कल्पना कीजिए, आप पानी से घिरे कांच के बने एक रेस्तरां में अपने किसी ख़ास के साथ बैठे हों! दुनिया के कोने-कोने से लाया हुआ भोजन आपके सामने लगा हुआ हो और कुछ दूरी पर तैरती हुई मछलियां आपको लुभा रही हों. सब एक सपने से जैसा लगता है न…
पर सच तो यह है कि दुनिया में ऐसी जगह मौजूद है, जहां आपके सपने सच होते मालूम पड़ते हैं. दुबई का बुर्ज अल अरब एक ऐसी ही जगह है, जहां आपकी कल्पना के सारे नमूने देखने को मिलते हैं. यह होटल दुबई का सबसे शानदार होटल माना जाता है. तो आईये इसको नज़दीक से जानने की कोशिश करते हैं:
ख़ास होने की बड़ी वजह?
अरब की भाषा में ‘बुर्ज’ का मतलब टावर होता है, इसलिए ‘बुर्ज अल अरब‘ (Link In English) का मतलब अरब का टावर है. यह खूबसूरत होटल दुबई शहर की शान है. इतना ही नहीं, बल्कि यह दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा होटल भी है. कहते हैं कि इसकी ऊंचाई बढ़ाने के लिए बिल्डिंग का 39 प्रतिशत हिस्सा यूं ही बना दिया गया है.
बुर्ज अल अरब दुबई शहर के अंदर नहीं, बल्कि उसके बाहर बना हुआ है. असल में यह दुबई से जुड़े हुए एक छोटे से टापू पर बनाया गया है.
इसकी ऊंचाई 280 मीटर है. शहर और इस टापू के बीच एक छोटा सा पुल भी बनाया गया है. यह पुल इस होटल तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता है. इसको ध्यान से देखा जाए तो यह किसी पुराने जहाज़ में लगे परदे की तरह दिखाई देता है.
Inside Burj Al Arab Dubai (Pic: wejobz)
टॉम राईट ने तैयार किया था डिज़ाइन
इस होटल के इतिहास (Link In English) की बात की जाये तो 1994 के आसपास इसका निर्माण कार्य शुरु किया गया था. इतना बड़ा होटल बनाना कोई आसान काम नहीं था, इसको बनाने में पांच साल लगे थे. 1999 में यह बनकर तैयार हो पाया था. इस होटल में लोगों की सुविधा के लिए 18 लिफ्ट हर समय चलती रहती हैं. इस पूरी बिल्डिंग का डिज़ाइन मशहूर आर्किटेक्ट टॉम राईट ने तैयार किया था.
टॉम से कहा गया था कि वह इस बिल्डिंग को सबसे अलग बनायें. असल में इसके मालिक इसे दुबई की पहचान के रूप में देखना चाहते थे. उन्हें इस होटल में दुनिया भर की चीज़ें चाहिए थी, लेकिन इसका मूल स्वरुप वह अरब शैली में ही चाहते थे. टॉम ने इसे ट्रेडिशनल और फ्यूचर अरब की तरह बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. वह सफल भी रहे. उनके बनाए गये नक्शे के आधार पर होटल के 202 कमरों को ब्रिटेन के सबसे बेहतरीन इंजीनियरों ने तैयार किया था.
जिस टापू पर यह होटल बना हुआ है, वह अब बुर्ज अल अरब के नाम से जाना जाता है. जबकि, उसका शुरूआती नाम शिकागो बीच था. इस होटल से पहले यहां पर दुबई-शिकागो बीच होटल के नाम से एक होटल हुआ करता था, जिसे 1997 में तोड़ दिया गया था. इतना ही नहीं बल्कि बुर्ज अल अरब प्रोजेक्ट का शुरूआती नाम भी दुबई शिकागो बीच होटल था. बाद में अरब के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन रशीद ने इसको बदलकर ‘बुर्ज अल अरब’ कर दिया था.
यह होटल बड़ा तो है, लेकिन…
टापू पर काम 1994 में शुरु कर दिया गया था. लगभग 2000 कर्मचारी रोजाना इस होटल को बनाने के काम में लगे रहते थे. इसके बाद दिसम्बर 1999 में इस होटल का उद्घाटन भी हो गया था. टापू को होटल के लिए तैयार करने में कर्मचारियों को तीन साल लग गए थे. बाद के दो सालों में होटल को तैयार कर दिया गया था. पूरी बिल्डिंग का निर्माण लगभग 70 हज़ार क्यूबिक मीटर में हुआ है. इसमें नौ हज़ार टन स्टील का भी उपयोग किया गया है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है.
