आज के समय में शायद ही ऐसा कोई हो, जो रवि किशन को ना जानता हो. वैसे तो उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन भोजपुरी सिनेमा में उन्होंने अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी.
उन्हें ‘भोजपुरिया सलमान खान’ कहा जाता है. आज वे जहां हैं, वहां तक पहुँचने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है. सच कहा जाए तो वे संघर्ष की आग में तपकर कुंदन बने हुए हैं.
तो आईए जानते हैं उनके द्वारा निभाए गए कुछ महत्वपूर्ण किरदारों को-
'लव और राजनीति'
2016 में आई इस फिल्म में रवि किशन ने मुख्य नायक की भूमिका निभाई है. इस फिल्म की कहानी एक लड़की पर केन्द्रित है. इस फिल्म में नायिका एक गरीब प्रष्ठभूमि से ताल्लुक रखती है. उसकी आँखों में कई सपने होते हैं. उसका सबसे बड़ा लक्ष्य राजनीति में ऊंचे पद पर पहुंचकर लोगों की भलाई के लिए काम करना होता है.
यह फिल्म इसी संघर्ष को बयान करती है. रवि किशन ने इसमें नायिका के प्रेमी का किरदार निभाया है. इस फिल्म में नायिका का किरदार अंजना सिंह ने निभाया है. इस फिल्म के कहानीकार और निर्देशक हर्ष आनंद हैं.
'बुलेट राजा'
2013 में आई फिल्म बुलेट राजा काफी चर्चित रही.
इस फिल्म में सैफ अली खान, सोनाक्षी सिन्हा, विद्युत जामवाल और रवि किशन ने मुख्य किरदारों की भूमिका निभाई है. रवि किशन ने इसमें समर यादव के रूप में एक छुटभैया गैंगस्टर की भूमिका निभाई है.
इस फिल्म की कहानी एक ऐसे आम आदमी की कहानी है, जो व्यवस्था के खिलाफ विद्रोह करता है. यह आम आदमी पुलिसवालों से लेकर राजनेताओं पर हमला करता है. उसका लक्ष्य अन्यायपूर्ण व्यवस्था को तोड़कर नै व्यवस्था बनाना होता है.
इस आम आदमी का किरदार सैफ अली खान ने निभाया है. इस फिल्म में एक बहुत प्रसिद्द संवाद है, ‘हमें धार्मिक मामलों में अश्लीलता पसंद नहीं है’रवि किशन ने इस फिल्म में कैमियो किया है. कैमियो में ही उन्होंने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा दी है. इस फिल्म का निर्देशन और लेखन दोनों ही तिगमांशु धूलिया ने किया है.
'मेरे डैड की मारूती'
2013 में आई यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है. इस फिल्म में राम कपूर जैसे दिग्गज ने काम किया है. रवि किशन ने इसमें हुसैन पठान नाम के एक शख्स की भूमिका निभाई है.
इस फिल्म की कहानी यह है कि एक पंजाबी बाप का बेटा अपनी नासमझी की वजह से बार-बार अपने पिता को मुसीबत में डालता रहता है. एक दिन वह अपने कॉलेज की एक लड़की को रिझाने के लिए अपने पिता की मारूति चुरा लेता है.
वह मारूति उसके पिता को अपनी जान से भी ज्यादा प्यारी होती है. इन्हीं सब चीजों को लेकर फिल्म में लगातार हास्य-व्यंग पैदा होता है. इस फिल्म की कहानी आशिमा छिब्बर ने लिखी है. उन्होंने ने ही इसका निर्देशन भी किया है.
'एजेंट विनोद'
2012 में आई इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है.
अरिजीत बिस्वास ने इस फिल्म की कहानी लिखी है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लाक बस्टर साबित हुई थी.सैफ अली खान और करीना कपूर इस फिल्म में प्रमुख किरदारों के रूप में हैं. रवि किशन ने इसमें राजन का किरदार अदा किया है.
इस फिल्म की कहानी कई सारी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित है. ये घटनाएं आपस में जुड़ी नहीं हैं. इस फिल्म की कहानी में एजेंट विनोद के रूप में सैफ अली खान हैं. एजेंट विनोद खुफिया एजेंसी का हिस्सा है. उसे एक मिशन पर अलग-अलग देशों में इसलिए भेजा जाता है, ताकि पता लगाया जा सके कि उसके साथी आखिर क्यों मारे जा रहे हैं.
'जिला गाजियाबाद'
इस फिल्म में रवि किशन ने राशिद अली का किरदार निभाया है. उनके साथ इस फिल्म में विवेक ओबराय, संजय दत्त और अरशद वारसी जैसे मंझे हुए कलाकारों ने काम किया है. अगर इस फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इसमें शहर के दो बड़े गुटों के बीच के शक्ति संघर्ष की कहानी है. एक गुट का मुखिया सतबीर सिंह है और दूसरे का फौजी है.
इन गुटों की आपसी रंजिश में शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. ऐसे में इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठाकुर प्रीतम सिंह नाम के पुलिस ऑफिसर को नियुक्त किया जाता है. लेकिन यह पुलिस ऑफिसर बहुत भ्रष्ट है.
इस फिल्म की कहानी विनय शर्मा ने लिखी है. इसका निर्देशन आनंद कुमार ने किया है. यह फिल्म साल 2013 में आई थी.
'मध्यमवर्ग: दि मिडिल क्लास'
2014 में आई यह फिल्म अपनी प्रकति में संवेदनशील है. इस फिल्म की कहानी एक पुलिस इंस्पेक्टर, एक पत्रकार और उनके परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म के केंद्र में मध्यमवर्ग के साथ होने वाला अत्याचार है.
इसमें दिखाया गया है कि समाज में मध्यमवर्ग कैसे पिसता है.
हालाँकि, इस फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि कैसे इस मध्यमवर्ग के कुछ चुनिंदा लोग इस अत्याचार से लड़ते हैं.इस फिल्म में रवि किशन ने एक पत्रकार का किरदार अदा किया है. उनके साथ इस फिल्म में नैना आप्टे और अनिल बापू भी हैं.
इस फिल्म का निर्देशन हैरी फरनांडिस ने किया है.
तो ये थे रवि किशन द्वारा निभाए गए कुछ महत्वपूर्ण किरदार.
आपको यह आलेख कैसा लगा, हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं.
Web Title: Memorable Roles Of Ravi Kishan, Hindi Article
Feature Image Credit: Filmy Mirror