कहते हैं पुलिस देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए होती है. पर जरा सोचिए अगर यही पुलिस भ्रस्ट बन जाये तो उस देश का क्या होगा? शायद आप यकीन न करें, लेकिन दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जहां की पुलिस सिर्फ कहने के लिए पुलिस है, उसकी कार्यशैली किसी भ्रष्ट से कम नहीं है. तो आइये बात करते हैं दुनिया की सबसे करप्ट पुलिस फोर्सों के बारे में:
रुसी पुलिस
रूस की पुलिस दुनिया की सबसे भ्रष्ट पुलिस मानी जाती है. हाल ही के वर्षों में इसकी बर्बरता और भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आये हैं. कहने के लिए तो यह दुनिया के दूसरे सबसे ताकतवर देश रुस की पुलिस है, पर अपने कारनामों की वजह से अक्सर सवालों के कटघरे में खड़ी रहती है. हालांकि रुस सरकार ने इसको गंभीरता से लेते हुए 2011 में अपने पुलिस डिपार्टमेंट के नियमों में कुछ संशोधन किये थे, ताकि इस समस्या पर लगाम लगाई जा सके, पर जमीन पर इसका कोई खास असर दिखाई नहीं पड़ा.
Russian Police, ( Pic: ibtimes )
पाकिस्तान पुलिस
एक अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दल द्वारा सर्वेक्षण में पाकिस्तान की पुलिस को देश की सबसे भ्रष्ट संस्थानों में स्थान दिया गया है. पाकिस्तान के रहने वाले लोग यह मानते हैं कि उनकी पुलिस बहुत भ्रष्ट है. अपनी क्रूरता, जबरन वसूली, रिश्वतखोरी और निर्दोष नागरिकों को गिरफ्तार कर उनसे पैसे मांगने जैसी गतिविधियों के कारण यहां की पुलिस सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बदनाम है.
Pakistan Police (Pic: timesofoman.com )
तुर्किस्तान पुलिस
तुर्किस्तान प्राकृतिक संसाधनों से बहुत अमीर देश होने के बावजूद भी एक गरीब देश है. वहां व्याप्त भ्रष्टाचार को इसके पीछे की बड़ी वजह माना जाता है. अन्य विभागों की बात छोड़िए यहां कि पुलिस भी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. इसकी बर्बरता और भ्रष्ट आचरण के कारण यहां के आम नागरिक परेशान रहते हैं.
Turkmenistan Police ( Pic: africacheck.org )
सूडान पुलिस
सूडान विभिन्न कारणों से सबसे भ्रष्ट देशों में से एक माना जाता है. यहां की पुलिस पर नागरिकों से रिश्वत लेने के आरोप लगते रहे हैं, हालांकि इसके पीछे वजह यह बताई जाती है कि यहां के पुलिस वालों की सैलरी बहुत कम है. पर कारण कुछ भी हो, पुलिस को सही नहीं ठहराया जा सकता. उन्हें किसी ने ऐसा अधिकार नहीं दिया कि वह नागरिकों पर अपनी ताकत का दुरुपयोग करें.
Sudan Police ( Pic: redpepper.co.ug )
अफ़गानिस्तान पुलिस
अफ़गानिस्तान की पुलिस समय के साथ बद से बदतर होती जा रही है. इसकी कार्यशैली को सुधारने की कई कवायद की गई, लेकिन यहां भ्रष्टाचार की जड़े इतनी गहरी फैली हुई हैं कि पुलिस पर लगाम लगाना असंभव सा लगता है. परिणामस्वरुप यहां कि पुलिस देश भर में पुलिस चौकियों के जरिये पैसे उगाहने और नागरिकों पर हिंसा करने के कुख्यात हो चुकी है. यहां की पुलिस किसी को भी कुछ पैसे लेकर जेल से रिहा या गिरफ्तार कर सकती है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय सहायता से अफगानी पुलिस की कार्यशैली में बदलाव आ रहा है.
Afghan police (Pic: peykeiran.com )
सोमालियन पुलिस
सोमालियन पुलिस फोर्स दुनिया की सबसे भ्रष्ट पुलिस फोर्स की सूची में चौथे नंबर पर आती है. इस देश की पुलिस जबरन वसूली, रिश्वतखोरी, चोरी, भ्रष्टाचार, क्रूरता और निर्दोष नागरिकों को गिरफ्तार करने जैसे कई मामलों में शामिल है. हालांकि, सोमालिया के नागरिकों को हो रहे युद्ध के कारण बड़ी मुश्किलों का सामना करना पर रहा है. अन्य देशों की तरह ही कम वेतन मिलने के कारण, यहां की पुलिस आम नागरिकों को परेशान करने के लिए जानी जाती है.
