अगर आप पूजा अर्चना में विश्वास रखते हैं और आपको भगवान में पूरी आस्था है, तो देश में ऐसे कई धार्मिक स्थल हैं, जहां जाकर आप अपने लिए कुछ यादगार पल बिता सकते हैं. वैसे तो आपको देश के हर हिस्से में ढेर सारे मंदिर मिल जायेंगे, पर फिर भी हम लेकर आये हैं आपके लिए कुछ खास मंदिरों की सूची. जहां का सिर्फ नाम सुनकर आपके मुंह से सिर्फ यही आवाज निकलेंगी ‘हमें यहां जाना चाहिए’, अगर यकीन नहीं आता, तो पढ़िए हमारी यह खास पेशकश.
1. बद्रीनाथ मंदिर
उत्तराखंड में स्थित यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. बद्रीनाथ मंदिर पिछले 2,000 वर्षों से भी अधिक समय से हिन्दुओं का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थान रहा है. ऐसा माना जाता है कि इस मन्दिर का निर्माण आठवीं शताब्दी के दार्शनिक संत आदि शंकराचार्य ने कराया था. यहां हर साल लाखों की संख्या में लोग भगवान विष्णु के दर्शन के लिए जाते हैं.
Badrinath Temple (Pic: ishtadevata.com)
2. जगन्नाथ मंदिर
भगवान जगन्नाथ का यह मंदिर उड़ीसा के पुरी में स्थित है. यह हर साल होने वाली रथ यात्रा के लिए लोकप्रिय है. धार्मिक मान्यतायों के मुताबिक माना जाता है कि भगवान विष्णु जब अपने चारों धामों की यात्रा पर जाते थे, तो बद्रीनाथ में स्नान करते थे. द्वारिका में वस्त्र पहनते थे, पुरी में भोजन करते थे और दक्षिण के रामेश्वरम में विश्राम करते थे. यही नहीं द्वापर युग के बाद भगवान कृष्ण पुरी में निवास करते हुए ‘जगन्नाथ’ बन गये थे.
3. रामेश्वरम मंदिर
दक्षिण के रामेश्वरम में स्थित यह भगवान शिव का मंदिर है. श्री रामेश्वर जी का मन्दिर एक हज़ार फुट लम्बा, छ: सौ पचास फुट चौड़ा तथा एक सौ पच्चीस फुट ऊंचा है. इस मन्दिर में प्रधान रूप से एक हाथ से भी कुछ अधिक ऊंचा शिवलिंग स्थापित है. इसके अतिरिक्त भी मन्दिर में बहुत-सी सुन्दर शिव प्रतिमाएं हैं. कहा जाता है कि इसी स्थान पर श्रीरामचंद्रजी ने लंका के अभियान के पूर्व शिव की अराधना करके उनकी मूर्ति की स्थापना की थी. वास्तव में यह स्थान उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृतियों का संगम है.
4. द्वारकाधीश मंदिर
गुजरात के द्वारका में स्थित यह मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है. द्वारकाधीश मंदिर का मुख्य मंदिर लगभग 2500 वर्ष पुराना है. इसका निर्माण भगवान कृष्ण के पोते वज्रनाभ ने करवाया था. इस मंदिर से जुड़ी कई चमत्कारी बातें हैं, जैसे कि मंदिर के शिखर पर स्थित झंडा हमेशा हवा की विपरीत दिशा में ही लहराता है.
5. कामाख्या मंदिर
असम के गुवाहाटी में नीलांचल पर्वत के बीचो-बीच कामाख्या मंदिर स्थित है. यह सबसे प्राचीन शक्ति पीठ है जो देवी कामाख्या को समर्पित है और प्रसिद्ध 108 शक्तिपीठों में से एक है. यह मंदिर एक पहाड़ी पर बना है. मां भगवती कामाख्या का सिद्ध शक्तिपीठ सती के 51 शक्तिपीठों में सर्वोच्च स्थान रखता है. यहीं भगवती की महामुद्रा योनि-कुण्ड भी स्थित है.
Kamakhya Devi Temple (Pic: solobackpacker.com)
6. तिरुमला वेंकटेश्वर
मंदिरतिरुपति वेन्कटेशवर मन्दिर तिरुपति में स्थित है. यह भगवान वेंकेटेश्वर को समर्पित है, जिन्हें बालाजी, श्रीनिवासा और गोविंदा जैसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है. इस मन्दिर में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में भक्तजन दर्शन के लिए आते हैं, जबकि किसी ख़ास अवसर या त्योहार जैसे सालाना रूप से आने वाले ब्रह्मोत्सवम में श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 5 लाख तक पहुंच जाती है.
