40 साल तक भारतीय सिनेमा में चांद की तरह अपनी चमक बिखेरने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया. खबर के मुताबिक श्रीदेवी की मौत दुबई के होटल के एक कमरे में नशे की हालत में किसी दुर्घटना के कारण बाथटब में डूबने से हुई थी.
इस अभिनेत्री की लोकप्रियता का आलम इसी से लगाया जा सकता है कि देश भर के टेलीविजन चैनल लगातार इस खबर पर अपनी कवरेज दे रहे हैं तो प्रधानमंत्री सहित दूसरे गणमान्य व्यक्तियों ने इन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
ऐसे में श्रीदेवी की कहानी को तस्वीरों के माध्यम से समझने की कोशिश किया जाना निश्चय ही सामयिक रहेगा–
श्रीदेवी इशकजादे फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता अर्जुन कपूर की सौतेली मां थीं. अर्जुन की मां मोना कपूर थीं, लेकिन बाद में बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी कर ली थी. (Pic: sify)
श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. एक बाल कलाकार के रूप में इनकी पहली फिल्म तमिल भाषा में ‘कनथन करुनई’ (1967) थी. इसके बाद इन्होंने एक मलयालम फिल्म ‘कुमार संभव’ (1969) की वहीं फिर इन्होंने तेलुगू फिल्म ‘बंगारक्का’ (1977) की. श्रीदेवी को पहला पुरस्कार मलयालम फिल्म ‘पूमबत्ता’ (1971) के लिए केरल द्वारा दिया गया. (Pic: thequint)
श्रीदेवी को सन 2013 में भारत के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से सम्मनित किया गया, वहीं इन्हें 4 बार बेस्ट एक्ट्रैस फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मनित किया जा चुका है. इसके साथ इन्हें सिनेमा में अपने बहुमूल्य योगदान के लिए केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु सरकार द्वारा भी विशेष सम्मान और पुरस्कार दिए गए हैं. (Pic: newindianexpress)
जानकर हैरानी होगी कि श्रीदेवी ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के साथ भी फिल्मों में काम किया है, हालांकि उस वक्त श्रीदेवी जयललिता से उम्र में बहुत छोटी थीं. सन 1971 में तमिल में बनी एक धार्मिक फिल्म ‘आथि पराशक्ति‘ में लीड रोल में जयललिता ने माता पार्वती का किरदार किया था वहीं श्रीदेवी उनका पुत्र मुरगन बनी थीं. वैसे श्रीदेवी ने एक बाल कलाकार के रूप में सन 1975 में हिंदी फिल्म ‘जूली‘ से काम शुरू किया था. इन्होंने अपने भारतीय फिल्मी इतिहास में अब तक 63 हिंदी, 62 तेलुगू, 58 तमिल और 21 मलयालम फिल्मों में काम किया है. (Pic: thequint)
श्रीदेवी ने बॉलीवुड में लीड रोल के साथ अपने करियर की शुरूआत सन 1978 को आई फिल्म ‘सोलहवां सावन‘ से की थी. इसके बाद इन्होंने हिंदी सिनेमा में खुदा गवाह, चांदनी, मिस्टर इंडिया, हिम्मतवाला, तोहफा, नगीना, औलाद, हीर रांझा, लाडला, जुदाई जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. श्रीदेवी का अभिनेताओं की तरह किया गया जीवंत अभिनय इतना दमदार था कि अमिताभ बच्चन के साथ की गई फिल्म ‘खुदा गवाह’ के बाद तो इन्हें ‘लेडी अमिताभ‘ कहा जाने लगा था. साल 1992 में रिलीज हुई ‘खुदा गवाह’ फिल्म में श्रीदेवी ने अमिताभ बच्चन के अपोजिट एक दमदार किरदार निभाया था. (Pic: pinterest)
श्रीदेवी ने बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने अभिनेताओं के साथ काम किया है. श्रीदेवी ने ‘फरिस्ते’ फिल्म में रजनीकांत के साथ काम किया था, जिसमें धर्मेंद और विनोद खन्ना भी थे. यूं श्रीदेवी और रजनीकांत ने एक साथ लगभग 22 फिल्मों में काम किया था. (Pic: newindianexpress)
श्रीदेवी ने कमल हासन के साथ भी हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू, और मलयालम भाषा की 27 फिल्मों में काम किया. (Pic: newindianexpress)
श्रीदेवी ने अपने रियल लाइफ देवर अनिल कपूर के साथ भी कई रोमांटिक फिल्में की थीं. हालांकि तब तक इनकी बोनी कपूर से शादी नहीं हुई थी. लेकिन श्रीदेवी की अनिल कपूर के साथ रील लाइफ जोड़ी जबरदस्त हिट साबित हुई. दोनों ने एक साथ कर्मा, मिस्टर इंडिया, राम अवतार, सोने पे सुहागा, जोशीले, लम्हे, रूप की रानी चोरों का राजा, लाडला, जुदाई सहित कुल कुल 13 फिल्में कीं जो हिट रहीं. वहीं इनमें से ‘मिस्टर इंडिया’ ने तो कामयाबी का शानदार झंडा गाड़ दिया था. (Pic: indiatimes)
अपने जमाने की सबसे महंगी अदाकाराओं में से एक रहीं श्रीदेवी ने अपने करियर की सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्में जितेंद्र के साथ ही दी थीं. इन दोनों ने लगभग 16 फिल्मों में एक साथ काम किया, जिसमें से 11 फिल्में हिट रहीं, वहीं ‘हिम्मतवाला’ एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई. (Pic: yuppflix)
एक समय अपने साथी कलाकार मिथुन चक्रवर्ती के साथ श्रीदेवी का नाम भी जुड़ा. कहा जाता था कि श्रीदेवी और मिथुन शादी करने वाले हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, जबकि मिथुन चक्रवर्ती पहले से ही शादीशुदा थे. इनकी मां तिरुपति, आंध्र प्रदेश से थीं इसलिए इन्हें अपने बचपन से ही तेलुगू, तमिल दोनों भाषाओं का ज्ञान मिला. शायद यही कारण था कि इन्हें हिंदी नहीं आती थी और हिंदी फिल्मों में इनके लिए वाॅयस ओवर आर्टिस्ट रखा गया था. (Pic: scmp)
अगर बायोग्राफी की बात करें तो भारतीय फिल्मी जगत की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के सिवकाशी में हुआ था. इनके बचपन का नाम श्रीअम्मा यंगर अयप्पन था. हालांकि फिल्मों में आने के बाद इन्होंने अपना नाम बदलकर श्रीदेवी कर लिया लेकिन अपना उपनाम कभी नहीं छोड़ा. श्रीदेवी ने 2 जून 1996 को अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर के साथ शादी कर ली और शादी के बाद नाम के साथ बोनी कपूर का नाम जुड़ने के साथ ही इनका पूरा नाम श्रीदेवी बोनी कपूर अयप्पन हो गया. (Pic: youtube)
54 साल की इस अभिनेत्री ने पिछले साल ही ‘मॉम‘ फिल्म में बतौर मुख्य अभिनेत्री काम किया था. ये इनकी आखिरी फिल्म थी जो इनके जीते जी रिलीज हुई थी. इसके साथ ही शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘जीरो’ में भी इनका एक रोल है. इस फिल्म में श्रीदेवी शाहरुख, आलिया और करिश्मा कपूर के साथ नजर आएंगी, हालांकि ये फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है. (Pic: bizasialive)
Web Title: Sridevi: Chandni of Indian Film Industry, Hindi Article
Featured Image Credit: india