आज के दौर में यूट्यूब सेंसेशन की बात आती है, तो सपना चौधरी का नाम सबसे पहले आता है. जो नहीं जानते वह पूछ सकते हैं कि कौन सपना चौधरी!
अरे भाई वही सपना चौधरी, जिन्होंने हाल ही में बिग बास के घर में धूम मचा रखी है. वही सपना चौधरी, जो हरियाणा के लोकसंगीत रागनी पर अपने ठुमकों के लिए जानी जाती हैं, और वही सपना चौधरी, जिन्होंने कथित तौर पर सोशल मीडिया में ट्रोल होने की वजह से कुछ समय पहले खुदकुशी की कोशिश की थी.
इसी बीच टीवी के विवादित शो बिग बॉस-11 की वह प्रतिभागी बन गयीं. फिर क्या था उनके चाहने वाले खुशी से झूम उठे और कहने लगे कि हम कहते थे न कि यह सपना कुछ बड़ा करेगी. देख लेना साहब! इसे बॉलीवुड में जाने से कोई नहीं रोक सकता.
हालांकि, वह उनकी उम्मीदों पर कितना खरा उतरती हैं, यह आने वाला वक्त बतायेगा. फिलहाल, आईये हम एक-एक करके जानने की कोशिश करते हैं कि वह एक आम डासिंग गर्ल से यूट्यूब सेंसेशन और फिर एक सेलिब्रिटी के ओहदे तक कैसे पहुँचीं सपना चौधरी–
12 की उम्र में पिता चल बसे, लेकिन…
25 सितंबर 1990 में रोहतक के एक मध्यमवर्गीय परिवार में एक बच्ची का जन्म हुआ. नाम रखा गया सपना. हर बच्चे की तरह उसके माता-पिता ने उसे अपने कलेजे से लगाकर रखा. पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे, इस लिहाज से आमदनी ज्यादा अच्छी नहीं थी. बावजूद इसके उन्होंने सपना की प्रारंभिक शिक्षा के लिए पास के ही एक स्कूल में दाखिला करा दिया.
सबकुछ ठीक चल रहा था. सपना रोज स्कूल जाती और फिर घर आकर मां-पापा के साथ खेलती. इसी बीच सपना के पिता बीमार हो गये. लगा कि कुछ दिनों में वह ठीक हो जायेंगे, लेकिन बीमारी ने गंभीर रूप ले लिया और उन्होंंने हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर लीं. इस समय सपना की उम्र महज 12 साल के आसपास रही होगी. इस लिहाज से यह उसके लिए एक बड़ी क्षति थी.
सपना के लिए ही क्यों उसके साथ-साथ उसकी मां समेत सभी के लिए यह बड़ा हादसा था. इससे निकलना उनके लिए आसान नहीं था. असल में सपना के परिवार में पिता ही अकेले कमाने वाले थे.
खैर, जैसे-तैसे मां ने पिता की सभी जिम्मेदारियां संभाली और सपना की पढ़ाई को नहीं रुकने दिया. सपना किसी तरह 12वीं तक ही पढ़ाई पूरी कर पाईं. हालांकि, मां उसे और आगे पढ़ाना चाहती थीं, किन्तु आर्थिक हालात ने उन्हें हरा दिया. सपना इस बात को समझती थी, इसलिए उसने मां की जिम्मेदारियोंं में हाथ बंटाना शुरु कर दिया.
Youtube Sensation Sapna Choudhary (Pic: Haryanvi Maina/ Youtube)
शौक को बनाया ‘रोजी-रोटी’ का साधन
चूंकि, सपना को सिंगिंग और डांसिंग का शौक था, इसलिए उसने इन्हें ही अपनी रोजी-रोटी का जरिया बना लिया. कहते हैं कि सपना ने पूरी तरह से खुद को अपने करियर के लिए लगा गया. उनकी जी-तोड़ मेहनत का ही नतीजा था कि उन्हें लोकल के शो करने को मिलने लगे. इनके लिए वह दिन रात उसकी तैयारी में लगी रहती. वह किसी प्रकार की गलती नहीं करना चाहती थीं, इसलिए घंटों वह अभ्यास करती रहती. शुरुआत में उन्हें तीन घंटे के शो में कम से कम चार पांच गाने और दस बारह डांस करने होते थे.
2011 में पहली बार दिसंबर के महीने में सपना को अपना स्टेज़ शो करने का मौका मिला. इससे उन्हें चार हज़ार रुपए की कमाई हुई थी. हालाँकि, यह रकम ज्यादा नहीं थी, लेकिन कई जरुरतें तो पूरी हो ही गई थीं.
उस दिन का दिन था और आज का दिन है. सपना ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. 2011 से 2017 तक के सफर में सपना की कमाई कई गुना बढ़ गई है. आज एक शो के लिए सपना डेढ़ से दो लाख रुपए कमाती हैं.
‘सॉलिड बॉडी’ ने बनाया स्टार
यूं तो यू-ट्यूब पर सपना चौधरी के ढ़ेर सारे वीडियो पड़े हैं. सब एक से बढ़कर धमाकेदार हैं, किन्तु उनमें से किसी एक को चुनना हो, जिसने सपना को स्टार बनाया, तो बिना सोचे एक ही नाम जुबान पर आता है सॉलिड बॉडी…
हालाँकि, इस गाने का ओरिजिनल विडियो किसी और पर फिल्माया गया है, किन्तु इसी गाने पर सपना की लाइव परफॉरमेंस का वीडियो भी धमाकेदार ढंग से पोपुलर हो गया.
