बिंदास स्टाइल और बेबाक बोली के लिए मशहूर फिरोज खान की गिनती बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेताओं में होती है. पर्दे पर वह हर एक भूमिका में फिट दिखे. खासकर विलेन के रोल में भी वह खूब सराहे गये. एक अलग तरह के डायलॉग डिलीवरी के लिए वह जाने जाते थे. उन्हें बॉलीवुड कॉवबॉय कहकर बुलाता था. तो आइये जानते हैं, उनकी कुछ हिट फिल्मों और मशहूर डायलॉग्स को:
यलगार
‘अगर तुम्हारी मौत मेरे सिवा किसी और के हाथ हुई तो मुझे बेहद अफ़सोस होगा’ यह डायलॉग साल 1992 में आई फिल्म यलगार का था. जो अपने समय की सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म में इंसपेक्टर महेंद्र अश्वनी कुमार (फिरोज खान) और राज प्रताप सिंघल (कबीर बेदी) दोनों बचपन के दोस्त रहते हैं, लेकिन आगे चलकर यह एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं. फिरोज खान के दमदार अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
जानशीन
इस फिल्म में फिरोज खान ने अपने बेटे फरदीन खान के साथ अभिनय किया था. 2003 में आई इस फिल्म को फिरोज खान ने डायरेक्ट भी किया था. फिल्म की कहानी संपत्ति के इर्द गिर्द घूमती नजर आई थी. करीम खान (फिरोज खान ) को प्रॉपर्टी में बड़ी रूचि रहती है और वह वीरेंद्र कपूर (हर्ष छाया) की संपत्ति को खरीदना चाहता है. जिसे इंकार करने पर वीरेंद्र कपूर का खून करीम खान कर देता है. इस फिल्म में उनका एक डायलॉग “अमीर से अमीर आदमी कभी कभी इतना गरीब हो जाता है कि उसके पास पैसे के सिवा कुछ नहीं होता है” काफी प्रसिद्ध हुआ था.
धर्मात्मा
धर्मात्मा फिरोज खान की उस दौर की सुपरहिट फिल्म थी. जिसके जरिये वे रातों रात सुपर स्टार बन गए थे. उस साल शोले और देवर जैसी बड़ी फिल्मों के रिलीज़ के बाद भी उनकी धर्मात्मा हिट रही. इस फिल्म में उन्होंने जुआरी की भूमिका का किरदार निभाया था, जो भारत के मटका किंग रतन खत्री पर आधारित थी. कहा जाता है कि वह अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते थे. वे इसकी बारीकियां सीखने के लिए घंटो रतन खत्री के साथ बिताते थे.
इस फिल्म का उनका प्रसिद्ध डायलॉग ‘ज़िन्दगी में सिर्फ खुशियां बांटी जाती हैं, गम का बोझ हर इंसान को अकेले ही ढोना पड़ता है’, आज भी लोगों के दिल में बसा हैं. धर्मात्मा भारत की एक ऐसी फिल्म थी, जिसकी शूटिंग पहली बार अफगानिस्तान में हुई थी.
Firoz Khan with Rekha in Dharmatma (Pic: filmapia)
जांबाज़
साल 1986 में आई इस फिल्म का भी निर्देशन फिरोज खान ने किया था. यह हॉलीवुड की फिल्म डुएल इन द सन पर आधारित थी. फिल्म में फिरोज खान के साथ अनिल कपूर, श्री देवी, डिम्पल कपाड़िया ने भी अभिनय किया था. फिल्म में राजेश (फिरोज खान ) एक पुलिस अधिकारी और अमर (अनिल कपूर) एक आशिक की भूमिका में नजर आते हैं और अपने आपको जांबाज़ घोषित करते हैं. ‘मोहब्बत में पहले दिल हारा जाता है… वही मोहब्बत की जीत है’ इस फिल्म में फिरोज खान का यह डायलॉग लोगों को बहुत पसंद आया था.
नागिन
1976 में आई इस फिल्म का निर्देशन राज कुमार कोहली ने किया था. यह फिल्म द ब्राइड वॉर ब्लैक की कहानी पर आधारित थी. फिल्म एक नागिन के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें वह अपने साथी के मौत का बदला लेने के लिए एक एक करके सबको मार डालती है. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
इस फिल्म में फिरोज खान का यह डायलॉग “दिल के कुछ तार ऐसे होते हैं जिनसे वह खबरें भी मिल जाती हैं, जो भेजी नहीं जाती” काफी प्रसिद्ध हुआ था. फिल्म में फिरोज खान के अलावा सुनील दत्त, संजय खान, विनोद मेहरा, जितेन्द्र आदि ने अभिनय किया था.
