जब भी जूही चावाला का जिक्र होता है, उनका हंसता-मुस्कुराता चेहरा हमारे आखों के सामने तैरने लगता है. वह भले ही 50 वर्ष की हो गईं हो, लेकिन उनके चेहरे पर उनकी बढ़ती उम्र की कोई शिकन नहीं दिखती.
मिस इंडिया से लेकर बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री बनने तक जूही ने ढ़ेर सारे उतार-चढ़ाव देखे, किन्तु, उनके चेहरे से मुस्कान कभी नहीं हुई. जूही भले ही फिल्मों में अब कम नजर आती हैं, मगर उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. किसी न किसी रूप में उन्होंने खुद को फिल्मों से नाता बरकरार रखा है.
आज वह अपने पति ‘जय मेहता’ के वैवाहिक जीवन में हैं, किन्तु उनकी सक्रियता लगातार बरकरार है.
तो आईये तस्वीरों में उनके जीवन की झलकियों को देखने की कोशिश करते हैं–
13 नवबंर 1967 को अंबाला में जन्मी जूही चावला के करियर को उस समय पंख लगे जब उन्होंने 1984 का ‘मिस इंडिया’ का खिताब अपने नाम किया. यही नहीं उन्होंने ‘मिस यूनिवर्स’ प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया. हालांकि वह इस खिताब को जीत नहीं पाई थी. हां, उन्हें इसमें उन्हें ‘बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम्स’ के अवॉर्ड से जरूर सम्मानित किया गया था (Pic: Pinterest)
‘मिस इंडिया’ और ‘मिस यूनिवर्स’ के सफर के बाद जूही लाइम लाइट में आ गयीं. जल्द ही उन्हें 1986 के आसपास फिल्म ‘सल्तनत’ के जरिये बॉलीवुड में इंट्री करने का मौका मिल भी मिल गया. दुर्भाग्य से यह फिल्म नहीं चली और उनके करियर पर सवाल उठने लगे. यह जूही के लिए मुश्किल का समय था, जिसको पार करते हुए उन्होंने अपनी कोशिशें जारी रखी (Pic: all4uhdwallpape)
जूही की लगन का ही नतीजा था कि फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में काम करने का मौका मिला. इस बार उनकी किस्मत ने साथ दिया. फिल्म खूब चली और बड़ी हिट साबित हुई. इस फिल्म में उनके साथ मशहूर अभिनेता आमिर खान थे. यह फिल्म उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया (Pic: telegraphindia)
90 के दशक तक आते-आते जूही फिल्म जगत की बड़ी अभिनेत्री बन गई. 1992 में आई फिल्म ‘बोल राधा बोल’ में वह ऋषि कपूर के साथ पर्दे पर नज़र आई. इस फिल्म को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि वह बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिर से फिल्मफेयर अवॉर्ड में नॉमित की गई. (Pic: Dailymotion)
1990 से 1999 के बीच का समय जूही चावला के करियर का गोल्डन पीरियड कहा जाता है. यह वह पीरियड था जब उनकी ज्यादातर फिल्में हिट रहीं (Pic: hdwallpapers)
इसी समय में जूही ने ने मशहूर उद्योगपति ‘जय मेहता’ से विवाह रचाया. उनसे उन्हें बेटी ‘जाह्नवी’ और बेटा’ अर्जुन’ है, जिनकी तस्वीरें आप यदा-कदा देखते रहते होंगे. शादी के बाद काफी समय तक जूही ने खुद को फिल्मों से दूर रखा और परिवार को समय देती रहीं. (Pic: Bindass / youtube)
हालांकि, वह बीच-बीच में एक्का-दुक्का फिल्मों में नज़र आती रही. अपने तीन दशक के करियर में उन्होंने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि पंजाबी, मल्यालम, कन्नड़, तमिल, तेलगु और बंगाली फिल्मों में भी काम किया (Pic: FashionkaFatka)
फिल्मों के साथ साथ जूही चावला ने टीवी पर ‘झलक दिखला जा’ के सीजन 3 को जज भी किया था. कम लोग जानते होंगे, लेकिन जूही एक ट्रेंड डांसर हैं. उन्होंने 3 साल तक कत्थक की ट्रेनिंग ली है (Pic: Voot)
वर्तमान में जूही अपने मित्र शाहरुख खान के साथ मिलकर ड्रीम्स अनलिमिटेड नाम की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी, जो फिल्में बनाती है. (Pic: Rediff Pages)
साथ ही वह अपने पति जय मेहता के साथ शाहरुख खान की आईपीएल टीम केकेआर में हिस्सेदार भी हैं. (Pic: corecommunique)
जूही के पूरे सफर को देखें तो एक बात एकदम साफ होती है कि उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बहुत बेहतरीन ढंग से संभाल रखा है. शायद अपने जीवन के प्रति उनका यही सकारात्मक रवैया उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान देता है और उन्हें अपने दर्शकों का चहेता बनाता है.
पर्दे पर भले ही जूही ने चुलबुली भूमिकाएं ज्यादा की हैं, लेकिन निजी जिंदगी में वह बहुत शांत हैं, जो उन्हें अन्य अभिनेत्रियों से एकदम अलग करता है.
Web Title: Important Facts of Juhi Chawla, Photo Story
Featured Image Credit: Pinterest/all4uhdwallpape/Dailymotion