम बन सकती हैं.
चूंकि, एक परीक्षण सफल रहा, इसलिए कहा जा सकता है कि भविष्य की कारें सड़कों पर जाम, प्रदूषण, रोड एक्सीडेंट से दूर हटकर बेहतर और स्वस्थ यातायात का अनुभव प्रदान करेंगी.
तो आईये ड्राइविंग के अनुभव को बदल देने का दम रखने वाली भविष्य की इन कारों के बारे में जानने का प्रयत्न करते हैं–
बीएमडब्ल्यू विजन नेक्स्ट 100
हाल ही में बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने भविष्य की कारों के लिए अपने चार ब्रांड बीएमडब्ल्यू, मिनी, रॉल्स रोयस और मोटराड के साथ विजन नेक्स्ट 100 लांच किया था.
विजन नेक्स्ट 100 के तहत बीएमडब्ल्यू ने ऐसी कारों पर विचार किया है, जो अपने यात्रियों को स्वतंत्र ड्राइविंग अनुभव दे सकें, जो अपनी कृत्रिम बौद्धिकता (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) का प्रयोग कर लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचा सकें.
इसमें बीएमडब्ल्यू ने भविष्य में आने वाली कारों के तहत ड्राइवर, कार और दुनिया के बीच संबंधों को दर्शाया है.
बीएमडब्ल्यू कांसेप्ट कार अपने आपको खुद कंट्रोल कर सकती है. हालांकि ये कारें फिलहाल सीमित क्षेत्रों तक ही ड्राइविंग कर सकती हैं, लेकिन भविष्य में इन कारों का पूर्ण स्वतंत्र स्वचालन एक वास्तविकता बन सकता है.
बीएमडब्लू विजन नेक्स्ट 100 की डिजिटल इंटेलिजेंस हर स्थिति में कार को सहज सहायता देती है. सड़क पर होने वाली घटनाओं और भीड़ से बचाने के लिए इस कार में अलाइव ज्यामिति का प्रयोग किया गया है, जो इसमें मददगार होती है.
BMW Next 100 (Pic: bmwgroup)
ताइहू 2046
ताईहू कार का डिजाइन ताईहू पत्थर से प्रभावित होकर 22 वर्षीय चीनी छात्र हुआंग हा द्वारा बनाया गया. इसमें खिड़कियों में ही डिस्प्ले और सोलर सेल हैं, जिससे यह कार एक बार चार्ज होने पर 500 किमी तक का सफर तय कर सकती है.
कार के इंटीरियर की बात की जाए, तो वह इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उसमें सीटों को मोड़ने पर बिस्तर भी बन जाती है.
यह कार मुख्यत: 18 से लेकर 35 साल तक के युवा जोड़ों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. इसकी खिड़की एक गोलाकार स्क्रीन के तौर पर उपयोग की जा सकती है, जिनका प्रयोग मनोरंजन के लिए किया जा सकता है. वही इसके गोलाकार पहिए तुरंत गाड़ी की दिशा बदल सकते हैं.
Taihoo 2046 (Pic: yankodesign)
मर्सिडीज-बेंज कांसेप्ट ईक्यू
मर्सिडीज-बेंज कांसेप्ट ईक्यू ने इलेक्ट्रिक कार बाजार में प्रतिस्पर्धा और नए प्रयोगों को स्पीड दिया है. डिज़ाइन इलेक्ट्रिक स्टाइल, दो इलेक्ट्रिक मोटर और चार पहिए इसे डायनामिक बनाते हैं.
ये कार 5 सेकंड के अंदर 100 किमी/घंटा की गति से दौड़ सकती है. एक चार्ज में ये कार 500 किलोमीटर तक चल सकती है. इसको 100 किमी के लिए चार्ज करने में मात्र दस मिनट लगेंगे. वहीं कार ड्राइवर को कम होती बैटरी की भी जानकारी देती रहेगी और कार नजदीक उपलब्ध उपयुक्त चार्जिंग जगह को नेविगेशन मानचित्र पर 3डी में शहर का दृश्य दिखा सकती है.
इस कार में ड्राइवर कॉकपिट में चलती हुई टच कंट्रोल स्क्रीन मौजूद है, जो इसे खास बनाती है.
