मई की गर्मी से अगर आप परेशान हो चुके हैं और चाहते हैं कि अगला महीना यानी जून आप किसी ऐसी जगह पर बिताएं, जहां गर्मी की उमस आपको न सताये तो, हिमाचल प्रदेश आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है. यहां का मौसम ज्यादातर बहुत ही शीतल और मनमोहक होता है. अब आपके मन में सवाल होगा कि पराये राज्य में हम कहां-कहां जायेंगे, क्या-क्या करेंगे आदि. इसलिए हम लेकर आये हैं आपके लिए पूरे 30 दिन का प्लान, जिसमें हम आपको पूरे हिमाचल की सैर कराएंगे, तो तैयार हैं आप? आईये चलते हैं…
पहला दिन: मनाली शहर में मस्ती
यात्रा के पहले दिन की शुरुआत आप मनाली से शुरु कर सकते हैं. इस जगह को हर मौसम और सभी प्रकार के लोगों के लिए परफेक्ट माना जाता है. यहां आपको सोलांग घाटी, अर्जुन गुफा, नेहरु कुंड देखने को मिलेंगे जहां आपका पूरा दिन आसानी से बीत जायेगा.
Manali (Pic: himalayanadventures.co.in)
दूसरा दिन: रोहतांग पास, मनाली
दूसरे दिन आप रोहतांग पास की ओर बढ़ सकते हैं. यह मनाली से कुछ दूरी पर बसा हुआ है. यहां दूर-दूर तक बर्फ से लदे पहाड़ दिखाई देते हैं, साथ ही यहां की सर्द हवाएं बदन को चीरने वाली होती हैं. यहां जाने के लिए मनाली में मौजूद पर्यटन विभाग से आपको अनुमति लेनी होती है.
तीसरा दिन: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
मनाली के बाद तीसरे दिन आप कुल्लू घाटी का आंनद ले सकते हैं. यहां के मंदिर, सेब के बागान आपको आकर्षित करेंगे. यहां ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क भी आपको मिलेगा, जहां वन्य जीवन की भिन्न-भिन्न स्वरुपों के साथ आप अपना पूरा दिन बिता सकते हैं. फिर अगर आपका टाइम बचता है, तो आप पंडोह बांध को देख सकते हैं.
चौथा दिन: ऐडवेंचर का मजा, कुल्लू
अगर आपको एडवेंचर्स का शौक है तो आप चौथे दिन ट्रैकिंग, पर्वतारोहण, लंबी पैदल यात्रा, पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग ट्राई कर सकते हैं. ट्रैकिंग के लिए ट्रेल्स लद्दाख घाटी, जांस्कर घाटी और ट्रैकिंग के लिए हनुमान टिब्बा, ब्यास कुंड, मलाना, देव टिब्बा आप जा सकते हैं. ब्यास नदी में मछली पकड़ने का आनंद भी आपको कुल्लू में मिल जायेगा.
पांचवां दिन: शिमला के धार्मिक स्थल
पांचवे दिन आप शिमला देख सकते हैं. यहां बहने वाली ठण्डी हवाएं आपके स्वागत के लिए तैयार मिलेंगी. चूंकि शिमला में देखने के लिए काफी कुछ है, इसलिए इसे एक दिन में पूरा नहीं घूमा जा सकता है, इस लिहाज से आप पहले दिन क्राइस्ट चर्च, जाखू मंदिर, तारा देवी मंदिर और संकट मोचन मंदिर में जाकर अपना दिन गुजार सकते हैं.
छठवां दिन: प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद
छठवां दिन आप सर्दियों का हॉटेस्ट प्लेस कहे जाने वाले कुफरी में बिता सकते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां लोग स्कीइंग के लिए एक बड़ी संख्या में आते हैं. यहां आपको अपने साथियों पर बर्फ के गोले फेंकने का मौका मिलेगा. इसके अलावा यहां आपको देवदार के वृक्षों की मीठी सुगंध और ठंडी-ठंडी बहती हवाएं भी जल्द जाने नहीं देंगी.
Shimla (Pic: hpshimla.nic.in)
सातवां दिन: मोहन नेशनल हेरिटेज पार्क
आगे बढ़ते हुए आप अपना सातवां दिन सोलन में बिता सकते हैं. यहां विशेष रुप से आप मोहन नेशनल हेरिटेज पार्क को देख सकते हैं. इसके अलावा नालागढ किला, चैल पैलेस, काली तिब्बा मंदिर आदि जगहों को भी आप शाम होते-होते कवर कर सकते हैं.
आठवां दिन: बाबा बालक नाथ मंदिर
आठवां दिन आप साेलन के धार्मिक स्मल बाबा बालक नाथ मंदिर में बिता सकते हैं, जिसका अपना एक धार्मिक महत्व है. पौराणिक कथाओं के अनुसार संजीवनी पहाड़ी से लौटते वक्त हनुमान जी ने यहां कदम रखा था. यहां आप कसौली भट्टी और बाबा बालक नाथ मंदिर में अपना दिन बिता सकते हैं.
