जब भी हम और आप ऑफिस,पार्टी या फिर किसी फंक्शन में जाने के लिए तैयार होते हैं, तो हमारे सामने सवाल होता है कि हम क्या पहनें? असल में हम जमाने के हिसाब से ट्रेंडी लुक चाहते हैं, ताकि किसी भी महफिल में हम आकर्षण का केंद्र बन सकें.
इसी कोशिश में हम कपड़ों के कई जोड़े बदल-बदल कर देखते हैं. अंत में आकर जब हमें कुछ नहीं सूझता तो हम फॉर्मल्स पर ही जाकर अटक जाते हैं. लेकिन समस्या इतने भर से हल नहीं होती. फॉर्मल्स में भी हम ट्रेंड ढ़ूढ़ने की कोशिश करते हैं.
आजकल के ट्रेंड की बात करें तो फॉर्मल्स में बैंकर स्ट्राइप्स का क्रेज तेजी से बढ़ा है. यह एक ऐसा विकल्प बन चुका है, जिसे आप ऑफिस, ट्रैवलिंग, पार्टी आदि किसी भी मौके पर पहन सकते हैं.
तो आईये जानते हैं कि क्या है बैंकर स्ट्राइप्स और क्यों बढ़ रहा है इसका ट्रेंड–
क्या है ‘बैंकर स्ट्राइप्स’
‘बैंकर स्ट्राइप्स’ हमारे आस-पास कई वर्षों से है. यह एक प्रकार का क्लासी फैशन है, जो हमेशा से ही ट्रेंड में रहा है. इसकी शुरूआत 19वीं सदी के पहले दशक में इंग्लैंड से हुई थी. इसका आविष्कार बैंकर शर्ट को नया लुक देने के लिए हुआ था.
बैंकर स्ट्राइप्स के पहले की शर्ट्स बहुत ही बोरिंग लगती थी. इसलिए इसमें बदलाव करते हुए, साल 1910 के आसपास ऐसी शर्ट चलन में आई, जिसमें सफेद और ब्लू कलर की धारियां यानी स्ट्राइप्स हुआ करती थीं.
यह ट्रेंड 1920 में भी जारी रहा. हालांकि, अब स्ट्राइप्स केवल सफेद या फिर नीली ही नहीं, बल्कि अब वह कलरफुल हो चुकी थीं. किसी शर्ट पर पीली, नीली व हरी तो किसी शर्ट पर गुलाबी,पीली और हरी रंग की स्ट्राइप्स दिखाई देने लगी. फिर कुछ लोगों ने इसमें बदलाव करते हुए स्ट्राइप्स की जगह चेक्स, डॉट, हल्के रंग आदी को भी जोड़ दिया, लेकिन स्ट्राइप्स के प्रति लोगों का लगाव फिर भी कम नहीं हुआ.
यही कारण है कि आज के दौर में भी यह ‘बैंकर स्ट्राइप्स’ लोगों का खास फैशन बना हुआ है.
बैंकर स्ट्राइप्स टिपिकल फॉर्मल व्हाइट शर्ट का बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता है. इसमें प्लेन व्हाइट शर्ट को रचनात्मक रूप से आकर्षक दिखाने के लिए उस पर सीधी और पड़ी लाइन्स यानी की स्ट्राइप्स को जोड़ दिया गया है. इस तरह आपकी सिंपल और बोरिंग सी दिखने वाली शर्ट बहुत ही यूनिक दिखने लगती है और आपको ट्रेंडी लुक देती है.
1927 Catalog of Men’s Shirts (Pic: vintagedancer)
सेलेब्स भी हैं दीवाने
‘बैंकर स्ट्राइप्स’ वक्त के साथ और भी फैशनेबल होता रहा. परिणाम यह रहा कि इसकी चमक कभी कम नहीं हुई और यह ट्रेंड करता रहा.
फैशन वीक्स की बात हो या फिर रोजमर्रा की जिंदगी, यह क्लासिक ट्रेंड लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वॉल स्ट्रीट से प्रेरित होते हुए ये वर्टिकल नैवी और व्हाइट स्ट्राइप्स शूट से लेकर ड्रेसेस, टॉप्स, स्कर्ट्स, यहां तक कि एसेसरीज में भी दिखाई देने लगा है. इसको पहनना बहुत ही आसान माना जाता है.
