भारत में किलों के इतिहास को देखते हुए अगर यह कहा जाए कि भारत किलों का देश है, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के अन्य राज्यों में मौजूद किलों का अपना भव्य इतिहास भी है. हर किसी का सम्बंध किसी न किसी ऐतिहासिक घटना से जुड़ा हुआ है. आइये नज़र डालते हैं ऐसे कुछ किलों एवं उनसे जुड़े तथ्यों पर:
लाल किला (दिल्ली)
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किले का निर्माण मुग़ल बादशाह शाहजहां ने करवाया था. 33 मीटर ऊंचा यह किला मुगलों के वैभव को दर्शाता है. इस किले का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि हर साल 15 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री इसकी प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हैं. इस किले के आसपास एक बाजार लगता है, जो पर्यटकों को आकर्षित करता है. राजधानी के मुख्य पर्यटन स्थलों की बात करें तो यह किला हर एक को अपनी ओर आकर्षित करता है. यही कारण है कि हमेशा एक बड़ी संख्या में लोग इसकी सुंदरता का लुत्फ़ लेते नज़र आते हैं.
Top 15 Forts in India, Red Fort, Delhi (Pic: hdwallpapersact.com)
आगरे का किला (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित आगरा के किले की विश्व स्तर पर अपनी एक अलग ही पहचान है. यूनेस्को इस किले को विश्व धरोहर स्थल घोषित कर चुका है. ताजमहल के बाद यह किला आगरा की दूसरी विश्व धरोहर कही जाती है. किले के इतिहास की बात करे तो, इसका निर्माण बादशाह अकबर ने करवाया था, तो शाहजहाँ ने इसका नवीनीकरण कराया था. इस किले की बनावट दिल्ली के लाल किले से मिलती-जुलती है. पर्यटन के लिहाज से भी यह किला बेहद महत्वूर्ण माना जाता है.
Top 15 Forts in India, Agra Fort (Pic: wikipedia.org)
चित्तौड़गढ़ किला (राजस्थान)
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित यह किला भारत के विशालतम किलों में से एक है. यह किला इतिहास की सबसे बड़ी खूनी लड़ाइयों का गवाह रहा है. आगरा के किले की तरह ही इस किले को भी यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया जा चुका है. यह किला मेवाड़ की राजधानी के नाम से जाना जाता हैं. इस किले का निर्माण सातवी सताब्दी में मौर्य शासन काल में किया गया था. यहां पर आपको भारत के सबसे पुराने और आकर्षक दृश्य देखने को मिलेंगे. विदेशी सैलानियों के लिए यह किला सबसे पसंद की जगह माना जाता है.
Top 15 Forts in India, Chittorgarh, Rajasthan (Pic: velarampatel)
ग्वालियर का किला (मध्य प्रदेश)
ग्वालियर के किले का निर्माण राजा मान सिंह तोमर ने करवाया था. यह किला ग्वालियर शहर का प्रमुख स्मारक है. जानकार इस किले को राजा मानसिंह और गूजरी रानी मृगनयनी के प्रेम का प्रतीक मानते हैं. इस किले की सबसे बड़ा विशेषता यह है कि लाल बलुए पत्थर से बना यह किला शहर की हर दिशा से दिखाई देता है. किले की चट्टानों पर बनी जैन तीर्थकंरों की अति विशाल मूर्तियां इस किले की सुंदरता पर चार चांद लगाती हैं, जिसको देखने के लिए पर्यटक मध्य प्रदेश की ओर अपना रूख करते हैं.
Top-15 Forts in India, Gwaliar Fort (Pic: blogspot.in)
झांसी का किला (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में स्थित इस किले का नाम आजादी के लड़ाई के सुनहरे इतिहास में दर्ज है. यह किला कई लड़ाईयों का गवाह रहा है. किले का निर्माण ओरछा के बुन्देल राजा बीरसिंह जुदेव ने कराया था. सौन्दर्यता से परिपूर्ण 15 एकड़ में फैले इस किले का रूप देखते ही बनता है. किले के भीतर कला के बहुत सुन्दर नमूने देखने को मिलते हैं, जिन्हें कैमरे में कैद करने के लिए यहां आने वाले सैलानियों में होड़ लगती है.
