केरल से जो तस्वीरें आ रही हैं, वह भयावह हैं. लोगों का आम जनजीवन इस प्राकृतिक आपदा की भेंट चढ़ चुका है. ताजा आंकड़ों की मानें तो इस आपदा से केरल की करीब 3.50 करोड़ आबादी प्रभावित है. 8 अगस्त के बाद से मौतों का आंकड़ा 350 को पार कर चुका है.
लाखों लोगों को विस्थापन का सामना करना पड़ा है. वहीं 20 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति बर्बाद होने का अनुमान है. हालत यह है कि केरल पानी में तैरता मालूम पड़ रहा है.
जगह-जगह पर मलबों का अंबार लगा हुआ है. अब जब बाढ़ का पानी थोड़ा सा खिसका है तो लोगों की दर्दभरी तस्वीरें भी बाहर निकलकर आ रही हैं.
तो आइए कुदरत के कहर के आगे इंसान की बेबसी बयां करतीं कुछ तस्वीरों को देखते हैं-
केरल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से लोगों को राहत का इंतजार अभी भी है (Pic : indiatimes)कई जगह कुछ इस तरह सड़क नीचे धंस गई है. (Pic: CSI)बचाव कार्य में लगे सेना के जवान प्रभावित इलाक़ों में लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं (Pic: CityDaily)मरने वालों की संख्या बढ़कर 350 से ज़्यादा हो गई है. वहीं लाखों लोग बेघर हो गए हैं. (Pic:Al Jazeera)ऐसा बताया जा रहा है कि केरल ने बीते अपने 100 सालों में ऐसी तबाही नहीं देखी (Pic: indiawest.com)लोगों के घरों का सामान पानी में कुछ इस तरह तैरता हुआ कैमरे में कैद हुआ. (Pic: Hindustan )यातायात के रास्ते टूट गए हैं, पुल ढह गए हैं. दूर-दूर तक बस पानी ही पानी नज़र आ रहा है. (Pic: Evartha)इसमें जो इलाक़े ज़्यादा प्रभावित हुए हैं उनमें इडुक्की, वायनाड, त्रिवेंद्रम और पलक्कड़ प्रमुख हैं. (Pic: Flipboard)इंसानों के साथ जीव-जंतुओं व जानवरों को भी बचाने का काम चल रहा है. (Pic: Flipboard)
बचाव के लिए हेलीकॉप्टर आदि का प्रयोग भी किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा जानें बच सकें. (Pic: Nep)केरल के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति, संचार प्रणाली और पेयजल आपूर्ति अभी भी बाधित है. (Pic: Believers)ग्राउंड जीरों से इस राज्य की खुशबू सिंह ने ये तस्वीरें साझा की हैं, जो मुसीबत बयां करती हैं. (Pic: Khushbu)'ऑपरेशन मदद' के तहत नौसेना और कोस्ट गार्ड की टीम कुछ इस तरह बचाव कार्य में लगी है. (Pic: therahnuma)बड़ी संख्यां में लोग राज्य में बनाए गए 2000 से अधिक अस्थाई राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. (Pic: Onm )केरल सीएम पिनराई विजयन लगातार लोगों से संवाद कर रहे, ताकि उन्हें बल मिल सके. (Pic: DNA India)पीएम मोदी ने भी प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया और 500 करोड़ रुपए मदद की घोषणा की. (Pic: indian)
ये तस्वीरें बयां करती हैं कि केरल इस समय मुसीबत में है. ऐसे में जरूरत है आगे बढ़कर उनका हाथ थामने की. उन्हें इस बात का ऐहसास दिलाने की, कि वो अकेले नहीं हैं. पूरा देश उनके साथ है. बस उन्हें हिम्मत नहीं हारनी है!
केरल बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए रोर इंडिया यह अभियान #RoarForKerala चला रहा है. इस अभियान से सम्बंधित दूसरे लेख, विडियो इत्यादि आप यहाँ देख-पढ़ सकते हैं:
Roar Media is a South Asian multilingual media platform that produces original stories and provides analysis on complex issues. All our content aims to inform, educate, and inspire.