बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ़ अली खान कई दशकों से लगातार अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहे हैं. इस दौरान वे अपने अभिनय के साथ ही अपने लव अफेयर व निजी जिंदगी को भी लेकर सुर्ख़ियों में बने रहे.
एक तरफ जहां उन्होंने अपने से 12 साल बड़ी थीं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह से प्यार किया और शादी भी रचाई. वहीं दूसरी तरफ अपने से उम्र में काफी छोटी मशहूर अदाकारा करीना कपूर के साथ लव अफेयर को लेकर चर्चा का विषय बने रहे.
करीना के साथ कई दिनों तक लिव एंड रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी भी की, मगर इन दोनों के अलावा भी एक लड़की के साथ इश्क की करते रहे. जो अमृता और सैफ के अलग होने की वजह भी मानी जाती है.
ऐसे में हमारे लिए सैफ अली खान के लव अफेयर से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में जानना दिलचस्प होगा...
बॉलीवुड में इंट्री करने से पहले ही अमृता को दे दिया था दिल!
16 अगस्त 1970 को दिल्ली में सैफ अली खान का जन्म हुआ. उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व माता शर्मिला टैगोर हिंदी सिनेमा की सुप्रसिद्ध नायिका थीं. सैफ़ के माता-पिता उनसे बेहद प्यार करते थे. वे इनके भविष्य को लेकर चिंतिंत रहते थे.
शायद यही कारण था कि उन्होंने उनकी अच्छी शिक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया. वे उन्हें हिमाचल प्रदेश के 'लॉरेंस' स्कूल पढ़ने के लिए भेज दिया. आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए सैफ इंग्लैंड चले गए. यहां उन्होंने 'लोसेर्स पार्क स्कूल' में दाखिला ले लिया.
इसके बाद 'विनचेस्टर कॉलेज' से स्नातक की डिग्री हासिल की और भारत वापस आ गए. इंग्लैंड से लौटने के बाद उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में करियर बनाना चाहा. हालांकि, सैफ चाहते तो पिता की तरह क्रिकेट को ही अपना प्रोफेशन बना सकते थे.
मगर, अपनी माँ शर्मिला टैगोर का असर उन पर कुछ ज्यादा ही हुआ था.
उन्होंने 1992 में फिल्म 'परंपरा' से अपने करियर शुरुआत की. इस फ़िल्म में वे बतौर मुख्य अभिनेता के किरदार में थे, हालांकि यह फ़िल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी.
मगर, इनके बेहतरीन अभिनय का हर किसी ने लोहा माना. इसी कड़ी में दिलचस्प यह है कि इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सैफ उस वक़्त की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह की ख़ूबसूरती के दीवाने हो चुके थे.
पहली ही डेट में अमृता ने सैफ ने को किया किस!
दरअसल, राहुल रवैल के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'बेखुदी' 1991 लांच होनी थी. इसके लिए उन्होंने एक शानदार पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में बॉलीवुड की कई नाम चीन हस्तियों के साथ सैफ अली खान और अमृता सिंह भी मौजूद थीं.
इसी पार्टी में जब सैफ ने अमृता को देखा तो वे उनकी ख़ूबसूरती के दीवाने हो चुके थे.
आगे, दिल्लगी के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई. इसके बाद लगातार दोनों के बीच मुलाकात होती रहीं. अब अमृता भी सैफ को मन ही मन चाहने लगी थीं. दोनों के बीच मोहब्बत का परवान चढ़ने लगा, मगर ये इश्क मुकम्मल होना इतना आसान नहीं था. क्योंकि उस वक़्त अमृता का अफेयर सनी देवोल के साथ चल रहा था.
कहा जाता है कि दोनों की केमिस्ट्री की शुरुआत हुई थी. इसके बाद ही दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हो चुके थे. कुछ समय बीता तो अमृता को सनी की बेवफाई मिली. ऐसे हालात में सैफ ने अमृता को सहारा दिया.
कुछ दिनों तक दोनों यूहीं मिलते रहे. इसी बीच सैफ ने अमृता को डिनर पर इनवाइट किया, मगर अमृता ने इंकार कर दिया. दिलचस्प यह था कि इसके कुछ दिनों बाद ही अमृता ने खुद सैफ अपने घर आने का न्योता दे दिया.