यही वह गाना था, जिसने सपना को स्टार बना दिया. कहते हैं कि इस गाने की बदौलत सपना कुछ ही दिनों में हरियाणा में ही नहीं बल्कि यूपी, राजस्थान, दिल्ली व पंजाब में भी फेमस हो गईं.
आज महज 27 साल की सपना यूट्यूब की दुनिया में काफी फेमस हैं. उनके ऑनलाइन गाने हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. उनके चाहने वाले सपना के आगे बड़ी से बड़ी फिल्मी अभिनेत्री को बेकार समझते हैं. उनका बोल्ड और मादक डांस उन्हें लुभाता है.
हालांकि, उनके डांस को कुछ लोग ‘अश्लीलता’ से परिपूर्ण मानते हैं. वह बात और है कि सपना को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वह कई बार कहती हुई सुनी गई कि हैं कि ‘अगर इस लिबास में डांस करना अश्लील है, तो बॉलीवुड की सारी हिरोइनें भी अश्ललील हैं’.
Sapna Chaudhary(Pic: Sonotek /Youtube)
विवादों से भी रहा नाता
अपने आकर्षक डान्स के लिए मशहूर होने के साथ-साथ सपना विवादों को खुद से दूर नहीं रख पाईं. 2016 में वह अपनी एक ‘रागनी’ के कारण विवादों में रहीं. उन पर आरोप था कि इसके जरिए उन्होंने दलितों पर सवाल उठाए थे और जातिसूचक शब्द बोले थे.
दलित समाज ने इसका जमकर विरोध किया था. उनका कहना था कि सपना ने अपनी रागनी में पूरी जाति को ‘बावला’ कहकर अपमानित किया है. शुरू में तो मामला हवा-हवाई लगा, किन्तु देखते ही देखते यह बिगड़ गया और अदालत तक पहुंच गया. गुड़गांव में सेक्टर-29 के थाने में सपना के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित आईपीसी की धारा 34 के तहत केस दर्ज किया गया.
अंतत: सपना को मांफी मांगनी पड़ी थी. इसके साथ ही माना जा रहा था कि यह चैप्टर हमेशा के लिए क्लोज हो जायेगा, किन्तु, फेसबुक पर उनके खिलाफ ट्रोल करना जारी रहा. उनके खिलाफ लगातार कई आपत्तिजनक टिप्पणियां वहां की जाती रहीं. यह सब सपना के लिए असहज था.
माना जाता है कि इसी कारण से सपना डिप्रेस होने लगी और जब उनसे नहीं झेला गया तो उन्होंने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. वह बात और है कि अपनी इस कोशिश में वह कामयाब नहीं हो सकी थीं.
बिग बॉस-11 में ‘जलवा’
सपना को टीवी का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस-10 में जाने का न्यौता मिला था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से उन्होंने मुंबई जाने से मना कर दिया था. लोगों को मानना था कि सपना की यह बड़ी गलती है. उन्हें इस शो का हिस्सा बनना चाहिए था. उनके हिसाब से किसी भी कलाकर को आगे बढ़ने के लिए मुंबई जाना ही होता है.
शायद यह बात इस सीजन में सपना को समझ आ गई और उन्होंंने एक अक्टूबर से बिग बॉस सीजन 11 के लिए हां कर दी.
वर्तमान में वह बिग बॉस सीजन 11 के घर का हिस्सा हैं. सपना ने घर में जाने से पहले धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर सबका दिल खुश कर दिया. वहीं सलमान खान ने भी ‘रे छोरी तू सै बड़ी बिंदास’ गाने पर सपना का साथ देकर उनका स्वागत किया था.
बताते चलें कि सपना ने घर में जाने से पहले ही बताया था कि घर के अंदर भी उसी तरह रहेंगी, जैसा कि घर के बाहर हैं. भले ही वह घर के अंदर डांस के ठुमके लगाती कम दिख रही हैं, लेकिन अपने बेबाक अंदाज से वह दर्शकोंं को लुभाने में कामयाब रही हैं. यही कारण है कि दर्शक उन पर अपना प्यार दिल खोलकर लुटा रहे हैं. इस तरह वहां सपना का जलवा कायम है.
Sapna Choudhary with Salman Khan in Big Boss-11 (Pic: twitter.com)
अब आगे क्या…
सपना के प्रशंसक शुरु से ही सपना को बॉलीवुड के लिए एक कंप्लीट पैकेज मानते रहे हैं. ऐसे में जिस तरह से सपना ने बिग बॉस-11 का न्यौता स्वीकारा वह इस बात की ओर इशारा करता है कि कहीं न कहीं वह भी खुद को बॉलीवुड में देखती हैं.
ऐसे में हमेशा यह सवाल उठा कि क्या वह ऐसा कर पायेंगी और अगर हां को कब और कैसे..
यह सवाल ज्यादा आगे बढ़ता तब तक खबर आ गई कि वे जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘जर्नी ऑफ भांगओवर’ में आइटम सॉन्ग कर रही हैं. ‘लव बाइट‘ नाम के इस आइटम नंबर का टीजर रिलीज हो गया है और सपना चौधरी एकदम अलग और ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग उनके बिग बॉस में आने से पहले ही कर ली गई थी.
खैर, इसकी शूटिंग कभी भी कि गई हो, लेकिन इससे सपना की लोकप्रियता में इजाफा जरूर होगा. सबसे बड़ी बात तो यह है कि वह इस गाने के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं तो उनकी आगे की राहें भी खुलनी तय है. बशर्ते प्रशंसक उन पर अपना प्यार और दुलार यूंही लुटाते रहें.
Web Title: Youtube Sensation Sapana Chawdahry, Hindi Article
Feature Image Credit: timesofindia/ oneindia/ sapnachoudharyvideo