कहते हैं कि बैंकर स्ट्राइप्स आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगा देता है. इसे अपनाकर आप एक अलग तरह का कॉन्फिडेंस, पॉवर और चार्म महसूस करते हैं. यह आपको फैशनेबल और क्लासी भी बनाता है. अच्छी बात तो यह है कि बैंकर स्ट्राइप्स आजकल अलग-अलग कलर कॉम्बिनेशन के साथ मिलने लगी हैं, जो लाइट और रिफ्रेशिंग हैं. इस लिहाज से इन्हें सर्दियों में भी पहना जा सकता है.
बैंकर स्ट्राइप्स की ट्रेंड करने की एक और खास वजह यह है कि इसे हर वर्ग के लोग अपना सकते हैं. फिर चाहे वह युवा हो, बुजुर्ग हो या फिर महिलायें. इसे बहुत ही आसानी से कैरी किया जा सकता है.
इसकी अहमियत को इसी से समझा जा सकता है कि इसे कई स्टार्स भी अपना रहे हैं. खासतौर पर कटरीना, दीपिका, काजोल जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस तो इन्हें अक्सर पहने नज़र आने लगी हैं.
अब जबकि बॉलीवुड सेलेब्स इन्हें अपनाने लगे हैं, तो इनका ट्रेंड करना स्वाभाविक ही है.
Banker Stripes in Trend (Pic: notjessfashion)
‘बैंकर स्ट्राइप्स’ को कैसे अपनाएं
यूं तो ‘बैंकर स्ट्राइप्स’ एक सदाबहार फैशन ट्रेंड है, किन्तु सवाल यह है कि इसे कैसे अपने डे-टुडे लाइफ में अपनाकर खुद को ट्रेंडी बनाया जा सकता है. तो जनाब इसके लिए आप एक ‘क्रू नेक टी-शर्ट’ लॉन्ग स्लीव्स के साथ नैवी शॉर्टस और पैरों में क्लीन व्हाइट स्नीकर्स को पहन सकते हैं. वैसे आप चाहें तो नैवी शॉर्ट्स की जगह ‘डार्क जीन्स’ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
बैंकर स्ट्राइप्स को आप मिक्स करके भी खुद को एक नए अंदाज में दिखा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि दोनों की स्ट्राइप्स अलग-अलग होनी चाहिए. एक की वर्टिकल और दूसरे की हॉरिजॉन्टल हो तो ज्यादा अच्छा होगा. इससे दोनों में दूर से ही फर्क नजर आयेगा.
स्ट्राइप ट्राउजर्स और शॉर्ट्स भी आजकल बहुत ट्रेंड में हैं. इसके लिए आप एक फिटिंग वाली शर्ट या फिर पोलो टी-शर्ट के साथ स्ट्राइप्स शॉर्ट्स को कैरी कर सकते हैं. ब्लेजर के साथ भी आप स्ट्राइप्स को आसानी से कैरी कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक स्ट्राइप्ड टी-शर्ट के ऊपर ट्रेंडी ब्लेजर और नीचे आप चिनु, जींस या फिर ब्लेजर के मैचिंग की ट्राउजर पहन सकते हैं. उस पर व्हाइट स्नीकर्स का साथ हो तो सोने पर सुहागा होगा.
एक बात और अगर आपको स्ट्राइप्स पहनने में थोड़ा अजीब लग रहा हो, लेकिन फिर भी इसे आप अपनाना चाहते हैं तो आप इन्हें एसेसरीज के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बाजार में स्ट्राइप्स वॉच, शूज, बेल्ट्स भी उपलब्ध हैं. इस तरह आप इनमें से किसी एक को चुनकर खुद को इस ट्रेंड से जोड़ सकते हैं.
Man Wears Stripe Shirt (Pic: itsamansclass)
तो ये थे बैंकर स्ट्राइप्स से जुड़े कुछ पहलू. अगर आपने ‘बैंकर स्ट्राइप्स’ को अपनाया होगा, तो आप इनसे वाकिफ होंगे. हां, अगर आपने अभी तक इसको नहीं अपनाया है, तो इसे एक बार ट्राई कर सकते हैं.
क्या पता आपको यह एक नया लुक दे दे. एक ऐसा परफेक्ट लुक, जिसके लिए एक लंबे समय से आप कोशिशें करते आ रहें हो. तो फिर देर किस बात की है, जाइए और कीजिये ‘बैंकर स्ट्राइप्स की शॉपिंग.
हां, इसे अपनाने के बाद बताईयेगा जरूर कि इससे आपके लुक में चार चांद लगे या नहीं!
Web Title: Banker Stripes in Trend, Hindi Article
Featured Image Credit: kristjaana