ऊपर अंतहीन नीला आसमान… और जहां तक आपकी नजरें जाएं वहां तक सिर्फ पानी ही पानी… और इन सबके बीच में जहाज में मौजूद आप… यकीनन यह एक सुखद एहसास होगा.
हर कोई एक न एक बार इस एहसास को जीना चाहता है और आज के युग में ये संभव भी है.
आधुनिकीकरण के इस दौर ने एक आम इंसान के लिए पानी के जहाज में यात्रा करने को संभावना से सच्चाई में तब्दील कर दिया है.
भले ही आप टाईटेनिक फिल्म में जहाज के डूबने का सीन याद करके डर महसूस करें पर आज ऐसे बहुत से लोग हैं जो जहाज की यात्रा का आनंद उठाना पसंद करते हैं.
हालांकि सवाल ये कि क्या आप इन जहाजों के बारे में जानते हैं?
क्या आप जानते हैं कि पानी के कौन कौन से जहाज अपनी क्षमता के लिए दुनिया भर में मशहूर है?
अगर आपको भी नहीं पता है पानी के जहाज़ों के बारे में तो परेशान नहीं होइए. हम आपको बताएँगे सबसे बेहतरीन पानी के जहाजों के बारे में. तो चलिए–
आरएमएस क्वीन मैरी 2
इस जहाज को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा जहाज कहा जाता है.
आरएमएस क्वीन मैरी 2 का निर्माण 2002 में पूरा हुआ और 2004 में इसने अपनी पहली औपचारिक यात्रा की. इस जहाज की खूबियों की बात की जाए तो यह एक बार में 2620 पर्यटकों को समुद्र की सैर करा सकता है.
यही नहीं बल्कि ये जहाज बहुत तेजी से आगे बढ़ने में भी सक्षम है. इस जहाज की लंबाई 345 मीटर है.
अटलांटिक महासागर के बर्फीले मौसम की स्थिति में भी इस जहाज को कोई नुकसान नहीं हो सकता. बर्फीले मौसम से लड़ने के लिए इसे आधुनिक सुरक्षा तकनीकों से लैस किया गया है.
जहाज में एक विस्तृत डाइनिंग हॉल, बॉलरूम, थिएटर, स्विमिंग पूल, अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाले रेस्तरां, कैसीनो और परिष्कृत केबिन मौजूद हैं.
इस जहाज में वो सारी व्यवस्थाएं हैं जो एक पांच सितारा होटल में होनी चाहिए.
ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि क्वीन मैरी 2 को रॉयल मेल शिप (RMS) के खिताब से भी नवाजा गया.
RMS Queen Mary 2 (Pic: seascanner)
अलोर ऑफ द सीज
इस जहाज को दुनिया के विशालतम जहाजों में से एक होने का गौरव हासिल है. इसका निर्माण रॉयल करेबियन कंपनी की तरफ से 2010 में किया गया. इसे अंतिम बार 2015 में अपडेट किया गया था.
जहाज की सरंचना पर गौर किया जाए तो इस जहाज की लंबाई 1187 फीट है. जहाज की औसत गति 22 क्नोट्स है, यानी करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटा.
ये जानकर आपको हैरानी होगी कि इस जहाज में एक बार में 6 हजार से ज्यादा यात्री सफर कर सकते हैं. इस जहाज में ज्यादातर यूरोप और एशिया के लोग सफर करते हैं.
जहाज के भीतर आप आईस स्केटिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं.
यही नहीं जहाज के भीतर फूलों के बगान भी बनाए गए हैं, ताकि लोग अलग-अलग देशों से लाए गए सुगंधित फूलों का एहसास ले सके.
जहाज के भीतर आपको आर्किटेक्चर का भी बेहतरीन उदाहरण देखने को मिलेगा. इस जहाज में आजकल के दौर के मुताबिक सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.
MS Allure of the Seas (Pic: amazing)
हार्मोनी ऑफ द सीज
फ्रेंच कंपनी एसटीएक्स की ओर से बनाए गए इस जहाज को आज दुनिया का सबसे बड़ा पानी का जहाज कहा जाता है.
इसका वजन 2 लाख 27 हजार टन के आसपास है. इस जहाज का निर्माण 2013 में शुरू हुआ. जून 2016 में इसने अपनी पहली औपचारिक यात्रा पूरी की.
कहते हैं कि इस जहाज को बनाने में एसटीएक्स कंपनी को 110 मिलियन डॉलर का खर्च आया.
जहाज की लंबाई 362 मीटर के करीब है. यही नहीं इस जहाज के अंदर 16 डेक मौजूद हैं. इस जहाज में एक साथ 6 हजार 500 लोग यात्रा कर सकते हैं.
