नैनीताल… इस गर्मी में ये शब्द सुनते ही एक अजीब सी ठंडक मिलती है. कानों में ये अलफ़ाज़ सुनते ही मन करता है मानो पहुंच जाएँ उन हसीं वादियों में, जहाँ सिर्फ हम हों और साथ हों वो हसीं वादियाँ.
मेरा भी कई दिनों से मन था, इस लखनऊ की गर्मी से भागने का. बस फिर क्या… निकल पड़ी. 4 दिन की इस यात्रा में क्या कुछ नहीं किया, क्या कुछ नहीं देखा! सबसे बड़ी बात है कि इस ट्रिप में मेरा बजट बिलकुल नहीं बिगड़ा. हम कहीं भी जाते हैं तो सबसे ज्यादा रोड़ा बनता है हमारा बजट, इसी कारण कई यात्रायें नहीं हो पातीं.
पर हम आपको बताएँगे कैसे आप सिर्फ 3000 रूपए में नैनीताल की सैर कर सकते हैं. वहां के बाजार, खान पान, घूमने की जगह, सब कुछ खूबसूरत के साथ किफ़ायती भी है. तो चलिए शुरू करते हैं अपना ये सफर…
कैसे पहुंचे
लखनऊ से नैनीताल, ‘बस, ट्रेन या कार’
नैनीताल एक टूरिस्ट स्पॉट है, खास बात ये है कि साल के किसी भी महीने यहाँ जाया जा सकता है. बस इस बात का ध्यान रहें कि आप अपने साथ गर्म कपड़े जरूर ले जायें. लखनऊ से नैनीताल की दूरी महज 8 घंटे की है. नैनीताल के लिए काठगोदाम रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक हैं. यहाँ से नैनीताल 35 किलोमीटर की दूरी पर है. काठगोदाम से नैनीताल के लिए बस चलती है या फिर आप शेयरिंग टैक्सी भी कर सकते हैं. लखनऊ से काठगोदाम स्टेशन के लिए आपका टिकट सर्फ 500 रूपए (आना जाना दोनों-स्लीपर कोच) में हो जाएगा. तालों के ताल नैनीताल की खासियत ये है कि ये हर मौसम में टूरिस्ट का बाहें फैलाकर स्वागत करता है.
ठहरने की सुविधा
वैसे तो नैनीताल में कई होटल हैं, पर अपेक्षाकृत ये महंगे होते हैं, जिससे बजट बिगड़ सकता है. हाँ, वहां ठहरने के लिए कई धर्मशालायें हैं जो किफायती तो हैं ही साथ ही वहां से साइट सीइंग भी काफी अच्छा है. वहां आप रुक सकते हैं. धर्मशाला में रुकने की शुरुआत 700 रूपए से है. अगर आप थोड़ा एडवेंचर करना चाहें तो वहां कैंप में भी टिक सकते हैं. वैसे इन दिनों ‘होम स्टे’ का प्रचलन भी काफी बढ़ा है. इसमें आप वहां किसी भी लोकल रेजिडेंट के घर रुक सकते हैं. इससे न सिर्फ आपका बजट ठीक रहेगा बल्कि आप वहां के लोगों और संस्कृति को जान भी सकेंगे.
एडवेंचर का मजा
Visit to Nainital (Pic: Shalu Awasthi)
अब नैनीताल गए और वहां एडवेंचर न किया तो फिर क्या किया. एडवेंचर के लिए वहां कई सारी चीजें हैं. आइये जानते हैं वहां क्या-क्या चीजें की जा सकती हैं और उनके चार्जेस क्या हैं-
ट्रेकिंग
ट्रेकिंग के लिए आप अपने साथ स्पोर्ट्स शू जरूर ले जाएँ. इसके अलावा अपने साथ कुछ खाने-पीने का सामान और पानी की बोतल जरूर रखें. कोशिश करें कि ट्रेकिंग के लिए सुबह-सुबह ही निकलें. एक तो आप उगते सूरज को देख सकेंगे, दूसरा धूप से बच सकेंगे. ट्रेकिंग यानी पहाड़ों पर चढ़ाई. ये थोड़ा थकान देने वाला हो सकता है, पर एक बार पहुंचने के बाद आपको जन्नत का अहसास होगा. चारों तरफ पहाड़ और सिर्फ पहाड़. ट्रेकिंग के लिए आपको कोई खर्च नहीं देना है. ट्रेकिंग के दौरान आप पाएंगे कि वहां घरों में आड़ू और नाशपाती जैसे फलों से पेड़ लदे हुए हैं. वहां सुसाइड पॉइंट का नजारा जरुर लें.
पैराग्लाइडिंग
इस एडवेंचर से आपका बजट जरूर बिगड़ सकता है. इसके लिए आपको देने होंगे 1500 रूपए . पैराग्लाइडिंग में आप हवा में उड़ने की चाहत को पूरा कर सकते हैं. घबराइए नहीं, आपके साथ एक ट्रेनर भी रहेगा जो आपको हवा की सैर कराएगा. इसके साथ आप अगर इस उड़ान का वीडियो और फोटो भी चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक्स्ट्रा 500 देने होंगे. पर 500 रुपए में आप उन यादों को जरूर कैद कर लेंगे.