Top 15 Forts in India, Jhansi Fort, Uttar Pradesh (Pic: Places to visit)
रायगढ़ का किला (महाराष्ट्र)
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड़ में स्थित यह किला बहुत प्रसिद्ध है. इस किले का निर्माण छत्रपति शिवाजी ने करवाया था. जानकार कहते हैं कि इस किले को पहले नायरी नाम से जाना जाता था, जिसे शिवाजी ने बदल कर रायगढ़ कर दिया था. रायगढ़ पश्चिमी भारत का ऐतिहासिक क्षेत्र है. यह मुंबई के ठीक दक्षिण में स्थित है. रायगढ़ का यह किला समुद्र तल से 1356 मीटर ऊंचा है. इस किले पर जाने के लिए पहले 1400-1450 सीढि़यां चढ़नी पड़ती थी. लेकिन अब इस किले पर जाने के लिए रोपवे की व्यवस्था हो चुकी है.
Top 15 Forts in India , Raigad Fort, Maharashtra (Pic: bhaskar.com)
जैसलमेर का किला (राजस्थान)
इतिहास में जैसलमेर के किले का बड़ा ही महत्त्व रहा है. इस किले को राजा जैसल रावल ने अपनी स्वतंत्र राजधानी बनाई था. इस किले की ख़ास बात यह है कि इसके निर्माण के लिए कही भी गारे या चूने का प्रयोग नही किया गया है. इसको पीले पत्थरों के विशाल खण्डों से बनाया गया था. इस किले को सोनार किले के नाम से भी जाना जाता है. जैन मंदिर रॉयल पैलेस और बड़े दरवाजे इस किले के मुख्य आकर्षण केंद्र है, जो सैलानियों को लुभाते हैं.
Top 15 Forts in India, Jaisalmer Fort, Rajasthan (Pic: blogspot.in)
गोलकुंडा किला ( तेलंगाना)
गोलकुंडा किले का निर्माण राजा वारंगल ने करवाया था. इस किले की खास बात यह है कि यह किला ग्रेनाइट की एक पहाड़ी पर बना हुआ है. इसमें कुल 8 दरवाजे हैं, जो किले की जान समझे जाते थे, लेकिन दुर्भाग्य से अब इस किले में सिर्फ गौरवशाली अतीत के खंडहर ही देखने को मिलते हैं. इसके बावजूद इसकी लोकप्रियता किसी भी प्रकार से कम नहीं हुई है. आज भी लोग वहां पर्यटन के उद्देश्य से जाते रहते हैं.
Top 15 Forts in India, Golconda Fort, Telangana (Pic: jagranjosh.com)
इलाहाबाद का किला (उत्तर प्रदेश)
इस किले को मुग़ल सम्राट अकबर ने बनावाया था. चूंकि यह किला संगम के तट पर बना हुआ है, इसलिए इसकी सुंदरता का अंदाजा आप लगा सकते हैं. इस किले के एक भाग को पर्यटकों के लिए खुला रखा गया है, बाकि हिस्से पर सेना की बटालियन हैं. कई शासकों और सेना को को शरण दे चुके इस किले की हालत अब जर्जर हो चुकी है, फिर भी किले में मौजूद तीन बड़ी गैलरियां, अक्षय वट के नाम से मशहूर बरगद पेड़ और पातालपुर मंदिर लोगों को लुभाने के लिए अभी बचा हुआ है.
Top 15 Forts in India, Allahabad Fort, Uttar Pradesh (Pic: go2holiday.com)
असीरगढ़ का किला (मध्य प्रदेश)
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित असीरगढ का ऐतिहासिक किले के निर्माण को लेकर कई तथ्य मिलते हैं. कुछ इतिहासकार कहते हैं कि इस किले का निर्माण “आशा अहीर” नाम के एक व्यक्ति ने कराया था. तो वहीं कुछ इतिहासकार इस क़िले को महाभारत के गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा की पूजा स्थली बताते हैं. यह किला बुरहानपुर जिला मुख्यालय से लगभग २० किमी की दूरी पर मौजूद है. यह किला अपने गौरवशाली अतीत के लिए जाना जाता है.