नौवां दिन: कसोल की पहाड़ियों के बीच
अपना नौवां दिन आप कसोल में बिता सकते हैं. यह पराटी घाटी में स्थित है और मणिकरण जाते हुए रास्ते में मिलता है. यह जगह विदेशी पर्यटकों को बहुत पसंद है. यहां पहाड़ों के बीच आप अपना वक्त बिता सकते हैं. इसके अलावा यहां का छोटा सा बाजार भी आपका अच्छा खासा समय ले लेगा और इस तरह आपका दिन यहां शानदार हो सकता है.
दसवां दिन: कुदरती गर्म पानी का झरना
दसवां दिन आप मणिकर्ण के नाम कर सकते हैं, यह मनाली से ज्यादा दूर नहीं है. यहां एक कुदरती गर्म पानी का झरना बहता है, जिसमें नहाने से शरीर से जुड़ी बीमारियां दूर हो जाती हैं, ऐसी मान्यता है. इसके अलावा यहां भगवान राम का मंदिर भी मौजूद है, जो अास्था का प्रतीक माना जाता है.
दसवां दिन: विलासपुर के किलों का दीदार
यात्रा का दसवें दिन के लिए आप विलासपुर की तरफ रुख कर सकते हैं. यहां आपको कई सारे किले देखने को मिलेंगे. मुख्यत: कोटकहलुर किला, बहादुरपुर किला, सरियू किला और बछरेतु किला आकर्षण का केंद्र माने जाते हैं. यह किले इतने बड़े हैं कि आपका पूरा दिन यहां निकल ही जाना है.
ग्यारहवां दिन: प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा-अर्चना
ग्यारहवां दिन भी आप विलासपुर में रुककर यहां के प्रसिद्ध मंदिरों को देखने में बिता सकते हैं. यहां आप श्री नैनादेवी मंदिर, बडोल देवी मंदिर, बाबा बसंडी मंदिर, बाबा बंगाली, मां हरी देवी मंदिर, जलापा माइ संगीरथी मंदिर, बाबा नाहर सिंह मंदिर, नारस देवी मंदिर, शीतला मंदिर, बंडला मंदिर, व्यास गुफा को देख सकते हैं.
Baba Nahar Singh Temple (Pic: templeadvisor.com)
बारहवां दिन: किन्नौर के प्रसिद्ध मंदिर
विलासपुर से निकलकर आप अपना बारहवां दिन किन्नौर में बिता सकते हैं. यह अपने धार्मिक स्थलों के लिए जाना जाता है. यहां एक बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जिस वजह से भीड़ देखने को मिलती है. फिर भी आप दिनभर में चंडिका मंदिर, माथी मंदिर, महेश्वर मंदिर, चांगो मंदिर और दुर्गा मंदिर को देख ही सकते हैं.
तेरहवां दिन: लिपा असरंग सेंचुरी
कहते हैं किन्नौर गये और अगर यहां की लिपा असरंग सेंचुरी को नहीं देखा तो क्या देखा. इस लिहाज से आप यहां अपना तेरहवां दिन भी बिता सकते हैं. इस सेंचुरी में आपको भिन्न-भिन्न प्रकार के जीव-जन्तु देखने को मिल जायेंगे. यहां परिवार के साथ आप दिनभर की पिकनिक का प्लान कर सकते हैं. वैसे अगर आप देखना चाहें, तो आपको यहां रकछम चितकुल नाम से एक और सेंचुरी देखने को मिल जायेगी, जो काफी मशहूर है.
चौदहवां दिन: रुखाला के बगीचे
चौदहवां दिन आप रुखाला के हरे बगीचों के बीच गुजार सकते हैं. बगीचों के साथ-साथ आप रुखाला में किआरी मंदिर और दीओरी मंदिर को देख सकते हैं. ट्रेकिंग करते हुए हरे भरे जंगल और ग्रामीण फार्महाउस से होते हुए इन मंदिरों तक पहुंचा जा सकता है.
पंद्रहवां दिन: पिन वैली नेशनल पार्क
पंद्रहवें दिन आप लाहौल और स्पीती की सैर पर जा सकते हैं. सबसे पहले यहां पीन वैली नेशनल पार्क जाना ठीक होगा, क्योंकि यह बहुत बड़ा है और इसको घूमने में आपको समय लगेगा. यहां से निकलकर आप केलोंग संग्रहालय, सूरज ताल, त्रिलोकनाथ मंदिर, गोधला किला, तायल को देखते हुए यहां अपना दिन बिता सकते हैं.
Pin Valley National Park (Pic: namasteindiatrip.com)
तो यह था हमारा पंद्रह दिन का प्लान, जिसमें हमने आपको हिमाचल के कुछ हिल स्टेशनों समेत कई अन्य स्थलों की सैर कराई. आगे के पंद्रह दिनों के प्लान के लिए आपको इसका दूसरा भाग पढ़ना होगा. नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें कि हमारी पेशकश आपको कैसी लगी?
Web Title: 30 days, 30 Things in Himachal Pradesh, Hindi Title
Keywords: Tourism in Himachal Pradesh, Hill Stations, Shimla, Manali, Dalhousie, Chamba, Dharamsala, Destinations, Tourists, Hindu Temples, Naina Devi Temple, Vajreshwari Devi Temple, Jwala Ji Temple, Chintpurni, Chamunda Devi Temple, Baijnath Temple, Bhimakali Temple, Bijli Mahadev, Manu Temple, Renuka Lake, Jakhoo Temple
Featured image credit / Facebook open graph: hptourism.org
Source: nativeplanet | wikipedia |