भारत अजूबों का देश है. यहां क्या नहीं मिलता है!
बावजूद इसके यहां लोग अक्सर घूमने के लिए विदेशों को ही चुनते हैं. जबकि, भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जो हर मामले में विदेशों से कम नहीं हैं. कूर्ग भी एक ऐसी ही जगह का नाम है. सुनने में भले ही यह नाम आपको अजीब लग रहा हो, लेकिन सच तो यह है कि इसे ‘मिनी स्कॉटलैंड’ कहा जाता है. यह जगह कितनी खूबसूरत है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, यहां हर समय एक बड़ी संख्यां में सैलानी देखने को मिलते हैं. तो देर किस बात की है, आईये ले चलते हैं आपको भारत के इस मिनी स्कॉटलैंड की ओर:
दिलकश पहाड़ों से पटा है ‘कूर्ग’
कूर्ग (Link In English) असल में कर्नाटक का एक हिस्सा है. कहने को तो यह देश के दक्षिणी हिस्से में है, लेकिन यहां की वादियों को लोग स्कॉटलैंड के जैसा मानते हैं. दिल मोह लेने वाले पहाड़ यहां दूर से ही सैलानियों को अपनी ओर खींचते हैं. नज़ारे ऐसे हैं कि मानों जन्नत ज़मीन पर उतर आई हो. शहर की भीड़, धूल और शोर-शराबे से दूर कूर्ग एक शांत और सुंदर जगह है.
यहां लोग हसीन वादियों के साथ-साथ अपने मन की शांति के लिए भी आते हैं. इन हरे-भरे पहाड़ों पर कई तरह के जीव जंतु भी पाए जाते हैं. पक्षियों के दीवाने यहां पहाड़ों पर तरह-तरह के पक्षियों की खोज में आया करते हैं. फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए तो यह परफेक्ट जगह मानी जाती है.
Coorg ‘Scotland’ Of India (Pic: nativeplanet.com)
यहां की कॉफ़ी और शहद के क्या कहने…
जरा सोचिए आप कूर्ग की इन वादियों का आनंद ले रहे हों. इसी बीच कोई आपको कोई गरमा-गर्म ताज़ी कॉफ़ी ऑफर कर दे, तो आपका रियक्शन क्या होगा? निश्चित ही आपका चेहरा खिल उठेगा. कूर्ग अपने पास यह खूबी रखता है. यहां कॉफ़ी और शहद (Link In English) भरपूर मात्रा में पाया जाता है. कहते हैं कि कॉफ़ी के शौकीन लोगों को असल प्यास कूर्ग ही बुझाता है. दूर-दूर तक यहां के मैदान कॉफ़ी के बागानों से पटे पड़े हैं. हर तरफ बस कॉफ़ी की ही महक आती है.
इसके अलावा कूर्ग की दूसरी खूबी यह है कि यहां शहद भी उतनी मात्रा में पाया जाता है, जितनी मात्रा में काफी. आमतौर पर शहरों में आज-कल कोई भी ताज़ा और शुद्ध शहद नहीं बेचता है. हर किसी को कांच की शीशियों में बंद मिलावटी शहद की आदत सी हो चुकी है. यह सब देखकर अक्सर लोग कह देते हैं कि काश वह दौर लौट आता!
आपको बताते चलें कि कूर्ग में आप अपने पुकाने दिनों में लौट सकते हैं. कूर्ग एशिया का सबसे बड़ा शहद उत्पादन करने वाला स्थान है.
Coorg ‘Scotland’ Of India (Pic: jsomayaji)
सिर्फ यही नही और भी बहुत कुछ है…
अगर आपको लग रहा है कि कूर्ग में सिर्फ पहाड़ ही हैं, तो आप गलत हैं. कूर्ग की सारी खूबसूरती सिर्फ उसके पहाड़ों में ही नहीं बसी है. उसके पास और भी बहुत कुछ है, जो देखते ही बनता है. कूर्ग अपनी गोद में दो मशहूर झरने रखता है, जो यहां की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.
