एक समय ऐसा था, जब हिमेश रेशमिया का जादू लोगों के सर पर चढ़कर बोलता था. युवा हिमेश के इतने दीवाने थे कि वेशभूषा से लेकर वे हिमेश की ही तरह नाक से गाने का प्रयास करते थे. एक साइड से कटी हुई टोपी पहनने का चलन भी हिमेश के समय ही शुरू हुआ था.अपने कैरियर के स्वर्णकाल में हिमेश ने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए थे. आज भले ही हिमेश रेशमिया की चमक फीकी पड़ गई हो, लेकिन उनके कई गाने आज भी सुने जाते हैं.
तो आईए जानते हैं उनके कुछ बेहतरीन गानों के बारे में…
आशिक बनाया आपने
यह गाना 2005 में आई फिल्म आशिक बनाया आपने का टाइटल ट्रैक है. इसे हिमेश ने पूरी शिद्दत से गाया है. इस गाने में नायक और नायिका के बीच के आलिंगन को बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाया गया है. इसके लिए जरूरत थी कि गायक की आवाज में रोमांस से परिपूर्ण गहराई के साथ मधुरता हो. हिमेश ने इस जरूरत को शत प्रतिशत पूरा किया है.इस गाने के बोल समीर ने लिखे हैं. इसको कम्पोज हिमेश रेशमिया ने किया है. इस गाने के लिए उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था.
अगर हम फिल्म की बात करें तो इसमें इमरान हाशमी, तनुश्री दत्ता और सोनू सूद जैसे मंझे हुए कलाकारों ने अदाकारी की है. इस फिल्म के कहानीकार और निर्देशक दोनों हूँ आदित्य दत्त हैं.
अक्सर
यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का एक गाना ‘झलक दिखला जा’ बहुत हिता हुआ था. लोग रेडिओ से लेकर स्टीरिओ सेट में यही गाना सुना करते थे.
इस गाने में विरह का वर्णन किया गया है. नायक, नायिका के चले जाने पर उदास है. वह चाहता है कि नायिका वापस आ जाए. इस विरह के समय में वह नायिका के साथ पूर्व में बिताए हुए समय को याद करता है. इस विरह के कारण वह एक तरह से इतना पागल हो चुका है कि उसे हर तरफ, हर चीज में नायिका ही नजर आ रही है, लेकिन असल में वह उसके पास नहीं है.इस गाने का संगीत भी इसी आधार पर तैयार किया गया है.
हिमेश रेशमिया ने अपनी आवाज देकर इसके साथ पूरा न्याय किया है. इस गाने के बोल समीर ने लिखे हैं. वहीँ इसे कम्पोज हिमेश ने ही किया है.अक्सर फिल्म का निर्देशन अनंत नारायण महादेवन ने किया. उन्होंने ने ही इसकी कहानी लिखी है. इमरान हाशमी, डीनो मोरिया और उदिता गोस्वामी ने इस फिल्म में प्रुमख किरदार निभाए हैं.
डेंजरस इश्क
इस फिल्म के एक गाने ‘नैना रे’ को हिमेश द्वारा गाये गए कुछ सबसे अच्छे गानों में गिना जाता है. इस गाने को सुनने पर ऐसा लगता है कि हिमेश ने अपनी आत्मा को इसमें उतार दिया है. राहत फतेह अली खान और श्रेया घोषाल ने इस गाने में हिमेश का साथ बखूबी निभाया है.इन तीनों ने मिलकर इस गाने में एक ऐसी मधुरता पैदा की है, जिसके केंद्र में उदासी गुंथी हुई है. इसके संगीत ने इसकी लय और बोल को मजबूती प्रदान की है. इसका निर्देशन हिमेश ने ही किया है और इसके बोल अमीन हाजी ने लिखे हैं.
अगर हम इस फिल्म की बात करें तो गिरीश धमीजा ने इसके संवाद लिखे हैं. इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है. वहीँ करिश्मा कपूर, जिम्मी शेरगिल और ग्रेसी सिंह ने अपनी अदाकारी से योगदान दिया है.
कजरारे
इस फिल्म का एक गाना ‘कजरा कजरा कजरारे’ हिमेश रेशमिया और सुनिधि चौहान ने मिलकर गाया है. इस गाने में नायिका के सौन्दर्य का वर्णन किया है. इस सौंदर्य का वर्णन किसी सूफी अंदाज में ना होकर बड़े ही उल्लासित अंदाज में किया गया है. इसके संगीत में भी यह उल्लासिता नजर आती है.इसलिए जरूरत थी कि इस गाने को बड़े ही प्रसन्न मन से सुरीले अंदाज में गाया जाए और इस बात का ख्याल रखा जाए कि कहीं भी लय ना टूटे.
हिमेश और सुनिधि ने यह काम बखूबी किया है. इस गाने के बोल समीर ने लिखे हैं और इसको कम्पोज खुद हिमेश ने किया है.वहीँ फिल्म का निर्देशन पूजा भट्ट ने किया है. इसकी कहानी महेश भट्ट ने लिखी है. इस फिल्म में मुख्य किरदारों के रूप में हिमेश रेशमिया, सारा लोरेन और अमृता सिंह हैं.
नमस्ते लंदन
इस फिल्म के लगभग सभी गाने संगीत कला के उच्च पैमानों पर खरे उतरते हैं. इन्हीं गानों में से एक गाना ‘यही होता प्यार’ है. इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं. हिमेश रेशमिया और सुनिधि चौहान ने इसे बिलकुल गहराई में उतरकर गाया है. इसके संगीत का निर्माण हिमेश रेशमिया ने किया है.
इस गाने के बारे में अगर यह कहा जाए कि यह प्रेम की खोज कर रहा है, तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा. इसमें नायक और नायिका एक-दूसरे के लिए समान भावनाओं को महसूस कर रहे हैं और महसूस करने के बाद एक-दूसरे से पूछ रहे हैं कि क्या इसे ही प्यार कहा गया है!
इस गाने की एक विशेषता यह है कि इसमें बांसुरी, गिटार और तबले के द्वारा एक अलग सी मधुरता डाली गई है. यह मधुरता प्रेम के खुमार में लिपटी हुई सी प्रतीत होती है. यही इस गाने की खूबसूरती भी बढ़ा रही है.अगर हम फिल्म की बात करें तो यह फिल्म 2007 में आई थी. इसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने मुख्य किरदार निभाए हैं. इस फिल्म का निर्देशन विपुल शाह ने किया है, इसकी कहानी सुरेश नायर ने लिखी है.
तो ये थे हिमेश रेशमिया के कुछ बेहतरीन गाने.
इस लिस्ट में अभी और भी गाने हैं.
Web Title: Most Memorable Songs Of Himesh Reshammia, Hindi Article
Feature Image Credit: Beautiful images