वर्ष 1986 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद से अब तक सुखविंदर सिंह लगातार एक के बाद एक हिट गाने गा चुके. उनकी आवाज में एक बुलंदी है. इसी बुलंदी ने उन्हें आज ऊपर तक पहुँचाया है. उन्होंने न सिर्फ गाने गाए हैं, बल्कि संगीत का निर्माण भी किया है.
तो आईए सुखविंदर सिंह के कुछ सबसे बेहतरीन गानों के बारे में जानते हैं…
दिल से...
यह फिल्म 1998 में आई थी. इस फिल्म में सुखविंदर सिंह ने ‘चल छैया-छैया’ गाना गया है. यह गाना यात्रा में सतत आगे बढ़ने का भाव लिए हुए है, इसलिए इसमें ऐसी अवाज की जरूरत थी जिसमें लय के साथ मधुरता बनी रहे. सुखविंदर ने यह काम बखूबी किया है. उनका साथ सपना ने निभाया है.
इस गाने के बोल गुलज़ार ने लिखे हैं. इसे कम्पोज ए.आर रहमान ने किया है. इस कारण से इसमें सूफी झलक भी मिलती है.
वहीँ अगर फिल्म की बात करें तो यह उस समय की हिट फिल्म थी. इसमें शाहरुख़ खान, प्रीती जिंटा और मनीषा कोइराला जैसे उभरते हुए सितारों ने काम किया था. इस फिल्म के कहानीकार और निर्देशक दोनों ही मणि रत्नम हैं.
ताल...
इस फिल्म में एक गाना है, ‘रमता जोगी’. यह गाना आज भी सदाबहार है. इस गाने की विशेषता यह है कि इसमें गाने की लय को बड़ी खूबसूरती से संगीत में पिरोया गया है. इस गाने में संगीत को एक नियमित अंतराल के बाद ऊपर-नीचे जाना था, लेकिन सुर की लय एक समान रहनी थी.
इसके साथ ही इस गाने में ऐसी आवाज की जरूरत थी, जिसमें थोड़ी सी मदहोशी झलक रही हो. इसकी जिम्मेदारी सुखविंदर सिंह को सौंपी गई थी. उन्होंने इसे बड़ी बखूबी से निभाया. इस गाने को सुनने पर ऐसा लगता है कि सुखविंदर पूरी तरह से इसमें खोए हुए हैं.
बहरहाल, आज भी यह गाना हिट है. इसको कम्पोज ए.आर.रहमान ने किया है और इसके बोल आनंद बक्षी ने लिखे हैं. वहीँ ताल फिल्म की कहानी सचिन भौमिक को जाता है, तो इसका निर्देशन सुभाष घई ने किया है. इस फिल्म में अनिल कपूर, अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय ने मुख्य किरदार अदा किए हैं.
रब ने बना दी जोड़ी
यह फिल्म 2008 में आई थी. वैसे तो इस फिल्म के सभी गाने एक से बढ़कर एक हैं, लेकिन ‘हौले-हौले से हवा चलती है’ गाना कुछ खास है. इस गाने में एक अजीब मीठापन है. इस मीठेपन को इसके बोल और संगीत ने पैदा किया है. अपने मीठेपन के साथ इसमें एक ऐसी ऊर्जा भी है, जो किसी विस्फोट के साथ बाहर आने की अपेक्षा बहुत धीमे-धीमे से बाहर आती है.
इस प्रकार इस गाने में मधुरता के साथ आशा की किरणें मौजूद हैं. इसलिए इसे गाने वाला कोई ऐसा गायक होना चाहिए था, जो इन दोनों जरूरतों को अपने अनुभव और आवाज से पूरा कर सके. सुखविंदर सिंह ने यह काम बहुत ही खूबसूरती से किया. इसका परिणाम यह हुआ है कि आज भी अगर यह गाना हम सुनते हैं, तो इसे पूरा ख़त्म किए बिना हटा नहीं पाते हैं.
इस गाने के बोल जयदीप साहनी ने लिखे हैं. वहीँ इसको कम्पोज सलीम औए सुलेमान ने किया है. वहीँ अगर हम फिल्म की बात करें तो इसके कहानीकार और निर्देशक दोनों ही आदित्य चोपड़ा हैं. इस फिल्म में शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा ने बखूबी मुख्य किरदारों की भूमिका निभाई है.
स्लमडॉग मिलेनियर
इस फिल्म का गाना ‘जय हो’ भला किस देशवासी को याद नहीं होगा. आज भी जब किसी खेल प्रतियोगिता में भारत की जीत होती है, तो न्यूज़ चैनलों में सबसे पहले यही गाना बजता है. स्लमडॉग मिलेनियर 2008 में रिलीज हुई थी और इसके इस गाने को आगे ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया था.
अगर हम इस गाने की बात करें तो इसे कड़े संघर्ष के बाद जब जीत मिलती है, उस पूरी कहानी को बताने के लिए फिल्म में डाला गया है. इसलिए जरूरत थी कि इसे कोई ऐसा गायक गाए, जो संघर्ष के कड़े और जीत के मधुर भाव के बीच तालमेल बिठा सके. सुखविंदर सिंह इस तरह का काम अपनी पूरी लगन से कर सकते थे, इसलिए यह मौका उन्हें मिला.
इस गाने के संगीत में एक चमकीली खनखनाहट है. इसको कम्पोज ए.आर रहमान ने किया है और इसके बोल गुलज़ार और तनवी शाह ने लिखे हैं.
अगर हम फिल्म की बात करें तो इसकी कहानी विकास स्वरुप के उपन्यास पर आधारित है. इसका स्क्रीनप्ले साइमन बयूफोय ने तैयार किया है और निर्देशन डैनी बोयल ने किया है. वहीँ, देव पटेल और फ्रीडा पिंटो ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है.
हैदर...
2014 में आई इस फिल्म के सारे गाने बेमिसाल हैं. बात चाहे ‘गुलों में रंग भरे’ गाने की हो या फिर ‘झेलम’ की, इन सभी गानों ने फिल्म की कहानी को मज़बूत किया है. इन्हें में से एक गाना ‘बिस्मिल’ है. इसे सुखविंदर सिंह ने अपनी दमदार आवाज में गाया है.
इस गाने में स्थानीय कश्मीरी संगीत के साथ एक प्रेमी जोड़े की कहानी और उसके दुखद अंत को बखूबी दिखाया गया है. इस गाने में प्रेमिका को बताया जा रहा है कि उसके प्रेमी को एक षडयंत्र के तहत मारा गया है, इसलिए प्रेमिका को उसके कातिल के पास नहीं जाना चाहिए.
इस गाने के बोल गुलज़ार ने लिखे हैं. वहीँ इसको कम्पोज विशाल भारद्वाज ने किया है.
अगर हम इस फिल्म की बात करें तो यह कश्मीर के लोगों की त्रासदी को बयाँ करती है. इसकी कहानी विलियम शेक्सपियर के नाटक हैमलेट पर आधारित है. वहीँ बसरत पीर ने इसका स्क्रीनप्ले तैयार किया है. इसका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है. शाहिद कपूर, तब्बू और श्रद्धा कपूर ने इसमें मुख्य किरदार अदा किए हैं.
तो ये थे सुखविंदर सिंह के कुछ हिट गाने.
इस लिस्ट में अभी और भी कई गाने हैं.
Web Title: Hit Songs Of Sukhwinder Singh, Hindi Article
Feature Image Credit: Somaaya