अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह को कौन नहीं जानता!
आज रणवीर एक उर्जावान एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने 2010 में आई फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की और आज यह बॉलीवुड के स्टार हैं. वहीं रणवीर भारतीय सिनेमा जगत में ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में से भी एक हैं.
उनके फैंस उनकी बेबाकी और बिंदास एक्टिंग के दीवाने हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें 2016 फोर्ब्स इंडिया में सेलिब्रिटी के तौर पर 100 वां स्थान मिला था.
इसी के साथ ही फिल्मों में करैक्टर निभाने के लिए वो कड़ी मेहनत करते हैं. दिलचस्प बात यह है कि वो अपने फ़िल्मी करेक्टर में इतना डूब जाते हैं कि उन्हें फिर से अपनी निजी करेक्टर में वापस आने में समय लग जाता है.
ऐसा अभी हाल में आई उनकी विवादित फिल्म पद्मावत के दौरान उन्होंने खुलासा किया था, कि उनको खिलजी के किरदार से वापस आने में अधिक समय लग गया था. ऐसे में हमारे लिए रणवीर की जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में जानना दिलचस्प रहेगा,
तो चलिए जानते हैं रणवीर के बचपने से लेकर बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता बनने तक के अनजान सफ़र के बारे में-
बचपन से ही रहा अभिनय का शौक
रणवीर का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई के एक सिंधी परिवार में हुआ. इनका वास्तविक नाम रणवीर सिंह भवनानी था. आगे बड़े होने और फ़िल्मी जगत में भवनानी नाम फिट न बैठने की वजह से रणवीर ने अपने नाम से भवनानी शब्द हटा दिया. फिर रणवीर सिंह के नाम से मशहूर हुए. उनके पिता जगजीत सिंह भवनानी एक बिजनेसमैन हैं, जबकि मां अंजू भवनानी परिवार की देखभाल करती हैं.
भारत विभाजन के समय इनका परिवार कराची से मुंबई आ गया था और फिर यहीं रहकर अपना जीवन यापन करने लगा. इसी कड़ी में दिलचस्प यह है कि रणवीर को एक्टिंग का भूत बचपन से ही सवांर था, इसीलिए ये अपने स्कूल में डांस और नाटकों में रोल निभाया करते थे.
इन्होंने मुंबई के 'एचआर कालेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनोमिक्स' से पढ़ाई पूरी की, लेकिन इस दौरान भी अभिनय में उनकी रूचि कुछ कम नहीं हुई थी. वो बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते थे. मगर भारतीय सिनेमा में एंट्री करना उनके लिए आसान नहीं था.
उनके परिवार की पृष्ठ भूमि फ़िल्मी जगत से नहीं थी.
खैर, आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए अमेरिका चले गए. वहां इन्होंने इंडियाना विश्वविद्यालय, ब्लूमिंगटन से स्नातक की डिग्री हासिल की, लेकिन यहां भी इनके अंदर के अभिनय का भूत नहीं भागा. फिर फिल्मों में करियर बनाने के लिए मुंबई वापस आ गए.
कई ऑडिशनों के बाद मिली बॉलीवुड में इंट्री
रणवीर ने अमेरिका से वापस आने के बाद कुछ सालों तक विज्ञापन मार्केट में काम करना शुरू कर दिया. बतौर एक्टिंग नहीं, बल्कि एक कॉपी राईटर के तौर पर कार्य करते रहे. इसके बाद इन्होंने यह नौकरी छोड़ दी.
फिर निदेशकों के सलाहकार के तौर पर काम करने लगे. फिर इन्होंने सब कुछ छोड़ अभिनय की दुनिया में सफलता हासिल करने के लिए जी-जान से लग गए. अभिनेता बनना इनके लिए आसान नहीं, लेकिन ये लगातार जद्दोजहद करते रहे.
फिल्मों में बतौर अभिनेता काम की तलाश में लगातार ऑडिशन देते रहे. इस दौरान इनके अच्छे फेस की वजह से साबुन व तेल जैसे विज्ञापनों में ऑफ़र भी मिला,परन्तु इन्होंने इन ऑफरों को ठुकरा दिया.
क्योंकि इनका पूरा फोकस बॉलीवुड पर था. जिसके लिए निदेशकों के पास जाकर अपना पोर्टफोलियों दिखाने लगे. शुरुआत में उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन इनके पैर नहीं डगमगाए और आखिरकार 2010 में इनके हाथ सफलता लग ही गई.
पहली ही फिल्म में मिली सफलता
2010 में रणवीर को यशराज बैनर तले काम करने का मौक़ा मिला, जो कि इनकी पहली फिल्म 'बैंड बाजा बारात' थी. इस फिल्म में इनको बिट्टो शर्मा का किरदार मिला था. इनके साथ इस फिल्म में अनुष्का शर्मा बतौर एक्ट्रेस मुख्य भूमिका में थीं.
रणवीर ने अपने पहली ही फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय का जलवा बिखेरा और फिल्म हिट रही. इस फिल्म के जरिये रणवीर ने फिल्म फेयर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ मेल डेब्यू पुरस्कार हासिल किया और ढेर सारी सुर्खियाँ बटोरी.
हालांकि, इस फिल्म को लेकर विवाद में भी रहे.
इस फिल्म के दौरान ऐसा कहा गया कि इनके पिता ने यशराज बैनर को 10 करोड़ रूपये दिए हैं, परन्तु कुछ दिनों के बाद इन्होंने इस विवाद का खंडन किया और कहा कि उनको यह फिल्म पैसों के दम पर नहीं, बल्कि दमदार ऑडिशन के जरिये मिली थी.