ईराकी पुलिस
ईराकी पुलिस में भ्रष्टाचार का लंबा इतिहास रहा है. अंतरराष्ट्रीय संस्थानों द्वारा दी गई आर्थिक मदद और सहायता के प्रयासों के बावजूद, यहां की पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंगती. आज के समय में तो यह सांप्रदायिक रंग में भी नजर आ रही है. अपहरण, फिरौती और रिश्वतखोरी जैसे अन्य अापराधिक गतिविधियों में होने के बाद यहां के लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हो चुके हैं.
Iraq Police (Pic: commons.wikimedia.org )
बर्मा पुलिस
रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे नाकामयाब और परेशान एजेंसियों में बर्मा भी आता है. पुलिस बल में भ्रष्टाचार को यहां आम माना जाता है. पीड़ितों से पैसे लेकर अापराधिक मामलों की जांच करने के लिए बर्मा पुलिस को जाना जाता है. वह नागरिकों से जबरन पैसे की वसूली के लिए कुख्यात है. बर्मा एक मिलिट्री शासित देश है, जिसके कारण बर्मा पुलिस और वहां के लोगों के सामान्य अधिकार भी सेना के हाथों में हैं. बर्मा में होने वाले भ्रष्टाचार की वजह से ही आज बर्मा पुलिस दुनिया के सबसे भ्रष्ट पुलिस फ़ोर्स में से एक मानी जाती है.
केन्या पुलिस
केन्या इस कड़ी में तीसरे नंबर की सबसे भ्रष्ट पुलिस फोर्स है. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, केन्या के 92 प्रतिशत नागरिकों ने सबसे अधिक भ्रष्ट विभाग के रूप में केन्या पुलिस को पहला स्थान दिया और उनमें से कई लोगों ने पिछले 12 महीनों में पुलिस को रिश्वत दी है. स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, पुलिस, पंजीकरण और परमिट जैसे अन्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आम नागरिकों को रिश्वत देनी पड़ती है अन्यथा उनका काम टाल दिया जाता है. बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण यहां के लोगों में पुलिस के प्रति असंतोष का भाव देखने को मिलता है.
Kenya Police (Pic: mygov.go.ke )
मेक्सिको पुलिस
दुनिया के सबसे भ्रष्ट पुलिस बलों में मैक्सिको का दूसरा स्थान है. यहां की पुलिस सबसे ज्यादा परेशान करने वाली पुलिस में गिनी जाती है. यही वजह है कि मैक्सिको सिटी और सीमा से सटे शहरों में अपराध उच्चतम स्तर पर है. यहां की पुलिस खुद फिरौती, रिश्वतखोरी जैसे संगीन अपराधों में लिप्त पाई जाती है. यहां की पुलिस पर ड्रग्स माफियाओं की मदद करने का भी आरोप लगता रहा है. वह अक्सर अापराधिक मामलों को रजिस्टर्ड करने से परहेज करती है और कई बार तो कोई जांच भी नहीं करती.
हैती पुलिस
दुनिया का सबसे भ्रष्ट पुलिस बल हैती देश का है. हाईटियन पुलिस ने अपने नकारात्मक और अनैतिक प्रथाओं से समाज और हाईटियन संस्कृति को काफी प्रभावित किया है. हाल के वर्षों में हाईटियन राष्ट्रीय पुलिस ने विभिन्न मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हुए कई कानूनों को भी तोड़ा. यह पुलिस अपहरण, नशीली दवाओं की तस्करी और क्रूरता जैसी अापराधिक घटनाओं में शामिल रहती है.
Haiti Police (Pic: en.wikipedia.org )
तो यह थीं दुनिया की कुछ भ्रष्ट पुलिस फ़ोर्सेस, जो अपनी बर्बरता और अन्य कारणों के कारण कुख्यात हैं. यह भारत के लिए सुखद है कि इसी सूची में हमारे देश की पुलिस का नाम नहीं है. वह भी तब जब भ्रष्टाचार के कई दाग हमारे दामन में भी लगे हुए हैं.
Web Title: 11 Most Corrupt Police Force In The World, Hindi Article
Keywords: Corruption In police, Most corrupted Police, pakistan Police, Police Taking Bribe, Who is the most corrupted police force, Top corrupted police force in the world, Rank wise corrupted police, pakistan most Corrupt, Pakistan Police Bribery. Haiti Have Most Corrupt Police department. Mexican Police, Iraq, Iraqi Police, Burma Police, 11 Most Corrupt Police Force In The World
Featured Image Credit / Facebook Open Graph: funnyjunk