अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि वह विदेश घूमना चाहते हैं, पर इसलिए नहीं जाते, क्योंकि वहां जाना उनकी जेब पर भारी होता है. पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे भी देश है, जहां जाना आपको बिल्कुल भी मुश्किल नहीं लगेगा. असल में इन देशों में हमारे देश की मुद्रा बहुत मूल्यवान होती है. तो आईये बात करते हैं कुछ ऐसे ही देशों की जहां आप कम दाम में सैर करके आ सकते हैं.
वियतनाम
वियतनाम जैसे देश में जाकर आपको सच में किसी अमीर व्यक्ति की तरह फील होगा. यहां भारत के एक रूपए की कीमत 351.92 वियतनामी डोंग होती है. मतलब आप वियतनाम में कम से कम पैसों में अपनी यात्रा को शानदार बना सकते हैं. इस देश में आप ट्रेकिंग कर सकते हैं. यहां आपको एक से एक सुन्दर नज़ारे देखने को मिलेंगे. यहां आपको वियतनाम की संस्कृति, रहन-सहन को देखने का मौका मिलेगा. यहां कुची टनल जंग के दौरान बनाए गए थे, जिन्हें आप यात्रा के दौरान देख सकते हैं.
Vietnam (Pic: cherishtrip.com)
उज़्बेकिस्तान
उज्बेकिस्तान में भी भारत के रुपये का काफी मोल है. यहां पर इसका दाम 59 सोम है, जोकि यहां की मुद्रा है. उज़्बेकिस्तान को पर्यटकों के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है. सैलानियों से बदसलूकी या धोखाधडी के मामले यहां बहुत ही कम होते हैं. यह देश महिलाओं के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. यहां पर आप सुन्दर वादियों के बीच साइकिल राइडिंग का आनंद ले सकते हैं. तुर्केस्तान, मत्चा और गिस्सार जैसी जगह पर आप बर्फ पर चढ़ाई, पर्वतारोहण भी कर सकते हैं
मंगोलिया
मंगोलिया मशहूर है अपने नज़ारों के लिए, जिन लोगों को घूमने और एडवेंचर का शौक है उनके लिए यह देश बहुत ही बढ़िया है. शहर की व्यस्त जिन्दगी से दूर यह आपको सुकून के कुछ दिन दे सकता है. यहां पर भारतीय मुद्रा का दाम है, 37 तुगरिक. मंगोलिया का सफ़र इसके इतिहास को जाने बिना कैसे हो सकता है, मंगोलिया का नेशनल म्यूजियम इस देश का सबसे बड़ा म्यूजियम है, यहां आपको मंगोलिया के इतिहास के साथ उनकी सभ्यता को जानने का भी मौका मिलेगा. यहां आप घोड़ों को किराये पर लेकर घूम सकते हैं.
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में भारत के एक रुपये की कीमत वहां के 205 इंडोनेशिया रूफिया के बराबर होती है. यह देश लोगों को इसलिए पसंद आता है, क्योंकि यहां पर दाम कम और फायदा ज्यादा है. इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा मशहूर है, यहां के सस्ते कपड़ों का बाज़ार. यहां पर आप कम दामों में अच्छे-अच्छे कपड़े खरीद सकते हैं. यहां पर बहुत से बंद ज्वालामुखी भी हैं, जहा सुबह-सुबह जाना आनंददायक हो सकता है.
Indonesia (Pic: iliketowastemytime.com)
पारागुए
यह देश अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए काफी लोकप्रिय है. यहां बहुत सी ऐसी जगहे हैं, जहां पूरा दिन घूमने के बाद भी आपका दिल नहीं भरेगा. खूबसूरत जंगल, पहाड़ों, नदियों और झरनों से भरे इस देश में जाने का मज़ा तब दोगुना हो जाता है, जब पता चलता है कि यहां पर रूपए की कीमत 87 गुआरानी है. कम कीमत में आपको यहां देखने को मिलेंगे तरह-तरह के दृश्य और झरनें.
कम्बोडिया
कम्बोडिया भारतियों के लिए बहुत ही बढ़िया जगह है, क्योंकि इतिहास में कभी यहां पर खमेर साम्राज्य हुआ करता था, जिसके कारण आज भी कुछ हिन्दू संस्कृति यहां पर बाकी हैं. यहां की सबसे मशहूर जगह है, अंगकोर का मंदिर. यह मंदिर भगवान विष्णु के लिए बनाया गया था. यह मंदिर दुनिया के सबसे विशाल मंदिरों की सूची में आता है. यहां पर आप अप्सराओं का नृत्य भी देख सकते हैं. इस देश की सबसे बढ़िया बात यह है कि यहां भारत का रुपया 62 रिएल जितना मूल्यवान है.