बोटिंग और राफ्टिंग
अब नैनीताल जैसे झीलों वाले शहर गए हैं और वहां बोटिंग न की जाए तो बेकार है. नैनी झील, नैनीताल की सबसे बड़ी झील है, वहां बोटिंग का अपना ही मजा है. वहां दो रेट है. अगर आप पूरी झील का चक्कर लगायेंगे तो 210 देने होंगे वरना 160 में ही काम चल जाएगा.
खान-पान भी बेहद जरूरी
Visit to Nainital (Pic: Shalu Awasthi)
अब कहीं भी जाना हो तो वहां का फेमस खाना जरूर खाना चाहिए, इससे हम वहां के कल्चर से रूबरू होते हैं. अब नैनीताल गए हैं तो वहां का ‘कुमाऊं खाना’ जरुर ट्राई करें. कुमाऊं की डिशेज-
- पापड़ की सब्जी
- झोली भात
- भांग की चटनी
- बथुए का परांठा
- रस भात
- आलू के गुटके
- कुमाऊंनी रायता
- मडुए की रोटी
इसमें बाल मिठाई दुनिया भर में मशहूर है. लोग दूर-दूर से बाल मिठाई की तलाश में आते हैं. इस कुमाऊ थाल का मजा आप सिर्फ 80 रुपये में ले सकते हैं.
स्नैक्स
जो लोग खाने के शौक़ीन हैं और कुछ अलग तलाश करते हैं, उनके लिए नैनीताल का स्नैक्स बेस्ट ऑप्शन है. नैनीताल की मैगी तो आपको वहां जगह-जगह मिल जाएगी. वहां की मैगी बहुत मशहूर है. खाने की बात करें तो नैनी झील के पास मेला सा लगता है. वहां आपको चने से लेकर कई वैरायटी की चीजें मिल जाएंगी. वहां भुट्टे आप अलग अंदाज में देख सकते हैं. उन्हें गर्म पानी में उबाल कर दिया जाता है. इसके अलावा छोटे समोसे और चने भी खा सकते हैं. इन स्नैक्स से आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा और आपको कई वैरायटी की चीजें भी खाने को मिल जाएंगी.
शॉपिंग का अपना मजा
नैनीताल एक ऐसी जगह है, जहाँ शॉपिंग के लिए बहुत कुछ है. सबसे बड़ी बात है, वहां की फेमस मोमबत्तियां. 10 रूपए से लेकर आप हजारों रूपए तक की मोमबत्तियां खरीद सकते हैं. आप उन्हें गिफ्ट के लिहाज से भी खरीद सकते हैं. आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा और उन खूबसूरत मोमबत्तियों को देखकर आप हर किसी को इम्प्रेस भी कर लेंगे. इसके अलावा वहां गर्म कपड़े काफी सस्ते हैं. हजार रूपए में आप कई तरह की चीजें खरीद सकते हैं, बाकि शॉपिंग की तो कोई सीमा है नहीं. वहां का मॉल रोड और तिब्बती मार्केट काफी फेमस है, जहाँ आपको सस्ते दामों में अच्छी चीजें मिल जाएंगी.
कुमाऊंनी ड्रेस और फोटोग्राफी
Visit to Nainital (Pic: Shalu Awasthi)
अब नैनीताल जैसी जगह जाएँ और फोटोज के जरिये यादें न समेटें तो जाना बेकार है. वहां कुमाऊँनी ड्रेस पहनकर आप फोटो क्लिक करवा सकते हैं. वहां की ड्रेस पहनकर आप अपने कैमरा या मोबाइल से फोटो लेंगे तो सिर्फ 50 रूपए में आपका काम बन जाएगा वरना 250 देने पड़ सकते हैं. इसके अलावा बोटिंग करते समय भी आप वहां के फोटोग्राफर से फोटोग्राफी करवा सकते हैं.
मन्दिर-दर्शन
नैनीताल में नैना देवी मंदिर बहुत फेमस है. ये मन्दिर नैनी झील पर ही है. दूर-दूर से लोग यहाँ दर्शन के लिए आते हैं. इसके अलावा नैनीताल से कुछ दूरी पर भीमताल में हनुमान जी का भी बड़ा सा मंदिर है. यहाँ हनुमान जी का विशाल मंदिर हैं, गुफा भी है.
ट्रिप की कुल लागत
लखनऊ से आने-जाने में खर्च- 500 (स्लीपर क्लास)
शॉपिंग-500 (तिब्बती मार्केट में)
खान-पान- 200
ठहरने का किराया- 1500
एडवेंचर ट्रिप-300 (बोटिंग, ट्रेकिंग)
कुल खर्च- लगभग (3000/-)
(नोट: यह खर्च अलग-अलग जगह और टैरिफ के हिसाब से बदल सकता है)
Web Title: Visit to Nainital, Only in 3 Thousand , Hindi Article
Keywords: Nainital trip, Holiday, Vacations, Holiday celebration, Adventure, Low cost trip to Nainital, Travel and tourism
Featured image credit / Facebook open graph: Shalu Awasthi