30 दिन 30 प्लान: तमिलनाडु की घुमक्कड़ी का यह दूसरा भाग है. इसके पहले भाग में हमने आपको तमिलनाडु में छुट्टियां बिताने के लिए 15 दिनों का प्लान दिया था. इस दूसरे भाग में हम आपके लिए शेष 15 दिनों का प्लान लेकर आये हैं. इसमें हम आपको तमिलनाडु के कुछ और ऐतिहासिक स्थलों एवं हिल्स की सैर पर ले चलेंगे. तो देर किस बात की है आइये चलते हैं:
सोलहवां दिन: सलेम
यात्रा का सोलहवां दिन आप सेलम में बिता सकते हैं. यह तमिलनाडु का एक लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट है. यहां आप पहले सेलम सुगावनेश्वर मंदिर, कोट्टइ मरियम्मन मंदिर और तारामंगलम मंदिर को देखने जा सकते हैं. इसके बाद येरकॉड हिल्स, किलियुर फॉल्स, और थारामंगलम होते हुए अपने दिन को यादगार बना सकते हैं. सेलम खरीदारी के लिए भी बहुत मशहूर है. यहां से आप चांदी की साम्रगी खरीद सकते हैं.
Yercaud Hill Station (Pic: tamilnadutouristplaces.com)
सत्रहवां दिन: इरोड
सत्रहवें दिन आप इरोड जा सकते हैं. यह शहर कपड़ों के लिए विख्यात है. कपड़ों का काम यहां शानदार तरीके से किया जाता है. घूमने के लिए आप यहां पेरिमरियम्मन मन्दिर, अरंगनाथार मन्दिर, अरूद्र कबालीस्वरार मन्दिर और थिंडल मुरुगन जैसे मंदिरों की ओर बढ़ सकते हैं. सेन्ट मेरी चर्च, ब्राउग चर्च और भवानी सागर बांध यहां के कुछ अन्य दर्शनीय स्थल हैं. यहां आपका पूरा दिन आसानी से गुजर जायेगा.
अठारहवां दिन: नीलगिरि
अपना अठारवां दिन आप नीलगिरि की पहाड़ियों के बीच बिता सकते हैं. यहां आप सबसे पहले ऊँटी को देख सकते हैं. यहां आपको वह सब मिलेगा, जिसे आप एक आदर्श यात्रा में खोजते हैं. ऊँटी झील, कलहट्टी प्रपात, बोटेनिकल गार्डन, डोडाबेट्टा उद्यान और फ्लॉवर शो यहां की पसंदीदा जगहों में से हैं. इसके अलावा नीलगिरी की सेंट स्टीफन चर्च व एवलांच झील को देखकर आप अपना दिन बिता सकते हैं.
उन्नीसवां दिन: कोयंबटूर
उन्नीसवें दिन आप कोयंबटूर की तरफ जा सकते हैं. इस शहर को तमिलनाडु की कॉटन सिटी कहा जाता है. इसके अलावा इस शहर में आपको प्राचीन काल के हस्तशिल्प के ढ़ेरों नमूने देखने को मिल जायेंगे. यहां आप कोयंबटूर मंदिर, पोलाची जंगल, वलपराई वॉटर फॉल एंड टेंपल, मनोरंजन पार्क और इंदिरा गांधी नेशनल पार्क को देखकर अपना दिन गुजार सकते हैं.
बीसवां दिन: अन्नामलई वन्यजीव अभयारण्य
अपना बीसवां दिन आप कोयंबटूर से कुछ दूरी पर मौजूद अन्नामलई वन्यजीव अभयारण्य को दे सकते हैं. यहां आपको चीता, भालू, भेड़िया, रॉकेट टेल ड्रॉन्गो, हाथी, गौर, बाघ, बुलबुल जैसे कई पशु-पक्षी देखने को मिलेंगे. यहां बड़ी संख्या में मगरमच्छ भी देखे जा सकते हैं. पिकनिक के लिए यह एक आईडियल स्थान माना जाता है. यह बहुत बड़ा है, इस लिहाज से यहां एक दिन तो देना ही होगा.
