हेलीकॉप्टर सेना के लिए एक महत्वपूर्ण हथियार माना जाता है. यह सेना की लड़ाई से लेकर सेना के सामान को लाने ले जाने का काम बड़े आराम से कर देता है.
यूँ तो हेलीकॉप्टर बहुत से हैं पर ‘एएच-64 अपाचे’ की बात अलग है.
आखिर इसे दुनिया का सबसे बेमिसाल हेलीकॉप्टर यूं ही नहीं माना जाता है. तो चलिए जानते हैं इसमें ऐसी कौन सी बात है जो इसको दूसरे हेलीकॉप्टरों से अलग करती है.
कई खास ‘फीचर्स’ से है लैस
एएच -64 अपाचे विश्व का सबसे आधुनिक हेलीकॉप्टर है. इसे विश्व की सबसे बेहतरीन मानी जाने वाली कंपनी ‘बोइंग’ ने बनाया है जो अमेरिका में स्थित है. इस लड़ाकू हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल अमेरिकी सेना और अन्तर्राष्ट्रीय रक्षा बल करते हैं. एएच -64 अपाचे में इतने गुण हैं कि दुनिया भर में बोइंग कंपनी ने 2,200 से भी अधिक ग्राहकों को यह हेलीकॉप्टर बेचा.
यह अद्भुत हेलीकॉप्टर पहली बार 1984 में अमेरिकी सेना के पास आया. कहते हैं इसके आते ही दुनिया भर में इस हेलीकॉप्टर की चर्चा होने लगी थी. माना जाता है कि अब तक अमेरिकी सेना ने इन हेलीकॉप्टरों से 4.2 मिलियन घंटे से भी अधिक की उड़ना भर ली है.
एएच-64 अपाचे को दुनिया के सभी हेलीकॉप्टर में सबसे अलग इसकी एडवांस टेक्नोलॉजी बनाती है.
माना जाता है कि इसकी सबसे खास बात यह है कि इस हेलीकॉप्टर को रात के समय उपयोग में लाया जा सकता है, जहाँ बाकी हेलिकॉप्टर रात में उड़ने में सक्षम नहीं होते वहीं यह सारी हदें तोड़ते हुए रात में भी बेझिझक उड़ता है. कहते हैं इसे यह खासियत इसमें लगे नाईट सेंसर से मिली है.
यह बस रात में उड़ता ही नहीं बल्कि घने अँधेरे में यह निशाना भी साध सकता है वह भी सीधा टारगेट पर. कोई कितने ही घने अँधेरे में क्यों न छिपा हो, यह उसे ढूंढ लेता है.
अपाचे हेलीकॉप्टरों में दो हाई-परफॉरमेंस टर्बोशाफ़्ट इंजन लगे हैं जो इसे 284 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ने में मदद करता है. यही कारण है कि दुनिया इसकी दीवानी है.
AH-64 Apache (Pic: wallpapercave)
‘जानलेवा हथियार’ हैं इसकी ताकत!
एएच-64 आपचे के हथियार इसको और भी खास बनाते हैं. विस्फोटक मिसाइल हो या फिर मिनटों में लक्ष्य को भून देने वाला रॉकेट, इसमें जरूरत का हर हथियार लगा है.
इसके हथियारों की शुरुआत होती है इसकी नाक के नीचे लगी 30 एम.एम के गोले दागने वाली तोप से. इस तोप की खासियत यह है कि वह 2 मिनट के अंदर 1200 विस्फोटक गोलों को दाग सकती है. यह तो कुछ भी नहीं… कहते हैं कि एएच -64 अपाचे पीछे से भी हमला कर सकता है!
इसके लिए इसमें पीछे की तरफ दो सिलेंडर दिए गए हैं, जिसमें 70 एम.एम के रॉकेट लगाए गए हैं. ऐसे में दुश्मन अगर पीछे से भी हमला करने की सोचेगा तो उसे मुंह की खानी पड़ सकती है.
