इस समय ऑटो एक्सपो 2018 चल रहा है. देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग वाहनों के इस दिलकश मेले को देखने के लिए आए हैं. जहां अक्सर लोग हर बार ऑटो एक्सपो में चार पहिया गाड़ियों की तरफ भागते हैं, वहीं दूसरी ओर इस बार लोग दो पहिया वाहन की ओर भी आकर्षित होते नजर आ रहे हैं.
इस साल बहुत से नए दुपहिया वाहन ऑटो एक्सपो में दिखाए गए हैं. इनमें से कुछ तो आते ही प्रसिद्ध हो चले हैं. तो चलिए देर न करते हुए आपको बताते हैं कि कौन से दुपहिया वाहनों ने इस साल ऑटो एक्सपो में धूम मचाई हुई है–
टीवीएस अपाचे आरटीआर 200
इस साल बाइक कंपनी टीवीएस एक बिलकुल ही नई बाइक लेकर आई है. टीवीएस की अपाचे बाइक तो वैसे ही काफी सालों से भारतीय बाइक मार्केट में मौजूद है, मगर अब उन्होंने एक नया ही फीचर इसके साथ दिया है.
बाहरी रूप से इसमें कुछ ख़ास बदलाव तो किया नहीं गया है, लेकिन अंदर से इसमें एक बिलकुल ही नया फीचर दिया गया है. इस बाइक को पेट्रोल से चलने के लिए नहीं बल्कि इथेनॉल से चलने के लिए बनाया गया है.
इथेनॉल एक ईंधन ही है जो पेट्रोल के मुकाबले काफी कम प्रदुषण फैलाता है. इसके इस्तेमाल से वातावरण बचाने में बहुत मदद मिलेगी.
यह बाइक 200 सीसी के इंजन के साथ आएगी और इसकी टॉप स्पीड 129 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
टीवीएस की यह मुहीम भारतीय बाइक मार्केट में बिलकुल ही नई है. लोगों के बीच इस बाइक को लेकर काफी उत्साह देखा गया है.
TVS Apache RTR 200 (Pic: indianautoblog)
हीरो एक्सपल्स
हीरो कंपनी सालों से भारत के बाइक मार्केट में अपना राज चलाती आ रही है. इसके कम दाम और लंबी चलने वाली बाइक अक्सर लोगों को पसंद आती है.
हीरो के बारे में सोच के अक्सर स्प्लेंडर जैसी एवरेज बाइक का ही ख़याल आता है मगर अब हीरो ने यह सोच बदल दिया है. इस बार उन्होंने अपनी नई बाइक एक्सपल्स निकाली है. इस बाइक की खासियत है कि यह अभी तक की भारत की सबसे कम दाम वाली एडवेंचर बाइक मानी जा रही है.
200 सीसी वाली इस बाइक का दाम 1.2 लाख रूपए है. इसका डिज़ाइन इस तरह बनाया गया है कि इसे कच्चे पहाड़ी रास्तों पर चलाने में कोई परेशानी न हो. थोड़े ही समय में यह लोगों के खरीदने के लिए तैयार हो जाएगी.
Hero Xpulse (Pic: motorbeam)
एमफ्लक्स ई-बाइक
एमफ्लक्स एक स्टार्टअप कंपनी है जिन्होंने अभी ऑटो एक्सपो 2018 में भारत की पहली ई-बाइक लांच की है. यह बाइक महज भारत की पहली ई-बाइक ही नहीं बल्कि पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक है.
सुपरबाइक होने के कारण इसने युवाओं को अपनी ओर आकर्षित किया हुआ है. इसमें एक बहुत ही पावरफुल बैटरी लगी होगी जो इसे 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ़्तार तक ले जा सकेगी.
इतना ही नहीं यह महज 3 सेकंड के अंदर जीरो से सौ तक की रफ़्तार पकड़ सकती है.
इस बाइक का शुरूआती दाम होगा 6 लाख रूपए. एमफ्लक्स की इस बाइक से बहुत सी उम्मीदें की जा रही है.
तेज रफ़्तार बाइक चलाने के शौक़ीन लोगों के लिए यह बाइक बहुत ही ख़ास हो सकती है.
Emflux Electric Bike (Pic: paultan)
यामाहा वाईजेडएफ- आर15
यामाहा की बाइक आज का भारत में भले ही कम दिखती हो मगर इनका वजूद अभी यहाँ पर मिटा नहीं है. ऑटो एक्सपो का फायदा उठाते हुए यामाहा ने भी अपनी एक बाइक इंडियन मार्केट के लिए लांच की है.
भारत की युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए उन्होंने ख़ास स्पोर्ट्स बाइक बनाई है. यूँ तो यह एक एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक है मगर फिर भी इसके लुक और फीचर ने लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है.
इसमें 1500 सीसी का इंजन लगा हुआ है. उस इंजन की मदद से यह कुछ ही पलों में हवा से बातें करने लगेगी.
इसके डिज़ाइन को इस तरह बनाया गया है कि यह तेज रफ़्तार में भी हवा को काटती हुई सीधी चलती रह सकती है.
Yamaha YZF R-15 (Pic: teambhp)
सुजुकी जीएसएक्स-एस750
आज कल भारत में कॉम्पैक्ट बाइक्स का बहुत चलन चल रहा है. हर कोई ऐसी बाइक्स के पीछे जा रहा है जिसमें सुविधाएं सब मिलें मगर वह छोटी और कॉम्पैक्ट हो.
इस कड़ी में सुजुकी ने भी अपनी जीएसएक्स-एस750 लांच की है. इसका लुक देख कर ही लोग इसके दीवाने हो गए हैं.
