हाल फिलहाल एक नाम बढ-चढ़ कर चर्चा में हैं.
वह नाम है मिस वर्ल्ड 2017 विजेता मानुषी छिल्लर का!
उनसे पहले यह खिताब 2000 में प्रियंका चोपड़ा और 1994 में ऐश्वर्या रॉय ने जीता था.
कुछ लोग प्रतियोगिता के दौरान दिये गये उनके जवाब की बात कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें लगता है कि “मां सबसे ज्यादा सम्मान की हकदार हैं”. तो वहीं कुछ लोग उनकी सुंदरता में कसीदे पढ़ते नज़र आ रहे हैं.
पर क्या आप जानते हैं कि वह कहा से आती हैं, यहां तक पहुंचने में उन्होंने कितने साल लगे और उनका बचपन कैसा रहा… ऐसे कई और ढ़ेर सारे सवाल हैं, जिनके जवाब हम ढूँढने की कोशिश करेंगे तस्वीरों के साथ–
14 मई 1997 को हरियाणा में जन्मी मनुषी चिल्लर मेडिकल की छात्रा हैं. (Pic: The Quint)
मनुषी के पिता डॉ. मित्र बासु छिल्लर चिकित्सा में एमडी हैं व माता डॉ.नीलम छिल्लर जैवरसायन में एमडी है.(Pic: TimesofIndia)
घर की आर्थिक हालात अच्छी थी, इसलिए मनुषी का बचपन अच्छा बीता. शुरुआती शिक्षा के लिए पहले वह दिल्ली के सेंटथॉमस स्कूल गई फिर उच्च शिक्षा के लिए हरियाणा के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की छात्रा बनीं. (Pic: Twitter)
मेडिकल की छात्रा होने के साथ-साथ मनुषी का मन रील लाइफ में जुड़ा रहा. उन्होंने न सिर्फ कुचिपुड़ी नृत्य का प्रशिक्षण लिया, बल्कि वह नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा का भी हिस्सा रहीं. (Pic: zeenews)
सही मायने में 25 जून 2017 को मनुषी पहली बार सुर्खियों में आई, जब उन्होंने ‘फेमिना मिस इंडिया 2017’ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसमें वह मिस फोटोजेनिक के खिताब से नवाजी गई. (Pic: Thebollywoodbai/Youtube)
कहते हैं कि यहीं से मनुषी की किस्मत खुल गई. इस प्रतियोगिता के बाद ही उन्हें मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार मिला. (Pic: Newsindiatimens)
इसी साल मनुषी ने शीर्ष मॉडल, पीपुल्स चॉइस, और मल्टीमीडिया प्रतियोगिताओं में सेमीफाइनल तक सफर तय किया.(Pic: NewsX)
पीरियड्स को लेकर महिलाओं को जागरुक करने के लिए भी मनुषी को याद किया जाता है. (Pic: IBTimes India)
18 नवंबर 2017 को छिल्लर को मिस वर्ल्ड 2017 का पुरस्कार दिया गया है. (Pic: ResultUniraj)
मनुषी ने चीन के सान्या शहर एरीना में अपने जवाबों से प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया.(Pic: NewIndianExpress)
दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 108 सुंदरियों को पीछे छोड़कर मनुषी ने यह खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर मिस इंग्लैंड स्टेफनी हिल रहीं (Pic: Bilkul Online)
माना जाता है कि मानुषी ने मिस इंडिया का ख़िताब जीतने के बाद ही मिस वर्ल्ड मुक़ाबले की तैयारी शुरू कर दी थी. (Pic: thevoiceofchandigarh)
चूंकि, मानुषी हरियाणा से हैं. उसी हरियाणा से जहां, पुरुषों के मुक़ाबले महिलाओं की संख्या का औसत बहुत कम है… इसलिए उनकी जितनी तारीफ की जाये कम होगी!
उनके साथ-साथ उनकी इस सफलता के लिए उनके परिवार के योगदान को भी नहीं भूलना चाहिए. उम्मीद की जानी चाहिए कि मानुषी की यह उपलब्धि न केवल हरियाणा, बल्कि देश की के बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.
Web Title: Miss World Manushi Chhillar, Photo Story
Features Images Credit: cotilleando