तंजानिया
तंजानिया अपनी दो ही चीज़ों को लेकर लोकप्रिय है, पहली यहा का जंगली जीवन और दूसरा यहां के समुद्री तट. यह देश अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है, इसलिए आप यहां पर सस्ते में घूम सकते हैं. महज़ 1 रूपए के बदले में आपको 34 शिलिंग मिलेंगे, जिसका मतलब है आप कम पैसों में बड़े आराम से यहां पर सैर कर सकते हैं. यहां का असली आकर्षण यहां का जंगली जीवन है. यहां पर आप जंगल सफारी पर जा सकते हैं, ताकि जंगल को और भी अच्छे से देख पाए.
कोस्टा रिका
इस देश का नाम तो आपने ‘तमाशा’ फिल्म में सुना ही होगा. कोस्टा रिका एक छोटी सी जगह है, यहां पर करने के लिए बहुत सी चीजें हैं. एडवेंचर के शौक़ीन लोगों के लिए तो यह सबसे बढ़िया है. आप यहां पर स्कूबा डाइविंग, बोटिंग कर सकते हैं. यहां सबसे प्रसिद्ध है, रस्सियों के जरिये झरनों के साथ-साथ उतरना. यहां पर बहुत से समुद्री तट भी हैं, जहां अक्सर लोगों का आना-जान लगा रहता है. कॉफी के शौक़ीन लोगों के लिए यहां कॉफी के बागान हैं, जहां दुनिया की सबसे बढ़िया कॉफी पाई जाती है. कोस्टा रिका में एक रुपये का दाम 9 कोलोन है.
Costa Rica (Pic: lonelyplanet.com)
चिली
चिली एक बहुत ही छोटा सा देश है, पर यहां पर करने के लिए आपके पास बहुत सी चीज़ें हैं. यहां पर सबसे मशहूर चीजें हैं अटाकामा रेगिस्तान और ईस्टर आइलैंड हैं. इनमें अटाकामा रेगिस्तान दुनिया के कुछ सबसे ज्यादा सूखे रेगिस्तानों में से है. इस रेगिस्तान में आपको मून वैली, डेथ वैली और डायनासोर वैली जैसी जगहें देखने को मिलेंगी. यहां पर रुपये का दाम 10 पेसो है.
दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया में 1 रूपए की कीमत 17 वोन है. यहां सबसे पहले आप वहां की प्रसिद्ध मिठाई ‘पैटबिंग्सो’ जरूर खाएं. लड़कियों को यह जगह बहुत पसंद आएगी क्योंकि यहां पर उनको मेकअप की चीज़ें बहुत ही सस्ते में मिल जाती हैं. दक्षिण कोरिया का सड़क पर मिलने वाला खाना भी काफी प्रसिद्ध है.
बेलारस
बेलारस अपनी झीलों के लिए काफी लोकप्रिय है. यहां लगभग 300 झीलें हैं, जिन्हें बेलारस का ‘नीला हार’ भी कहते हैं. यहां पर आपको बहुत ही शांति मिलेगी. मीर किल सबसे ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करता है. बेलारस में आपको कई किले देखने को भी मिलेंगे. इस देश में इतिहास और संस्कृति से जुड़ी चीज़ें ज्यादा हैं. यहां पर भारतीय मुद्रा का दाम 26 रूबल है.
लेबानन
मिडिल ईस्ट में स्थित लेबानन में घूमने लायक एक से एक जगहें हैं. यहां गुफाएं, झरने, किले जैसे कई सारे पर्यटक स्थल हैं. यहां प्रकृति पसंद लोगों को खूब आनंद आएगा क्योंकि यहाँ कुदरत की बनाई इतनी सारी खूबसूरत चीज़ें हैं कि यह जगह किसी का भी दिल मोह लें. सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर भारतीय मुद्रा का दाम 23 रूपए है.
नेपाल
नेपाल और भारत की मुद्रा में कोई ज्यादा फर्क तो नहीं है, पर फिर भी यहां जाना आपको ज्यादा महंगा नहीं पड़ेगा. भारतीय 1 रूपए की कीमत नेपाल में 1.5 रूपए है. आप यहां एवरेस्ट के पर्वतों को देख सकते हैं, उन पर्वतों के पास ही है मशहूर गोक्यो झील भी आप देख सकते हैं, जो काफी आकर्षक भी है. चितवन नेशनल पार्क भी एक अच्छा स्रोत है जंगली जानवरों को पास से देखने का.
Nepal (Pic: gizmodo.com)
तो देखा आपने आप कम पैसों में कितनी जगह जा सकते हैं. जरूरी नहीं कि विदेश के नाम पर आपको बस लंदन और अमेरिका ही समझ में आए. इन सारे देशों में हमारी मुद्रा की कीमत ज्यादा तो है, पर उससे भी ज्यादा अच्छी बात है यह कि यहां आपको कुछ न कुछ नया करने को मिलेगा. अगर अगली बार कभी विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस सूची को जरुर ध्यान में रखें.
Web Title: Countries Where Indian Currency Is More Valuable, Hindi Article
Keywords: Indian Currency, Travel, Foreign Country, Costa Rica, Vietnam, Indonesia, Nepal, South Korea, Travelling, Tourism, Travel, Chile, Lebanon, Mongolia
Featured image credit / Facebook open graph: megazin.uni