तुम लड़की हो, अकेले कैसे घूमने जाओगी? कुछ ऊँच नीच हो गयी तो…? देश का माहौल देखा है? अकेले नहीं जाने देंगे, एक बार शादी हो जाए फिर जहाँ जाना होगा जाना…
हम भारतीय लड़कियों ने ऐसा कई बार सुना होगा. कई बार यानी हमेशा ही, जब-जब हमने कहीं बाहर अकेले जाने की इच्छा जताई होगी. क्या देश में बिगड़ रहे माहौल के जिम्मेदार हम लड़कियां हैं? नहीं न… तो फिर क्यों इसकी जिम्मेदारी का ठीकरा हम पर फोड़ा जाता है?
क्वीन की ‘कंगना’ और डीडीएलजे की ‘सिमरन’…
पर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे का डायलॉग ‘जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिन्दगी’ सुनते हैं तो दिल में एक उम्मीद सी जग जाती है. उस समय अल्लाह कसम जो ख़ुशी मिलती है न… लगता है पूरा जहाँ ही अपने कदमों पर आ गया है. क्वीन फिल्म तो आपने देखी ही होगी, वो भी तो पति के साथ जाती है न… क्या होता है उसके साथ? जब बाद में वो अकेली हो जाती है तब मिलता है उसे सुकून और घूमती है वो पूरी दुनिया. क्वीन में कंगना ने दमदार रोल निभाया है, अकेले घूमने की आज़ादी दिखाई है, तमाम लड़कियों की प्रेरणास्त्रोत बनी हैं. दुनिया में भले ही लड़कियाँ कितनी ही आगे क्यों न निकल रही हों पर कुछ चीजें हैं, जहाँ उनकी हदों को बांध दिया जाता है.
पर अब बस…
अमरीका की लड़की ने बनाया 196 देश घूमने का रिकॉर्ड
क्या आप जानते हैं अमरीका की एक लड़की ने सिर्फ 15 महीनों में 196 देश घूमने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस यात्रा में उसने कुल डेढ़ करोड़ खर्च किये. अब वो गर्व से कह सकती हैं, हाँ मैंने दुनिया देखी है. 27 साल की कैसी पिकोल ने दुनिया के कई हिस्से देखें हैं. वो मिसाल हैं. वो टूरिज्म की पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने अपने हर होटल की तस्वीरें इन्स्टा पर शेयर की और अब वो अपने अनुभव अपने दोस्तों से शेयर कर रही हैं. इतना ही नहीं कई होटलों ने तो उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाने तक की बात कही है. जुलाई 2015 में उन्होंने अपना सफर शुरू किया था.
समाज का डर लगाता है बंदिशें
Single Girl on Tour, Hindi Article (Pic: fb/karuna)
ऐसा नहीं है भारतीय लड़कियाँ घूमना नहीं चाहतीं. वो घूमना चाहती हैं पर उनके पैरों पर समाज और इज्जत की बेड़ियाँ बाँध दी जाती हैं. सुरक्षा का मुद्दा सबसे पहले आता है. तमाम ऐसी लड़कियाँ हैं, जिन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे की सिमरन की तरह अपने पापा को समझाया और निकल पड़ी बंदिशों को तोड़, एक खुले आसमान में. कई ऐसी जगह हैं, जहाँ आप जा सकती हैं और आप खुद को सुरक्षित भी महसूस कर सकती हैं. आइये जानते हैं उन शहरों के बारे में, जहाँ आप सुरक्षित घूम सकती हैं. पर हाँ, सुरक्षा का थोड़ा बहुत ध्यान रखना आपके लिए बेहतर हो सकता है…
देश की टॉप 5 सुरक्षित जगहें
उत्तराखंड
सुरक्षित शहरों की लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है उत्तराखंड का. शांत जगह की तरह वहां के लोग भी उतने ही शांत और सरल स्वभाव के माने जाते हैं. यहाँ न सिर्फ देश की बल्कि विदेश की लड़कियां भी अकेले ही घूमने आ जाती हैं. यहाँ के लोग मेहमानों का स्वागत अच्छे ढंग से करते हैं. सुरक्षा के लिहाज से ये जगह परफेक्ट है.
शिमला
हसीन वादियों का शहर शिमला. ये जगह साल के हर महीने भरी रहती है. दुनिया भर के लोग यहाँ घूमने आते हैं. ऐसे में महिलाओं के लिए ये सुरक्षित कही जाती है. इसका कारण है इस जगह का हर दम भरा होना.
लद्दाख
वहीं लद्दाख भी बेहद सुरक्षित है. यहाँ लड़कियां अक्सर बाइकर ग्रुप के साथ जाती हैं. कई लड़कियों ने तो रिकॉर्ड भी बनाया है. दरअसल, ऐसी लड़कियां औरों के लिए प्रेरणा बनती हैं. उन्हें हिम्मत देती हैं. खुले घूमने की आजादी देती हैं. पर लद्दाख जाने के लिए वहां की जानकारियां जरूर जुटा लें , हालाँकि वहां के लोग पर्यटकों के लिए बहुत मददगार साबित होते हैं.