अपनी खूबियों के चलते बुर्ज अल अरब का नाम आज दुनिया के तीसरे सबसे ऊंचे होटल में आता है. बुर्ज अल अरब की देख-रेख का काम जुमेराह (Link in English) समूह नाम की एक कंपनी द्वारा किया जाता है. यह होटल बड़ा तो है, लेकिन इसके आकार के मुकाबले इसके कमरों की गिनती कम मानी जाती है.
Making of Burj Al Arab Dubai (Pic: panoramio)
होटल के रेस्तरां बढ़ाते हैं शान
यहां पर 202 (Link In English) कमरे हैं. जहां छोटे कमरों का साइज़ लगभग 1,820 वर्ग फुट है, वहीं बड़े कमरों का आकार है 8,400 वर्ग फुट. कमरों में सफ़ेद रंग किया गया है. बाथरूम में महंगे टाइल लगे हुए हैं. 2012 में सीएनएन (Link in English) ने उन 15 होटलों की सूची निकाली थी, जिनके कमरे सबसे ज्यादा महंगे थे. इस सूची में बुर्ज अल अरब को 12वां स्थान हासिल हुआ था.
क्या आप जानते हैं कि इस होटल में एक रात गुजरने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
अगर नहीं, तो जान लीजिये!
यहां एक रात के लिए लगभग 15 लाख रूपए का भुगतान करना पड़ता है.
इस होटल के रेस्तरां इसे खास बनाते हैं. ज़मीन से 660 फीट ऊंचे इसके रेस्तरां का नाम अल मुन्तहा है. यहां आप खाना खाते हुए दुबई के नज़ारे देख सकते हैं. इस रेस्तरां में खाना खाने के लिए आपको एक अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ती है. यहां अल महरा नाम का एक अन्य रेस्तरां भी मौजूद है. जहां आप सबमरीन का एहसास कर सकते हैं. यहां आप समुद्री जीवन को देखते हुए खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं.
कहते हैं कि यहां मौजूद एक्वेरियम में 9,90,000 लीटर पानी रखने की क्षमता है. यूं तो आपने सुना होगा कि पांच स्टार होटल होते हैं, लेकिन ‘बुर्ज अल अरब’ को लोग सात स्टार होटल कहते हैं. हालांकि, इसे पांच स्टार होटल की ही मान्यता प्राप्त है .
…और भी है बहुत कुछ!
इस पहाड़ से ऊंचे होटल के ठीक ऊपर एक हेलीपैड भी है, जिसकी ऊंचाई 689 फीट है. कई बार इस हेलिपैड ने लोगों और मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उदाहरण के तौर पर गोल्फ के महान प्लेयर टाइगर वुड्स यहां गोल्फ खेल चुके हैं. रॉजर फेडरर ने भी यहां टेनिस का एक मैच खेला था. ऐसे तमाम मीडिया स्टंट यहां पर होते रहते हैं.
यहां पर एक लाउन्ज भी है, जिसकी दीवारों पर कुछ कलाकारी की गई है. ताकि, वह हमारी आकाशगंगा की तरह दिखाई दे. इसके लिए यहां पर 29,000 क्रिस्टल का प्रयोग किया गया है. हर साल 10 टन चॉकलेट होटल में इस्तेमाल की जाती है. दिन के समय होटल में कभी भी बल्ब का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. उसकी जगह यहां पर सीधे सूरज की रोशनी का इस्तेमाल होता है. होटल में फ्रंट डेस्क पर काम करने वाली सभी महिला कर्मचारियों को बुर्ज अल अरब के नाम से लैश सोने का हार दिया जाता है. ताकि, इस होटल की शान बढ़ सके.
Inside Burj Al Arab Dubai (Pic: wpoflondon)
यह थीं बुर्ज अल अरब के अंदर की कुछ झलकियां. आम आदमी के लिए तो यहां रात बिताना एक सपने जैसा ही है. खैर, जो भी हो बुर्ज अल अरब अपने आप में एक अलग पहचान रखता है. आखिर दुबई की शान को ‘ख़ास’ तो होना ही चाहिए!
आप क्या कहते हैं. कमेन्ट बॉक्स में हमारी प्रस्तुति पर अपनी राय अवश्य दें!
Original Article Source / Writer: Roar Bangla / Abdullah Ibn Mahmud
Translated by: Vimal Naugain
Web Title: Inside Burj Al Arab Dubai, Hindi Article
Keywords: Burj Khalifa, Burj Al Arab, Hotel, Restaurant, Most Expensive, Dubai, UAE, Arab, Emirates, Desert, Luxury, Island, Money, Lounge, Architects, Builder, Tiger Woods, Golf, Tennis, Helipad, Under Water Restaurant, Inside Burj Al Arab Dubai, Hindi Article
Featured image credit / Facebook open graph: forbes