Top 15 Forts in India , Asirgarh Fort, Madhya Pradesh (Pic: sanatanpathinfo)
पन्हाला किला (महाराष्ट्र)
पन्हाला किले का निर्माण महाराष्ट्र के कोल्हापुर के पास सहयाद्री पर्वत में बनाया गया था. यह किला कोल्हापुर जिले से २० किमी दूर पर स्थित है. इसके बावजूद लोग वहां जाने के लिए आतुर रहते हैं. यह किला इतिहास और पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है. यहां पर न सिर्फ़ भारत बल्कि विदेशों से भी पर्यटक पर्यटन के लिए आते हैं. शायद इसी कारण सरकार ने इस किले को महाराष्ट्र राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक घोषित कर रखा है.
Top 15 Forts in India, Panhala fort, Maharashtra (Pic: tourspackage)
कुम्भलगढ़ का किला ( राजस्थान)
कुम्भलगढ़ का किला राजस्थान के सबसे खूबसूरत किलों में से एक है. राजस्थान के राजसमन्द जिले में स्थित कुम्भलगढ़ किले का निर्माण महाराणा कुम्भा ने करवाया था. इस किले को अजेयगढ’ भी कहा जाता है. इस किले की खास विशेषता यह है कि इस किले की दीवार विश्व की दूसरी सबसे बड़ी दीवार है, जिसको देखने के लिए लोग यहां आना पसंद करते हैं.
Top 15 Forts in India, Kumbhadgarh Fort, Rajasthan (Pic: blogspot.in)
मेहरानगढ़ का किला ( राजस्थान)
मेहरानगढ़ का किला राजस्थान के जोधपुर जिले में मौजूद है. इस किले का निर्माण राव जोधा के द्वारा कराया गया था. इस किले की खास बात यह है कि इसमें 7 दरवाजे हैं. प्रत्येक दरवाजे का निर्माण राजा के विभिन्न युद्धों में जीतने पर स्मारक के रूप में कराया गया था. इस किले पर आज भी नवरात्रि के दिनों में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. इस किले को इसके संग्रहालय के वजह से भी काफी प्रसिद्ध मिली है.
Top 15 Forts in India, Mehrangarh Fort, Jodhpur (Pic: blogspot.in)
आमेर का किला ( राजस्थान)
राजस्थान के अन्य किलों की तरह आमेर का किला भी अपने-आप में सौंदर्यता से परिपूर्ण है. आम लोगों के साथ-साथ फिल्म जगत की हस्तियां भी अक्सर आमेर में देखी जाती रही हैं. किले का मुख्य द्वार गणेश पोल के नाम से जाना जाता है, जिसकी नक्कासी बेहद सुंदर और आकर्षक है. चालीस खम्बों वाला शीश महल भी यही स्थित है, जहां माचिस की तीली जलाने पर सारा महल आलोकित हो जाता है. आमेर की हाथी की सवारी विशेष आकर्षण का केंद्र रहती है, जिसका मजा लेते हुए अक्सर देशी-विदेशी पर्यटक नज़र आते हैं.
Amer Fort, Rajasthan (Pic: tourspackage)
कांगड़ा किला (हिमाचल प्रदेश)
कांगड़ा किला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित एक प्रसिद्ध और प्राचीन किला है. यह किला कांगड़ा से २० किमी दूरी पर स्थित है. इस किले का निर्माण कांगड़ा के शाही परिवार ने किया था. यह किला विश्व के सबसे पुराने किलो में से एक है. यह हिमालय का सबसे बड़ा किला है और भारत का सबसे पुराना किला भी है.
भारत के कई किले भले ही आज खंडहर का स्वरूप बनते जा रहे हों, लेकिन बावजूद इसके उनकी प्रासंगिता किसी भी मायने में कम नहीं हुई है. यह इस बात को प्रमाणित करता है कि भारत का इतिहास कितना गौरवशाली है.
Top 15 Forts in India, Kangra Fort, Himachal Pradesh (PIc: travelblog.com)
Web Title: Top 15 Forts in India, Hindi Article
Keywords: Jaipur, King, Palace, Red Fort, Delhi, Gwalior Fort, Madhya Pradesh, Jaipur, Agra Fort, Agra, Jaisalmer Fort, Rajasthan, Mehrangarh Fort, Kumbhalgarh Fort, Panhala Fort, Maharashtra, Asirgarh Fort, Fort, Allahabad, Uttar Pradesh, Golkund Fort, Tourist, Historical Places, History
Featured Image Credit / Facebook Open Graph: jasdeepgrewal.com / pinterest.com