इस फिल्म की सफलता के बाद इनको कई बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर आने लगे आगे, जो कि इनके दमदार अभिनय की वजह से मुमकिन था.
फ्लॉप भी रहे रणवीर, मगर...
पहली फिल्म की सफलता हासिल करने के बाद इन्हें दोबारा यशराज बैनर के तहत काम करने का अवसर प्राप्त हुआ. यह इनकी दूसरी फिल्म ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ थी, जो कि दर्शकों को लुभाने में असफल रही.
इसके बावजूद इस फिल्म में रणवीर ने एक चाकलेटी हीरो के तौर पर सुर्खियां बटोरी. 2013 में इन्होंने बॉलीवुड की फिल्म 'लुटेरा' और 'गोलियों की रास लीला' में अभिनय किया. इनकी यह फिल्म भी कुछ खास नहीं रही और फ्लॉप साबित हुई.
लेकिन इन फिल्मों में रणवीर की एक्टिंग को नोटिस किया गया. आगे 2014 में आई 'गुंडे' फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ काम किया और अपने दमदार अभिनय से तारीफे बटोरीं, परन्तु इसी साल 'किल दिल' कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और औधे मुंह गिर पड़ी.
वहीं 2015 में आई फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ कई बॉलीवुड सितारों के बावजूद सफल न हो सकी, जबकि इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ फरहान अख्तर, अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा जैसे कलाकार शामिल थे.
रणवीर सिंह ने 2015 तक अपने 5 साल के करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया, जिसमें से कुछ फिल्मों को छोड़ दिया जाये तो बाकी की फ़िल्में कुछ खास नहीं रही.
आगे 2015 में इनको बाजीराव मस्तानी फिल्म में काम करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ, जो कि एक ऐतिहासिक फिल्म थी. इस फिल्म में इनके निभाए गए करेक्टर ने बॉलीवुड के बड़े कलाकार के रूप में पहचान दिलवाई और सुपरहिट रही.
इनके साथ इस फिल्म में मस्तानी के करेक्टर को दीपिका पादुकोण ने निभाया था. आगे उन्हें फिर से एक ऐतिहासिक फिल्म पद्मावत में काम करने का मौक़ा मिला. यह विवादों में भी रही. इस फिल्म में फिर इनके साथ दीपिका ने काम किया.
उनके अलावा शाहिद कपूर भी इस फिल्म में बतौर महारजा रतन सिंह की भूमिका में थे. यह फिल्म पहले पद्मावती के नाम से रिलीज होनी थी, जो विवादों के कारण पद्मावत के नाम से रिलीज की गई.
खैर इस फिल्म में रणवीर ने दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का रोल किया, जो की इनके दमदार अभिनय को दर्शाता है.
अफेयर व विवादों से बटोरी सुर्खियां
रणवीर भारतीय सिनेमा में अपने बेहतरीन अभिनय से लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान इन्होंने कई पुरस्कार भी हासिल किये. हालंकि अपने छोटे से करियर में बड़ी जल्दी नाम कमाया और फिल्मों के अलावा भी लगातार सुर्ख़ियों में बने रहे.
फिर चाहे वो इनके अफेयर को लेकर चर्चाएं रहीं हो, या इनको लेकर कोई विवाद !
इनके अफेयर की बात करें, तो सबसे पहला नाम अहाना देओल का आता है, जोकि बॉलीवुड ड्रीम गर्ल हेमामालिनी की छोटी बेटी हैं. रणवीर का अहाना से अफेयर इनके फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले था.
इसके बाद जब इन्होंने भारतीय सिनेमा में बतौर अभिनेता कदम रखा, तो इनका नाम अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से जुड़ गया. अनुष्का के साथ अपने अफेयर को लेकर रणवीर कई दिनों तक सुर्ख़ियों में रहे. हालांकि, इनका यह रिश्ता ज्यादा लम्बा नहीं चला.
फिर दीपिका के साथ कई फिल्मों में काम किया और इस दौरान ये इनके नजदीक आते गए. दीपिका के साथ नजदीकियां बड़ी तो दोनों के अफेयर की चर्चाएँ पूरे बॉलीवुड में होने लगीं.
अफेयर के साथ विवादों का भी सिलसिला लगातार चलता रहा. चाहे वो बॉलीवुड में पहली फिल्म की इंट्री को लेकर हो या सलमान की फिल्म एक था टाइगर को लेकर इनके द्वारा किया गया ट्विट हो.
दरअसल इन्होंने सलमान और कैटरिना की 'एक था टाइगर' फिल्म पर ट्विट किया था, जोकि फिल्म के प्रति इनकी नकारात्मक प्रतिक्रिया थी. इनके इस ट्विट से पूरे बॉलीवुड में गहमागहमी का माहौल बन गया और इनकी आलोचनाएं भी हुईं
आगे भी विवादों का सिलसिला जारी रहा, और अपनी फिल्म दिल धड़कने दो के दौरान प्रियंका चोपड़ा के साथ विवादों के घेरे में रहे. दरअसल इस बार इन्होंने सबके सामने प्रियंका को किस कर लिया था. इनके इस वयवहार से प्रियंका काफी नाराज़ भी रही थीं
खैर, इसमें कोई दो राय नहीं कि रणवीर सिंह बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं में से एक हैं, जो अपनी चुलबुले अंदाज़ के पसंद किए जाते हैं.
तो ये थीं बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें.
अगर आप भी इनसे जुड़े किसी पहलु को हमारी साथ साँझा करना चाहते हैं तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर दें.
Web Title: Bollywood Actor Ranveer Singh, Hindi Article
Feature Image Credit: DNA India