इक्कीसवां दिन: तिरुपुर
अपनी यात्रा का इक्कीसवां दिन आप तिरुपूर को दे सकते हैं. वैसे तो यह शहर अपने कपड़ों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन पर्यटन में भी यह पीछे नहीं है. यहां मौजूद तिरुप्पूर मंदिर, धर्मपुरम चर्च, अविनाशाी मंदिर, सुलूर मंदिर, थिरुमुरुगनपुंडी मंदिर और अमरावती जलाशय को देखकर आप अपना दिन खुशनुमा बना सकते हैं.
बाईसवां दिन: डिंडीगुल
बाइसवें दिन आप डिंडीगुल को देखने जा सकते हैं. इस शहर पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यहां के शाही किले और मन्दिर आपका दिल जीत सकते हैं. यहां आप काशी विश्वनाथन, थण्डीकोम्बू पेरूमल मन्दिर, श्री कोट्टाई मरियम्मन कोविल, अथूर कामराजार झील और कामराजार सागर बांध आदि को देखने में अपना दिन गुजार सकते हैं.
तेईसवां दिन: मदुरई
तेईसवां दिन आप मदुरई में बिता सकते हैं. यहां सबसे खास चीज जो देखने के लिए आपको मिलेगी. वह है मीनाक्षी अम्मन मंदिर. यह मंदिर भारत के महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है. यहां के बाद थिरुपारनकुंदन मंदिर, वादीपट्टी नारसिंगम योग नासिंहा पेरुमल मंदिर, मधुराई मंदिर आदि को देखकर अपना पूरा दिन गुजार सकते हैं.
Meenakshi Amman Temple (Pic: kpn24.in)
चौबीसवां दिन: करुर
चौबीसवां दिन करुर में बिताया जा सकता है. यह शहर अपने प्राचीन मंदिरों के लिए मशहूर है. यहां मौजूद पशुपतिश्वरलिंगम सबसे खास है. इसमें स्थित पांच फीट ऊंचा शिवलिंग आकर्षण का केंद्र होता है. इसके अलावा नेरूर, मयनूर, नोय्यल,चेत्तिपलायम, तिरुमुक्कुदल और कदवुर जैसे स्थलों को देखने में अाप अपना दिन गुजार सकते हैं.
पच्चीसवां दिन: कुड्डालोर
यात्रा का पच्चीसवां दिन आप तमिलनाडु के कुड्डालोर में बिता सकते हैं. यहां के चिदंबरम नटराजर मंदिर को देखना आपके लिए अच्छा अनुभव हो सकता है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यहां आपको पिचवरम बीच, कड्डलोर मंदिर, वीरानम झील, वडलूर मंदिर, पारंगीपेट्टाई, विरुधचलम भी देखने को मिलेंगे. इन स्थलों के दीदार में आपका दिन कब बीत जायेगा आपको पता तक नहीं चलेगा.
छब्बीसवां दिन: विरुधुनगर
छब्बीसवें दिन आप विरुधुनगर की ओर अपना रुख कर सकते हैं. वैसे तो यह तमिलनाडु की बहुत छोटी सी जगह है, लेकिन यहां मौजूद मंदिरों की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि यह खास पर्यटन स्थल बन चुका है. शिवकाशी मंदिर इनमें सबसे खास है. श्रीविल्लरपथूर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, राजापलयम वॉटर फॉल, विरुधुनगर मंदिर, थिरुथंगल मंदिर अन्य स्थल है, जहां आप अपना दिन बिता सकते हैं.