Concept EQ, Mercedes-Benz (Pic: mercedes-benz)
रोल्स-रॉयस 103 ईएक्स
विश्व की अग्रणी कार निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस ने बीएमडब्ल्यू के साथ विजन नेक्स्ट 100 की शुरूआत की थी. इसी के तहत रोल्स-रॉयस ने अपनी इलेक्ट्रिक 103 ईएक्स कांसेप्ट कार को प्रदर्शित किया.
रोल्स-रॉयस 103 ईएक्स इतनी बड़ी कार है कि इसे क्रूजशिप ऑन व्हील्स की संज्ञा भी दी गई है. इसमें यात्री सामान की जगह ही काफी बड़ी दी गई है. 19.4 फीट लंबी रोल्स-रॉयस 103 ईएक्स कांसेप्ट कार इलेक्ट्रिक 102 ईएक्स का अगला संस्करण है.
103EX , Rolls Royce (Pic: rolls-royce)
मित्सुबिशी ई-वोल्यूशन कांसेप्ट एसयूवी
टोक्यो मोटर शो 2017 में मित्सुबिशी ने ई-वोल्यूशन कांसेप्ट एसयूवी प्रदर्शित की थी. ई-वोल्यूशन इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ऑग्मेंटेड सुविधाओं से लैस है.
मित्सुबिशी ई-वोल्यूशन कांसेप्ट एसयूवी खुद ही कृत्रिम बौद्धिकता (एआई) के अनुसार चालक की क्षमताओं को बढ़ाती है और सड़क पर हुए अचानक बदलावों में खुद स्थिति पर नियंत्रण कर पाती है.
इस कार में लगे सेंसर से एआई सिस्टम सड़क और यातायात की स्थिति में, साथ ही चालक के इरादे में हुए परिवर्तनों को तुरंत पढ़ सकते हैं. यहां तक कि कार की कृत्रिम बौद्धिकता सिस्टम ड्राइवर के कौशल स्तर को पहचान कर उसे आवाज और एक बड़े डैशबोर्ड प्रदर्शन के माध्यम से सलाह प्रदान करती है.
मित्सुबिशी ई-इवोल्यूशन कांसेप्ट एसयूवी 12 विभिन्न मित्सुबिशी मॉडल में से एक है.
Mitsubishi E-evolution Concpet (Pic: mitsubishi-motors)
टोयोटा कांसेप्ट-आई
टोयोटा कांसेप्ट आई कार को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें सबसे बड़ी खास बात है इसकी कृत्रिम बुद्धि (एआई), जो इसे सबसे अलग करती है.
कृत्रिम बुद्धि (एआई) प्रणाली वाहन मालिक के विचार, उनके कौशल और उनके मूड को समझ कर उनसे भावनात्मक रिश्ता बना सकती है.
कांसेप्ट-आई वर्तमान भौगोलिक और सड़क की स्थितियों पर भी नजर रख सकती है. टोयोटा ने घोषणा की है कि 2020 से इसकी कृत्रिम बुद्धि सड़कों पर चलने वाली कारों में इस्तेमाल की जा सकेगी.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट…
हाईवे इंग्लैंड का कहना है कि एक दूसरे के साथ तकनीकी रूप से जुड़े हुए वाहन सुरक्षा में सुधार के साथ साथ मार्ग रखरखाव की दक्षता में सुधार कर सकते हैं.
इंटेल के अनुसार, 2050 तक पूरे विश्व में ड्राइवर रहित वाहन क्षेत्र का आकार 7 लाख करोड़ डॉलर हो जाएगा.
भविष्य के लिए कार बनाने वाली टोयोटा कंपनी मानती है कि फिलहाल, हम भविष्य को महसूस नहीं कर सकते, लेकिन हम इसके लिए कार्य कर सकते हैं. भविष्य में हमारी कारें कैसी होंगी… क्या हम उन्हें चलाएंगे या वो हमें खुद अपनी मंजिल तक पहुंचाएंगी… वक्त के साथ दुनिया इसे देखेगी.
Toyota Concept-i (Pic: caranddriver)
तो ये थी ड्राइविंग के अनुभव को बदल देने का दम रखने वाली भविष्य की कुछ कारें, ऐसे और कई उदाहरण हो सकते हैं. आप भी अगर ऐसी किसी कार के बारे में जानते हैं, तो नीचे दिए कमेंट सेक्शन में बताना न भूलिएगा.
Web Title: Self Driving Cars That Make it Safe, Hindi Article
Feature Image Credit: waymo.com