सुनील शेट्टी बॉलीवुड के एक जाने माने अभिनेता रह चुके हैं. इनके दमदार एक्शन और बेहतरीन अभिनय का हर किसी ने लोहा माना. आज इनका नाम एक बड़े बिजनेस मैंन में भी शामिल है.
लेकिन, एक वक़्त ऐसा था जब सुनील के साथ उनकी पहली फिल्म के लिए कोई अदाकारा काम करने को तैयार नहीं थी.
फिर, एक दौर ऐसा आया कि सुनील बड़े-बड़े अभिनेत्रियों की चाहत बन गए. यहां तक कि मशहूर अभिनेत्री सोनाली बिंद्रे ने तों इनके साथ शादी करने के भी लिए राजी थीं. सुनील शेट्टी को लोग प्यार से अन्ना के नाम से पुकारते हैं.
ऐसे में हमारे लिए सुनील शेट्टी की जिंदगी से रूबरू होना दिलचस्प होगा.
जब कोई भी अभिनेत्री इनके साथ नहीं करना चाहती थी काम
सुनील शेट्टी का जन्म 11 अगस्त 1961 को कर्नाटक के मैंगलोर जिले में हुआ था. इनकी शिक्षा की बात करें तो उन्होंने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी.
उनके पिता वीरप्पा शेट्टी शुरूआत में मुंबई के होटलों में वेटर का काम किया करते थे. बाद में उन्होंने अपनी मेहनत से एक होटल भी खोला और एक कामयाब बिजनेस मैंन के रूप में अपनी पहचान बनाई.
शायद यही वजह है कि सुनील को सफल व्यवसायिक का गुण अपने पिता से विरासत में ही मिली थी. सुनील शेट्टी ने अपनी पढ़ाई मुकम्मल करने के बाद अभिनय में अपना करियर बनाना चाहा.
उन्होंने 1992 में आई फिल्म ‘बलवान’ से अपने फ़िल्मी सफ़र का आगाज किया.
दिलचस्प यह है कि उनकी पहली में उनके साथ काम करने के लिए कोई भी अभिनेत्री तैयार नहीं थी, क्योंकि सुनील एक नया चेहरा थे. आखिर में जैसे-तैसे करके मशहूर अदाकारा दिव्या भारती उनके साथ काम करने को तैयार हुई थीं.
सुनील ने अपनी पहली ही फिल्म में बेहतरीन अभिनय का जलवा बिखेरा. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद 1994 में आई फिल्म मोहरा में सुनील ने अपनी एक्टिंग का लोहा हर किसी को मनवाया.
मोहरा फिल्म से ही सुनील को भारतीय सिनेमा जगत में सफलता हासिल हुई.
सुनील के साथ घर बसाना चाहती थी सोनाली
इसके बाद सुनील के आगे फिल्मों की लाइन लग चुकी थी. यह वही वक़्त था जब एक्शन में नाम मात्र एक्टर ही काम कर रहे थे, जिसमें सनी देवोल और अजय देवगन जैसे बड़े अभिनेताओं का नाम शामिल है.
इसके बावजूद सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड में अपनी एक एक्शन हीरो को पहचान बना चुके थे. साल 1997 में उन्होंने ‘भाई’ फिल्म में अपने दमदार एक्टिंग से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रहे.
इसी कड़ी में दिलचस्प यह है कि भाई फिल्म में इनके साथ मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने लीड रोल निभाया था. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आये थे. नजदीकियां बड़ी तो दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे.
सोनाली ने तो सुनील के सामने शादी का प्रपोजल भी रख दिया था. दोनों के अफेयर की ख़बरें पूरे बॉलीवुड के साथ बॉलीवुड फैंसों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी थी. बाद में दोनों ने सपूत व कहर जैसी कई फिल्मों में साथ काम भी किया. उस दौर में इनकी जोड़ी अधिक पसंद की जाती थी.
कहा जाता है कि सुनील भी सोनाली के साथ शादी करना चाहते थे, मगर उनके प्यार के बीच उनका परिवार बाधा बन रहा था.
इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि सुनील की शादी बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही हो चुकी थी. उन्होंने अपने बचपन की दोस्त माना के साथ लव मैरिज की थी. वे अपनी पत्नी को धोखा नहीं देना चाहते थे. शायद यही वजह रही कि सुनील और सोनाली के प्यार की कहानी अधूरी रह गई.
हर किरदार में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा
सुनील ने अपने करियर की शुरुआत में कई एक्शन फिल्मों में काम किया. इसके बाद 2000 में उन्होंने फिल्म ‘धड़कन’ में शिल्पा शेट्टी व अक्षय कुमार के साथ दोबारा काम किया. इस फिल्म में उन्होंने देव नाम के युवक का किरदार निभाया था, जो एक आशिक के रूप में विलेन का किरदार था.
इस फिल्म में इनके निगेटिव रोल को भी सराहना मिली. इसके लिए सुनील को फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ट खलनायक का पुरस्कार हासिल हुआ.
बाद में सुनील ने एक्शन के साथ ही कई सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया. उनके इस नए किरदार को भी दर्शकों ने सराहा. इनमें हेरा फेरी फिल्म की सीरीज व आवारा पागल दीवाना, हलचल, दीवाने हुए पागल, चुप चुप के आदि फ़िल्में शामिल हैं.
सुनील ने अपनी कुछ फिल्मों के माध्यम से देश प्रेम की भावना और समाजिक कार्यों को भी बढ़ावा दिया.
हालांकि, बीच में उन्होंने कई फ्लॉप फ़िल्में भी दीं, मगर उस दौरान वे निराश नहीं हुए और लगातार अपनी मेहनत और लगन से दोबारा सफलता हासिल की. भारतीय सिनेमा जगत में सुनील ने लगभग 110 फिल्मों में काम किया है.
वहीं, 2009 में साऊथ एशिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की जानिब से फिल्म ‘रेड अलर्ट’ के सर्वश्रेष्ट अभिनेता के अवार्ड से नवाजा गया.
सुनील के बारे में दिलचस्प यह है कि उन्होंने ‘किक बॉक्सिंग’ में ‘बलैक बेल्ट’ भी हासिल किया था.
बिजनेस में भी मिली सफलता
फिलहाल, अब सुनील ने काफी हद तक फिल्मों से अपनी दूरियां बना चुके हैं, मगर आज उनका नाम भारत के एक सफल बिजनेस मैंन में शामिल है. सुनील शेट्टी आज कई होटलों के मालिक हैं, वहीं फैशन बुटिक व फिल्म निर्माता के रूप में भी पैसा कमा रहे हैं.
रिपोर्टों की माने तो आज सुनील शेट्टी की सलाना कमी 100 करोड़ रूपये से अधिक है. सुनील शेट्टी ने अपने पॉपकॉर्न मोशन पिक्चर्स प्रोडक्शन के तहत खेल, लूट, भागमभाग और रक्त जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया.
वहीं उनकी पत्नी माना के नाम भी कई संपत्तियां है. वो भी अपना बिजनेस चलाती हैं. इसी के साथ ही एनजीओं के माध्यम से सामाजिक कार्यों में भी योगदान देती हैं.
सुनील को खेल के बहुत बड़े प्रेमी हैं. शायद यही वजह है कि सुनील कराटे व बॉक्सिंग के अलावा सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग की तरफ से क्रिकेट मैच भी खेलते हैं. वे इस टीम के कप्तान भी है.
खैर, भारतीय सिनेमा जगत में सुनील के बाद अब उनकी बेटी आथिया शेट्टी ने भी अभिनय की शुरुआत कर चुकी हैं, वहीं इनके बेटे अहान भी एक बेहतर वक़्त के साथ बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
तो ये थी एक सुनील शेट्टी के जीवन से जुड़ीं कुछ रोचक बातें. सुनील नेअपनी मेहनत व लगन से पहले बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई.
उसके बाद एक बड़े बिजनेस मैन के रूप में भी सफलता हासिल की.
Web Title: Bollywood Super Actor Sunil Shetty, Hindi Article
Feature Image Credit: hindustantimes