इसमें थोड़ा बहुत स्पोर्ट्स बाइक का लुक भी है. इसे तेज गति देना का काम करता है इसका 749 सीसी का दमदार इंजन.
खरीदारों के बीच में इसके बारे में बहुत बातें हो रही हैं, इसलिए कंपनी इसे जल्द से जल्द मार्केट में लाना चाहती है. इसलिए माना जा रहा है कि 2018 के मध्य में ही यह बेची जाने लगेगी.
Suzuki GSX S750 (Pic: motogt)
हौंडा एक्स-ब्लेड
भारत में हौंडा का की बाइक्स हमेशा से ही पसंद की जाती रही हैं. हौंडा के पास पहले से ही कई सारे कस्टमर हैं. हालांकि इस बार हौंडा एडवेंचर प्रेमियों के लिए अपनी नई बाइक लेकर आया है.
यह बाइक खास उन लोगों के लिए बनाई गई है जिन्हें अपनी बाइक पर बैठ के दूर-दूर घूमने का शौक होता है. इसलिए ही इसे हल्का और ऊंचा बनाया गया है.
इसके सबसे पीछे वाले हिस्से को थोड़ा बड़ा बनाया गया है, ताकि ट्रेवलर इसमें अपना बैग टांग सके.
इसकी बॉडी को कार्बन फाइबर से बनाया गया है जो इसे हल्का वजन प्राप्त करने में मदद करता है. इसमें 162 सीसी का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन लगा हुआ है.
माना जा रहा है कि मार्च 2018 में यह लांच हो जाएगी और इसका दाम 85,000 माना जा रहा है.
Honda Xbalde (Pic: motorbeam)
बीएमडब्लू एफ750
बीएमडब्लू का नाम सुनते ही अक्सर लोगों के जहन में लक्ज़री गाड़ियों का ख़याल आता है मगर आज हम आपको इसकी बाइक का बारे में बताने जा रहे हैं.
जितना नाम बीएमडब्लू का अपनी गाड़ियों एक लिए है, उतना ही नाम इस कंपनी का बाइक्स के लिए भी है. इनका यह एफ750 मॉडल इनकी पिछली सफल बाइक एफ650 का अपग्रेडेड मॉडल है.
पहली वाली बाइक की तरह यह भी हिट होगी इसकी उम्मीद की जा रही है. यह स्पोर्ट्स और एडवेंचर बाइक का एक अच्छा कॉम्बिनेशन है.
इसे ख़ास तरह के हलके और मजबूत मेटल से बनाया गया है. माना जा रहा है कि डुकाटी और बाकी लक्ज़री बाइक्स की तरह बीएमडब्लू भी इंडियन मार्केट में छाना चाहती है.
इस लक्ज़री बाइक की कीमत 15 लाख रुपए मानी जा रही है.
BMW F750 (Pic: indianautoblog)
यूएम रेनेगेड थोर
यूँ तो भारत में मस्क्युलर बाइक के शौक़ीन रॉयल एनफील्ड की ‘बुलेट’को पसंद करते हैं मगर फिर भी कई लोगों का दिल रेनेगेड थोर पर आ ही गया.
यह कोई आम मस्क्युलर बाइक नहीं है. यह दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है. भारत ही नहीं पूरी दुनिया इसकी दीवानी है.
लगभग 4.9 लाख की यह बाइक अप्रैल के महीने से भारत में बेची जाएगी. इस बाइक को देखते ही लगता है कि ये बहुत ही रफ एंड टफ है.
यह दिखती भारी है मगर है नहीं. इसलिए यह रफ्त्तर में भी अच्छी है. यह करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ़्तार तक जा सकती है.
करीब 2 घंटे के अंदर इसकी बैटरी चार्ज हो जाती है. इसके बाद यह करीब 80 किलोमीटर तक चलती है. इसके साथ कई तरह के और चार्जर भी खरीद सकते हैं जिनसे चार्ज करने पर यह 170 किलोमीटर तक भी चल सकती है.
UM Renegade Thor Electric Cruiser (Pic: bikedekho)
कावासाकी निंजा एच2 एसएक्स
कावासाकी की निंजा पहले से ही भारत के लोगों कि दिलों में अपनी जगह बना चुकी है. इसका पुराना मॉडल कुछ साल पहले ही लांच हो चुका है.
इस बार कंपनी ने नया मॉडल इसका लांच किया है. इसे पूरी तरह से स्पोर्ट्स बाइक के प्रेमियों के लिए बनाया गया है. माना जा रहा है कि यह बहुत ही जल्दी रफ़्तार पकड़ लेती है, इसलिए इसे सुपरचार्जर बाइक कहा जाता है.
यह बाइक 21 लाख के दाम के साथ मार्केट में आएगी. इसका अपग्रेडेड मॉडल करीब 26 लाख तक का होगा.
यह भले ही एक तेज रफ़्तार बाइक हो मगर धीमी रफ़्तार पर आराम से चलने के लिए भी इसमें खास बदलाव किए गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी यह बाइक पहले की तरह ही कमाल दिखाएगी.
Kawasaki Ninja ( Pic: bikesrepublic)
तो यह थीं कुछ बाइक्स जो जिन पर ऑटो एक्सपो में इस बार सबकी नजर रही. इन सभी ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है. थोड़े ही समय में यह सब बाइक्स भारत की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आ जाएंगी.
इनमें से कुछ अपनी टेक्नोलॉजी के लिए प्रसिद्ध हो रही हैं तो कुछ अपनी रफ़्तार के लिए. आप भी कमेंट बॉक्स में बताएं आपको कौन सी बाइक सबसे ज्यादा पसंद आई.
Web Title: Best Bikes In Auto Expo 2018, Hindi Article
Feature Image Credit: indianautoblog