ऐसे में सैफ भी अमृता की बातों को मानते हुए उनके घर पहुँच गए. वे अमृता के साथ उनके घर पूरे दिन रहे. एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने यहां तक कहा था कि उन्होंने अपनी पहली ही डेट में अमृता को किस कर लिया था, जो दिलचस्प है.
दोनों ने रचाई शादी, मगर...
कुछ समय बीता तो दोनों ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन उन्हें अपने परिवार से भी डर था. इसकी एक बड़ी वजह ये भी थी कि अमृता सिंह उम्र में सैफ से 12 साल बड़ी थीं.
इसके बावजूद 3 महीने की डेट के बाद सैफ ने 1991 में गुपचुप तरीकों अमृता से शादी कर ली. इन दोनों के इस फैसले से परिवार वाले नाराज भी थे. परिवार के बाद जब दोनों की शादी की खबरें बॉलीवुड तक पहुंची, तब इनकी शादी भारतीय सिनेमा जगत में चर्चा का विषय बनी रही.
शादी के बाद दोनों बहुत खुश थे. उनके बारे में ज़माना चाहे जो कहता रहा हो उनको इसकी परवाह रत्ती बराबर नहीं थी. वे दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सैफ की खातिर अमृता ने इस्लाम धर्म अपना लिया था.
शादी के बाद उन्हें एक पुत्र की प्राप्ति हुई, जिसका नाम इब्राहीम रखा गया. शुरुआत में दोनों एक दूसरे पर जान छिड़कते थे, मगर कुछ सालों बाद दोनों के प्यार में दूरियां बनती चली गईं. घर और समाज की ख़िलाफ की गई शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई .
फिर, 13 सालों बाद 2004 में इन दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.
कहा जाता है कि अमृता की जिंदगी में ही सैफ किसी रोजा नामक लड़की के करीब भी रहे. शायद दोनों के अलग होने की एक वजह ये भी थी.
तलाक के बाद सैफ ने अमृता को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था की, जब आपको बार-बार नकारा समझा जाता है. आपका परिवार आपको बुरा भला कहते हैं तो आपको बहुत बुरा लगता है. उनकी इन बातों से साफ जाहिर होता है कि, उनके जीवन में कितना खटास था.
करीना के बीच बढ़ी नजदीकियां, फिर...
अमृता से अलग होने के बाद सैफ अपने अभिनय पर फोकस करने लगे थे. इसी बीच 2007 में करीना कपूर अपने आशिक शाहिद कपूर से अलग हो गई थी. इसके बाद करीना की नजदीकियां सैफ के साथ बढ़ने लगीं.
दिलचस्प यह है कि यह वही करीना हैं, जो सैफ की पहली शादी में शिरकत किया था उस वक़्त करीना महज 11 साल की एक बच्ची थीं. सैफ और अमृता की शादी में करीना ने सैफ को 'शादी मुबारक अंकल' कहा था. इसके जवाब में सैफ ने उन्हें थैंक यू बेटा बोला था.
बहरहाल, फिल्म ओमकारा की शूटिंग के दौरान सैफ के कम सीन शूट होने के बावजूद वो हमेशा करीना कपूर के साथ नज़र आते रहे. इसके बाद फिल्म टशन से दोनों की नजदीकियों ने प्यार का रूप ले लिया.
दोनों एक दूसरे को बेहद चाहने लगे थे मगर इस बार भी उम्र व धर्म एक बड़ी वजह रही. इस बार करीना सैफ से बहुत छोटी थीं. इसके बावजूद दोनों ने 2012 में एक दूसरे से शादीकर ली. आज सैफ और करीना पति-पत्नी हैं और उनका तैमूर नाम का एक बेटा भी है.
तो ये थी सैफ की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें.
मगर, सैफ के जीवन से रूबरू होने पर एक बात तो बिलकुल साफ़ जाहिर होती हैं कि प्यार में कोई भी चीज बाधा नहीं बनती, फिर बात चाहे प्रेमी और प्रेमिका के उम्र को लेकर हो या अलग-अलग धर्म की ही क्यों न हो.
Web Title: Love Affairs of Saif Ali Khan, Hindi Article