7. सिद्धिविनायक मंदिर
भगवान गणेश का यह मंदिर मुंबई का सबसे लोकप्रिय मंदिर है. आम जनता के अलावा राजनेताओं और बॉलीवुड हस्तियां भी यहां जाती रहती हैं. ऐसा कहा जाता है की सिद्धि विनायक मंदिर का निर्माण संवत 1962 के आस-पास हुआ था, लेकिन कुछ सरकारी दस्तावेज की माने तो इस मंदिर का निर्माण 19 नवम्बर 1701 में हुआ था. सिद्धिविनायक मंदिर में सालाना 100 से 150 मिलियन का धन दान में दिया जाता है, जिससे यह मुंबई के धनी मंदिर में से एक है.
8. शिरडी साईं मंदिर
महाराष्ट्र के शिरडी में शिरडी सांई बाबा का पवित्र स्थल मौजूद है. हर साल यहां बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं. यह मंदिर लगभग 200 वर्ग मीटर के इलाके में फैला है. साईं बाबा का पवित्र शरीर यहीं दफनाया गया था.
9. ब्रह्मा मंदिर
पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर दुनिया का एकमात्र मंदिर है, जो भगवान ब्रह्मा को समर्पित है. लोगों का ऐसा मानना है कि आज से तकरीबन बारह सौ साल पहले अरण्व वंश के एक शासक को एक स्वप्न आया था कि इस जगह पर एक मंदिर है, जिसकी सही से देखभाल करने की आवश्यकता है. इसलिए उसने इस मंदिर को दोबारा से बनावाया था.
Brahma Temple (Pic: firkee.in)
10. कुमारी अम्मन मंदिर
यह कन्याकुमारी का सबसे लोकप्रिय मंदिर है, जो देवी कुमारी अम्मन को समर्पित है. यह भारत के शक्ति पीठों में से एक है और भगवान परशुराम द्वारा बनाया गया पहला दुर्गा मंदिर था. इस मंदिर का निर्माण पाण्ड्य राजवंश के शासन काल में हुआ था. दक्षिण भारत में यह मंदिर काफी लोकप्रिय है और यहां हर वर्ष हजारों श्रद्धालु आते हैं.
11. अक्षरधाम मंदिर
अक्षरधाम मंदिर भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है. यह करीब 100 एकड़ की जमीन में फैला हुआ है और दुनिया का सबसे विशाल हिन्दू मंदिर भी है. 2007 में इसको दुनिया का सबसे विशाल हिन्दू मंदिर होने के नाते गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया था. चूंकि यह सोमवार को बंद रहता है, इसलिए सोमवार को छोड़कर यहां हर दिन लोग बड़ी संख्या में इसको देखने के लिए आते हैं.
12. काशी विश्वनाथ मंदिर
काशी विश्वनाथ मंदिर प्राचीन शहर बनारस में स्थित है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. वर्तमान मंदिर का निर्माण महारानी अहिल्या बाई होल्कर ने 1780 के आसपास करवाया गया था. बाद में महाराजा रंजीत सिंह ने 1853 में इसमें 1000 किलो सोने का इस्तेमाल कराया था.
13. कोणार्क सूर्य मंदिर
उड़ीसा के पुरी जिले में स्थित सूर्य मंदिर वास्तुकला का अद्भुत नमूना है. यह मंदिर भगवान सूर्य को समर्पित है और रथ के आकार में बना हुआ है. इस मंदिर में बारह पहिये हैं, जिसे सात घोड़े खींचते हुए दिखाई देते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण गंगा डायनेस्टी के राजा ने 13वीं शताब्दी में कराया था.
13 Famous Hindu Temple In India, Konark temple (Pic: bharatdiscovery.org)
यह तो देश में मौजूद कुछ एक मंदिर भर हैं, इनके अलावा एक बड़ी संख्या में मंदिर मौजूद हैं. देश का शायद ही कोई राज्य, जिला या फिर कस्बा होगा जहां मंदिर नहीं होंगे. हां छोटे-बड़े जरुर हो सकते हैं, किन्तु लोगों की आस्था के प्रतीक के रूप में सर्वत्र विराजमान हैं.
Web Title: 13 Famous Hindu Temple In India, Hindi Article
Keywords: 13 Famous Hindu Temple In India, Best Hindi Temple To Visit, Konark Temple, Kashi VIshwanath Temple, Akshardham Temple, Kumari Amman temple, Brahma Mandir, Shirdi Sai Mandir, Kamakhya Mandir, Siddhivinayak Mandir, Tirumala Mandir, Dwarkadhis Mandir, Jagannath Mandir, Badrinath Mandir
Featured image credit / Facebook open graph: prayease.com