खोटे सिक्के
साल 1974 में आई यह फिल्म पश्चिमी शैली से प्रेरित थी. फिल्म की कहानी झंगा (अजित) नाम के मशहूर डकैत से शुरू होती है, जिससे पूरे गांव के लोग डरते हैं. उसे पुलिस भी नहीं पकड़ पाती है. ऐसे में दिलबर (फिरोज खान) गांव वालों के लिए मसीहा बन कर आता है. यह फिल्म अपने दौर की हिट फिल्म रही थी. फिल्म में फिरोज खान का अभिनय काफी दमदार था. इस फिल्म में उनका एक डायलॉग ‘औरत तवायफ विचारों से बनती है, पैसे से नहीं’ काफी प्रसिद्ध रहा था.
कुर्बानी
साल 1980 में आई यह फिल्म सुपर हिट रही थी, जिसका निर्देशन फिरोज खान ने किया था. यह फिल्म इटालियन फिल्म “द मास्टर टच” की कहानी पर आधारित थी. कहा जाता है कि इस फिल्म का एक गाना “आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आये” से भारत में डिस्को संगीत की शुरुआत मानी जाती है. फिल्म के साथ इसका यह गाना इतना हिट हुआ था कि लोग आज भी इस गीत पर झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. इसके साथ इस फिल्म में फिरोज खान का डायलॉग ‘नशा तो अब उतरेगा दोस्ती का, प्यार का, इंसानियत का’ काफी प्रसिद्ध हुआ था.
Firoz Khan with Vinod Khanna in Qurbani (Pic: rediff)
एक खिलाड़ी एक हसीना
‘ईमान की भी कीमत होती है, सिर्फ मौत रिश्वत नहीं लेती. इसलिए कफ़न में जेब नहीं होती है’ यह डायलॉग 2005 में आई फिल्म एक खिलाड़ी एक हसीना का है, जिसे लोग आज भी नहीं भूलते. इस फिल्म में फिरोज खान के बेटे फरदीन खान ने भी अभिनय किया था. फिल्म की कहानी दो दोस्तों पर आधारित थी. फिल्म में फिरोज खान सिकंदर की भूमिका में नजर आये थे. दर्शकों ने फिरोज खान के अभिनय की खूब जमकर तारीफ की थी.
दयावान
यह तमिल फिल्म नयगन की रीमेक थी. जिसे फिरोज खान ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में फिरोज खान शंकर वाघमारे की भूमिका में नजर आये थे. फिल्म की कहानी एक युवक शक्ति वेरु (विनोद खन्ना) के इर्द गिर्द घूमती है. जो अपने दुश्मनों के कारण एक अपराधी बन जाता है, और उसके दुश्मन उसे मारने के लिए परिवार को निशाना बनाते हैं. इस फिल्म में फिरोज खान के अभिनय ने दर्शकों से खूब वाह वाही बटोरी थी. उनका यह डॉयलाग “जुबान की कीमत जान की कीमत से बहुत ज्यादा है” काफी प्रसिद्ध रहा था.
खून और पानी
1981 में आई इस फिल्म को चांद ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी राम (फिरोज खान) और लक्ष्मण (जितेन्द्र ) दो भाइयों के जीवन पर आधारित थी. बचपन में अपने पिता के मौत के बाद दोनों भाई अलग हो जाते हैं. बड़े होने पर राम पुलिस अधिकारी बनता है और लक्ष्मण गुंडा. फिल्म में फिरोज खान के पुलिस वाले रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, जिस कारण यह फिल्म हिट साबित हुई थी. फिरोज खान के अलावा रेखा, जितेन्द्र और परवीन बाबी ने भी इस फिल्म में अभिनय किया था.
वेलकम
साल 2007 में आई फिल्म वेलकम फिरोज खान की आखिरी फिल्म थी. जिनका डायलॉग ‘अभी हम जिन्दा हैं ‘ दर्शकों के बीच काफी हिट रहा. आज भी लोग इसको अपनी जुबान पर सजाये फिरते हैं. फिल्म में फिरोज खान ने गैंगस्टर आरडीएक्स की भूमिका निभाई थी. फिल्म की कहानी में एक आपराधिक डॉन उदय (नाना पाटेकर) और मजनू (अनिल कपूर) राजीव (अक्षय कुमार) से अपनी बहन की शादी करना चाहते हैं. समस्त ड्रामा इसी के इर्द गिर्द बुना गया है. यह फिल्म सुपरहिट रही थी.
Firoz Khan with Nana Patekar and Anil Kapoor in Welcome (Pic:indianexpress)
यह तो फिरोज खान की महज कुछ हिट फिल्में और डायलॉग थे. ऐसी ढे़र सारी फिल्में हैं, जो आज भी हमें उनकी याद दिलाती है. आज फिरोज खान लोगों के बीच भले ही न हों, लेकिन उनके अभिनय और डायलॉग आज भी जिन्दा हैं.
Web Title: 11 Hits Film and dialogue of Firoz Khan, Hindi Article
Keywords : Kurbani, Welcome, Dharmatama, Yalgaar, Janasheen, Janbaaz, Nagin, Khote Sikkay, Ek Khildai Ek Hasina, Dayawan, Khoon Our Pani, Bollywood, Film, Acting, Dialogue
Featured Image Credit / Facebook Open Graph:indya101/indya101