अपने फैन्स के बीच भगवान की तरह माने जाने वाले रजनीकांत यूं तो अपनी धमाकेदार फिल्मों और अभिनय के लिए चर्चा में रहते हैं. किन्तु, हाल ही जब उन्होंने अपना नया राजनीतिक दल बनाकर तमिलनाडु में आगामी चुनाव लड़ने के बात कही तो सियासत का बाजार गर्म हो गया. अटकलें लगने लगीं कि उनकी इंट्री से तमिलनाडु की राजनीति किसी नई दिशा में जाएगी.
हालांकि, वह दिशा कौन सी होगी, इसका किसी के पास सटीक जवाब नहीं!
अब चूंकि रजनीकांत अपनी फिल्मों से इतर राजनीतिक एंट्री को लेकर सुर्खियों में हैं, तो जानना दिलचस्प हो जाता है कि उनका यहां तक का सफर कैसा रहा, उनका बचपन कैसा बीता और वह कैसे साउथ के सुपरस्टार के बाद अब राजनीति की ओर बढ़ चले हैं.
आइये तस्वीरों के माध्यम से उनकी कहानी जानने का प्रयत्न करते हैं–
रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. 12 दिसम्बर 1950 को उन्होंने बेंगलुरु में अपनी आंखें खोली थीं. उनके पिता का नाम रामोजीराव और माता का नाम जीजाबाई गायकवाड़ है. (Pic: Mayyam)
वह अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. वह बहुत छोटे थे, जब उनकी मां उन्हें हमेशा के लिए छोड़कर चली गई थीं. रजनीकांत की मां का निधन उनके परिवार के लिए बहुत दुखद रहा. (Pic: India )
कहते हैं कि उनके जाने के बाद रजनीकांत की हालत कुछ ऐसी हो गई थी कि उन्हें कई छोटे-मोटे काम करने पड़े थे. यहां तक कि उन्होंने बस कंडक्टर तक का काम किया. (Pic: Wikimedia)
रजनीकांत ने अपने अभिनय की शुरुआत कन्नड़ नाटकों से की थी. दुर्योधन की भूमिका में रजनीकांत काफ़ी लोकप्रिय हुए थे. कहते हैं कि एक नाटक के दौरान ही उनकी मुलाकात निर्देशक के. बालाचंदर से हुई. (Pic: Hot Starz)
उन्होंने उनके अंदर एक फिल्म स्टार देखते हुए उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया. इस तरह रजनीकांत ने 1975 में आई फिल्म ‘अपूर्वा रागनगाल‘ से अपने करियर की शुरुआत की. (Pic: Pictures )
इसके बाद से उन्होंने पलटकर नहीं देखा और ‘अंधा कानून’, ‘इंसाफ कौन करेगा’, ‘कबाली’, लिंगा और ‘शिवाजी द बॉस’ जैसी कई बड़ी फिल्में देकर लोगों के दिल में राज किया. (Pic: Moviegalleri)
आज वह इकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जिनका डंका तमिल और बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी बजता है. वह जेकी चान के बाद एशिया के सबसे अधिक भुगतान किये जाने वाले अभिनेता भी माने जाते हैं. ख़बरों के अनुसार, उन्हें शिवाजी फ़िल्म में अभिनय के लिए 26 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी गई थी. (Pic: Indian)
अपने करियर के दौरान रजनीकांत की मुलाकात लता नाम की एक स्टूडेंट से हुई. वह अपने कॉलेज की मैगजीन के लिए उनका इंटरव्यू लेने आई थीं. बाद में 26 फरवरी 1981 को वह रजनीकांत की पत्नी बनी. लता से रजनीकांत को ऐश्वर्या आर धनुष और सौन्दर्य आर आश्विन नामक दो संतानें हैं. (Pic: topsy.)
अपनी कला के लिए रजनीकांत भारत सरकार द्वारा 2000 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किए गए. इसके अलावा उन्हें समय-समय पर दूसरे सम्मान भी मिलते रहे. (Pic: NDTV)
वर्तमान में उनके चाहने वालों की निगाहें अपने इस सुपरस्टार की आगामी फिल्म ‘2.0’ पर है. बताते चलें कि इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी नजर आने वाले हैं. यह एक बड़े बजट की फिल्म है. इसमें करीब 400 करोड़ के खर्चे का अनुमान है. (Pic: Bollywood)
पहले यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन काम पूरा न हो पाने की वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे कर दिया गया है. अब यह फिल्म आगामी 25 जनवरी 2018 को रिलीज होने की संभावना हैं, जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. (Pic: TOI)
बहरहाल, रजनीकांत राजनीति में कितनी दूर तक जायेंगे… यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन एक बात तो तय है कि उनकी इंट्री ने सियासत में खलबली जरूर मचा दी है. खासकर तमिलनाडु का मौजूदा स्थानीय नेतृत्व इससे जरूर सकते में होगा, इस बात में दो राय नहीं!
Web Title: Superstar Rajinikanth, Photo Story
Feature Image Credit: Being Indian