इसके दोनों पंखों के नीचे भी मिसाइल दागने की मशीनें लगाई गई हैं. उन मिसाइलों का नाम हैं ‘हेलफायर’ यानी नरक की आग. कहते हैं इसका नाम यह इसलिए रखा गया है क्योंकि यह अपने दुश्मन को नरक की आग की तरह भस्म कर देती है.
माना जाता है कि 1989 से ही अपाचे को कई बड़ी जंग में इस्तेमाल किया जा चुका है… जहाँ यह बेहद कारगर रहा. अपने हथियारों के कारण ही इसने कई दुश्मनों को धूल चटाई.
अपाचे को एम 261 रॉकेट लांचर से लैस किया गया है जो कहीं भी तबाही मचा सकते हैं. ऐसे ही खतरनाक हथियारों के कारण अपाचे हेलीकॉप्टरों का नाम बदनाम है. दुश्मन इससे भिड़ने की सोचता तक नहीं क्योंकि वह भी जानता है कि यह उसे चुटकियों में खत्म कर सकता है.
Ah-64 Apache All Weapons (pic: businessinsider)
कैमरों के साथ ने बनाया और भी ‘खतरनाक’
अपाचे हेलीकॉप्टरों में कई सारे कैमरे और सेंसर लगे हैं जो इसे और भी घातक बनाते हैं. यह कैमरे दिन और रात दोनों ही समय इसे आने वाले खतरों के प्रति आगाह करते हैं. इनकी मदद से पायलट को अपनी स्क्रीन पर कुछ आइकॉन दिखाई देते हैं जो असल में खतरा होते हैं.
इस पर लगे कैमरे पास से आ रही गोली, ग्रेनेड और रॉकेट के आने से पहले ही पायलट को सचेत कर देता है. इससे पहले कि दुश्मन इस पर हमला करे… यह उस पर हमला करने के लिए तैयार हो जाता है.
World Best Helicopter AH-64 Apache (Pic: military)
केवल अमेरिका ही नहीं, दुनिया है ‘दीवानी’
यूँ तो एएच-64 अपाचे अमेरिकी सेना का खास हथियार है लेकिन यह सिर्फ अमेरिका तक ही सीमित नहीं है. दुनिया भर के बड़े देश इसके दीवाने हैं. हर कोई अपनी सेना को अपाचे की ताकत से रूबरू करवाना चाहता है. कहते हैं कि अमेरिका यूँ ही किसी को भी यह हेलीकॉप्टर नहीं दे देता पर फिर भी कुछ देशों ने तो इसे अपना बना ही लिया.
इस हेलिकॉप्टर पर अभी भी अमेरिका अपना पहला हक मानता है इसलिए यह सिर्फ सीमित मात्रा में ही दूसरे देशों को बेचा जाता है. आज के समय में यह ग्रीस, जापान, इजराइल और अरब जैसे देशों के पास है. इतना ही नहीं इसी साल सितंबर 2017 में भारत ने भी इस अत्याधुनिक हेलिकॉप्टर का ऑर्डर अमेरिका को दे दिया. माना जा रहा है कि भारत को ऐसे 22 हेलिकॉप्टर अमेरिका की तरफ से बेचे जाएंगे.
कहते हैं कि भारत तो इसे काफी पहले से खरीदना चाहता था लेकिन किन्ही कारणों से इसकी डील पूरी नहीं हो पा रही थी. देर आए पर दुरुस्त आए… की तर्ज़ पर अब डील पक्की मानी जा रही है और थोड़े समय बाद भारत में भी इसे इस्तेमाल किया जाएगा.
World Best Helicopter AH-64 Apache (Pic: secure.cornucopia3d)
तो देखा आपने एएच-64 अपाचे आखिर कितना खतरनाक हेलीकॉप्टर है. इतने सालों पहले इसका निर्माण हुआ है लेकिन फिर भी इसे आज तक इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि यह है ही इतना खास. तो आपके क्या विचार हैं इस हेलीकॉप्टर के बारे में.
क्या कोई दूसरा हेलीकाप्टर दे सकता है इसको टक्कर?
Web Title: World Best Helicopter AH-64 Apache, Hindi Article
Featured Image Credit: htka