सिक्किम
भारत में सिक्किम भी ऐसी जगह है जो लड़कियों के लिए बेहद सुरक्षित हैं. कहा जाता है कि यहाँ के रहने वाले लोग बहुत ही फ्रेंडली होते हैं. यही कारण है कि महिलाएं और लड़कियां यहाँ बेफिक्र होकर घूम सकती हैं. हसीं वादियाँ, पेड़-पौधे, पहाड़ हरियाली वाले इस जगह पर लड़कियां आराम से पंख फैलाकर उड़ सकती हैं.
मैसूर
दक्षिण भारत स्थित मैसूर जगह भी खूबसूरत होने के साथ-साथ सुरक्षित है. कर्नाटक में बसी ये जगह अपने इतिहास के लिए जानी जाती है. अगर आप प्राचीन इमारतों को देखने और उनके बारे में जानने की जिज्ञासा रखते हैं तो मैसूर जरूर जाएँ. लड़कियों के अनुभवों की माने तो यहाँ आप रात में भी आराम से घूम सकती हैं.
Single Girl on Tour, Hindi Article, Girls in Group (Pic: fb/vartika)
अपनी सुरक्षा, अपने हाथ
पर इसके साथ ही हम ये भी कहेंगे कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ. कहीं भी अकेले जाने के लिए कुछ सावधानियां हैं जिन्हें बरतनी चाहिए-
- अकेले जा रही हैं तो कोशिश करें कि दिन का ही सफर करें, ताकि रात होने से पहले आप वहां सुरक्षित पहुँच जाएँ.
- आपके साथ वहां कोई होगा नहीं, तो कोशिश करें कि बैग भारी न रखें. एक भारी भरकम अटैची से बेहतर है दो छोटे बैग ले लें. सेफ्टी चेन जरूर रखें.
- स्थान पर पहुँचकर जिस भी होटल में ठहरना है उसके बारे में इन्टरनेट से जानकारी जुटा लें.
- होटल के कमरे में भी काफी सावधानियां बरतें. देख लें कहीं कमरे में कैमरा तो नहीं लगा. रूम हमेशा लॉक करके रखें, कहीं जाने से पहले रूम और सामान में ताला लगाकर ही जाएँ.
- अगर आप अपने साथ कैश ले गयी हैं तो कैश वाला बैग अपने साथ ही रखें. आज के समय तो डिजिटल पेमेंट का जमाना है, तो कैश उतना ही रखें जितनी जरूरत हो.
- लड़कियों को लेट नाइट घूमने का शौक होता है, पर अलग माहौल में लेट नाइट घूमने से बचें. अनजान जगह में ज्यादा देर तक घूमना सही नहीं.
- अपने साथ पैड और पेट दर्द की दवाइयां जरूर रखें क्योंकि पीरियड्स बिन बुलाये मेहमान की तरह होते हैं. अब अनजान जगह पर मेडिकल स्टोर ढूंढने से बेहतर है अपने साथ पैड लेकर चलें. टूरिस्ट गाइड से बचें. वो घुमाने के लिए अच्छे खासे पैसे चार्ज करते हैं. इसकी बजाय, इन्टरनेट से यात्रा के पहले ही जानकारियाँ जुटाना कहीं बेहतर रहेगा.
एप भी होते हैं मददगार
वैसे आज सभी टेक सेवी हैं. महिलाओं के पास स्मार्टफोन रहते ही हैं. ऐसे में कई सारे एप हैं जिनका इस्तेमाल कर महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकती हैं.
- My SafetiPin: ये एप हर एंड्राइड फोन में आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इसकी मदद से आप फोन में जीपीएस ट्रैकिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही इमरजेंसी कांटेक्ट नम्बर सेव कर सकते हैं. दोस्तों और परिवारवालों को खुद को ट्रैक करने के लिए अलर्ट भी भेजा जा सकता है. इतना ही नहीं, इससे आपको डेंजर जोन के बारे में भी पता लग सकेगा.
- Medisafe Meds & Pill Reminder: ये एक ऐसा एप है जो आपको बीमार होने स बचाता है. दरअसल, रास्ते में अगर आप बीमार पड़ जाएँ तो घूमने का मजा किरकिरा हो जाता है. ऐसे में एक ऐसा एप है, जो आपको दवा लेने से लेकर आपके बीपी तक सबकी जानकारी देते रहेगा. कब कौन सी दवा खानी है, इसके बारे में बताता रहेगा.
- Cab4me: ये एप आपको खतरे वाली जगह पर भी कैब मुहैय्या कराने में मदद करता है. जैसे ही आप मुश्किल में फंसते हैं, ये आस-पास के कम्पनियों तक आपकी लोकेशन पहुंचा देता है ताकि आपको समय पर कैब मिल जाए.
- Period Tracker: ये सबसे जरूरी एप है. जैसा हम बता चुके हैं कि पीरियड बिन बुलाये मेहमान की तरह है, तो ये एप आपके पीरियड की डेट की जानकारी देता रहेगा.
Single Girl on Tour, Hindi Article, Safety First (Pic: thinglink)
Web Title: Single Girl on Tour, Hindi Article
Key words: Tourism, Travel guide, Travel and tourism, Safety app, 5 top safest destinations of India, Go and enjoy your life, Guide and Help, Women Safety, Precaution, Helpful Apps for Women
Featured image credit: daytourz