ऐबी और इरुप्पू (Link In English) नाम के यह दो झरने यहां की शान कहे जाते हैं. कहते हैं कि कूर्ग आये और इन झरनों को नहीं देखा, तो क्या देखा. लोग यहां पर अपने परिवार के साथ आते हैं और पिकनिक मनाते हैं. झरने के बिल्कुल पास एक पुल भी है. यह पुल लोगों को अपनी तरफ खींचता है, क्योंकि इसके सहारे लोग इस झरने को और भी करीब से देख पाते हैं.
अगर झरनों के पास बक्त बिताने के बाद आप किसी और शांतिप्रिय जगह पर जाना चाहते हैं तो आपको ‘राजा सीट’ जरूर जाना चाहिए. राजा सीट को कूर्ग की शामों के लिए खास तौर पर जाना जाता है. यह पहाड़ों और कॉफ़ी के बागानों से अलग हरे-भरे खुले मैदानों से भरा है. शाम के समय जब सूरज रात की चादर ओढ़ने जा रहा होता है, तो इस जगह की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है. कई मायनों में तो यह असली स्कॉटलैंड को भी कभी-कभी पीछे कर देता है. सौंधी-सौंधी महकती हवा थके हुए तन-मन को पूरी तरह तरोताजा कर देती है. कूर्ग की इन घाटियों में लोग अक्सर अपने एकांत के पल बिताने आया करते हैं.
Coorg ‘Scotland’ Of India (Pic: guardianholidays.in)
नागरहोल नेशनल पार्क में प्रकृति से करें मिलन
पहाड़ों, झरनों और वादियों के बाद एक और चीज है, जो कूर्ग में घूमने के लिए प्रसिद्ध है. वह है नागरहोल (Link In English) नेशनल पार्क. यह पार्क अपने बाघों के लिए बहुत ही ज्यादा जाना जाता है. कन्नड़ भाषा में नागरहोल का मतलब माना जाता है ‘सांप वाली नदी’. खैर, यह डरने की बात नहीं है, क्योंकि इसकी नदी में सांप नहीं है. असल में नागरहोल नदी के बहने का तरीका सांप जैसा दिखता है, इसलिए इस नदी को इस नाम से पुकारा जाता है. इस नेशनल पार्क में अगर आप जंगली जीवन को नज़दीक से देख सकते हैं.
इस पार्क को बेहद ही खूबसूरत माना जाता है. इस पार्क में कई तरह के जानवरों का वास है. यहां आप उन्हें काफी करीब से भी देख सकते हैं. यह कूर्ग का एक बहुत ही अहम हिस्सा है. कई सैलानी यहां पर हर साल आते हैं, ताकि वह भी इसकी खूबसूरती को देख सके. यहां पर आप ट्रेकिंग के लिए भी जा सकते हैं. इन जंगलों में आप अपने साथियों को साथ लेकर पैदल इसकी यात्रा कर सकते हैं. यह नेशनल पार्क को इतना अच्छा माना गया है कि इसे युनेस्को ने विश्व विरासत करार कर दिया है. सालों से यह पार्क लोगों की सेवा में है.
Coorg ‘Scotland’ Of India (Pic: indiasinvitation.com)
देखा आपने कूर्ग में कितनी खूबसूरती पड़ी है. यही कारण है कि इसे इंडिया का ‘स्कॉटलैंड’ कहा जाता है. इस जगह की सबसे अच्छी बात है यह है कि यहां पर सैलानियों का जमावड़ा नहीं लगा रहता है. जिन लोगों को प्रकृति से लगाव है, वही यहां पर अपना समय बिताने आते हैं. इसकी खूबसूरती सालों से लोगों को अपनी ओर खींचती आई है. उम्मीद है आगे भी इसकी खूबसूरती ऐसे ही बनी रहेगी.
Web Title: Coorg ‘Scotland’ Of India, Hindi Article
Keywords: Coorg, India, Karnataka, Scotland, Tourist Place, Tourism, Weekends, Coffee, Honey, National Park, Nagarhole National Park, Destination, Hills, Landscape, Photography, Nature, UNESCO, World Heritage, Environment, Mini Scotland, Famous Place, Coorg ‘Scotland’ Of India, Hindi Article
Featured image credit / Facebook open graph: swantour.com