2017 की शुरुआत से ही भारत में डिजिटल पेमेंट करने पर काफी जोर दिया जा रहा है. एक के बाद एक इससे जुड़े नये एेप्स बाज़ार में आते रहे हैं. इस कड़ी में भला गूगल कैसे पीछे रह सकता था.
हाल ही में गूगल ने अपने डिजिटल पेमेंट एेप ‘तेज़’ को बाजार में उतार दिया है.
तो आईये जानने की कोशिश करते हैं कि गूगल का ‘तेज़’ कैसे खास है और यह डिजिटल क्रांति में कैसे मददगार होगा:
क्या है गूगल तेज़?
‘तेज़‘ को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी मदद से किसी भी गूगल तेज़ यूजर को आसानी से पैसे भेजे जा सकते हैं. इतना ही नहीं अगर कोई तेज़ यूजर नहीं भी है, तब भी आप इसमें मौजूद विभिन्न तरीकों से पैसों का लेन-देन कर सकते हैं.
तेज़ एेप को यूपीआई (Unified Payments Interface) के जरिए इस्तेमाल किया जाता है. यूपीआई भारत सरकार द्वारा डिजिटल पेमेंट की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बनाया गया है.
Why and How To Use Google ‘TEZ’ (Pic: gizmotimes)
कैसे है दूसरों से अलग?
गूगल अपने हर नए एेप की तरह ‘तेज़’ में भी कईं ऐसे फीचर्स लेकर आया है. माना जा रहा है कि ये फीचर्स पहले से मौजूद किसी एेप में नहीं हैं. तेज की सबसे अच्छी बात यह है कि यह भारत के आम लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, गुजराती और कन्नड़ भाषा में भी कारगर है.
पेटीएम, फ्रीचार्ज, ऑक्सीजन, आदि तमाम मोबाइल ई-वॉलेट एेप्स पहले से ही भारत में डिजिटल पेमेंट के लिए चर्चा में हैं. वैसे तो ये ऐप बहुत शानदार हैं, किन्तु इन सबमें सबसे बड़ी कमी यह है कि इनमें पैसा आपके ई-वॉलेट में आता है. ये ई-वॉलेट एेप्स सीधे तौर पर आपका पैसा बैंक अकाउंट में नहीं भेजते हैं.
बैंक में ट्रांजेक्शन के लिए ये धनराधि का कुछ प्रतिशत चार्ज करते हैं. वहीं गूगल ‘तेज़’ ट्रांजेक्शन सीधा आपके बैंक खाते से ही करेगा. साथ ही इसमें किसी भी प्रकार का ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं लगेगा.
‘भीम’ को देगा कड़ी टक्कर
तेज़ की तरह ही भारत सरकार द्वारा बनाया गया एेप ‘भीम‘ भी चर्चित रहा है. यह तेज के पहले से ही यूपीआई मेथड पर काम कर रहा है. इस लिहाज से भीम को ‘तेज’ से कड़ी टक्कर मिलनी तय है.
गूगल ‘तेज़’ के पास ‘कैश मोड‘ जैसा आधुनिक फीचर है. इसमें दो तेज़ यूजर्स बिना कोई निजी जानकारी साझा किए, एक दूसरे के साथ पैसों का आदान-प्रदान कर सकते हैं. इसके लिए बस कैश मोड ऑन करके दोनों फ़ोन पास में रखने होंगे. कहा जा रहा है कि यह फीचर हिट रहा तो कैश का लेन-देन बहुत आसान हो जायेगा.
वैसे देखा जाए तो डिजिटल पेमेंट में यह गूगल का पहला कदम नहीं है. विदेशों में पहले से गूगल ‘एंड्राइड पे‘ नाम का ऐप चलता आ रहा है. चूंकि, गूगल टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत आगे माना जाता है, इसलिए इसमें दो राय नहीं कि गूगल ‘तेज़’ नई बुलंदियां छू सकता है.
Google ‘TEZ’ Cash Mode (Pic: kickedface)
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
- सबसे पहले अपको अपने फ़ोन के एेप स्टोर में जाकर इसे डाउनलोड करना होगा.
- एेप खोलते ही अापको अपनी मनपसंद भाषा का चुनाव करना होगा.
- आगे बैंक खाते से जुड़ा फ़ोन नंबर, ईमेल आदि जानकारी को भरना होगा.
- यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके पास ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, जिसे आपको भरना है.
- अगले भाग में आपको तेज़ पर लॉक चुनना है. इसके लिए आप अपने फ़ोन का पैटर्न लॉक भी चुन सकते हैं. या फिर चार अंकों का गूगल पिन बना सकते हैं.
- पिन बनाने के बाद आप सीधा एेप के मुख्य भाग में आ जाएंगे.
- यहां आपको सुविधानुसार ढ़ेर सारे विकल्प मिलेंगे, जिन्हें अपनी जरुरत के हिसाब से आप चुन सकते हैं.
- आखिरी पड़ाव में आपको ‘Add Bank Account’ पर जाना पड़ेगा और अपना बैंक चुनना होगा.
- बैंक खाता जुड़ने के बाद ‘तेज़’ का इस्तेमाल आप कर सकते हैं.
- अब आप इसके माध्यम से पैसे का लेन-देन कर सकते हैं.
Why and How To Use Google ‘TEZ’ (Pic: Gadgets 360)
हालांकि, गूगल अपने ‘तेज’ से खुश दिख रहा है. उसने तेज़ के फ्यूचर प्लान को भी साझा किया है. तेज़ के गूगल प्ले स्टोर पेज पर भी लिखा गया है कि आने वाले वक़्त में गूगल ‘तेज़’ पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट का ऑप्शन भी देगा. साथ ही पेमेंट शेड्यूलिंग की सुविधा भी लाई जाएगी. इससे किसी निर्धारित दिन और वक़्त पर ऑटोमेटिक पेमेंट की जा सकेंगी.
गूगल की ऐसी विस्तारित सोच तो यही बताती है कि गूगल ‘तेज’ के रुप में एक लंबी पारी को खेलने का मन बना बैठा है. खैर, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. आगामी वक्त ही ‘तेज’ की असली सफलता या असफलता को तय करेगा.
Web Title: Why and How To Use Google ‘TEZ’, Hindi Article
Keywords: Google, Tez, Application, App, Technology, Digital India, Narendra Modi, BHIM, Android, IOS, Apple, App Store, Google Play Store, India, Android Pay, Future, Paytm, Oxigen, Wallet, UPI, Digital Payment, Cashless, Cashless India, Security, Cash Mode, Features, Trending, Payment Method, How To Use Google Tez, Google Tez vs BHIM, Why Use Google Tez, How To, Hindi Article, Why and How To Use Google ‘TEZ’
Featured image credit / Facebook open graph: electran