सत्ताइसवां दिन: रामनाथपुरम
सत्ताइसवां दिन आप रामनाथपुरम में बिता सकते हैं. यहां मौजूद रामेश्वरम मंदिर आपके लिए सबसे खास स्थल होगा. इसे हिंदुओं के मुख्य पवित्र स्थान में से एक माना जाता है. यहां चार धाम की यात्रा का भी एक हिस्सा है. किंवदंतियों के अनुसार, भगवान राम ने यहां माता सीता को रावण की कैद से छुड़ाने के लिए श्रीलंका तक एक पुल बनाया था. रामेश्वरम को देखने के बाद रामनाथस्वामी मंदिर, पंबम पुल, पंब मद्वीप, एडम ब्रिज, धनुषकोडी तीर्थ आदि को देखने जा सकते हैं, ताकि अापके पूरे दिन का सही सदुपयोग हो सके.
अट्ठाइसवां दिन: थुथुकुड्डी
अपनी यात्रा का अट्ठाईसवां दिन आप थुथुकुड्डी को दे सकते हैं. यहां का कोविलपट्टी इसे खास बनाता है. कोविलपट्टी में आपको हस्तशिल के कई सारे नमूने देखने को मिलेगे. इसके अलावा यहां के थुथकुडी, थिरुचेंदूर बीच और मानापद चर्चको देखकर आप अपना दिन गुजार सकते हैं.
उन्नतीसवां दिन: तिरुलेनवेली
उन्नतीसवां दिन आप तिरुलेनवेली में बिता सकते है. यहां का कोर्टल्लम झरना दक्षिण भारत के बेस्ट झरनों में से एक है. यह पहाड़ियों से घिरा हुआ है. झरने के साथ-साथ यहां पर खूबसूरत झीलों का मजा और शिव मंदिरों के दर्शन किए जा सकते हैं. मेनकासी मंदिर, कालाक्कड मुडनथुराई टाइगर रिजर्व, पापनासम मंदिर, वॉट फॉल, अंबासामुद्रम मंदिर यहां के अन्य घूमने लायक स्थल हैं. यहां एक दिन बिने बोर हुए बिताया जा सकता है.
तीसवां दिन: कन्याकुमारी
यात्रा का तीसवां और अंतिम दिन आप कन्याकुमारी की गोद में गुजार सकते हैं. यह एक ऐसा शहर है, जो सालों से कला, संस्कृति व सभ्यता का सूचक रहा है. समुद्र की लहरों के बीच यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त को देखना शानदार हो सकता है. कन्याकुमारी अम्मन मंदिर, गांधी स्मारक, कोरटालम झरना, तिरूवल्लुवर मूर्ति, विवेकानंद रॉक मेमोरियल, नागराज मंदिर, पदमानभापुरम महल, उदयगिरी किला जैसे स्थलों को देखने में आपको कम से कम एक दिन तो चाहिए ही होगा.
Vivekananda Rock Memorial (Pic: bharatdiscovery.org)
यह था तमिलनाडु की घुमक्कड़ी का एक प्लान जिसमें हमने आपको इस राज्य के कई शहरों और कई जिलों की सैर कराई. इस प्लान को तमिलनाडु जाने पर ट्राई कर सकते हैं. हां, अगर आप जा चुके हैं तो इनमें से काफी कुछ अनुभव कर चुके होंगे. फिलहाल इजाजत दीजिए… जल्द लेकर चलेंगे आपको 30 दिनों के 30 प्लान्स के साथ किसी और राज्य की सैर पर.
और हां, अगर इसी लेख का पहला भाग किसी कारण से नहीं पढ़ सके हैं, तो इस लिंक पर जाएं, पढ़ें और कमेंट करना ना भूलें. आपकी प्रतिक्रिया हमारा श्रेष्ठ उत्साहवर्धन है.
Web Title: 30 days, 30 Plans in Tamilnadu, Hindi Article
Keywords: Bharatiyar House, Madras War Semetri, Kamaraj Memorial House, Senate House Chennai, Vluvr Kottam Thanjavur palace, Thanjavur, Rock Fort Temple, Tiruchirappalli, Ayantika, Padmanabhapuram palace, Kanyakumari, Ortland, Hill station, Meenakshi Sundereshwar Temple,Tirunavli, Mr. Brihdeshwara Temple, Tamilnadu, Chennai, Travel, Destination, Histoty, India
Featured image credit / Facebook open graph: rameswaramtourism.com