कमल हासन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं!
इन्होंने अपने जीवंत अभिनय से अपनी पहचान कायम की है. आप इनके ‘चाची 420’ फिल्म के किरदार को शायद ही भूले होंगे. जाहिर तौर पर इस किरदार ने ही इन्हें घर-घर पहुंचा दिया.
आजकल कमल हासन चर्चाओं के केंद्र में हैं. हाल ही में इन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की घोषणा की थी, इसलिए यहां आवश्यक हो जाता है कि हम इनके फिल्मी सफर की शुरूआत से लेकर राजनीतिक पदार्पण तक की पारी को देखें. बेजोड़ अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले कमल हासन राजनीतिक जीवन में कितने खरे उतरेंगे ये तो वक्त ही बताएगा… लेकिन इससे पहले हम इनके जीवन के उतार-चढ़ावों को देखने की कोशिश करते हैं. (Pic: newindianexpress)
भारतीय सिने इतिहास में 200 से ज्यादा फिल्मों में बतौर एक्टर काम कर चुके कमल हासन का जन्म 7 नवंबर 1954 को तमिलनाडु में हुआ था. इन्होंने 6 साल की उम्र में पहली फिल्म ‘कलथूर कन्नम्मा’ में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया था. इस फिल्म के लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार भी दिया गया. इसके बाद ये फिल्मी दुनिया में ऐसे रमे कि अब तक 5 भारतीय भाषाओं (हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगू) में काम कर चुके हैं. (Pic: scoopwhoop)
कमल हासन एक ऐसे अभिनेता रहे हैं जो अपने काम से कभी संतुष्ट नहीं हुए. यही कारण है कि इन्होंने फिल्मों में लगभग सभी प्रकार के किरदार निभाए हैं, फिर वो चाहे 1997 की सबसे हिट फिल्म ‘चाची 420’ में एक आदमी से औरत बनने का किरदार हो या फिर सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जाने वाली ‘विश्वरूपम‘ में दो भूमिकाओं को निभाना. (Pic: pycker)
इनकी फिल्म बनाने के हर पहलू में दिलचस्पी रही है. इन्हें कोरियोग्राफर, निर्देशक और एक लेखक के रूप में भी जाना जाता है. कमल हासन ने 18 साल की उम्र में पहली बार ‘उनारचीगल’ (1976) फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखी. वहीं कमल तमिल में फिक्शन और नॉन-फिक्शन किताबों के लेखक भी रहे हैं. एक निर्देशक के रूप में इनके करियर की शुरूआत ‘अव्वई शनमुगी’ की हिंदी रीमेक ‘चाची 420’ फिल्म से ही हुई थी. फिल्मों में काम करते हुए कमल हासन कभी भी सामाजिक मुद्दों से दूर नहीं हुए. इन्होंने जरूरत पड़ने पर अपनी आवाज भी बुलंद की. मौजूदा परिस्थितियों में भारतीय राजनीति में कदम रखने की बात पर भी कमल हासन अपनी इसी सोच को आगे रखने की बात कर रहे हैं. (Pic: pycker)
कमल हासन पर कई बार हिंदु विरोधी होने के आरोप लगे हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. जहां कमल हासन अपने आपको एक नास्तिक बताते हैं, वहीं कहा जाता है कि वो एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इनका जन्म दक्षिण तमिलनाडु के परमकुड़ी में एक तमिल ब्राह्मण अय्यंगर परिवार में हुआ था. कमल का शुरूआती नाम चेन्नई के पल्लव युगीन मंदिर के देवता के नाम पर पार्थसारथी रखा गया हालांकि बाद में इनके पिताजी डी. श्रीनिवासन ने इनका नाम बदलकर कमल हासन कर दिया, लेकिन इनकी मां ने अपनी आखिरी सांस तक पार्थसारथी के रूप में संबोधित किया, कभी कमल हासन कह कर नहीं पुकारा. (Pic: bloombergquint)
कमल हासन ने इसी साल 21 फरवरी को अपनी राजनीतिक पार्टी का नाम और उसके झंडे का अनावरण किया था. इन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम ‘मक्कल निधि मय्यम‘ रखा है, जिसका हिंदी अर्थ है ‘लोक न्याय केंद्र’.
इस पार्टी के झंडे में दक्षिण भारत के 6 राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए छह हाथ दर्शाए गए हैं. वहीं हासन अपने पार्टी झंडे पर कहते हैं कि आप अगर करीब से इसे देखोगे तो इसमें दक्षिण भारत का एक नक्शा है, 6 हाथ 6 दक्षिणी राज्यों को दर्शाते हैं और बीच में एक सितारा जनता के लिए है. (Pic: twitter)
कमल हासन को अपने बेजोड़ अभिनय के लिए कई बड़े सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है. इन्होंने 3 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 19 फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई अन्य फिल्म पुरस्कार जीते हैं. इन्हें सन 1979 में कलाईममनी, 1990 में पद्मश्री और 2014 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. (Pic: fotogallery)
कमल हासन को साल 1985 में ‘सागर’ फिल्म के लिए और 1998 में ‘चाची 420’ के लिए बेस्ट एक्टर के खिताब से भी नवाजा गया. वहीं 2016 में प्रतिष्ठित फ्रांसीसी सम्मान द नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स (ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस, शेवेलियर) से सम्मानित किया गया. इससे पहले ये पुरस्कार बालमुलकृष्ण और शिवाजी गणेशन, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, नंदिता दास और शाहरूख खान जैसे कलाकारों को मिल चुका है. वहीं कमल हासन को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फ़िल्म के लिए अकादमी पुरस्कार प्रतियोगिता में भारत द्वारा प्रस्तुत सर्वाधिक फिल्मों वाले अभिनेता होने का गौरव प्राप्त है. (Pic: twitter)
कमल हासन ने 24 साल की उम्र में डांसर वाणी गणपति से शादी की. हालांकि उनका ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और शादी के दस साल बाद ही इनका तलाक हो गया. (Pic: twitter)
उसके बाद कमल और अभिनेत्री सारिका के बीच नजदीकियां बढ़ी और 1998 में दोनों ने एक साथ रहना शुरू कर दिया. लिव इन में रहने के दौरान इनके यहां पहले बच्चे का जन्म हुआ श्रुति हासन, इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. वहीं कमल की छोटी बेटी अक्षरा हासन का जन्म 1991 में हुआ. इसके जन्म के 13 साल बाद यानी सन 2004 में इनका भी तलाक हो गया. (Pic: twitter)
कमल हासन ने हिंदी रियलिटी शो बिग बॉस की तरह से तमिल भाषा में बिग बॉस की मेजबानी भी की है. इस शो का पहला प्रसारण 25 जून, 2017 को शुरू हुआ. (Pic: dnaindia)
कमल हासन की फिल्मी जीवनी को फिल्मकार, पत्रकार और लंबे समय से कमल हसन के प्रशंसक रहे हरिहरन ने लिखा है. जैसा कि कमल कहते हैं कि हरिहरन ने मेरी फिल्में बहुत करीब से देखी हैं. हालांकि ‘सिटिजन के‘ नामक इस किताब में कमल हासन के व्यक्तिगत जीवन के बारे में कुछ भी नहीं है, ये सिर्फ इनके फिल्मी जीवन और इतिहास को दर्शाती है. (Pic: twitter)
Web Title: Kamal Hasan: Journey from Acting to Politics, Hindi Article
Featured Image Credit: (Pic: twitter/ilubilu/chennai365)