वहीं लगभग 2,300 चालक दल के सदस्य यात्रियों की सेवा के लिए क्रूज में लगे हुए हैं. ये जहाज फ्रांस और इंग्लैंड के बीच यात्रा करता है.
ये जानकर आप आश्चर्य से भर जाएंगे कि इस जहाज के अंदज 120,000 पेड़ों की व्यवस्थाएं की गई हैं.
यही नहीं इसे विभिन्न सौंदर्य कलाओं से भी सजाया गया है. यही कारण है कि आज ये दुनिया भर में मशहूर है
इसमें आधुनिक केबिन, रोल स्लाइड, मिनी गोल्फ कोर्स, 3 डी थिएटर और कैसीनो शामिल हैं.
जहाज में जीपीएस प्रणाली भी लगी हुई है ताकि यात्रियों को किसी भी स्थान को खोजने में तकलीफ का सामना नहीं करना पड़े.
Harmony of the Seas (Pic: commons)
डिजनी फैंटसी
डिजनी के बारे में कहा जाता है कि ये एक कल्पना थी. इसी तरह इस जहाज का निर्माण भी कल्पना के आधार पर 2012 में किया गया था. जहाज के बारे में कहा जाता है कि ये डिज्नी क्रूज लाइन बेड़े में चौथा जादुई जहाज है.
इस जहाज की संरचना पर गौर किया जाए तो इसकी लंबाई 1,115 फीट है. हैरान करने वाली बात ये है कि जहाज में एक साथ लगभग 4000 यात्री सफर कर सकते हैं. जहाज को सुचारु रुप से चलाने के लिए इसमें 1450 क्रू मेंबर हमेशा उपस्थित होते हैं.
ये जहाज आज के वक्त में पर्यटन के साथ साथ आकर्षण का भी मुख्य केंद्र है. जहाज में यात्रा करने वाले यात्री इसकी खूबसूरती देखकर हैरान रह जाते हैं
इस जहाज के भीतर सभी आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं. इसके भीतर जो कमरे बनाए गए हैं वहां से समुद्र का नजारा देखने लायक होता है.
जहाज में खाने पीने से लेकर खेलने तक की व्यवस्थाएं की गई हैं. ये क्रूज आनंद उठाने के लिए सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है.
Disney Fantasy (Pic: investstkitts)
ओएसिस ऑफ द सीज
इस जहाज का निर्माण फ्रेंच कंपनी एसटीएक्स ने 2009 में किया. कहा जाता है कि जहाज को बनाने में 1. 4 अरब डॉलर का खर्च आया.
मुख्य तौर पर अटलांटिक महासागर में पर्यटन के लिए इस जहाज को वजूद में लाया गया.
जहाज की विशेषताओं पर गौर करें तो ये बेहत तेज गती से यात्रा करने में सक्षम है. पोत की गति 22.6 समुद्री मील है.
इसमें 5 हजार 500 के आसपास यात्री एक बार में सफर कर सकते हैं और इन यात्रियों की सेवा के लिए जहाज में 2394 क्रू मेंबर मौजूद रहते हैं.
जहाज में मनोरंजन के लिए आइस स्केटिंग, बास्केटबॉल कोर्ट, पूल प्ले, डिस्को, कैसीनो, 3 डी मूवी थियेटर मौजूद हैं. वहीं खाने पीने के शौकीनों के लिए इसमें लक्जरी रेस्तरां भी उपलब्ध है.
यही नहीं जहाज में एक फिटनेस सेंटर भी बनाया गया है ताकि लोग पानी के भीतर भी अपनी सेहत का ध्यान रख सकें.
जहाज में संगीत का लुत्फ लेने के लिए भी संसाधन हैं. वहीं इसमें सेंट्रल पार्क भी बनाया गया है, ताकि लोग प्रकृति के आनंद से भी ना चूकें. यकीनन इसमें यात्रा करना बेहद दिलचस्प है.
Oasis Of The Seas (Pic: wikipedia)
देखा आपने बीच समंदर में कैसे यह जहाज आपका मनोरंजन कर सकते हैं. समुद्री जहाज पहले तो महज बस एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए हुआ करते थे, मगर आज यह किसी होटल के जैसे हो गए हैं.
यह सभी समुद्री जहाज बहुत ही अद्भुत हैं. इन्हें देख के हर कोई इनमें जाना चाहेगा.
आप क्या सोचते हैं इन पर जाने के बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Web Title: Luxury cruises In The world, Hindi Article
Featured Image Credit: tokkoro